Wednesday, 21 June 2017

सरकारी हस्पताल के निक्कू वार्ड से नवजात बच्चा चोरी - मामला सीसीटीवी में कैद हुआ


 फरीदाबाद 21 जून(National24news) फरीदाबाद समेत एनसीआर में बच्चा चोर गिरोह  सक्रिय है इस गिरोह ने समूची पुलिस की नीद उड़ा रखी है ये गिरोह अलग जगह से लोगो को अपनी चिकनी चुपड़ी बातो में फंस लेते है और अंत मे भरोसे में लेकरपलक छपकते ही उनके कलेजे के टुकड़े को लेकर रफू चक्कर हो जाते है ऐसा ही मानव तस्करी का मामला फरीदाबाद के सरकारी बादशाह खान  हॉस्पिटल में घटित हुआ जहा एक महिला ने दूध मुंह बच्चे की माँ को अपने झांसे में लिया और nicu में भर्ती उसके बच्चे को हॉस्पिटल में कार्यरत स्टाफ से चोरी कर ले गई से  इस हॉस्पिटल में ये कोई नया मामला नही है इस से पहले भी ये हॉस्पिटल हमेशा ऐसे मामलों में चर्चित होता रहा है

 फरीदाबाद का एकमात्र सरकारी बादशाह} खान हॉस्पिटल आये दिन चर्चा में रहता है इस हॉस्पिटल के लिए बच्चा चोरी की घटना कोई नई बात  नही है आये दिन बच्चा चोरी बच्चा बदलने का वाक्य होता रहता है.  सीसीटीवी में सफेद कुर्ता और काले रंग की पजामी पहने दिखाई दे रही ये महिला बच्चा चोर गिरोह की महिला है जो गरीब बे सहारा लोगो को अपना शिकार बनाती है इस महिला ने 24 घंटे पहले हॉस्पिटल  के nicu वार्ड में भर्ती हुए एक नवजात शिशु को  चोरी कर ले गई  ये गिरोह इतना शातिर है कि वह हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों से मीठी बातचीत करता है उन्हें झूठ बोलकर अपनी बातों में फ़ांस लेते है और उनके साथ मिल झूलकर उन्ही के कलेजे के टुकड़े को पलक छपकते चुरा लेते है. फरीदाबाद के सरकारी हॉस्पिटल में अपना दुखड़ा रट व्यान करता ये दम्पति उस पल को कोस रहा है जब इन्होंने एक अनजान महिला पर विश्वाश किया उस पल को याद कर उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नही  ले रहे है पीड़ित दम्पति का कहना है कि  उनके घर मे बीते 15 दिन पहले लड़का हुआ था जिस की अचानक तबियत खराब हो गई औए उन्होंने 19 जून को शाम 5 बजे शाम को बजे को हॉस्पिटल के nicu में भर्ती कराया और इस बीच उक्त महिला ने इनके साथ मेल झोल किया और आज करीब 9 बजे जब डॉक्टर ने उसे दूध पिलाने के लिए बुलाया तो बच्चा वहां से गायब मिला जिस के बाद हॉस्पिटल में अफरा तफरी मच गई  जैसे ही इस घटना की जानकारी हॉस्पिटल प्रशाशन को मिली वह मौके पर पहुंच गया और हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले लगा


बाइट रेखा इस के अलाबा उक्त महिला चोर ने हॉस्पिटल में भर्ती एक अन्य महिला को बच्चा चोरी करने का लालच भी दिया था बच्चा चोर महिला ने उससे कहा कि वह nicu से बच्चा को लेकर आजा वह उसे 5 हजार देगी और उसके 5 हजार ओर देगी 

 cmo गुलशन अरोरा।।। जैसे उन्हें इस कि जानकारी मिली वह मौके पर पहुंच गए और इसकी बारीकी से जांच की जा रही है पुलिस को सूचना दे गई

Share This News

0 comments: