नई दिल्ली 21 जून(National24news) मेहनत के साथ सेहत के मूलमंत्र के अभियान में बुधवार को योगा शिविर के अंतिम दिन शामिल होने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवाओं समेत महिलाओं और बुजुर्गों ने भी योगा मंत्र सीखे।
मारवाड़ी युवा मंच पूर्वी दिल्ली व मिड टाउन ब्रांच की ओर से 16 से 21 जून तक कृष्णा नगर स्थित तेरापंथ भवन में योग शिविर का आयोजन किया गया। छह दिवसीय योग शिविर में मंच के वरिष्ठ सलाहकार श्याम सोनी के नेतृत्व में लोगों ने सेहतमंद रहने के लिए योग मंत्र सीखे। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ शिविर समापन के बेहतरीन मौके पर योग करने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान सोनी ने योग के सभी आसनों के बारें में लोगों को बताया और सिखाया। शिविर में बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
शिविर के समापन के मौके पर लोगों का हौसला अफजाई करने के लिए एमसीडी (ईस्ट दिल्ली) मेयर नीमा भगत, पार्षद संदीप कपुर समेत कई लोग पहुंचे। नीमा ने खासतौर पर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में सेहत के लिए योग करना बेहद जरुरी है। उन्होंने आगे कहा कि उनके दिनचर्या की शुरुआत योग से ही होती है। उन्होंने मंच के लोगों को भी इस बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई दी।
मंच के प्रांतीय प्रवक्ता प्रमोद दुगड़ ने बताया कि चुंकि योग भारत का जनक है। ऐसे में योग के प्रति हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। शिविर को लेकर दु़गड़ ने बताया कि छह दिवसीय में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। शिविर की खास बात यह रही कि अंतिम दिन संस्था के साथियों ने कनॉट पैलेस के इनर सर्कल में आयोजित योग शिविर में हिस्सा लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
0 comments: