Thursday, 18 May 2017

ट्यूबवेल हेल्परों के नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए उद्योग मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन


फरीदाबाद 18 मई(National24news.com) नगर निगम में ट्यूबवेल हेल्परों की जल्द नियुक्ति के लिए नगर निगम कर्मचारी संघ,फरीदाबाद के प्रतिनिधियों ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल के सेक्टर 16 स्थित कार्यालय पर ज्ञापन सौंप कर कई अधिकारियों पर नियुक्ति में रोड़ा अटकाने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि 17 फरवरी 2017 को फरीदाबाद नगर निगम में 155 ट्यूबवेल हेल्परों की नियुक्ति के आदेश हो चुके हैं और इस संबंध में नगर निगम द्वारा भी पद सृजित किए जा चुके हैं।

 लेकिन नगर निगम कर्मचारी संघ का आरोप है कि स्थापना अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला जिनका हाल ही में स्थानांतरण किया जा चुका है ,के इशारे पर नगर निगम के कई अधिकारी नियुक्ति में बाधा डालने का काम कर रहे हैं,जिनमें देवेंद्र अधाना,महेश और सुरेश का नाम शामिल है। कर्मचारी संघ ने इन अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और 155 ट्यूबवेल हेल्परों को जल्द नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग करते हुए उद्योग मंत्री के कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा जिसे भाजपा नेता विनोद गोयल ने स्वीकार किया।

 विनोद गोयल ने कर्मचारियों को भरोसा दिया कि इस मामले में जल्द ही उचित कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर कर्मचारी संघ के प्रधान मटरूलाल और महामंत्री कुवंरपाल शर्मा समेत सभी प्रतिनिधियों ने कहा कि निगम अधिकारियों की अनुशासनहीनता और नियुक्ति में ढील से सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है और उन्होने उद्योग मंत्री से उचित कार्रवाई की उम्मीद जताई।

Share This News

0 comments: