Wednesday, 17 May 2017

आरोपियो की गिरफतारी को लेकर चौकी का किया घेराव


फरीदाबाद 17 मई(National24news.com) फेसबुक पर फोटो वायरल करने के आरोपी पूर्व पार्षद राजेश भाटिया एवं इनेलो प्रत्याशी के भाई राजेश भाटिया एवं वरूण ग्रोवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज क्षेत्रवासियों ने 2 नम्बर स्थित पुलिस चौकी के सामने बैठ कर धरना दिया एवं आरोपियों को ना पकडने का पुलिस पर आरोप लगाया। इस मौके पर परिजनो ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है इसीलिए वह उन्हे गिरफतार नहीं कर रही है।  ज्ञात रहे कि फेसबुक पर फोटो वायरल करने के आरोप में पूर्व पार्षद राजेश भाटिया पुत्र मानक चंद भाटियाए पूर्व इनेलो प्रत्याशी चंदर भाटिया के भाई राजेश भाटिया पुत्र कुंदनलाल भाटिया सहित दो नंबर निवासी वरूण ग्रोवर पुत्र सोमनाथ ग्रोवर फरार हैं। 

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज पीडि़त परिजनों ने दो नंबर चौकी का घेराव किया और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। पीडि़त परिजनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस वरूण ग्रोवर के पिता सोमनाथ ग्रोवर से पूछताछ करने के लिए उन्हें चौकी ले आई। अब उनसे वरूण ग्रोवर के बारे में पूछताछ की जा रही है। बन्नू बिरादरी के प्रधान पद को लेकर शुरू हुआ विवाद अब एक नया रूप ले चुका है। 

इसी विवाद के चलते पूर्व पार्षद राजेश भाटिया पुत्र मानक चंद भाटिया पूर्व इनेलो प्रत्याशी चंदर भाटिया के भाई राजेश भाटिया पुत्र कुंदनलाल भाटिया के खिलाफ भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया के सुपौत्र की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर वायरल करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पीडि़त का एक पत्र मिलने के बाद दो नंबर निवासी वरूण ग्रोवर पुत्र सोमनाथ ग्रोवर को भी सहआरोपी बनाया गया है। मामला दर्ज होते ही पीडि़त परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों की गिरफ्तारी का दबाव बनाया लेकिन गिरफ्तारी न होने पर पीडि़त परिजनों ने आज चौकी का घेराव किया। पुलिस का कहना है कि दोनों राजेश भाटिया और वरूण ग्रोवर शहर से फरार हैं।  

Share This News

0 comments: