फरीदाबाद, 17 मई(National24news.com) पालिका परिषदों व निगमों के कर्मचारियों की सरकार द्वारा की जा रही अन्देखी व स्वच्छता अभियान के नाम पर स्वच्छता कर्मीयों के किये जा रहे आर्थिक, शारीरिक, मानसिक शोषण के खिलाफ नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने आज स्थानीय नगर निगम यूनियन कार्यालय में प्रैस वार्ता आयोजित कर 11 जून को करनाल में राज्य स्तरीय आक्रोष रेली करने का ऐलान कर दिया है
सभा को सम्बोधित करते हुये नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा की 11 जून की रैली से पूर्व प्रदेश की पालिका परिषदों व निगमों के कर्मचारी 18-19 मई को प्रदेश की सभी पालिका परिषदों व निगमों में रोष प्रर्दषन करेंगे तथा 23 मई को एक दिवसीय क्रमिक भूख हडताल करके प्रदेश के सभी निकायों के समक्ष धरने पर बैठेगे इसके बाद 8-9 जून को प्रदेश के सभी शहरों में झाडू प्रदर्शन करते हुये सरकार के कर्मचारी एवं दलित विरोधी चेहरे को जनता के सामने उजागर करेंगे उक्त सभी कार्यकर्मो को सफल बनाने के लिये संघ के बडे नेताओं के नेतृत्वों में चार टीमे पालिका दर पालिका जनजागरण अभियान चलाकर कर्मचारियों से लगातार सम्पर्क साधे हुये है।
आज की विशाल सभा की अध्यक्षता नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने की तथा मंच का संचालन श्रीनंद ढकोलिया ने किया। इस जन जागरण में संघ के राज्य प्रधान के अलावा राज्य सचिव सुनील कुमार चिन्डालिया, उपाध्यक्षा बृजवती देवी, कमला आदि उपस्थित थे।
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, सचिव सुनील कुमार चिन्डालिया ने हरियाणा सरकार पर स्वच्छता अभियान के नाम पर प्रदेश के स्वच्छता कर्मी (सफाई कर्मचारियों) का शोषण एवं अन्देखी का आरोप लगाते हुये कहा की सरकार ने स्वच्छता अभियानक को सफल बनानें के लिये एक भी पैसा नहीं दिया है प्रदेश की पालिका परिषदों व निगमों की पूर्व से ही खस्ता अर्थिक हालात के कारण स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी उपकरण तो दूर सफाई के औजार तक मुहैया नहीं करवा पा रहें है सेफ्टी उपकरण न होने की वजह से फरीदाबाद में हाल ही में तीन सीवर सफाई कर्मचारी, कैथल में दो सीवर सफाई कर्मचारी तथा सोनीपत में तीन सीवर सफाई कर्मचारियों की मौत सीवर में गैस लगने से हो गई सरकार आज तक छह मृतक परिवारों के आश्रितों को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद भी सरकार आर्थिक मदद तक नही दे पाई है।
श्री शास्त्री व श्री चिनालिया ने सरकार पर बातचीत करनें के बाद भी मानी गई मांगो को लागू न करनें का आरोप लगाते हुये कहां की संघ व निकाय मंत्री कविता जैन के मध्य 7 अक्टूबर 2016 व 6 अप्रैल 2017 को प्रधान सचिव शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा के साथ वार्ता हुई दोनो ही वार्ताओं में मंत्री व प्रधान सचिव ने कहा की नीतिगत व आर्थिक मांगों पर मुख्यमंत्री ही फैसला लेने में सक्षम है उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ तो स्वच्छता अभियान व प्रदेष के कई शहरों को समार्ट सिटी में शामिल करवाने के लिये राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर अपनी पीठ थप-थपा रही है वहीं प्रदेश के मेहनती, निष्ठावान व स्वच्छता कर्मियों की मांगों को नजर अन्दाज करके घोर दलित विरोधी होने का परिचय दिया है।
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला सचिव नानकचंद खैरालिया, सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर, जिला के वरिष्ठ उपप्रधान बिशन स्वरूप तेवतिया, वाटर सप्लाई यूनियन के प्रधान रामकिशोर त्यागी, महेश शर्मा, चालक यूनियन के प्रधान परशराम अधाना, वेद भड़ाना ने कहा कि अगर हरियाणा सरकार ने संघ द्वारा दिए गए मांग पत्र में वर्णित मांगों का समाधान नहीं किया तो नगर निगम फरीदाबाद के हजारों कर्मचारी हरियाणा सरकार के खिलाफ संघ द्वारा किए जा रहे आन्दोलनों में बढ़-चढक़र भाग लेगें।
क्या है मांगे
पालिका परिषदों व निगमों में कार्यरत व सेवानिवृत कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोगा का लाभ 1 जनवरी 2016 से दिया जाये। ठेका प्रथा समाप्त कर 15 हजार नियमित सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जायें। कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाये। समान काम समान वेतन दिया जाये। फायर विभाग में आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा में लगे अग्निषामक व चालकों को नियम 2016 में ढ़ील देकर रिक्त पदों पर समायोजित कर नियमित किया जाये। तृतिय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को बिना लाभ हानि के 100-100 वर्ग गज के प्लाट देने या आवासीय कालोनियों का निर्माण करवाया जायें। ठेका प्रथा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन से ई0पी0एफ0 व ई0एस0आई0 का पैसा काटने के बाद कर्मचारियों के खातों में जमा कराया जाये।
मुख्य सचिव के सभी पत्र, परिपत्र व हिदायतें पालिका, परिषदों व निगमों के कर्मचारियों पर सीधे तौर पर लागू की जाये। सफाई कर्मचारी, सीवर मैन, फायर कर्मचारी, इलैक्ट्रीषन, ड्राईवरों को 5 हजार रुपयें जोखिम भत्ता दिया जाये व 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा किया जाये। सीवर मैन व सफाई कर्मचारियों को सफाई भत्ता 350 रुपये से 1000 रुपये करने, वर्दी भत्ता 240 रुपये से 500 रुपये करने, फायर कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों को धुलाई भत्ता 15 रुपये से बढाकर 250 रुपये किया जायें।
आज की सभा में अन्य के अलावा कोषाध्यक्ष सुदेश कुमार, कृष्ण चिन्डालिया, बल्लू चिन्डालिया, दान सिंह, जितेन्द्र छाबड़ा, रगबीर चौटाला, चाचा पे्रमपाल, महासचिव सोमपाल झिझोटिया, देवेन्द्र मंझावली, महेश मंगू, जगदीश बालगुहेर, सीवरमैन सचिव राजू मंढोतिया, राजू मंढोतिया, माया देवी, शकुन्तला, रामवती, देशराज डाबर, संजय मवई सहित सैकड़ों नगर निगम के कर्मचारी मौजूद थे।
0 comments: