Thursday 11 May 2017

थैलासिमिया ने ग्रस्त बच्चो को निशुल्क दवा वितरण की


फरीदाबाद 11 मई(National24news.com)  थैलासिमिया ग्रस्त बच्चो को एक नंबर एच ब्लॉक  रेजिडेंट वेलफेर एसोसिएशन के ऑफिस में निशुल्क दवा वितरण की गयी। आज के कार्येक्रम मे मिसेस यूरो  एशिया युनिवर्स रष्मि सचदेवा विशेष रूप से उपस्तिथ थी हर माह संस्था लगभग दो लाख रुपये की दवाईया थैलसीमिया ग्रस्त बच्चो को पिछले 16  सालो से निरन्तर बांटती आ रही रही है जिसके लिए फरीदाबाद के हर वर्ग का सहयोग संस्था को मिल रहा है।  रश्मि सचदेवा ने आश्वासन दिया की वो संस्था की तन मन धन से सहयोग एक संस्था के सदस्य के रूप में करेगी वो दूसरी सेलिब्रटीज़ के साथ मिल के भारतवर्ष को थैलासीमिया मुक्त बनाने की हर संभव कोशिश करेगी जिस की शुरआत वो फरीबद से ही करेगी

यह बहुत बड़ा दुरभाग्य है। सरकार ली लापरवाही की वजह से हर माह थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो की तादाद बढ़ती जा रही है व् मासूम बच्चे मौत को गले लगा रहे है। आज ही 3 नए बच्चे जो थैलासीमिया ग्रस्त है संस्था के पास आये जो सरासर डॉक्टरों  व् सरकार की लापरवाही का ही नतीजा है। जिनके यहां थैलासीमिया ग्रस्त बच्चा पैदा हुआ है वो उस डॉक्टर पर केस कर रहे है जिस की निगरानी में यह बच्चा पैदा हुआ है। क्यू की उस डॉक्टर ने बहुत सारे टेस्ट करवाने को कहा परन्तु थैलासीमिया का टेस्ट क्यू नहीं करवाने को कहा ?. उस डॉक्टर से बच्चे के जीवन भर के खर्चे  करके के लिए कहा जायेगा।   

इसी अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल देहली से आई  डॉक्टरो की टीम द्वारा बच्चो का हेल्थ चेक अप किया गया। जो डॉक्टर अंजू विरमानी के देखरेख में किया गया।  आज  के शिविर में  एक नंबर एच ब्लॉक  रेजिडेंट वेलफेर एसोसिएशन के प्रधान सरदार हरबंस सिंह काले ,श्री संजय आहूजा, समाजसेवक श्री तीर्थ लाल खरबंदा, समाजसेवक कँवल खत्री, नरेश भाटिया, बदन सिंह , लक्ष्मण,  मोहिंदर कपूर, मदन लाल रतरा उपस्तिथ थे।  कँवल  खत्री जी ने आस्वासन  दिया कि जब जो भी जरूरत बच्चो कि होगी वो पूरी करेगी  ताकि बच्चो को सुचारू रूप से दवा मिलती रहे। आज के शिविर मे जो दवा निशुल्क वितरित की गयी उसमे पोलीमेड मेडिक्योर लिमिटेड , श्री खेड़ा जी , शिवालिक सी एस आर सोसाइटी , श्री मुकेश  अग्रवाल, एम् वी एन स्कूल सेक्टर 17, सत्यवीर डागर, मदन चावला, ख़ुशी एक एहसास , कमल मदान, दीपक भसीन, प्रीतपाल पाल सिंह, जसबीर सिंह, हरीश मित्तल , संजय कक्कड़, ब्लड बैंक संत भगत सिंह जी महाराज के श्री जे डी अरोरा का विशेष सहयोग रहा। इस शिविर मे रश्मि सचदेवा मदन चावला, मनोज रतरा,  बी. दास बतरा, जे. के. भाटिया, गीता उपस्तिथ थे।  

इस अवसर पर रविंदर डुडेजा  ने बताया की जल्द ही एक बहुत बढ़िया सा फैशन शो व् कैटवाक का आयोजन प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर संजना जॉन, शशि जॉन व् रश्मि सचदेवा की देखरेख किया जायेगा जिस में देश विदेश की बड़ी बड़ी हस्तिया हिस्सा लेगी इस सब का उदेश्ये रहेगा की अधिक से अधिक लोगो लोगो को थैलासीमिया की जानकारी दी जा सके,  ताकि थैलसीमिया ग्रस्त बच्चा पैदा होना रोका जा सकता है।  आज बच्चो को उपहार दिए गए ताकि बच्चो को खुश रखा जा सके जिसके रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल व् रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद संस्कार का सहयोग रहा। 
Share This News

0 comments: