Thursday, 11 May 2017

लघु सचिवालय भवन के सभी तलों की साफ-सफाई को लेकर औचक निरीक्षण किया :उपायुक्त समीरपाल सरों


फरीदाबाद 11 मई(National24news.com)  लघु सचिवालय भवन के सभी तलों की साफ-सफाई शत-प्रतिशत रूप में सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत उपायुक्त समीरपाल सरों ने आज भूतल पर स्थित सभी विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण करके इस सम्बन्ध में की गई प्रगति का जायजा लिया। इस तल पर स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, विधि अधिकारी पंचायती राज व कोपरेटिव बैंक की शाखा स्थित है। 

 उपायुक्त श्री सरों ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें हर सूरत में अपने कार्यालय के सभी कमरों, गैलरी तथा शौचालयों आदि की स्वच्छता सुनिश्चित रखने बारे निगरानी रखनी होगी। यदि किसी भी कार्यालय में अनावश्यक व नकारा सामान पड़ा हुआ है तो नियमानुसार उसे कंडम घोषित करके इसका निस्तारण करें। 

उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों के सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सफाई करें और सम्बन्धित अधिकारी अपने स्तर पर रोजाना इसका जायजा लंे। उन्होंने कहा कि जनहित में इस सफाई अभियान के अन्तर्गत यदि कोई सफाई कर्मचारी, विभागीय सेवादार, लेखाकार व सम्बन्धित विभागीय व्यक्ति जान बूझकर अपने कार्य दायित्वों का निर्वाह न करे या लापरवाही बरते तो उसके खिलाफ सम्बन्धित जिला अधिकारी अथवा नियन्त्रण अधिकारी आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लायें। उपायुक्त के दौरे के दौरान जिला प्रशासन के कई सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे। 
Share This News

0 comments: