Wednesday, 17 May 2017

नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद कार्यालय पर निगम कर्मचारियों ने की गेट मीटिंग


फरीदाबाद, 17 मई (National24news.com) सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर निगम कर्मचारियों द्वारा म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के तत्वाधान मे नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद कार्यालय मे गेट मीटिंग की जिसकी अध्यक्षता फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने की। सभा का मंच संचालन फैडरेषन के महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला ने किया। आज की इस गेट मीटिंग मे फैडरेषन के वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना, कार्यालय यूनियन के उप प्रधान संजय हसीजा, सचिव दषरथ, संगठन सचिव अषोक ठाकुर, प्रैस सचिव अजय दुआ, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, निरंजन ठाकुर, सीताराम शर्मा, मेघ सिंह भडाना, धर्मवीर धामा, संजय चपराना, महेन्द्रपाल, कर्मचन्द बघेल, अमित शर्मा सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे।

      गौरतलब है कि आज नगर निगम मुख्यालय में सांतवें वेतन आयोग की मांग को लेकर म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन ने नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद कार्यालय के गेट  पर  गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। आज की इस गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने कहा कि सांतवें वेतन आयोग का लाभ निगम के प्रत्येक कर्मचारियों का हक बनता है और हरियाणा सरकार और प्रषासन कर्मचारियों का हक न देकर उनके साथ खिलवाड़ कर रहा है। जब तक हरियाणा सरकार द्वारा नगर निगम मे काम करने वाले कर्मचारियों को सांतवें वेतन आयोग का लाभ नहीं  मिलता आरै 20 वर्ष से अधिक काम करने वाले 155 कच्चे कर्मचारियो को सरकार द्वारा स्थाई नही किया जाता तब तक फैडरेषन का यह सघर्ष जारी रहेेगा। उन्होंने कहा कि फैडरेषन ने हमेषा से ही कर्मचारियों के हित में आवाज उठाई है। यदि सरकार ने सातवें वेतन आयोग का लाभ नगर निगम कर्मचारियों को तुरन्त नहीं दिया तो फैडरेषन का यह आदोलन शीघ्र ही उग्र रूप लेगा जाएगा।  

रमेष जागलान ने कहा कि आगामी 20 मई को निगम के कर्मचारी सैक्टर-16 मार्किट स्थित सागर सिनेमा पर एकत्रित होंगे तथा जुलूस के रूप  मे हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल के निवास पर जायेंगे तथा सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौपेंगे तथा माननीय कैबिनेट मंत्री से अनुरोध करेंगे की वे निगम के कर्मचारियों की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुचायंे तथा फैडरेषन की मांगो का जल्द से जल्द समाधान करायें। इसके अतिरिक्त उन्होने हरियाणा सरकार द्वारा फरीदाबाद नगर निगम के कर्मचरियांे व अधिकरियो का स्थानान्तरण बिना किसी नीति के  राजनैतिक दबाव मे किया जा रहा है, की भी कडी निंदा की।  फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ,महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला व सचिव नरेश बैसला ने सरकार से मांग की है कि श्री रतन लाल रोहिल्ला, स्थापना अधिकारी व       श्री जीत राम, सहायक अभियन्ता का स्थानान्तरण तुरन्त रदद किया जायें।
Share This News

0 comments: