Wednesday, 17 May 2017

भाजपा महिला मोर्चा अनीता शर्मा की पहल पर दयाल नगर बस्ती में हुई राशन डिपो होल्डरों पर हुई भारी छापेमारी



फरीदाबाद, 17 मई(National24news.com) पिछले काफी समय से दयाल नगर बस्ती में जनता की तरफ से राशन डिपो वालों द्वारा राशन वितरण में धांधली की शिकायतें मिल रही थी। सरकार से मिल रहे गेहूं बाजरा तथा दालें आम लोगों में नहीं बांटे जा रहे थे। राशन को कंफेड से निकलते ही वहीं पर बेच दिया जाता था। जिसकी शिकायत स्थानीय निवासियों ने भाजपा की जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा अनीता शर्मा से की थी कि राशन का माल बाहर से बाहर ही बेच दिया जाता है। अनीता शर्मा ने लोगों की शिकायत उच्च अधिकारियों से की तो खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी। 

इसी छापेमारी में पता लगा की कशिश अटैच ज्ञानचंद नाम के डिपो होल्डर ने बहुत बड़ी धांधलेबाजी कर रखी है। जिससके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया तथा अन्य डिपो होल्डरों के खिलाफ जांच टीम गठित कर दी गई। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के बाद भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता शर्मा ने कहा है कि यह भाजपा सरकार है, इसमें कोई धांधलेबाजी नहीं चलेगी। 
इस धांधलेबाजी में यदि कोई बड़ा अफसर भी पाया गया, तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनीता शर्मा ने कहा है कि जनता के लिए उनके दरवाजे आधी रात खुले हैं, कभी भी कोई भी उनसे संपर्क कर सकता है। फिर चाहे वह अधिकारी किसी भी लेवल का हो। अनीता शर्मा के प्रयासों से हुई कार्यवाही के बाद दयाल नगर की जनता में काफी खुशी की लहर दिखाई दी। 

Share This News

0 comments: