Thursday 11 May 2017

हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में धूमधाम से मना ‘मदर्स डे’



फरीदाबाद 11 मई(National24news.com)  हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में सभी छात्रों ने सुबह सुबह अपनी माताओं के प्रति कृतज्ञता और श्र;ा प्रकट कर ‘माता दिवस’ को सार्थक किया। विद्यालय के नर्सरी, प्राईमरी, सीनियर आदि के सभी वर्गों के छात्रों ने मां के प्यार को अपने जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कारक स्थापित किया।

‘मां’ के स्नेह के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन हेतु आज एक विशेष प्रभात सत्रा आयोजित हुआ। जिसमें कक्षा 7 के बच्चों ने विशेष प्रस्तुति दी। वरिष्ठ छात्रा वर्ग ने ‘माँं’ कविता की सस्वर प्रस्तुति दी और एक संगीतमय मोहक नाटक मां के निःस्वार्थ प्रेम को दर्शाते हुए किया। बच्चे के समग्र विकास के लिए मां के प्रेम का क्या महत्व है और वह कितना त्याग करके परिवार की खुशियों की लौ हमेशा जलाये रखने का प्रयास करती है, इन सभी बिन्दुओं पर कक्षा 8 के अंकित ने प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा ने सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए अपनी मां का सदैव सम्मान करने की प्रेरणा दी और ‘मां’ के बताए रास्तों पर चलने को कहा। साथ ही पिता के महत्व को भी सदैव बनाये रखने पर भी जोर दिया।

Share This News

0 comments: