Thursday, 11 May 2017

राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया :शिवदत्त वशिष्ट




फरीदाबाद 12 मई(National24news.com)  पोखरण परमाणु परीक्षण -२ की वर्षगांठ पर*स्वदेशी जागरण मंच फरीदाबाद* द्वारा चीन सहित विदेशी कम्पनियों द्वारा निर्मित  वस्तुतओं के बहिष्कार के लिए चलाए जा रहे *राष्ट्रीय स्वदेशी सुरक्षा अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान* की सम्पूर्णता के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री जी के नाम  जिला उपायुक्त  के माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया।उपायुक्त महोदय समीर पाल सरो ने कार्यालय स्थित मीटिंग रूम में  हमारे पक्ष को सुना तथा बेहद आत्मीयता व सहज भाव से 25 हजार हस्ताक्षरों के साथ ज्ञापन ग्रहण किया तथा अग्रसारित करने का भरोसा दिया |

ज्ञापन में प्रधानमंत्री से विशेष अनुरोध किया गया कि स्वदेशी को बढ़ावा देने तथा चीन जैसे शत्रु राष्ट् के व्यापार को सीमित करने के लिए संसद को कानून बनाना चाहिए यह राष्ट्रीय स्वाभिमान और सुरक्षा से जुड़ा मसला है  | बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ता व सभी पदाधिकारी, समाज के प्रबुद्ध लोग, वकील व कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए |

इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच हरियाणा के प्रांतीय सह-संयोजक सतेनद्र सौरेत ने ज्ञापन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज चीन के कारण हमारे युवाओं का रोजगार समाप्त होता जा रहा है,उद्योग धंधे बर्बाद हो रहे हैं, भारी व्यापार घाटे के कारण हमारी मुद्रा का अवमूल्यन हो रही है, विदेशू कर्ज बढ रहा है, वहीं चीन से हमें दिनोंदिन आतंकवाद, नक्सलवाद ,पाकिस्तान का समर्थन, न्यूक्लीयर सप्लायर ग्रुप में प्रवेश का विरोध,आतंकवादी संगठनों पर बैन लगाने के हमारे प्रस्ताव का संयुक्त राष्ट्र  संघ मे विरोध, ब्रह्मपुत्र नदी पर बाँधो की श्रृखला बनाकर जल आतंकवाद अर्थात पूर्वोतर की 10करोड जनता के लिये कभी सूखा तो कभी बाढ़ के हालात उत्पन्न करने आदि अनेक प्रकार की चुनौतियां हमारे सामने खड़ी करता है |अतः चीन के सामान को हमें प्रयोग नहीं करना चाहिए वह सरकार भी इस पर रोक लगाये |

इस अवसर पर जिला संयोजक कुणाल गोयल,हस्ताक्षर अभियान के संयोजक डॉ कृष्णकांत उपाध्याय, ज्ञापन रैली के संयोजक अमरदीप सिंह, संजय मैथिल, राकेश चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता संतोश वत्स.शिवदत्त वशिष्ट,सत्यवीर शर्मा नें विचार प्रस्तुत किए| इस अवसर पर सर्वश्री सन्तोषजी अमरदीप सिंह राकेश चौधरी संजय मैथिल डॉक्टर के के उपाध्याय,पारस कुमार, जितेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या मे एडवोकेट व विद्यार्थी तथा अन्य वर्गों के आत्मस्फूर्त व जागरूक नागरिक भी उपस्थित रहे ! सभी से स्वदेशी के प्रयोग व चीनी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प किया |
Share This News

0 comments: