Sunday, 30 April 2017

फरीदाबाद को स्मार्ट बनाने के लिए वेस्ट मैनेजमेंट सबसे अहम- अमन गोयल


फरीदाबाद:30अप्रैल(National24news.com)फरीदाबाद के सेक्टर 15 में पार्क और घरों से निकलने वाले जैविक कूड़े से खाद बनाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत की गई है जिसे प्रोजेक्ट कम्पोस्ट का नाम दिया गया है। समर्पण दिल से फाउंडेशन की तरफ से सेक्टर 15 के पार्क में शुरू किए गए इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन युवा भाजपा नेता अमन गोयल और डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग ने किया । इस मौके पर बीजेपी के कोषाध्यक्ष श्री नरेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे। अमन गोयल ने कहा कि पार्कों के सौंदर्यकरण और सफाई के लिए वेस्ट मैनेजमेंट सबसे बढ़िया तरीका है। 

उन्होने कहा कि पत्तों और पेड़ पौंधों के कूड़े से खाद बनाने का ये प्रोजेक्ट फरीदाबाद के पार्कों को स्वच्छ रखने में एक अच्छी पहल साबित हो सकता है। उन्होने समर्पण दिल से फाउंडेशन की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे स्मार्ट प्रोजेक्ट ही पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप से फरीदाबाद को स्मार्ट बना सकते हैं। उन्होने कहा कि जैविक कूड़े से खाद बनाना,रात में शहर की वैक्यूम क्लीनिंग मशीनों से सफाई करना,ये सब ऐसे तरीके हैं जो भविष्य में स्वच्छ फरीदाबाद का आधार बनने वाले हैं। 

समर्पण दिल से फाउंडेशन के संस्थापक गौतम औसवाल ने बताया कि जल्द ही ऐसा ही प्रोजेक्ट सेक्टर 14 में भी लॉन्च किया जाएगा और अगर ये प्रोजेक्ट कामयाब रहे तो इसे सभी सेक्टरों में लगाने का काम किया जाएगा। जबकि फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य भूपेंद्र खुल्लर ने कहा कि खाद तैयार करने के साथ इस प्रोजेक्ट का मकसद लोगों को सफाई के लिए जागरूक करना भी है। 

इस मौके पर समर्पण दिल से की को-फाउंडर प्रियंका गर्ग ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत सेक्टर 15 के 300 घरों से 125 से 150 किलो कूड़ा प्रतिदिन एकत्रित किया जाएगा जिसकी खाद बनाई जाएगी। फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य दिलीप वर्मा ने स्थानीय निवासियों से मिल रहे सहयोग की तारीफ करते हुए प्रोजेक्ट की सफलता की उम्मीद जताई। इस मौके पर मौजूद संजय बत्रा, अजय जुनेजा,मोहन सिंह,सुभाष गुप्ता,देवेंद्र गोयल और हरपाल समेत सभी स्थानीय निवासियों ने कूड़े से खाद बनाने के इस अभियान की तारीफ करते हुए पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। 


Share This News

0 comments: