चंडीगढ़:30अप्रैल(National24news.com)हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू ने कहा कि ऑनलाईन ई-चालान मशीनों के लिए हाट्रोन को आर्डर कर दिया गया है और ई-चालान की सुविधा सभी जिलों में मुहैया होगी।
संधू आज यहां पुलिस महानिदेशक के पद को संभालने के पश्चात राज्य के पुलिस अधिकारियों को दिशानिर्देश देने के उपरांत पत्रकारों द्वारा ऑनलाईन ई-चालान के संबंध में पूछे गए प्रश्र का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 100 के लगभग ई-चालान की मशीनें कार्यरत हैं।
साइबर क्राइम एक संवेदनशील मामला है जिसके तहत पुलिस का एक साइबर सैल संचालित है। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम से निपटने के लिए एक पुलिस स्टेशन पंचकूला के मोगीनंद क्षेत्र में तैयार किया जा रहा है, जिसमें विशेष योग्यता वाले कर्मियों की भर्ती की जाएगी और इस संबंध में नियम भी तैयार हो चुके हैे जिन पर सैद्धांतिक अनुमति मिल चुकी है।
उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम एक उभरता हुआ है अपराध है जिस पर शिकंजा कसना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस में सुधार के लिए नए पुलिस नियमों की समीक्षा भी की जाएगी। इस मौके पर एडीजीपी पी के अग्रवाल, एडीजीपी अकिल अहमद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 comments: