फरीदाबाद :26 अप्रैल(National24news.com) यूथ कांग्रेस फरीदाबाद द्वारा अपनी आवाज उठाने के चलते बीएसएफ से बर्खास्त किए गए जवान तेज बहादुर को कानूनी मदद उपलब्ध कराने की पेशकश की है। फरीदाबाद यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने बुधवार को ब्यान जारी कर कहा कि अगर तेज बहादुर कोर्ट के माध्यम से अपनी लड़ाई लड़ना चाहते हैं, तो फरीदाबाद यूथ कांग्रेस उनके वकीलों का सारा खर्च उठाने को तैयार है। इस विषय में यूथ कांग्रेस द्वारा तेज बहादुर को पत्र भी लिखा जा रहा है।
तरुण तेवतिया ने कहा कि देश की सेना में हरियाणा के जवानों की संख्या काफी अधिक है। बीएसएफ द्वारा दिए जाने वाले खागे की घटिया क्वालिटी का मुद्दा उठाने वाले जवान तेज बहादुर भी हरियाणा से ही हैं। अपनी आवाज उठाने के बदले बीजेपी सरकार ने जवान को बर्खास्त कर दिया है। ऐसे साफ दिखता है कि बीजेपी सरकार का रवैया हमारे सैनिकों के खिलाफ कितना उदासीन है। जवान तेज बहादुर कोर्ट के माध्यम से अपनी बर्खास्तगी के खिलाफ लड़ाई लड़ाना चाहते हैं। ऐसे में फरीदाबाद यूथ कांग्रेस उनकी हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि अगर तेज बाहदुर चाहें तो हम हाई कोर्ट या फिर सुप्रीम कोर्ट में भी उनके लिए वकीलों के पैनल की व्यवस्था करने के लिए तैयार हैं।
फरीदाबाद यूथ कांग्रेस वकीलों का सारा खर्च उठाने को तैयार है। उन्होंने बताया कि हम इस विषय में तेज बहादुर को पत्र भी लिख रहे हैं। उनकी सहमति मिलने के बाद हम उनके लिए वकीलों का पैनल तैयार करेंगे। तरुण तेवतिया ने कहा कि एक सैनिक पहले बॉर्डर पर देश की रक्षा करने के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार रहता है और अब उसे अपना हक पाने के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़नी पड़ेगी।
यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी सरकार के कार्यकाल में सैनिकों का खूब अपमान हो रहा है। यह इसका इस ताजा उदाहरण है। सरकार तानाशाह रवैया अपनाए हुए है, यही कारण है कि सरकार व उसकी व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने वाले सैनिक का इस तरह से अपमान किया गया है। तरुण तेवतिया ने सुकमा में नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही बीजेपी सरकार के लिए बीजेपी हटाओ, सैनिक बचाओ का नारा दिया।
0 comments: