फरीदाबाद 18 अप्रैल(National24News.com) डॉ. ओपी भल्ला फाउडेंशन की ओर से परोपकारी मिशन के तहत चार मुफ्त दंत जांच शिविर लगाए गए । जिसमें हजारों लोगों की जांच की गई और ५२ बुर्जुगों की कृत्रिम दांत लगाए गए । मानव रचना शिक्षण संस्थान उनके सपने को पूरा कर रहा है। उनका सपना था कि वह समाज के हित में कुछ बेहतर कार्य कर सके । उनके सपनों को पूरा करने में तत्पर है। जांच शिविरों में मानव रचना डेंटल कॉलेज के बेहतरीन डॉक्टरस ने लोगों की जांच की और उनको दांतों के रख रखाव के लिए जागरूक किया।
फाउडेशन की चीफ पेटर्न सत्या भल्ला ने चारों शिविरों में शिरकत की और डॉ. ओ पी भल्ला को श्रद्धांजली दी और उनके सपने के बारे में बताते हुए कहा कि वह हमेशा कहा करते थे ,वह समाज के लिए कुछ करना चाहते है और लोगों को आगे बढ़़ाने के लिए सह संभव मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। अब उनके सपनों को पूरा करने के लिए ओ पी भल्ला फाउडेशन कार्य कर रहा है और जो उनकी सोच को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है।
इस अवसर पर डॉ. एमएम कथूरिया ट्रस्टी,डॉ. एन सी वाधवा वाईस चांसलर,प्रोफेसर आई के किल्लम,निदेशक और डीन डॉ. अरून द्वीप सिंह सहित डॉक्टर मौजूद रहे। इसके अलावा मानव रचना डेंटल कॉलेज ने मुस्कॉन एनजीओ के साथ मिलकर एक मार्च से ३१ मार्च तक जांच शिविरों को अभियान भी चलाया था।
0 comments: