Sunday, 30 April 2017

हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है खेल : धनेश अदलखा


फरीदाबाद : 1 मई (National24news.com) फ्रेंडशिप क्रिकेट लीग का आरंभ 2 अप्रैल 2017 को हुआ जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का आयोजन मामा 11 द्वारा किया गया और फाइनल मैच 30 अप्रैल 2017 को खेला गया। फाइनल मैच राइजिंग स्टार्स और यूके 11 के बीच खेला गया जिसमें यूके 11 विजयी रही। टूर्नामेंट के  मुख्यातिथि चेयरमैन  धनेश अदलक्खा जी थे जिन्होंने दोनो टीमों के कप्तानों को सम्मानित किया।

टूर्नामेंट के स्पॉन्सर सबीतिनि स्पोर्य्स के मालिक  चेतन कपूर जी ने भी खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया। फाइनल मैच में विजेता टीम के कप्तान मयंक और उपविजेता टीम के कप्तान दीपांशु गेरा को चेयरमैन धनेश अदलक्खा जी ने पुरस्कारो द्वारा सम्मानित किया और मन ऑफ दा मैच अनूप बिष्ट से बहुत प्रभावित हुए।

इस अवसर पर  चेयरमैन धनेश अदलखा ने कहा की खेल हमारे जीवन का अहम् हिस्सा है खेलो से हमारा मानसिक व शारीरिक  स्वस्थ रहेता है इसलिए हमें खेलो को अधिक से अधिक महत्व देना चाहिए उन्होंने कहा की हरियाणा सरकार खेलो में अव्वल आने वाले खिलाडियों को बेहतर नोकरी भी देती है और इसलिए खेलो की वजह से खिलाडियों को कई लाभ होते है और उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमो को शुभकामनाए दी I


Share This News

0 comments: