Sunday, 16 April 2017

प्रभु यीशू के गीतों को गाकर याद किया


फरीदाबाद 16 अप्रैल(National24news.com) प्रभु हमारा कितना महान देखा करा सबसे प्यार’ के गीत आज एनआईटी-5 स्थित शांन्ति निवास चर्च में ईस्टर पर्व के अवसर पर ईसाई समुदाय के श्रृद्धालुओं ने गाये। इस अवसर पर चर्च के पास्टर  एम.पी.सोना ने प्रभु यीशू के उपदेशों को श्रृद्धालुओं को बताये और कहा िक आज का दिन हम सभी के लिए काफी महत्व रखता है क्योकि आज प्रभु यीशू जीवित हो गये थे। उन्होंने कहा कि गुड फ्राईडे पर प्रभु यीशू को शूली पर चढ़ाया गया था और तीसरे दिन यानि कि आज के दिन वह जीवित हो गये थे इसी को लेकर ईस्टर पर्व मनाया जाता है।
इस अवसर पर बिशप वारेस के मसीह ने चर्च के बच्चो को कन्फरमेंशन दिया और कहा कि आज का दिन आप सभी के लिए काफी महत्व रखता है क्योकि आज आप ईसाई धर्म में सम्मिलित हो चुके है और ईसाई धर्म के दिशा निर्देशों पर सदैव चले बाईबल का सम्मान करे और उसमें लिखे हुए वचनों व उपदेशो ंपर अमल करे। उन्होंने कहा कि आज आप सभी यहां खडे है और एक दिन ओर यहां खडे होंगे वो दिन होगा आपके विवाह का। उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रभु यीशू के बताये हुए मार्गो पर चलते हुए समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रभु यीशू के गीतों को गाकर याद किया गया एवं सभी समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को ईस्टर की बधाई दी।

Share This News

Author:

0 comments: