Sunday 9 April 2017

भगवान महावीर जयंती के शुभ अवसर पर याद किया


फरीदाबाद :  9 अप्रैल (National24News.com) सर्वधर्म सम्भाव मुहिम के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा फरीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने महावीर जयंती के शुभ अवसर पर भगवान  महावीर जी को याद करते हुए जैन समाज फरीदाबाद द्वारा निकाले गए झांकी यात्रा में चल रहे श्रद्धालुओं को जल एवं अल्पाहार की सेवा देते हुए अपनी भूमिका का अर्जन किया।

इस अवसर पर युवा अध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी ने कहा कि पंचशील सिद्धान्त के प्रर्वतक एवं जैन धर्म के चौबिसवें तीर्थकंर महावीर स्वामी अहिंसा के मूर्तिमान प्रतीक थे। जिस युग में हिंस, पशुबलि, जाति.पाँति के भेदभाव का बोलबाला था उसी युग में भगवान महावीर ने जन्म लिया। उन्होंने दुनिया को सत्य, अहिंसा जैसे खास उपदेशों के माध्यम से सही राह दिखाने की कोशिश की। अपने अनेक प्रवचनों से मनुष्यों का सही मार्गदर्शन किया। नवीन शोध के अनुसार जैन धर्म की स्थापना वैदिक काल में हुई थी। जैन धर्म के वास्तविक संस्थापक ऋषभदेव थे। महावीर स्वामी ने जैन धर्म में अपेक्षित सुधार करके इसका व्यापक स्तर पर प्रचार किया। उन्होंने कहा भारत देश सदा से ही धर्म प्रधान देश रहा है एवं अनेकता में एकता ही जिस देश का मूल मंत्र रहा हो ऐसे देश मे भारतीय जनता पार्टी सर्व धर्म संभाव एवं सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ सभी को एक साथ लेकर चल रही है।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र विधुडी, उपाध्यक्ष अमित कसाना व जिला मीडिया प्रभारी रविन्द्र फौजदार, वैभव जैन ने सुयक्त रूप से कहाकि महावीर स्वामी का जन्म वैशाली ;बीहारद्ध के निकट कुण्डग्राम में क्षत्रिय परिवार में हुआ था। बचपन का नाम वर्धमान था। पिता सिद्धार्थए जो कुण्डग्राम के राजा थे एवं माता त्रिशला का संबन्ध भी राजघराने से था। राजपरिवार में जन्म होने के कारण महावीर स्वामी का प्रारम्भिक जीवन सुख.सुविधाओं से परिपूर्ण बीता। पिता की मृत्यु के पश्चात 30 वर्ष की आयु में इन्होने सन्यास ग्रहण कर लिया और कठोर तप में लीन हो गये। ऋ जुपालिका नदी के तट पर सालवृक्ष के नीचे उन्हे ष्कैवल्यष् ज्ञान सर्वोच्च ज्ञान की प्राप्ति हुई जिसके कारण उन्हे केवलिन पुकारा गया। इन्द्रियों को वश में करने के कारण जिन कहलाये एवं पराक्रम के कारण महावीर के नाम से विख्यात हुए।

इस शुभ अवसर पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र विधूड़ी उपाध्यक्ष अमित कसाना एवम जिला मीडिया प्रभारी रविन्द्र फौजदार, वैभव जैन के साथ अन्य युवा कार्यकर्ता भी  उपस्थित रहे। 


Share This News

Author:

0 comments: