फरीदाबाद: 29अप्रैल(National24news.com) क्राईम ब्रांच सै0 65 ने एक आरोपी को पकड सुलझाई एक चोरी की वारदात, बरामद की चोरी हुई मोटरसाइकिल। पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै 65 निरीक्षक वरूण कुमार व उनकी टीम ने एक आरोपी हेमंत उर्फ देवीराम निवासी गांव आशवती पलवल को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है। प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार किया गया है। गिरफतार किये गये आरोपी से थाना सारन की मोटरसाइकिल चोरी की वारदात सुलझाई गई है। उन्होने बताया कि आरोपी नशे का आदि है जो नशे के लिए चोरी करता है,,,,,,,,,,,,,,,,,पकडे गये आरोपी से चोरी की हुई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
0 comments: