Saturday, 29 April 2017

क्राईम ब्रांच सै0 30 ने आई.पी.एल मैच में सट्ठा लगवाने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफतार

फरीदाबाद ;  29अप्रैल(National24news.com) क्राईम ब्रांच सै0 30 ने आई.पी.एल मैच में सट्ठा लगवाने वाले तीन आरोपियों को गिरफतार किया। पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै 30 निरीक्षक सतेन्द्र कुमार व उनकी टीम ने आई .पी.एल मैचों में सटटा लगवाने वाले तीन आरोपियों को पकडने में कामयाबी हासिल की है।


पकडे गये आरोपियो को ब्यौराः-
1. योगेश मंगला पुत्र प्रमानंद निवासी मकान नं0 201 सिही गेट बल्लवगढ फरीदाबाद।
2. मनोज पुत्र महेश निवासी मकान नं0 131 सुभाष कालोनी बल्लवगढ फरीदाबाद।
3. राकेश पुत्र महाबीर निवासी कुंदन कालोनी बल्लवगढ फरीदाबाद।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि उपरोक्त आरोपियो को मुख्बर खास की सूचना पर गिरफतार किया गया है उन्होने बताया कि आरोपी अपने घर में ही आई.पी.एल मैचो में सटटा लगवाते थें,,,,,,,,,,,,आरोपियो के कबजे से एल.ई.डी, लैपटाप, दो मोबाईल फोन, 7350रू0 कैश बरामद किये है।
Share This News

0 comments: