Monday 2 March 2020

सन ग्लो पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह सम्पन्न

सन ग्लो पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह सम्पन्न

फरीदाबाद, 2 मार्च। पर्वतीय कालोनी स्थित सन ग्लो पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम स्कूल के चेयरमैन विजेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित किए। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में शहर के जाने माने फिल्म निर्माता, निर्देशक व लेखक मामेन्द्र कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन ने मुख्य अतिथि मामेन्द्र कुमार का बुक्के भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर स्कूल के नन्हें-मुन्हें बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाई। बच्चों ने कई लघु नाटिकाएं भी प्रस्तुत की तथा देशभक्ति के गीतों पर शानदार नृत्य व अभिनय का प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को चेयरमैन विजेंद्र सिंह व मुख्य अतिथि मामेन्द्र कुमार ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए तथा बच्चों व टीचर्स को समारोह की बधाई दी। 

इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के छात्र कल देश का भविष्य होगें। छात्र-छात्राएं पूरी मेहनत, लग्न से आने वाली परीक्षाओं को पास करें ताकि पूरे साल कराई गई मेहनत का फल उन्हें मिल सकें। छात्र-छात्राओं के पास होने से केवल वह ही नही बल्कि माता-पिता, अध्यापकगण सहित पूरा स्कूल गौरवांवित महसूस करता है। 

इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका सुनीता कठायत, सन्नी, मीना पटवाल  व भावना शर्मा आदि टीचर्स ने मेहनत करके इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया। अभिभावक अपने बच्चों की प्रस्तुति देखकर गदगद हो गए। समारोह के अंत में चेयरमैन विजेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि, अभिभावक, अध्यापकों व छात्रों का धन्यवाद किया।

समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना एक पुण्य का कार्य : यशपाल उपायुक्त

समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना एक पुण्य का कार्य : यशपाल उपायुक्त

फरीदाबाद, 2 मार्च। समाज के जरूरतमंद लोगों की सेवा करना एक पुण्य का कार्य है। नर सेवा ही नारायण सेवा है। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन यशपाल ने सोमवार को यह वक्तव्य सेक्टर-14 में स्थित नशामुक्ति केंद्र में रैडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा की शाखा चंडीगढ़, फरीदाबाद औद्योगिक संगठन, भारत विकास केन्द्र फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में संचालित नशा मुक्ति केन्द्र, प्राकृतिक चिकित्सा केन्द, मानसिक स्वास्थ्य एवं देखभाल केन्द्र, मंदताग्रस्त बच्चों हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द, मंदताग्रस्त बच्चो हेतु विशेष स्कूल में की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

उपायुक्त ने नशामुक्ति केन्द्र में इलाज करवा रहे युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा सामाजिक बुराई के साथ-साथ प्राण घातक भी है। युवाओ को चाहिए कि वे नशे जैसी बुराई से खुद को दूर रखें। अन्य लोगों को भी जागरूक करते हुए इसकी बुराइयों के बारे में बताएं।

उन्होंने कहा कि समाज हित को ध्यान में रखकर जिला रैडक्रॉस सोयायटी के साथ मिलकर कार्य करने वाली सभी संस्थाएं प्रशंसा की पात्र है। अन्य संस्थाओं को भी इनसे प्रेरणा लेकर समाज कल्याण के कार्यो में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने समाज के संपन्न लोगो को लोकसेवा के लिए आगे आने का आवाहन किया।

इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, रैडक्रॉस के सहायक सचिव बिजेंद्र सिंह सौरोत,  हरियाणा स्टेट ब्रांच रैडक्रॉस एजुकेटिव मेम्बर एवं नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाइंड की वाइस प्रेजिडेंट सुषमा गुप्ता, भारत विकास परिषद सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के प्रधान राजकुमार अग्रवाल, राजस्थान एसोसिएशन के प्रधान मधुसूदन लड्ढा, मधुसूदन माटोलिया, विमल खंडेलवाल, विकास कुमार, अजय जुनेजा, तरुण गुप्ता, जगदीश, अजय अदलखा तथा वंदना शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पंच-सरपंच व नंबरदार सबसे पहले सरकार की योजनाओं के प्रति स्वयं जागरूक बने : यशपाल उपायुक्त

पंच-सरपंच व नंबरदार सबसे पहले सरकार की योजनाओं के प्रति स्वयं जागरूक बने : यशपाल उपायुक्त

फरीदाबाद, 2 मार्च । उपायुक्त यशपाल ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी अनेक योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पंच, सरपंच व नंबरदारों की भूमिका बहुत बड़ी है। पंच-सरपंच व नंबरदार सबसे पहले सरकार की योजनाओं के प्रति स्वयं जागरूक बने तथा इसके बाद इन योजनाओं व सेवाओं का लाभ गांव के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने में मजबूत कड़ी के रूप में काम करें ताकि इन योजनाओं के क्रियान्वयन के सार्थक परिणाम आए तथा जनता को भी इनका  लाभ मिल सके।

 उपायुक्त यशपाल सोमवार को गांव चंदावली की पंचायत वाटिका में जिला के सभी गांवों के सरपंचों, पंचों व नम्बरदारों के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि आगामी 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन किया जायेगा, इसमें गांवों से भी अधिक से अधिक  संख्या में भागीदारी करना सुनिश्चित करें। इस दिन गांवों में ग्राम सभाएं आयोजित करके महिला दिवस को एक उत्सव के रूप में मनाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत अपने गांव के सभी परिवारों का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें ताकि उन्हें सरकार की हर योजना का आसानी से लाभ मिल सके। मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के तहत अपनी फसल का पूरा विवरण पोर्टल पर अपलोड कराएं ताकि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी ना हो तथा उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित फसलों के उचित दाम भी प्राप्त हों।

इसके अलावा जिला के सभी गाँवों में ग्राम पंचायतों द्वारा ठोस व तरल कचरा प्रबंधन पर काम किया जाए तथा गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था पर और अधिक ध्यान दिया जाए। ग्राम पंचायतें अपनी पंचायत की आमदनी बढ़ाएं तथा उस पैसे को गांव में साफ सफाई व अन्य विकास कार्यों पर खर्च करें। गांवों में पंचायती भूमि पर अवैध कब्जों को हटवाना सुनिश्चित करे। इसके लिए जिला प्रशासन सरपंचों और नम्बरदारों को पूरा सहयोग देगा। उपमंडल स्तर पर एसडीएम और खंड स्तर पर बीडीपीओ इनके क्रियान्वन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। उपायुक्त ने सम्मलेन के माध्यम से आमजन से भी अपील की कि वे भी स्वच्छता अभियान में एकत्रित होकर कार्य करें। इसके लिए ग्रामीण आपस में इकट्ठे होकर भी फंड एकत्रित कर सकते हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त राम कुमार सिंह ने सम्मलेन में कहा कि अब सरकार ने बीपीएल सर्वे को निरंतर प्रक्रिया में शामिल कर लिया है। अब बीपीएल के लिए सीएससी के माध्यम से कभी भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के बाद ग्रामीण स्तर पर बनी कमेटी इसे वेरीफाई करेगी तथा इसकी रिपोर्ट जिला स्तरीय कमेटी को भेजेगी। जिला स्तरीय कमेटी की संतुष्टि के बाद आवेदन कर्ता को बीपीएल सूची में शामिल कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आगामी 1 मई से 15 जून तक जनगणना का कार्य किया जाएगा। सभी पंच-सरपंच व नंबरदार जनगणना कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करें तथा जो भी व्यक्ति डाटा कलेक्ट करने आए, उसे पूरी जानकारी समय पर उपलब्ध करवाएं। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, परिवार पहचान पत्र, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, विधायक आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, इंद्रा आवास योजना, मनरेगा, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा सहित ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए चलायी जा रही विभिन्न स्कीमों, योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। सम्मलेन में जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर ने विश्वास दिलवाया कि जिला के सभी गाँवों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याण योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा।

सम्मलेन में उपस्थित जन प्रतिनिधिओं के साथ योजनाओं के सही क्रियान्वन बारे सुझाव भी साँझा किये गये। गाँव चंदावली की सरपंच अंजू यादव ने ग्राम पंचायत की तरफ से आयोजित सम्मलेन में आये हुए सभी प्रशासनिक अधिकारीयों तथा जन प्रतिनिधिओं का धन्यवाद किया। सम्मलेन में सरपंचो द्वारा उपायुक्त यशपाल, अतिरिक्त उपायुक्त राम कुमार सिंह, एसडीएम त्रिलोक चंद, डीडीपीओ राकेश मोर सहित अन्य अधिकारीयों को सम्मान सूचक पगड़ी बाँध कर स्वागत किया। उपायुक्त यशपाल ने गाँव चंदावली के आईएमटी ग्रीन बेल्ट में पार्क की आधारशिला भी रखी।

सम्मलेन को कृषि उपनिदेशक डॉ. अनिल कुमार, जिला सांख्यिकी अधिकारी जेएस मलिक, जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह, उपेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारिओं तथा जन प्रतिनिधिओं ने संबोधित किया।

Sunday 1 March 2020

 Manav Rachna 13th Corporate Cricket Asian Hospital Won The Match By 150 Runs

Manav Rachna 13th Corporate Cricket Asian Hospital Won The Match By 150 Runs

FARIDABAD : 2 MARCH  :  1st Match of the day was played between Asian Hospital and Press Club of India.  The Chief guest of the day was Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.  .Mr. Talwar gave Good Luck Message to both the teams and said that the sportsmanship must be maintained and to win, they must play their natural game. 

Captain of  Asian Hospital  won the toss and elected to Bat  first. Asian Hospital Scored 283/6 runs in 20 Overs. For Asian Hospital team Mr. Arjun made 87 runs in 36 balls ( 8 Fours, 7 Sixes), Rajender made 65 runs Not out in 22 balls (2 fours, 8 Sixes), Pankaj made 49 runs Not out in 17 balls (5 fours, 4 Sixes),  Sumit made 42 runs in 18 balls (3 Fours, 4 Sixes) for his team respectively. 

For Press Club of India team bowling Vivek (4-0-32-2), Amit (4-0-63-2) Hemant (4-0-41-1), Sawan (3-0-53-1)  for his team  

In reply Press Club of India made only 133/10  runs in 18.2 Overs and Loose the Match by 150 Runs.  For Press Club of India  team Mr. Amit made 43 runs in 36 Balls (1 Four, 3 Sixes), Manoj made 26 runs in 14 balls (1 Four, 3 Sixes), Mahavir Rawat made 20 runs in 16 balls (4 Fours), Vivek made 20 runs in 17 balls ( 1 Four, 1 Six) for his team respectively. 

For Asian Hospital Bowling  Kishan (4-0-44-3), Arjun (4-0-22-2), Neeraj (4-0-11-2) Sumit (2-0-18-1) & Rajender (0.2-0-0-1) for his team.

Mr. Arjun of  Asian Hospital team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He scored 87 runs in 36 balls & took 2 important wickets for his team. The man of the match prize was given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS.

The 2nd match of the day was  played between KPMG and Hindustan Petrolium. The Match was inaugurated by Prof. Krishnamurthy , Chair Prof. Bio Technology, MRIIRS & Former Vice Chancellor, Nagaland Central University, Captain of KPMG won the toss and elected to  Bat  first. KPMG Scored 275/3 runs in 20 Overs. For KPMG team  Mr. Ashwani Played brilliant inning he made 114 runs Not out in 50 balls (11 Fours, 8 Sixes),  Mr. Ashish made 104 runs in 53 balls (6 Four, 11 Sixes) Sunny made 13 runs in 8 balls (1 Four, 1 Six) and Divye made 8 runs in 3 balls (1 Six) for his team respectively.

The Successful bowlers for Hindustan Petrolium team were Amit  (4-0-36-1), Akhil (4-0-70-1), Jaspal (1-0-13-1)  for his team .

In reply Hindustan Petrolium team made Only 206/10   runs in 17.5 Overs and Loose the match by 69 Runs. For Hindustan Petrolium team Mr. Vikash made 83 runs in 38 Balls (7 Fours, 7 Sixes), Nikhil made 45 runs in 22 balls (2 fours, 5 Sixes) Suresh  made 35 runs in 13 balls (1 Four, 5 Sixes) and Sunny made 14 runs in 12 balls for his team respectively. 

For  KPMG Bowling Mr. Ashwani (3-0-37-3), Divye  (3-0-37-2) Sunny (4-0-72-2), Pulkit (4-0-25-1)  for  his team 

Mr. Ashwani of  KPMG team was declared ‘Man of the Match’ for his brilliant performance. He Scored 114 runs Not out in 50 balls & took 3 important wickets for his team.  The man of the match prize given by Mr. Sarkar Talwar, Director Sports, MRIIRS. 


खेलो का जीवन मैं महत्व  : डॉ पुनीता हसीजा आई एम ए  प्रधान

खेलो का जीवन मैं महत्व : डॉ पुनीता हसीजा आई एम ए प्रधान

फरीदाबाद, 1 मार्च :  आई एम् ए  फरीदाबाद का वार्षिक खेलों का आयोजन समाप्त किया गया. 2 दिन के इस खेलों के आयोजन में इनडोर व आउटडोर की गेम्स का आयोजन किया गया था । इसमें मुख्य अतिथि श्री सरकार तलवार को बुलाया गया था । स्टेट आई एम ए की तरफ से डॉ प्रशांत त्यागी भी आए थे । कल शनिवार को सुबह मैराथन गेम्स आयोजन किया गया, जोकि डॉ सोनम आनंद व अंजली आनंद के द्वारा  स्पॉन्सर किया था ।

 आज सुबह इंडोर गेम्स का आयोजन किया गया जिसमें टेबल टेनिस व बैडमिंटन के अलावा और कई  खेल शामिल थे । इनका  प्रयोजन दिष्टी आई सेन्टर के डॉक्टर अमित अरोडा ने किया।  

इन सभी में आई एम ए मेंबर व उनके बच्चों ने बड चड कर भाग लिया व खूब आनंद लिया ।

 आयोजन करने में मुख्य रूप से डॉक्टर पुनीता हसीजा, डाक्टर शिपरा,  डॉ संजय टुटेजा डॉ भारती शर्मा वा कई अन्य डॉक्टर शामिल थे ।

 सभी जीतने वाले डॉक्टर्स व उनके बच्चों को मेडल प्रदान किए गए।

 डॉ पुनीता हसीजा, प्रधान आई एम ए  प्रधान ने डीसीपी ट्रैफिक व मानव रचना  का मुख्य रूप से  धन्यवाद किया।

  डॉ सुरेश अरोड़ा ,डॉक्टर शिप्रा ,डॉक्टर अजय कपूर ,डॉक्टर मीनू कपूर, डॉ आशीष, डॉक्टर निखिल ,डॉक्टर प्रदीप गर्ग ,डॉ भारती, डॉक्टर कुंडू, डॉक्टर सोनल ,डॉक्टर वंदना,डाक्टर हष व और भी हो बहुत से डॉक्टरों ने  अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।

 सभी डॉक्टर ने इस आयोजन में शामिल होकर जय दर्शाने की कोशिश की खेलों में भाग लेकर  स्वस्थ रहना चाहिए, व समाज को एक संदेश देने की कोशिश की कि खेलों में भाग लेना बहुत जरूरी है वह स्वस्थ रहने के लिए यह एक बहुत ही विशिष्ट कदम हैa
सरकार द्वारा स्वास्थ्य के प्रति किए गए बजट में निर्णय काफी सराहनीय :  डॉ सुरेश अरोड़ा

सरकार द्वारा स्वास्थ्य के प्रति किए गए बजट में निर्णय काफी सराहनीय : डॉ सुरेश अरोड़ा

फरीदाबाद, 1 मार्च :  हरियाणा सरकार द्वारा स्वास्थ्य के प्रति किए गए बजट में निर्णय काफी सराहनीय है । नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय काफी अच्छा है। वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने से क्रिटिकली इल गरीब  मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल्स की तरफ नहीं जाना पड़ेगा ।सभी जिलों में सीटी स्कैन और एमआरआई का उपलब्ध करवाना बहुत ही सराहनीय कदम है । इससे गरीब लोगों को एक बहुत ही बड़ी सहायता मिलेगी ।

ध्यान रखने वाली बात यह है कि  ज्यादा मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए जो फैकल्टी का इंतजाम करना होता है उसके प्रति सरकार को सजग रहना पड़ेगा व जो वेंटिलेटर हॉस्पिटल में लगाए जाएंगे उसके लिए क्वालिफाइड  स्टाफ व डॉक्टरों का इन्तजाम करना एक चुनौती रहेगी । जो एम आर आई सी टी स्कैन सभी हॉस्पिटल में लगाए जाएंगे उसकी गुणवत्ता की और भी सरकार को ध्यान रखना पड़ेगा।

Thursday 27 February 2020

मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप-2020 में छाए मानव रचना के छात्र

मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप-2020 में छाए मानव रचना के छात्र

फरीदाबाद, 28 फरवरी:  मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के छात्रों ने बेंग्लुरू में आयोजित हुए मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप 2020 में मोस्ट पॉपुलर टीम का अवॉर्ड अपने नाम किया है। एग्जीबिशन देखने आए लोग अंत के कैनोपी में लगी एक मशीन के जरिए मोस्ट पॉपुलर टीम का चयन करते हैं, जिस व्यक्ति को जो भी प्रोजेक्ट पसंद आता है वह उसके लिए वोट करता है। छात्रों ने एक ऐसी मशीन बनाई जिसके जरिए सिंगल यूज प्लास्टिक को री-यूजएबल बनाया जाता है। हम सब जानते हैं कि आज के समय में प्लास्टिक को जिंदगी से हटाया नहीं जा सकता लेकिन री-यूज जरूर किया जा सकता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए छात्रों ने यह मशीन बनाई है। छात्रों द्वारा बनाया गए इस प्रोजेक्ट का नाम ‘Plastic Salvager’ और उनकी टीम का नाम ‘ईको वारियर्स’ है। यह मशीन अपनी मेंटर डॉ. आशीष ग्रोवर के नेतृत्व में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के छात्र राहुल सोनी, परवेज हसन, इकबाल आलम और अरविंद ने यह मशीन तैयार की है।

मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप-2020 के जजिस और विजिटर्स द्वारा इस मशीन की सराहना की गई। MRIIRS के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ. अनीता खोसला इस साल मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक कप की ज्यूरी और एडवाइजर कमेटी की सदस्य भी रही।
बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए जीवन में अनुशासन जरूरी :  यशपाल यादव उपायुक्त

बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए जीवन में अनुशासन जरूरी : यशपाल यादव उपायुक्त

फरीदाबाद, 28 फरवरी । उपायुक्त यशपाल ने कहा कि किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए जीवन में अनुशासन जरूरी है। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन की सीख पहली शिक्षा होती है। अनुशासित व्यक्ति किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम होता है तथा वह समाज की भलाई के लिए भी उल्लेखनीय योगदान देता है।

उपायुक्त ने यह उद्गार वीरवार को ग्रेटर फरीदाबाद स्थित सुधा रुस्तगी दंत चिकित्सा विज्ञान एवं अनुसंधान महाविद्यालय के वार्षिक स्पोट्र्स एवं कल्चरल मीट कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बच्चों को जीवन में सफलता व सफल व्यक्ति के समाज हित में योगदान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यदि लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पूरी शिद्दत से मेहनत की जाए तो सफलता भी निश्चित रूप से मिलती है। अनुशासन के साथ की गई मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। जीवन में माता-पिता व गुरू का स्थान हमेशा सर्वोपरि रखें, क्योंकि इनके त्याग व तप का कर्ज उतारना असंभव है। 

अगर हम उनकी सीख को जीवन में ढाल लें तथा उनके दिखाए सद्मार्ग पर चलें तो समाज में एक सकारात्मक सोच विकसित होगी। सकारात्मक सोच से समाज व देश-प्रदेश तरक्की की ओर से अग्रसर होगा। इस अवसर पर उपायुक्त ने संस्थान में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया।

कार्यक्रम में संस्थान के चेयरमैन धर्मवीर गुप्ता ने महाविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों व बच्चों की विशेष उपलब्ध्यिों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस कैंपस में महाविद्यालय के साथ 120 बेड का शांति देवी मेमोरियल अस्पताल भी चल रहा है, जिसमें गांवों के लोग दूर-दूर से इलाज करवाने आते हैं। इस अस्पताल में दांतों से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज व आप्रेशन बहुत कम फीस पर किया जाता है। इसमें गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों का इलाज बिल्कुल निशुल्क किया जाता है। 

अस्पताल की ओर से समय-समय पर 10 किलोमीटर के दायरे में स्थित स्लम एरिया, सरकारी स्कूलों व प्राइवेट संस्थानों में दांतों के इलाज के लिए निशुल्क कैंप लगाए जाते हैं। इस संस्थान से पास आउट डाक्टर आज देश के विभिन्न हिस्सों के साथ-साथ विदेशों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। इसी प्रकार 22 फरवरी से 26 फरवरी तक स्पोट्र्स की गतिविधियां आयोजित की गई। इस अवसर पर संस्थान के सचिव दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, अस्पताल की एमडी डा. गरिमा गुप्ता, महाविद्यालय के प्रिंसीपल डा. सी.एम. मारिया व सीईओ डा. विशाल जुनेजा उपस्थित थे।

Wednesday 26 February 2020

जी एस टी रिटर्न भरना सीख छात्र बनाये अपना करियर : सचिन कथूरिया

जी एस टी रिटर्न भरना सीख छात्र बनाये अपना करियर : सचिन कथूरिया

फरीदाबाद, 26 फरवरी : एन.एच. 3  डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज,फरीदाबाद में वाणिज्य विभाग द्वारा  जीएसटी पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया |  कार्यशाला में सी एम ए सचिन कथूरिया मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे | सचिन कथूरिया ने  कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को जीएसटी फर्म रजिस्ट्रेशन,  जीएसटी रिटर्न और इनकम टैक्स रिटर्न भरने की प्रक्रिया की विधिवत जानकारी दी | साथ ही छात्रों को जी एस टी के क्षेत्र में ज्ञान में अर्जित कर करियर संवारने के लिए प्रोत्साहित किया | 

कॉलेज प्राचार्य डॉ सतीश आहुजा ने बताया की  वाणिज्य विभाग के छात्र ऐसे  कार्यशाला के माध्यम से वर्तमान में अत्यंत महत्वपूर्ण और अनिवार्य विषय की व्यवहारिक जानकारी प्राप्त कर अपने लिए रोजगार व् स्वरोजगार का अवसर बना सकते है | विभाग के कोऑर्डिनेटर मुकेश बंसल ने बताया की दो दिवसीय वर्कशॉप में लगभग 80 छात्रों ने भाग लिया इस वर्कशॉप के दौरान सभी छात्रों के साथ-साथ विभाग के शिक्षकों का भी भागीदारी रही | कार्यशाला में मुख्य रूप से वाणिज्य विभाग हेड रवि कुमार, डीन ललिता ढींगरा, पंकज झा आदि लोग मौजूद रहे | 

मानव रचना में बिल्डिंग सस्टेनेबल कॉम्पेटिटिव एज पर सम्मेलन

मानव रचना में बिल्डिंग सस्टेनेबल कॉम्पेटिटिव एज पर सम्मेलन

फरीदाबाद, 26 फरवरी: फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस), मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) ने दो दिवसीय MR CON 2020: ‘कॉन्फ्रेंस ऑन बिल्डिंग सस्टेनेबल कॉम्पिटिटिव एज’ का आयोजन किया। इस दौरान 64 रिसर्च पेपर्स सब्मिट किए गए और 53 रिसर्च पेपर्स प्रेजेंट किए गए। यह सम्मेलन उद्योग जगत, शिक्षाविदों और सरकार के प्रतिष्ठित लोगों, नीति निर्माताओं को एक साथ लाने के लिए एक सार्थक प्रयास था।

ग्रुप ह्यूमन कैपिटल मैक्स इंडिया के निदेशक पी. द्वारकानाथ कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर रहे। उन्होंने कहा कि आज के इस दौर में कुछ परिवर्तनों की भविष्यवाणी की जा सकती है जबकि कुछ में नहीं, इसलिए आज के समय को हम VUCA (Volatility, uncertainty, complexity and ambiguity) वर्ल्ड कहते हैं। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान "इन एक्सीलेंस ऑफ सर्च" जैसी पुस्तक के बारे में बातचीत की। उन्होंने बताया कि कल जो सच था, वह आज नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कल के प्रतियोगी आज भी मौजूद नहीं हो सकते हैं। सस्टेनेबल कॉम्पिटिटिव एडीज (एससीई) के लिए लोग, कल्चर, इनोवेशन और लीडरशिप महत्वपूर्ण हैं।

दो दिन तक चले इस कार्यक्रम में पहले दिन तीन तकनीकी सत्रों में सतत विकास, कस्टमर लीडरशिप और कल्चर एंव एथिकल गवर्नेंस पर चर्चा की गई। वहीं दूसरे दिन दो तकनीकी सत्रों में बिल्डिंप पीपल पावर और स्पीडी इनोवेशन पर चर्चा हुई।

 कार्यक्रम में फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉ. सुबीर वर्मा, इफ्को टोकियो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कुमार, पद्मश्री डॉ. प्रीतम सिंह, मैनेजमेंट कंसल्टेंट बिजनेंस एंड स्ट्रैटेजी वाईवी वर्मा, एमआरआईआईआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव,एफएमएस के डीन डॉ. हरि अरोड़ा, एमआरआईआईआरएस के प्रोवीसी डॉ. एमके सोनी, मानव रचना के डीजी डॉ. एनसी वाधवा समेत छात्र और फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।