Friday 30 November 2018

लखन सिंगला को मिली राहुल गांधी के स्वागत की जिम्मेदारी

लखन सिंगला को मिली राहुल गांधी के स्वागत की जिम्मेदारी

फरीदाबाद, 30 नवंबर: सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी हनुमान मील के पक्ष में मतदान करने और राहुल गांधी की हनुमानगढ़ रैली में शामिल होने की करी अपील
 हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं राजस्थान चुनाव में गंगानगर जिले की सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी लखन कुमार सिंगला को आलाकमान से तोहफा मिला है। सिंगला को एक दिसंबर को सूरतगढ़ पधार रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का स्वागत की जिम्मेदारी मिली है। इसी दिन राहुल गांधी हनुमानगढ़ में बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। सिंगला को यह जिम्मेदारी पंजाब सरकार में मंत्री एवं गंगानगर जिले के चुनाव पर्यवेक्षक बिजेंद्र सिंगला ने दी है। सिंगला ने सूरतगढ़ उम्मीदवार एवं राहुल गांधी की रैली के पक्ष में अधिक से अधिक लोगों का मन बनाने के लिए दिन रात एक कर रखा है।

लखन कुमार सिंगला कई दिन से राजस्थान के गंगानगर जिले के सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी उम्मीदवार हनुमान मील के चुनाव प्रभारी के रूप में कार्यरत हैं। जहां उन्होंने प्रचार को एक नई धार दी है। आज भी उन्होंने उम्मीदवार हनुमान मील के साथ कई इलाकों में सघन चुनाव प्रचार करने के साथ साथ लोगों को एक दिसंबर को हनुमान गढ़ में होने वाली कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में आने का निमंत्रण दिया। रैली से पहले राहुल गांधी सूरतगढ़ पधारेंगे जहां सिंगला को उनके स्वागत की जिम्मेदारी मिली है।

सिंगला ने सूरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से कहा कि देश में झूठ का माहौल फैलाया गया था, जो अब छंट गया है। लोग राहुल गांधी की ओर आशा से देख रहे हैं। लोगों को समझ आ गया है कि देश के कमेरे, युवा, किसान का भविष्य राहुल गांधी और कांग्रेस के हाथों में ही सुरक्षित है।

इस दौरान उनके साथ पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री एवं गंगानगर जिले के चुनाव पर्यवेक्षक बिजेंद्र सिंगला, गंगानगर से पूर्व कांग्रेसी सांसद शंकर लाल पन्नू, पंजाब से कांग्रेस विधायक देवेंद्र सिंह, बिल्लू गोयल सहित राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परसराम भाटिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद कुरैशी, ग्रीवेंस कमेटी के पूर्व सदस्य संदीप वर्मा, व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक भाटिया, राजपूत समाज के अध्यक्ष राजेश भाटी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित सिडाना, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य परमजीत सिंह रंधावा, लालचंद भाम्भू, व्यापार मंडल के जाइंट सेके्रटरी आकाश बंसल, सूरतगढ़ से पार्षद सुशील धानुका आदि प्रमुख व्यक्ति भी शामिल रहे।
नोटबंदी व जीएसटी ने व्यापारियों के कामधंधे किए चौपट : मनोज अग्रवाल

नोटबंदी व जीएसटी ने व्यापारियों के कामधंधे किए चौपट : मनोज अग्रवाल

फरीदाबाद, 30 नवंबर: 2 दिसंबर को बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की प्रस्तावित ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ को सफल बनाने के लिए जिले के कांग्रेसी नेताओं ने पूरी जान फूंक दी है और लोगों को इस रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे है। शुक्रवार को भी रैली के आयोजक एवं कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल व कई कांग्रेसी नेताओं ने बल्लभगढ़ मेन बाजार, चावला कालोनी, अंबेडकर चौक, मोहना रोड, तिगांव रोड बाजार, सहित कई बाजारों व कालोनियों में करके व्यापारियों सहित आम लोगों को रैली में शामिल होने का न्यौता दिया। इस दौरान व्यापारियों ने पूरे जोश खरोश के साथ अग्रवाल सहित सभी कांग्रेसजनों का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वह पूरे लाव लश्कर के साथ रैली में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रुप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजकुमार तेवतिया, महिला कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सीमा जैन, सेवाराम वर्मा, सोहनलाल सैनी, मोहन गोल्डी, पंडित जयकिशन शर्मा, रवि शर्मा, मनीष बत्रा, पवन गुप्ता, राहुल गुप्ता मौजूद थे।

 इस अवसर नुक्कड सभाओं में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मनोज अग्रवाल ने भाजपा को व्यापारी विरोधी सरकार करार देते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे काले कानून लागू करके इस सरकार ने व्यापारियों को उजाडऩे का काम किया है। नोटबंदी के दो साल गुजरने के बाद भी देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं लौटी है और आज व्यापारियों के व्यापार पूरी तरह से खत्म होने के कगार पर पहुंच चुके है, जिसे उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या पैदा होने लगी है। उन्होंने कहा कि रही सही कसर जीएसटी ने पूरी कर दी, भाजपा ने यह ऐसा कानून लागू किया गया है, जिसे व्यापारी और छोटे दुकानदार की कमर तोड़ दी जिसके चलते हजारों व्यापारियों को मजबूरन अपने व्यापार भी बंद करने पड़ गए। उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है, चुनाव से पूर्व बड़े-बड़े विकास के वायदे करने वाली भाजपा ने सत्ता में आने के बाद अपने एक भी वायदा पूरा नहीं किया। यही कारण है 

आज हरियाणा प्रदेश निरंतर विकास से पिछड़ते हुए बदहाली की राह पर अग्रसर हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब जनता जनार्दन भाजपा की असली चेहरा भली भांति जान चुकी है इसलिए वह अब इस जनविरोधी सरकार को सत्ताविहिन करके प्रदेश में पुन: कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प ले चुकी है और इसकी शुरुआत ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ की सफलता से होगी। उन्होंने कहा कि इस रैली को लेकर लोगों में खासा उत्साह है और जहां-जहां भी वह लोगों को रैली के लिए आमंत्रित कर रहे है, वहां-वहां लोग पूरे जोश के साथ रैली में पहुंचने का आश्वासन दे रहे है। उन्होंने कहा कि यह रैली प्रदेश की राजनीति की फिजा बदलेगी और बल्लभगढ़ से ही भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु होगी। 

Thursday 29 November 2018

NewGen IEDC  सलाहकार बोर्ड द्वारा मानव रचना में 12 स्टार्ट-अप का मूल्यांकन किया गया

NewGen IEDC सलाहकार बोर्ड द्वारा मानव रचना में 12 स्टार्ट-अप का मूल्यांकन किया गया

फरीदाबाद, 29 नवंबर:  विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी), भारत सरकार द्वारा पोषित और समर्थित न्यूजन इनोवेशन एंड एंटरप्रेनरशिप डेवलपमेंट सेंटर (NewGen IEDC) के सलाहकार बोर्ड की एक बैठक मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज MRIIRS में आयोजित की गई थी।  

NewGen IEDC छात्रों की स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने और व्यावसायीकरण चरण में अपने नवाचारों को आगे बढ़ाने के लिए MRIIRS  में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एक पहल है। यह प्रारंभिक वित्त पोषण सहायता प्रदान करके प्रोटोटाइप के विचार की यात्रा में तेजी लाने पर काम करता है। मानव रचना कैंपस में छात्र / छात्राओं की टीमों को डीएसटी अनुदान से 2.5 लाख (प्रति स्टार्ट उप) तक की सहायता प्रदान करता है।

डॉ एन सी वाधवा, कुलपति , MRIIRS और सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष ने सदस्यों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय में नवाचार और स्टार्ट-अप की पर्यावरण प्रणाली बनाने में उनके समर्थन के लिए डीएसटी और ईडीआईआई के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। बोर्ड का प्रतिनिधित्व श्री नवदीप चावला, अध्यक्ष, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (उद्योग से) और श्री सुबोध कौशिक, पूर्व महा प्रबंधक और सलाहकार - पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ अमित भल्ला, एवं प्रबंध संचालक मानव रचना शैक्षणिक संस्थान तथा  कुलपति मानव रचना विश्वविद्यालय डॉ संजय श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

डॉ नवीन वशिष्ट , डीएसटी उम्मीदवार और प्रोफेसर एस बी सरीन, EDII अहमदाबाद नामांकित के द्वारा मानव रचना में 12 प्रौद्योगिकी संचालित स्टार्ट-अप की समीक्षा और सराहना की गई|  बैठक के दौरान अगले वर्ष की कार्य योजना का भी विश्लेषण किया गया था। बोर्ड ने स्थानीय उद्योग की समस्याओं और मानव रचना द्वारा अपनाए गए पांच गांवों के समाधान के लिए छात्रों को प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बोर्ड के सचिव, NewGen IEDC  के मुख्य समन्वयक डॉ मोनिका गोयल ने बताया कि डॉ प्रदीप वार्षणे, डॉ बिन्दु अग्रवाल, डॉ अमित सेठ और श्री करण नरूला द्वारा शामिल NewGen IEDC की टीम छात्रों के व्यापारिक विचार को आकार देने पर अथक काम कर रही है।। उन्होंने आगे कहा: "हम शैक्षणिक  वातावरण के भीतर युवा दिमाग और उनकी नवीन क्षमता का उपयोग करने के लिए सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं"।

यह एक विचारणीय विषय है की विगत वर्ष में मानव रचना NewGen IEDC ने कई ऐसी योजनाओं पे कार्य किया है जिनके माध्यम से नयी तकनीक एवं उद्यमिता  को काफी बढ़ावा मिला है |

Naturoplast मानव रचना NewGen IEDC के अंतर्गत स्थापित एक ऐसा स्टार्ट उप रहा है जिसने एक छोटे से विचार से एक स्टार्ट उप बनने तक का सफर तय किया तथा इसके मेंटर लखविंदर कौर ने इसके रोचक सफर का पूर्ण रूप से विश्लेषण दिया |

साहिल तंवर और मुकुल फोगा, Thapkrida  स्टार्ट अप पर काम कर रहे छात्र हैं, जिन्होंने तीन गेम विकसित किए हैं और उन्हें पिछले छह महीनों में Google playstore और सेब ऐपस्टोर पर प्रकाशित किया है, उन्होंने कहा कि उन्हें वांछित सर्वोत्तम तकनीकें मिलीं, जिनमें सॉफ़्टवेयर लाइसेंस, संपत्तियां, प्लग- इन्स, अन्य उपकरण और कार्यालय की जगह की भी सुविधा मिली जिसने उन्हें मनवांछित गति से काम करने में मदद मिली। टीम को केंद्र से विभिन्न व्यावसायिक रणनीतियों और वित्तीय विकास के बारे में भी सलाह मिली 
टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का मानव रचना ने किया स्वागत

टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस का मानव रचना ने किया स्वागत

 फरीदाबाद 29 नवंबर । लिएंडर पेस एक प्रख्यात भारतीय टेनिस खिलाड़ी है, जिनको सर्वश्रेष्ठ डबल्स और मिश्रित युगल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, इन्होने प्रत्येक अनुशासन में ग्रैंड स्लैम हासिल किया है।

लिएंडर ने आठ युगल और दस मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। 2010 में उनके मिश्रित युगल विंबलडन के खिताब ने उन्हें तीन दशक में विंबलडन खिताब जीतने वाला पूर्ण विश्व में दूसरा खिलाड़ी (रॉड लावर के बाद) बनाया।

सबसे सफल पेशेवर टेनिस टेनिस खिलाड़ियों में से एक, उन्हें 1996 - 97  में भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिला है; 1990  में अर्जुन पुरस्कार; 2001 में पद्मश्री पुरस्कार और जनवरी 2014 में भारत में टेनिस में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पद्म भूषण का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भी मिला है ।

लिएंडर ने मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल तथा मानव रचना शैक्षणिक संस्थान का दौरा किया | उनके साथ डॉ अमित भल्ला, उपाध्यक्ष, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान; श्री सरकार तलवार, खेल अध्यक्ष, मानव रचना स्पोर्ट्स अकैडमी; सुश्री ममता वाधवा, अध्यक्ष प्रिंसिपल, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 14 , ऐस शूटर श्री रंजन सोढ़ी और कई अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति भी थे ।



लिएंडर ने स्कूल के उन छात्रों के प्रति बहुत रुचि दिखाई, जो टेनिस के बारे में जानने व अपना करियर बनाने के लिए बेहद उत्सुक थे। न सिर्फ ये उन्होंने छात्रों को कुछ टिप्स भी दिए | उन्होंने स्कूल के प्रदर्शन क्षेत्र का भी दौरा किया और सुलेख और चित्रकला कक्षाओं में भाग लिया।

 उन्होंने शूटिंग में 10 पर 10 स्कोर हासिल किया और हमारे युवा खिलाड़ियों के साथ टेबल टेनिस खेला।

 मानव रचना के दो छात्र- जिया रावत और नवीन कपूर जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने पदों को सुरक्षित किया है, उन्हें श्री लिएंडर पेस द्वारा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के दौरे पे लिएंडर ने स्पोर्ट्स साइंस सेंटर का विशेष दौरा किया तथा वहां मौजूद तकनिकी सुविधाओं की भी सराहना की | मानव रचना स्पोर्ट्स साइंस सेंटर में विस्तृत प्रदर्शन विश्लेषण का भी उन्होंने उपयोग किया एवं उससे काफी प्रभावित हुए ।

यह उन सभी लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव था जो इस महान खिलाड़ी से मिले और मानव रचना निश्चित रूप से इस स्मृति को संजो के रखेगा।
सुमित गौड़ ने राजस्थान चुनाव प्रचार में फूंकी जान

सुमित गौड़ ने राजस्थान चुनाव प्रचार में फूंकी जान

फरीदाबाद 29 नवंबर । हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने राजस्थान चुनाव की प्रचार की बागडोर संभालते हुए तूफानी दौरे कर कांग्रेस प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए पूरे जी जान से जुट गए है। गौड़ ने गुरुवार को भी राजस्थान के कई विधानसभाओं में प्रचार किया और इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए इसे जुमलेबाजों की सरकार करार दिया। 

गौड़ जहां-जहां चुनाव प्रचार के लिए जाते है, वहां-वहां लोगों में उनको सुनने के लिए एक होड़ से लगनी शुरु हो जाती है। इस मौके पर गौड़ के साथ मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, दिनेश पंडित, युवा समाजसेवी प्रदीप भट्ट, भीम सिंह तेवतिया, सोनू सुजान, सूरज चौहान, अमित शर्मा, देव पंडित, वरुण बंसल आदि मौजूद थे।

 सभाओं को संबोधित करते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि भाजपा के चार वर्षाे के जुमले और झूठ से जनता तंग आ चुकी है और अब इस सरकार को वोट की चोट से सबक सिखाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बहुमत से सत्तासीन होगी और उसके बाद भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है और उन्हें देश का भावी प्रधानमंत्री मानकर उन्हें मजबूत करने में जुटी हुई है। 

Tuesday 27 November 2018

टे्रड लाईसेंस वसूली के खिलाफ मंत्रियों को ज्ञापन देंगे हजारों व्यापारी: भाटिया

टे्रड लाईसेंस वसूली के खिलाफ मंत्रियों को ज्ञापन देंगे हजारों व्यापारी: भाटिया

फरीदाबाद 27 नवंबर । कोई भी व्यापारी नगर निगम द्वारा वसूले जाने वाले टे्रड लाईसेंस की अदायगी नहीं करेगा और ना ही कोई व्यापारी निगम के नोटिस लेगा। यह निर्णय टे्रड लाईसेंस वसूली के खिलाफ फरीदाबाद के व्यापारियों ने एक बैठक में सामूहिक रूप से लिया। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया ने की। इस अवसर पर श्री भाटिया ने नगर निगम सदन में व्यापरियों के पक्ष में टे्रड  लाईसेंस वसूली का विरोध करने वाले पार्षदों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि टे्रड लाईसेंस के विरोध में फरीदाबाद के हजारों व्यापारी केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन सौंपेगे।
श्री भाटिया ने कहा कि नगर निगम का गठन 1994 में हुआ था, तब से लेकर आज तक उन पर यह टे्रड लाईसेंस लागू नहीं किया गया। लेकिन अचानक नगर निगम को व्यापारियों पर यह टैक्स लगाने की याद आ गई और उन पर यह टैक्स थोंप दिया गया। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणाा में व्यापारियों पर कहीं भी यह लाईसेंस लागू नहीं है, लेकिन फरीदाबाद में कुछ अधिकारी सरकार को बदनाम करने के लिए जबरन उन पर यह टैक्स लगा रहे हैं। 

श्री भाटिया ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी सरकार व व्यापारियों के बीच संबंध खराब करने का षडयंत्र रच रहे हैं। इस टैक्स को लागू करके व्यापारियों का उत्पीडऩ करने की साजिश रची जा रही है। लेकिन व्यापारियों  भी ठान लिया है कि कोई भी टे्रड लाईसेंस की अदायगी नहीं करेगा, चाहे इसके लिए उन्हें कितना भी बड़ा संघर्ष क्यों ना करना पड़े। श्री भाटिया ने फरीदाबाद जिले के सभी व्यापारियों से अपील की है कि कोई भी टे्रड लाईसेंस का नोटिस ना ले और ना ही किसी अधिकारी के दवाब में इसकी अदायगी करे, क्योंकि जल्द ही इस लाईसेंस को समाप्त किया जाना है। 

उन्होंने नगर निगम सदन में व्यापारियों की आवाज उठाने पर मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षदों का आभार जताया। इस अवसर पर बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारी वेदप्रकाश कुकरेजा, जगनशाह, गिर्राजदत्त गौड़, जवाहर कालोनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज भाटिया, सुरेंद्र आहुजा, दर्शनलाल कुकरेजा, रवि कपूर, राजू गाबा, रवि कुमार, दीपक, मनोज भाटिया, नरेश कुकरेजा, मनोहर लाल लेखनी, सुभाष गुलाटी, हरजिंदर सिंह, राममेहर, सोनू गुप्ता, संजय ठाकुर, प्रेमसिंह नैन, बाबू लाल, प्रेम गुप्ता, मुरारी लाल, अशोक बंसल, बंटी एवं सुशील कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।  
मानव रचना यूनिवर्सिटी में मनाया गया 69वां कानून दिवस

मानव रचना यूनिवर्सिटी में मनाया गया 69वां कानून दिवस

फरीदाबाद, 27 नवंबर: मानव रचना यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ लॉ में 69वां कानून दिवस मनाया गया। इस दौरान कानूनी पेशे में आने वाली चुनौतियों, मिथ और वास्तविकताओं पर विचार विमर्श किया गया। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट के जस्टिस बीडी अहमद ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया और मद्रास हाईकोर्ट वरिष्ठ वकील अरविंद पी. दातार ने छात्रों को संबोधित किया।

अपने संबोधन में  जस्टिस बीडी अहमद ने कानून और न्याय के बीच द्विपक्षीयता को समझाय और इस बात को भविष्य में आने वाले वकीलों को समझाया कि वह हमेशा न्याय प्राप्त करने की दिशा में प्रयास करें। उन्होंने छात्रों को  बेंजामिन फ्रैंकलिन के कथन Justice Will Not Be Served Until Those Unaffected Are As Outraged As Those Who Are का उदाहरण भी दिया। उन्होंने क्रिमिनल किसेस का उदाहरण देते हुए छात्रों को बताया कि, अधिकतर क्रिमिनल केसिस में चश्मदीद गवाह कम होते हैं, लेकिन ऐसे केसिस में साइंटिफिक टेस्ट्स काम आते हैं। 

इस दौरान अरविंद पी. दातार ने कानूनी दिग्गजों की यात्रा के साथ-साथ छात्रों को टार्गेट सेटिंग, 10000 घंटे का पूर्ण अभ्यास और लैंग्वेज सेटिंग के उदाहरण दिए।

कार्यक्रम में मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, पीवीसी डॉ. मिनाक्षी खुराना, संगीता बांगा, लॉ डिपार्टमेंट के प्रोफेसर जोस वर्घीस, एचओडी वर्षा वाहिनी, शशांक गर्ग समेत सभी फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहे।
सत्ता परिवर्तन रैली’ की सफलता से बदलेगी बल्लभगढ़ में राजनैतिक फिजा : मनोज अग्रवाल

सत्ता परिवर्तन रैली’ की सफलता से बदलेगी बल्लभगढ़ में राजनैतिक फिजा : मनोज अग्रवाल

 फरीदाबाद 27 नवंबर । आगामी 2 दिसंबर को बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाली कांग्रेस की ‘सत्ता परिवर्तन रैली’ की सफलता को लेकर रैली के आयोजक कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने मंगलवार को आजाद नगर, चावला कालोनी, सुभाष कालोनी, त्रिखा कालोनी व अंबेडकर चौक सहित आधा दर्जन कालोनियों में जनसंपर्क करके लोगों को रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस दौरान जगह-जगह लोगों श्री अग्रवाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। नुक्कड सभाओं को संबोधित करते हुए मनोज अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों ही खराब है, भाजपा ने अपने चुनावी एजेंडे में जनता से विकास के जो 154 वायदे किए थे, उन वायदों को चार वर्ष बीतने के बाद भी पूरा नहीं किया। आज समूचे प्रदेश सहित फरीदाबाद में लोग सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुके है। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ शहर भी भाजपा सरकार में विकास के मामले में पिछड़ गया है, जिस मेट्रो परियोजना का श्रेय भाजपाई ले रहे है,

 वह परियोजना कांग्रेस सरकार की देन है और यह जनता भली भांति जानती है। अग्रवाल ने कहा कि बल्लभगढ़ शहर में लोग आज बिजली,पानी, सीवरेज व सडक़ों जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे है, जबकि भाजपा विधायक केवल कागजों में विकास की बातें करके लोगों को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि आज बल्लभगढ़ शहर में जगह-जगह गंदगी के ढेर इस बात का बयां करते है कि भाजपा का स्वच्छता अभियान केवल और केवल दिखावा मात्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है और इस रैली की सफलता बल्लभगढ़ के साथ-साथ पूरे प्रदेश की राजनैतिक फिजा बदलने का का कार्य करेगी और इस रैली में मुख्यातिथि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर भाजपा के जुमले और झूठों को जनता के समक्ष उजागर करेंगे। 

 मनोज अग्रवाल ने लोगों से आह्वान किया कि अगर इस जनविरोधी सरकार को सत्ता से उखाडऩा है तो वह कांग्रेस को को मजबूत करेें और सत्ता परिवर्तन रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसे कामयाब करें। इस दौरान लोगों ने पूरे जोश के साथ मनोज अग्रवाल को विश्वास दिलाया कि वह पूरे जोश के साथ रैली में पहुंचकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव राजकुमार तेवतिया, सोहन लाल सैनी, दिलावर सिंह, भरत लाल, गजेंद्र प्रधान, देवी राम मास्टर, सोहन लाल मास्टर, मोज़ी राम, विजय, विनोद, दीप चंद मोर्या, गजेंद्र डागर, जितेश मित्तल, भारत गुप्ता, दीपक मल्होत्रा, दीपक गजवानी, मनीष व संजय गोयल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 
हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में अंतर सोसायटी प्रतियोगिताएं सम्पन्न

हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में अंतर सोसायटी प्रतियोगिताएं सम्पन्न

फरीदाबाद 27 नवंबर । हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल में लगभग एक सप्ताह तक चलने वाली हाॅरमनी अंतर सोसायटी का जोरदार समापन हुआ जिसमें जोर शोर से भाग ले रही 65 ;पैंसठद्ध सोसायटी के लगभग साढ़े पांच सौ खिलाड़ियों ने हाॅमर्टन ग्रामर को इस तरह का आयोजन कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया।

ज्ञात हो कि हाॅमर्टन ग्रामर में साईकिल रेस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस और लाॅन टेनिस में कई वर्गो में प्रतियोगताएं आयोजित की गई थी, जिसमें एक सौ बत्तीस लोगों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों द्वारा पुरस्कार और प्रतिभागी होने के कारण एक चल-आॅल ओवर निवर्स ट्राॅफी भी सैक्टर 21सी फरीदाबाद की क्रिएटिव हट सोसायटी को प्रदान की गई। पुरस्कार वितरण समारोह हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल की निदेशक श्रीमती राजिन्द्र कौर, वरिष्ठ प्रबंध निदेशक श्री राजदीप सिंह, गवर्निग सोसायटी के प्रतिष्ठित सदस्य बिग्रेडियर ;रिटा.द्ध एन.एन. माथुर तथा अशोक नेहरा के कर कमलों से हुआ। कार्यक्रम का समापन स्वल्पाहार से हुआ। श्री राजदीप सिंह ने सभी अतिथियों प्रतिभागियों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए अगले वर्ष चतुर्थ अंतर सोसायटी प्रतियोगिता में भी इस उत्साह के साथ मिलने की कामना की।

Monday 26 November 2018

पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएगा: संजय सिंह नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर

पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएगा: संजय सिंह नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर

फरीदाबाद 26 नवंबर । कमजोर तबके की पहुंच भी कानून तक हो यह सुनिश्चित किया जाएगा - अपनी हद से बाहर जाकर काम करने वाली पुलिस पर भी होगी कार्यवाही - फरीदाबाद के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय सिंह ने आज प्रेस वार्ता के जरिये साफ़ किया पुलिस की मुख्य जिम्मेवारी कानून व्यवस्था बनाय रखने की होती है जिसे फरीदाबाद जिले में और पुख्ता किया जाएगा। उन्होंने कहा की कानून की पालना का मतलब सिर्फ पब्लिक से कानून की पालना करवाना नहीं होता उसमे पुलिस भी शामिल है और यदि कोई पुलिसकर्मी अपनी हद से बाहर जाकर काम करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी। 

 फरीदाबाद जिले के पुलिस कमिश्नर आफिस का है जहाँ आज नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय सिंह आज मीडिया से रूबरू हुए.गौरतलब है की पुलिस कमिश्नर संजय सिंह कुछ साल पहले एडिशनल पुलिस कमिश्नर के तौर पर फरीदाबाद में अपनी सेवाएं दे चुके है और अब वह एक बार फिर पुलिस कमिश्नर के रूप में जिले की कमान संभाल रहे है. मिडिया को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा की संविधान के अनुसार पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएगा। उन्होंने कहा की पुलिस की मुख्य जिम्मेवारी कानून व्यवस्था बनाय रखने की होती है जिसे और पुख्ता किया जाएगा और जिले में  बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए उसमे कमी की जायेगी। उन्होंने कहा की उनकी कोशिश होगी की कमज़ोर तबके के लोगो को न्याय मिल सके ताकि कमजोर तबके की पहुंच कानून तक बनी रहे. वहीँ ट्रेफिक व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने कहा की सिमित साधनो के चलते ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा जिसमे हम मीडिया और पब्लिक का सहयोग भी लेना चाहेंगे।  उन्होंने साफ़ किया की कानून की पालना का मतलब यह नहीं की सिर्फ पब्लिक ही कानून की पालना करे. जबकि पुलिस भी इसी दायरे में आती है और अगर पुलिस भी अपनी हद से बाहर जाकर काम करेगी तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही निश्चित रूप से होगी।