Showing posts with label politics. Show all posts
Showing posts with label politics. Show all posts

Sunday 18 March 2018

विधायक सीमा त्रिखा ने वार्ड 11 में 30 वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया : मनोज नासवा

विधायक सीमा त्रिखा ने वार्ड 11 में 30 वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया : मनोज नासवा

फरीदाबाद 18 मार्च। बढख़ल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 11 में पिछले लगभग 30 वर्षो से चली आ रही मांग को आज  विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने पूरी करते हुए 2 नम्बर खत्री चौक से पंचकुईया चौक तक 80 लाख से खुले नाले को बंद करके पाईप लाईन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से महापौर श्रीमती सुमन बाला एवं वार्ड पार्षद मनोज नासवा उपस्थित रहे।
उपस्थितजनो को सम्बोधित करते हुए श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि बढख़ल विधानसभा क्षेत्र का कोई कोना विकास से छुटेगा नहीं। सभी को विकास मिलेगा ओर सभी को सम्मान मिलेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को किसी भी चीज की कमी नहीं रहने दी जायेगी ओर सभी कार्य क्रमबद्ध तरीके  से पूरे हो रहे हैं। श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि बढख़ल विधानसभा क्षेत्र में हो विकास कार्यो का श्रेय माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर को भी जाता है जिन्होंने सदैव बढख़ल को प्राथमिकता दी और हर समस्या को जड़ से समाप्त करने का वादा पूरा किया। 
इस अवसर पर पार्षद मनोज नासवा ने कहा कि इस नाले में पाईप लाईन डाले जाने से जहां क्षेत्र में गंदे पानी से छुटकारा मिलेगा वहीं क्षेत्रवासियों को मच्छर, मक्खियो के प्रकोप से भी बचाव होगा। उन्होंने इस खुले नाले से कई तरह की परेशानियों का सामना क्षेत्रवासियों को करना पड रहा था जिसको लेकर हमने विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा से मांग रखी थी कि इस नाले को पाईप लाईन के माध्यम से चलाया जाये तो क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी जिस पर उन्होंने हमारी मांग मानते हुए हमारी 30 वर्ष पुरानी समस्या का समाधान कर दिया। 
उन्होंने कहा कि वार्ड 11 में विकास की किसी प्रकार की कमी नहीं है जिसके लिए विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताते है कि उन्होंने इस वार्ड को चमकाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ रखी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की तरफ से हम श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताते हैं।  इस अवसर पर दयाल नागपाल, किशन खत्री, डीआई सेवा समिति के प्रधान श्री कमल चांदना, ओबीसी मोर्चा एनएच मण्डल के उपाध्यक्ष हरिकिशन वर्मा, योगेन्द्र सिंह, संजय मखीजा, हरीश दुआ, जोगेन्द्र पाल झाम्ब, रमेश झाम्ब, जगदीश झाम्ब, योगराज भाटिया, अनिल गेरा, राधेश्याम भाटिया, गुलशन भाटिया, टीटू भाटिया, संजय भाटिया, अभिनव जैन, विशम्बर भाटिया, केवल राम बतरा, जीत सिंह भाटिया, बी.डी. भाटिया, जय दयाल सचदेवा, गुरूजीत सिंह भाटिया, हरीश भाटिया सहित अन्य वार्ड वासी उपस्थित थेे।

Thursday 15 March 2018

 विधायक ललित नागर एआईसीसी के सदस्य नियुक्त

विधायक ललित नागर एआईसीसी के सदस्य नियुक्त

फरीदाबाद : 15 मार्च I   तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक ललित नागर को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का सदस्य नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा की गई है। अपनी नियुक्ति पर विधायक ललित नागर ने कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, हरियाणा प्रभारी कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। 

नागर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जिसमें कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है और ऐसे कई कार्यकर्ता उदाहरण है, जो अपनी मेहनत के बल पर आज पार्टी में शीर्ष मुकाम पर पार्टी के लिए कार्य कर रहे है। विधायक ललित नागर की नियुक्ति से पूरे फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में एक नए जोश का संचार हुआ है और कार्यकर्ताओं का कहना है कि फरीदाबाद में ललित नागर की इस नियुक्ति से कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी और पार्टी कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत करके कांग्रेस को पुन: सत्ता में लाने का काम करेंगे। 

Tuesday 6 March 2018

युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बनने पर इशांत कथूरिया के घर पर लगा बधाइयों का तांता

युवा कांग्रेस के जिला महासचिव बनने पर इशांत कथूरिया के घर पर लगा बधाइयों का तांता


फरीदाबाद :7 मार्च । कांग्रेस में पिछले कई सालों से काम करते हुए  इशांत कथूरिया को फरीदाबाद जिला महासचिव युवा कांग्रेस बनने पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्तो ने नवनियुक्त किया है और जिला युवा कांग्रेस के महासचिव इशांत कथूरिया को मिठाई खिलाई और फूलो का गुलदस्ता दे कर शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर प्रवीण गेरा ,कपिल वासुदेव , पंकज अरोड़ा ,यश कुमार ,उमंग विरमानी, पियूष गेरा ,पुलकित गेरा रितिक चावला ईशान कथूरिया संजय अदलखा ,अमित कंधारी , चितवन कथूरिया मौजूद रहे
 विधायक ललित नागर ने विधानसभा में उठाया ग्रेटर फरीदाबाद की बदहाली का मुद्दा

विधायक ललित नागर ने विधानसभा में उठाया ग्रेटर फरीदाबाद की बदहाली का मुद्दा

फरीदाबाद 6 मार्च। ग्रेटर फरीदाबाद की बदहाल सीवरेज व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं की कमी का मुद्दा आज हरियाणा विधानसभा मेें जमकर गंूजा। तिगांव क्षेत्र के विधायक ललित नागर ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में आज अपने प्रश्रकाल के दौरान ग्रेटर फरीदाबाद की इस प्रमुख समस्या को उठाते हुए कहा कि आज ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले हजारों लोग बिजली, पानी, सडक़ें व सीवरेज प्रणाली जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी के चलते त्राहि-त्राहि करने को मजबूर है। सरकार को ईडीसी तथा आईडीसी जैसे टैक्स जमा करवाने के बावजूद भी लोग नारकीय जीवन को मजबूर हो रहे है। 

नागर ने कहा कि हालात इतने बदत्तर हो गए है कि अक्सर यहां के लोग सडक़ों पर उतरकर अक्सर धरने-प्रदर्शन करने लगे है इसलिए सरकार को चाहिए कि वह यहां के निवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाए और इस समस्या के समाधान के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है। विधायक ललित नागर के इस प्रश्र के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली, पानी, सडक़ें तथा सीवरेज जैसी मूलभूत साुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है, सिवाय उन क्षेत्रों में जहां कब्जे नहीं मिले और सिविल रिट याचिका माननीय उच्च न्यायालय में लंबित है। उन्होंने कहा कि सरकार ग्रेटर फरीदाबाद के समुचित विकास के लिए कृतसंकल्पित है। 

Sunday 4 March 2018

वार्ड नंबर 11 मैं नगर निगम सार्वजनिक डीलक्स शोचालय का शुभारंभ किया : सीमा त्रिखा विधायक

वार्ड नंबर 11 मैं नगर निगम सार्वजनिक डीलक्स शोचालय का शुभारंभ किया : सीमा त्रिखा विधायक

फरीदाबाद : 4 मार्च ।  स्वच्छता हमारी पहचान व सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देता है यह उदगार बढखल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज अखिल भारतीय पर्यावरण एवं ग्रामीण विकास संस्थान नई दिल्ली के अंतर्गत वार्ड 11 में फरीदाबाद नगर निगम सार्वजनिक डीलक्स शोचालय का शुभारंभ करते हुए कहे। इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा,सहित अखिल भारतीय पर्यावरण एवं ग्रामीण विकास संस्थान के चेयरममैन श्री स्वामी शरण, बबलू क ु सिंह व्यवस्था प्रभारी, इस अवसर पर  विशम्बर भाटिया, विश्ववशर पाठक, अमित आहूजा, संजीव ग्रोवर,संजय महेन्द्रू,  देवेन्द्र रतरा, हरी किशन वर्मा, अमन भटनागर, यशपाल गुगलानी, उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से जनता के लिए समर्पित है और जनता के हर सुख दुख का पूरा पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया था आज वह पूरी तरह से सफल हुआ है और स्वच्छता भारत की पहचान बनी हुई है। उन्होने लोगों से भी अपील की है कि वह सरकार की योजनाओं व उनके द्वारा दिये जा रही सुविधाओं का प्रयोग करे और उन्हें सुरक्षित भी रखे ताकि वह आप ही के काम आ सके।

श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर सहित वरिष्ठ प्रदेश नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और फरीदाबाद का कोई भी जिला आज विकास से दूर नहीं है। सबका साथ सबका विकास की परिपाटी पर पूरी तरह से खरी उतरी है और सबको सम्मान और सबका विकास दिया जा रहा है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताया।


Saturday 3 March 2018

भाजपा की जीत सच्चाई का प्रतीक है: राजन मुथरेजा

भाजपा की जीत सच्चाई का प्रतीक है: राजन मुथरेजा

फरीदाबाद : 3 मार्च ।  भारतीय जनता पार्टी की तीनो राज्यों में ऐतिहासिक प्रदर्शन व त्रिपुरा में जीत इस बात का प्रतीक है कि भाजपा को जनता अब अपना सबकुछ मान चुकी है जिला भाजपा संयोजक व्यवसिक प्रकोष्ट  के राजन मुथरेजा ने कहा की इस जीत का ढोल के साथ जश्र मनाया और सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। उन्होने कहा कि यह जीत सबका साथ सबका विकास का प्रतीक है।

राजन मुथ्रेजा कहा कि यह जीत सच्चाई, ईमानदारी का प्रतीक है जो कि भाजपा ने देश में शासन करते हुए तीन वर्ष के कार्यकाल में जनता के साथ किया है। उनहोंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर से प्रसन्न होकर आज देश व प्रदेश की जनता भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और भाजपा को हर मुकाम पर सफल बना रही है। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश की जनता को जो सुविधाएं मुहैया करायी है उसी का प्रतिफल यह जीत है।
 भाजपा की योजनाओं का लाभ उठा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को भी इस जीत का श्रेय देते हुए कहा कि भाजपा का पदाधिकारी व कार्यकर्ता कड़ी मेहनत व ईमानदारी से कार्य करते है और भाजपा को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम कर रहे है।


भाजपा की जीत ईमानदारी व सच्चाई का प्रतीक है: सीमा त्रिखा

भाजपा की जीत ईमानदारी व सच्चाई का प्रतीक है: सीमा त्रिखा

फरीदाबाद : 3 मार्च ।  भारतीय जनता पार्टी की तीनो राज्यों में ऐतिहासिक प्रदर्शन व त्रिपुरा में जीत इस बात का प्रतीक है कि भाजपा को जनता अब अपना सबकुछ मान चुकी है यह उदगार बढख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहे। सैक्टर 21 स्थित कार्यालय पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने इस जीत का ढोल के साथ जश्र मनाया और सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। उन्होने कहा कि यह जीत सबका साथ सबका विकास का प्रतीक है। 

 सीमा त्रिखा ने कहा कि यह जीत सच्चाई, ईमानदारी काप्रतीक है जो कि भाजपा ने देश में शासन करते हुए तीन वर्ष के कार्यकाल में जनता के साथ किया है। उनहोंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की कार्यप्रणाली से प्रसन्न होकर आज देश व प्रदेश की जनता भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और भाजपा को हर मुकाम पर सफल बना रही है। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश की जनता को जो सुविधाएं मुहैया करायी है उसी का प्रतिफल यह जीत है।

आज देश का प्रत्येक नागरिक भाजपा की नीतियों में आस्था जता रही है और भाजपा की योजनाओं का लाभ उठा रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को भी इस जीत का श्रेय देते हुए कहा कि भाजपा का पदाधिकारी व कार्यकर्ता कड़ी मेहनत व ईमानदारी से कार्य करते है और भाजपा को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम कर रहे है। 


Monday 26 February 2018

 पार्टी हाईकमान में कद ऊंचा करने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रहे है उद्योगमंत्री : लखन सिंगला

पार्टी हाईकमान में कद ऊंचा करने के लिए अनाप-शनाप बयान दे रहे है उद्योगमंत्री : लखन सिंगला

फरीदाबाद-26 फरवरी ।  फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने प्रदेश के उद्योगमंत्री द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि मंत्री जी क्षेत्र का विकास तो करवा नहीं पा रहे बल्कि चुनाव को नजदीक आते देख जनता को गुमराह करने के लिए इस प्रकार के अनाप-शनाप बयान दे रहे है। श्री सिंगला ने इसे राजनैतिक स्टंट करार देते हुए कहा कि उद्योगमंत्री ने पार्टी हाईकमान में अपना कद ऊंचा करने के लिए यह बयान दिया है, जबकि सच्चाई यह है कि होडल में आयोजित ‘जनक्रांति रैली’ में उमड़ी भीड़ ने प्रदेश में सत्तापक्ष के अंदर खलखली मचा दी है। जिस प्रकार तूफान आने पर लोग अपना बचाव करते है, 

उसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री श्री हुड्डा की आंधी से बचने के लिए उद्योगमंत्री ऐसे औंछे हथकंडे अपना रहे है। यहां जारी एक प्रेस बयान में लखन सिंगला ने कहा कि उद्योगमंत्री जमीन से जुड़े नेता नहीं है बल्कि नरेंद्र मोदी की आंधी में जीतकर आए हवा-हवाई नेता है, जितने भारी बहुमत से जनता ने उन्हें जिताया, उससे दोगुनी वोटों से इस बार जनता उन्हें हराकर घर बैठा देगी। उन्होंने राजस्थान उपचुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि इन चुनावों में भाजपा सरकार के विकास की कलई पूरी तरह से खुल गई और जनता ने एकतरफा कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताकर 2019 के चुनावों का ट्रेलर दिखा दिया है। 

उन्होंने कहा कि उद्योगमंत्री का कोई राजनैतिक आधार नहीं है, जब प्रदेश में हविपा की सरकार थी तो वह उनके दरबार में हाजरी भरते थे, जब इनेलो की सरकार थी तो चौटाला परिवार से उनकी नजदीकियां थी और दस साल जब चौ. भूपेंद्र सिंह हुडडा मुख्यमंत्री रहे, तब भी उद्योगमंत्री उनके मिलने के लिए बाहर घण्टों खड़े रहते थे, इसलिए वह अपना अतीत न भूले। लखन सिंगला ने उद्योगमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने स्मार्ट सिटी को शराब सिटी बना दिया है। सेक्टर-12 एसआरएस मॉल के समक्ष अपने चहेतों के लिए शराब का मयखाना खुलवाकर यह जतला दिया कि उनकी सोच जनहितैषी नहीं है। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास करवाने की बजाए वह जनता को गुमराह करने के लिए कभी चिडिय़ों को दाना खिलाते है, कभी सबसे ऊंचा झंडा फहराते है, कभी मुंबई से कलाकार बुलाकर क्रिकेट मैच कराते है तो कभी प्लाटेशन के नाम पर ढोंग रचते है और हाल ही में उन्होंने बीके अस्पताल में कैंटीन खुलवाकर जो धार्मिक सेवा का ढोंग रचा है, वह राजनैतिक स्टंट रचा है। उन्होंने कहा कि जो उद्योगमंत्री लोगों से हाथ मिलाकर डिटोल से धोते है, भला वह गरीब जनता का भला कैसे कर सकते है। उन्होंने कहा कि झाडू लगाकर, नालियां साफ करके या पार्काे का रखरखाव करके उद्योगमंत्री अपने कत्र्तव्य से इतिश्री नहीं कर सकते, यह कार्य तो नगर निगम के सुचारु कार्य है। स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर में कोई मेडिकल कालेज नहीं आया, कोई स्टेडियम नहीं बना, स्कूल अपग्रेड नहीं हुआ और न ही कोई मदर यूनिट आई। 

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने दस वर्षाे के कार्यकाल के दौरान फरीदाबाद को मेट्रो परियोजना, मेडिकल कालेज, बदरपुर फ्लाईओवर, बदरपुर से कैली बाईपास, बडखल डबल लाईन पुल, राजीव गांधी अंडरपास, मलेरना अंडरपास, गुडग़ांव सोहना बाईपास, उद्योगपतियों के लिए आईएमटी व एम्स की तर्ज पर मेडिकल कालेज जैसी विकासशील परियोजनाएं देकर शहर को विकसित करने का काम किया। श्री सिंगला ने उद्योगमंत्री को चेतावनी दी कि वह सूरज को आंख दिखाने की कोशिश न करे आने वाला समय बता देगा कि जनता देश व प्रदेश में किसकी सरकार बनाएगी और किसे मुख्यमंत्री बनाएगी, उसके बाद ही सभी को बेनकाब किया जाएगा। 

Sunday 25 February 2018

भाजपा को उखाड़ने तक, ना चैन से बैठूंगा ना बैठने दूंगा :भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

भाजपा को उखाड़ने तक, ना चैन से बैठूंगा ना बैठने दूंगा :भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा

चंडीगढ़26 फरवरी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने होडल की पुरानी अनाज मंडी के मैदान से हूंकार भरते हुए लोगों का आहवान किया कि अब सरकार को उखाड़ फैंकने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सरकार का प्रदेश से सफाया नहीं होता हैवह तब तक ना तो चैन से बैठेंगे और ना सरकार को चैन से बैठने देंगे। हुड्‌डा ने कहा कि करीब साढ़े तीन साल पहले झूठे वायदे करके वोट बटोरने वाली भाजपा सरकार ने 154 वायदों में से एक भी पूरा नहीं किया। बड़ी आस के साथ जनता ने भाजपा को जनोदेश दिया थापरंतु सत्ता मिलते ही सबसे पहले वह जनता को ही भूल गई।

पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को होडल की पुरानी अनाज मंडी के मैदान में जनक्रांति यात्रा के आगाज के दौरान भारी संख्या में प्रदेशभर से पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पैर में फ्रैक्चर के होने कारण हुड्‌डा व्हील चेयर पर बैठ कर होडल में विशाल रैली में पहुंचेतो लोगों ने बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान भीड़ का जोश देखकर अपने पैर का दर्द भूल गदगद हुए पूर्व सीएम हुड्‌डा ने कहा कि मौजूदा शासन में किसानमजदूरकर्मचारीव्यापारीमहिलाएंयुवा हर वर्ग त्रस्त है। प्रदेश के हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। उन्हेंने कहा कि वायदों को पूरा करने के बजाय उसके विपरीत कार्य कर रही है।

पूर्व सीएम ने कहा कि वायदा किया था विदेशों से काला धन लेकर आएंगेप्रत्येक के खाते में 15 लाख आएंगेहो गया उल्टा रोज कोई न कोई धनाढय व्यक्ति हजारों करोड़ रुपयों का सफ़ेद धन लेकर विदेशों में भाग रहा है। उन्होंने कहा किसान को उसकी फसल का लागत से डेढ़ गुना दाम देने का वायदा थाइसका भी उल्टा कर दिया। कांग्रेस शासनकाल में जो मिलता थाआज उसके आधे दाम भी नहीं मिल रहे हैं। बल्कि उन पर लाठियों की बरसात ज़रूर हो रही हैजैसा कि दो दिन पहले पूरे देश ने देखा। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वायदा भी हवा हो गयाउन्हें पक्का करना तो दूर उनको नौकरियों से निकाल रहे हैं। बेरोजगारों से वायदा किया था कि उन्हें रोजगार नहीं मिलातो नौ हजार रूपए महीना बेरोजगारी भत्ता देंगेहकीकत में न रोजगार मिला न नौ हजार। इसी तरह कर्मचारियों को पंजाब के सामान वेतनमान देने के वायदे से भी सरकार मुकर गई।

प्रदेश कि बेहाल हो चुकी क़ानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब कानून व्यवस्था का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि 15 फरवरी को जींद में भाजपा की रैली हुई थीजिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आए उनकी सुरक्षा के लिए 22 करोड़ रुपया खर्च कर के केन्द्रीय बालों को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि जो सरकार अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा भी नहीं कर सकतीवह आम आदमीं की सुरक्षा कैसे करेगी। उन्होंने कहा कि "क्या ऐसी सरकार को एक दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार हैI" इस पर लोगों ने हाथ उठाकर हुड्‌डा की बात का समर्थन किया।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हुड्‌डा ने कहा कि गत साढ़े तीन वर्षों में इस सरकार को चार बार सेना और पैरामिलिट्री फ़ोर्स को बुलाना पड़ा। जिस पर हरियाणा के 205 करोड़ रूपए खर्च हुएतीन बार हरियाणा जला। उन्होंने कहा कि आरक्षण आन्दोलन के बाद सरकार द्वारा गठित प्रकाश सिंह कमेटी ने उस दौरान हुए जान माल के नुकसान के लिए सरकार को ही दोषी माना लेकिन इस सरकार ने स्वंय अपने ही द्वारा गठित प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दियाकांग्रेस के 10 साल के शासन में हरियाणा की सुरक्षा के लिए एक बार भी फ़ौज या अर्धसैनिक नहीं बुलाने पड़े।

एस.वाई.एल. का ज़िक्र करते हुए हुड्डा ने कहा कि इस नहर की खुदाई का काम 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने पंजाब के कपूरी गाँव में अपने हाथ से कस्सी चलाकर किया था। ज़्यादातर निर्माण कार्य कांग्रेस शासनकाल में हुआदुख की बात यह है कि प्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार आते ही पंजाब ने एसवाईएल पाटने का काम शुरू कर दिया। ट्यूबवेल से सिंचित होने वाले उत्तरी हरियाणा के भूमिगत जल स्तर को रिचार्ज करने के लिए कांग्रेस सरकार ने दादुपुर नलवी नहर का निर्माण करायाप्रदेश कि भाजपा सरकार ने उसे भी पाटने का फैसला कर लिया। यमुना में पानी कम होता जा रहा हैऐसी स्थिति में सारे देश का पेट भरने वाला हरियाणा बंजर बन कर रह जायेगाजिसके प्रति भाजपा सरकार गंभीर नहीं है।


खुद हुड्‌डा बनकर जाओ जनता के बीच

इस मौके पर पूर्व सीएम ने जनक्रांति यात्रा को लेकर लोगों का आहवान किया कि केवल उनके पैर में चोट लगी हैलेकिन उनकी आवाज जन-जन पहुंचाने का जिम्मा अब कार्यकर्ताओं का है। वह घर-घर जाकर इस यात्रा के साथ कांग्रेस की नीतियों तथा सोनिया व राहुल जी के संदेश को पहुचांने का काम करें। इसी बीच मार्च के अंतिम सप्ताह तक ठीक होकर वे भी यात्रा में दोबारा से शामिल हो जाएंगे।

इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं पलवल से विधायक करण सिंह दलाल ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जनता के हित के लिए कोई काम नहीं किया और आगे भी इससे कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने पलवल जिला के लोगों से कहा कि वह जनक्रांति यात्रा का संदेश घर-घर लेकर जाएं। होडल से विधायक और जनक्रांति यात्रा के संयोजक उदयभान ने कहा कि बृज भूमि से हुड्‌डा साहब ने जनक्रांति यात्रा का जो आगाज किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म के विरूद्ध युद्ध का शंखनाद किया थाउसी तरह यह जनक्रांति यात्रा भी मौजूदा भाजपा सरकार के ताबूत में आखिरी कील का काम करेगी। उन्होंने यात्रा में आए लोगों का आभार भी प्रकट किया।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं गन्नौर से विधायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता टकटकी लगाए हुड्‌डा जी की ओर देख रही हैवह इंतजार में थी और आज इस यात्रा का आगाज करके लोगों को विकल्प दे दिया है। विधायक ललित नागर ने कहा कि यह जनक्रांति यात्रा की शुरूआत भर नहीं है,बल्कि यह रैली प्रदेश की सरकार को एक आइना दिखाया गया है। ताकि वह समझ सके कि प्रदेश में किस तरह की हवा का रूख है। पूर्व मंत्री आफताब अहमद का कहना था कि हमेशा से इस इलाके से बदलाव का काम किया है और इस बार भाजपा को भी यहां से खदेड़ने का काम होगा।

सांसद दीपेंद्र सिंह हुडडा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में विकास और लोगों की तरक्की को हमेशा प्राथमिकता दी गई। लेकिन मौजूदा सरकार केवल भाईचारा समाप्त करने तथा आपस में लड़ाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही उनकी लडाई चंडीगढ़ से दिल्ली तक बैठे ताकतवर लोगों के साथ हैलेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को जनता को जो स्नेह और प्रेम मिल रहा हैउसके चलते किसी डरने और झूकने वाले नहीं है।


भीड़ से उत्साहित हुड्‌डा ने किए जनता से वायदे

इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते हुए कहा कि अगर जनता द्वारा फिर से मौका दिए जाने परपहले से कहीं अधिक जोश और जिम्मेदारी के साथ उनकी सेवा करेंगे। इस दौरान उन्होंने कई वायदे भी किए। इनमें मुख्य रूप से....

-प्रदेश में कानून व्यव्स्था फिर मजबूत करने को प्राथमिकता करार देते हुए प्रदेश को अपराधी मुक्त करने की बात कही।
-हरियाणा के किसान को उचित भाव और कृषि के लिए नाममात्र दरों पर बिजली देंगे।
-डीजल का भाव हरियाणा में सबसे कम करके भाजपा सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स को आधा कर देंगे।
-शहरों में बिजलीपानी सस्ती दरों पर देंगे।
-बुढ़ापा पेंशन 3000 रुपए महीना करके बुजुर्गों को पूरा मान सम्मान देंगे।
-बेरोजगारों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे।
-महिलाओं को पूरी सुरक्षा देंगे।
-इंस्पेक्टरी राज ख़त्म करके व्यापार के लिए अनुकूल माहौल बनाएंगे।
-मजदूरों को पहले की तरह देश भर में सर्वाधिक मजदूरी की दर तय करेंगे।
-अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के भाइयों की हितों का पूरा ध्यान रखेंगेहमने 3 लाख 82 हजार परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिये थेइस सरकार ने इस योजना को बंद कर दियाहम पुनः शुरू करेंगे और उनके मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहयोग भी करेंगे I
-सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कर के उन्हें जनता की सेवा के लिए तत्पर रखेंगे I
-प्रदेश का विकास जो भाजपा सरकार में ठप हो गया हैउसे पटरी पर लाकर पुनः हरियाणा को देश का नम्बर वन प्रदेश बनाएंगे I
-हरियाणा से जातिवाद का दंश मिटा कर नया हरियाणा बनाएंगे।
-एस.वाई.एल का निर्माण व दादुपुर नलवी का पुनर्निर्माण हमारी सरकारी की प्राथमिकता रहेगी I
-आगरा कैनाल तथा मेवात कैनाल के माध्यम से फरीदाबादमेवात व पलवल जिलों को हिस्से का पूरा पानी देना सुनिश्चित करेंगे I
-आम आदमीं को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज सुनिश्चित करेंगे I
-हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने का काम जो ठप हो गया है उसे जोर शोर से शुरू करेंगे I
-ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए पंचायतों में धन की कोई कमीं नहीं रहने देंगे I
इस मौके पर यह रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलानाधर्मपाल मलिकसांसद शादीलाल बत्राविधायक रघुबीर कादियानपरमवीर सिंहआनंद सिंह दांगीगीता भुक्कल,शकुतंला खटकजयबीर बाल्मीकिजगबीर मलिकश्रीकृष्ण हुड्डा,शारदा राठौर,शिवचरण लाल शर्मारघुबीर सिंह तेवतियाप्रो. वीरेंद्र सिहंलखन सिंगलाकैलाशो सैनीइस्त्राइलविजय प्रतापजेपी नागरकृष्णमूर्ति हुड्‌डासुभान खानअब्दुल गफ्फार कुरैशीराव धर्मपालराव दान सिंहसतपाल सांगवानरण सिंह मान,रणबीर महेंद्राराव नरेंद्रअनिता यादवलहरी सिहंअर्जुन सिंहधर्म सिंह छौक्करबीबी बतरारामभगत शर्माशारदा रानीचांदवीर हुड्‌डारवि परूथीमनोज रिढाऊरामबीर पटौदीब्रजपाल छप्परसचिन कुंडूदिव्यांशु बुद्धिराजादेवेश कुमारयशपाल नागरतरूण तेवतिया आदि मौजूद रहे।
----------हुड्‌डा ने होडल में भरी हूंकार
----------
भाजपा को उखाड़ने तकना चैन से बैठूंगा ना बैठने दूंगा

जनक्रांति यात्रा के आगाज पर उमड़ी भारी भीड़
भीड़ से गदगद हुड्‌डा ने सरकार पर बोला हमला
सत्ता पाने के लिए किए जनता से झूठे वादेएक पूरा नहीं हुआ
गरीबकिसान की कमर तोड़ीव्यापारी और कर्मचारी बेहाल
अब जनविरोधी सरकार को उखाड़ने का आया है समय

चंडीगढ़25 फरवरी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने होडल की पुरानी अनाज मंडी के मैदान से हूंकार भरते हुए लोगों का आहवान किया कि अब सरकार को उखाड़ फैंकने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा सरकार का प्रदेश से सफाया नहीं होता हैवह तब तक ना तो चैन से बैठेंगे और ना सरकार को चैन से बैठने देंगे। हुड्‌डा ने कहा कि करीब साढ़े तीन साल पहले झूठे वायदे करके वोट बटोरने वाली भाजपा सरकार ने 154 वायदों में से एक भी पूरा नहीं किया। बड़ी आस के साथ जनता ने भाजपा को जनोदेश दिया थापरंतु सत्ता मिलते ही सबसे पहले वह जनता को ही भूल गई।

पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को होडल की पुरानी अनाज मंडी के मैदान में जनक्रांति यात्रा के आगाज के दौरान भारी संख्या में प्रदेशभर से पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पैर में फ्रैक्चर के होने कारण हुड्‌डा व्हील चेयर पर बैठ कर होडल में विशाल रैली में पहुंचेतो लोगों ने बड़ी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस दौरान भीड़ का जोश देखकर अपने पैर का दर्द भूल गदगद हुए पूर्व सीएम हुड्‌डा ने कहा कि मौजूदा शासन में किसानमजदूरकर्मचारीव्यापारीमहिलाएंयुवा हर वर्ग त्रस्त है। प्रदेश के हालात दिन प्रतिदिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। उन्हेंने कहा कि वायदों को पूरा करने के बजाय उसके विपरीत कार्य कर रही है।

पूर्व सीएम ने कहा कि वायदा किया था विदेशों से काला धन लेकर आएंगेप्रत्येक के खाते में 15 लाख आएंगेहो गया उल्टा रोज कोई न कोई धनाढय व्यक्ति हजारों करोड़ रुपयों का सफ़ेद धन लेकर विदेशों में भाग रहा है। उन्होंने कहा किसान को उसकी फसल का लागत से डेढ़ गुना दाम देने का वायदा थाइसका भी उल्टा कर दिया। कांग्रेस शासनकाल में जो मिलता थाआज उसके आधे दाम भी नहीं मिल रहे हैं। बल्कि उन पर लाठियों की बरसात ज़रूर हो रही हैजैसा कि दो दिन पहले पूरे देश ने देखा। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वायदा भी हवा हो गयाउन्हें पक्का करना तो दूर उनको नौकरियों से निकाल रहे हैं। बेरोजगारों से वायदा किया था कि उन्हें रोजगार नहीं मिलातो नौ हजार रूपए महीना बेरोजगारी भत्ता देंगेहकीकत में न रोजगार मिला न नौ हजार। इसी तरह कर्मचारियों को पंजाब के सामान वेतनमान देने के वायदे से भी सरकार मुकर गई।

प्रदेश कि बेहाल हो चुकी क़ानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब कानून व्यवस्था का इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि 15 फरवरी को जींद में भाजपा की रैली हुई थीजिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आए उनकी सुरक्षा के लिए 22 करोड़ रुपया खर्च कर के केन्द्रीय बालों को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि जो सरकार अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा भी नहीं कर सकतीवह आम आदमीं की सुरक्षा कैसे करेगी। उन्होंने कहा कि "क्या ऐसी सरकार को एक दिन भी सत्ता में रहने का अधिकार हैI" इस पर लोगों ने हाथ उठाकर हुड्‌डा की बात का समर्थन किया।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हुड्‌डा ने कहा कि गत साढ़े तीन वर्षों में इस सरकार को चार बार सेना और पैरामिलिट्री फ़ोर्स को बुलाना पड़ा। जिस पर हरियाणा के 205 करोड़ रूपए खर्च हुएतीन बार हरियाणा जला। उन्होंने कहा कि आरक्षण आन्दोलन के बाद सरकार द्वारा गठित प्रकाश सिंह कमेटी ने उस दौरान हुए जान माल के नुकसान के लिए सरकार को ही दोषी माना लेकिन इस सरकार ने स्वंय अपने ही द्वारा गठित प्रकाश सिंह कमेटी की रिपोर्ट को मानने से इनकार कर दियाकांग्रेस के 10 साल के शासन में हरियाणा की सुरक्षा के लिए एक बार भी फ़ौज या अर्धसैनिक नहीं बुलाने पड़े।

एस.वाई.एल. का ज़िक्र करते हुए हुड्डा ने कहा कि इस नहर की खुदाई का काम 1982 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने पंजाब के कपूरी गाँव में अपने हाथ से कस्सी चलाकर किया था। ज़्यादातर निर्माण कार्य कांग्रेस शासनकाल में हुआदुख की बात यह है कि प्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार आते ही पंजाब ने एसवाईएल पाटने का काम शुरू कर दिया। ट्यूबवेल से सिंचित होने वाले उत्तरी हरियाणा के भूमिगत जल स्तर को रिचार्ज करने के लिए कांग्रेस सरकार ने दादुपुर नलवी नहर का निर्माण करायाप्रदेश कि भाजपा सरकार ने उसे भी पाटने का फैसला कर लिया। यमुना में पानी कम होता जा रहा हैऐसी स्थिति में सारे देश का पेट भरने वाला हरियाणा बंजर बन कर रह जायेगाजिसके प्रति भाजपा सरकार गंभीर नहीं है।


खुद हुड्‌डा बनकर जाओ जनता के बीच

इस मौके पर पूर्व सीएम ने जनक्रांति यात्रा को लेकर लोगों का आहवान किया कि केवल उनके पैर में चोट लगी हैलेकिन उनकी आवाज जन-जन पहुंचाने का जिम्मा अब कार्यकर्ताओं का है। वह घर-घर जाकर इस यात्रा के साथ कांग्रेस की नीतियों तथा सोनिया व राहुल जी के संदेश को पहुचांने का काम करें। इसी बीच मार्च के अंतिम सप्ताह तक ठीक होकर वे भी यात्रा में दोबारा से शामिल हो जाएंगे।

इस मौके पर पूर्व मंत्री एवं पलवल से विधायक करण सिंह दलाल ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जनता के हित के लिए कोई काम नहीं किया और आगे भी इससे कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने पलवल जिला के लोगों से कहा कि वह जनक्रांति यात्रा का संदेश घर-घर लेकर जाएं। होडल से विधायक और जनक्रांति यात्रा के संयोजक उदयभान ने कहा कि बृज भूमि से हुड्‌डा साहब ने जनक्रांति यात्रा का जो आगाज किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण ने धर्म के विरूद्ध युद्ध का शंखनाद किया थाउसी तरह यह जनक्रांति यात्रा भी मौजूदा भाजपा सरकार के ताबूत में आखिरी कील का काम करेगी। उन्होंने यात्रा में आए लोगों का आभार भी प्रकट किया।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं गन्नौर से विधायक कुलदीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता टकटकी लगाए हुड्‌डा जी की ओर देख रही हैवह इंतजार में थी और आज इस यात्रा का आगाज करके लोगों को विकल्प दे दिया है। विधायक ललित नागर ने कहा कि यह जनक्रांति यात्रा की शुरूआत भर नहीं है,बल्कि यह रैली प्रदेश की सरकार को एक आइना दिखाया गया है। ताकि वह समझ सके कि प्रदेश में किस तरह की हवा का रूख है। पूर्व मंत्री आफताब अहमद का कहना था कि हमेशा से इस इलाके से बदलाव का काम किया है और इस बार भाजपा को भी यहां से खदेड़ने का काम होगा।

सांसद दीपेंद्र सिंह हुडडा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में विकास और लोगों की तरक्की को हमेशा प्राथमिकता दी गई। लेकिन मौजूदा सरकार केवल भाईचारा समाप्त करने तथा आपस में लड़ाने का काम करती है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही उनकी लडाई चंडीगढ़ से दिल्ली तक बैठे ताकतवर लोगों के साथ हैलेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को जनता को जो स्नेह और प्रेम मिल रहा हैउसके चलते किसी डरने और झूकने वाले नहीं है।


भीड़ से उत्साहित हुड्‌डा ने किए जनता से वायदे

इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते हुए कहा कि अगर जनता द्वारा फिर से मौका दिए जाने परपहले से कहीं अधिक जोश और जिम्मेदारी के साथ उनकी सेवा करेंगे। इस दौरान उन्होंने कई वायदे भी किए। इनमें मुख्य रूप से....

-प्रदेश में कानून व्यव्स्था फिर मजबूत करने को प्राथमिकता करार देते हुए प्रदेश को अपराधी मुक्त करने की बात कही।
-हरियाणा के किसान को उचित भाव और कृषि के लिए नाममात्र दरों पर बिजली देंगे।
-डीजल का भाव हरियाणा में सबसे कम करके भाजपा सरकार द्वारा लगाए गए टैक्स को आधा कर देंगे।
-शहरों में बिजलीपानी सस्ती दरों पर देंगे।
-बुढ़ापा पेंशन 3000 रुपए महीना करके बुजुर्गों को पूरा मान सम्मान देंगे।
-बेरोजगारों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे।
-महिलाओं को पूरी सुरक्षा देंगे।
-इंस्पेक्टरी राज ख़त्म करके व्यापार के लिए अनुकूल माहौल बनाएंगे।
-मजदूरों को पहले की तरह देश भर में सर्वाधिक मजदूरी की दर तय करेंगे।
-अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के भाइयों की हितों का पूरा ध्यान रखेंगेहमने 3 लाख 82 हजार परिवारों को 100-100 गज के प्लाट दिये थेइस सरकार ने इस योजना को बंद कर दियाहम पुनः शुरू करेंगे और उनके मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहयोग भी करेंगे I
-सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कर के उन्हें जनता की सेवा के लिए तत्पर रखेंगे I
-प्रदेश का विकास जो भाजपा सरकार में ठप हो गया हैउसे पटरी पर लाकर पुनः हरियाणा को देश का नम्बर वन प्रदेश बनाएंगे I
-हरियाणा से जातिवाद का दंश मिटा कर नया हरियाणा बनाएंगे।
-एस.वाई.एल का निर्माण व दादुपुर नलवी का पुनर्निर्माण हमारी सरकारी की प्राथमिकता रहेगी I
-आगरा कैनाल तथा मेवात कैनाल के माध्यम से फरीदाबादमेवात व पलवल जिलों को हिस्से का पूरा पानी देना सुनिश्चित करेंगे I
-आम आदमीं को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज सुनिश्चित करेंगे I
-हरियाणा को शिक्षा का हब बनाने का काम जो ठप हो गया है उसे जोर शोर से शुरू करेंगे I
-ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए पंचायतों में धन की कोई कमीं नहीं रहने देंगे I
इस मौके पर यह रहे मौजूद

इस मौके पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलानाधर्मपाल मलिकसांसद शादीलाल बत्राविधायक रघुबीर कादियानपरमवीर सिंहआनंद सिंह दांगीगीता भुक्कल,शकुतंला खटकजयबीर बाल्मीकिजगबीर मलिकश्रीकृष्ण हुड्डा,शारदा राठौर,शिवचरण लाल शर्मारघुबीर सिंह तेवतियाप्रो. वीरेंद्र सिहंलखन सिंगलाकैलाशो सैनीइस्त्राइलविजय प्रतापजेपी नागरकृष्णमूर्ति हुड्‌डासुभान खानअब्दुल गफ्फार कुरैशीराव धर्मपालराव दान सिंहसतपाल सांगवानरण सिंह मान,रणबीर महेंद्राराव नरेंद्रअनिता यादवलहरी सिहंअर्जुन सिंहधर्म सिंह छौक्करबीबी बतरारामभगत शर्माशारदा रानीचांदवीर हुड्‌डारवि परूथीमनोज रिढाऊरामबीर पटौदीब्रजपाल छप्परसचिन कुंडूदिव्यांशु बुद्धिराजादेवेश कुमारयशपाल नागरतरूण तेवतिया आदि मौजूद रहे।

Saturday 24 February 2018

लोगों के बीच जाकर ईमानदारी से कुछ सवाल हमारे भी पूछ आएं हुड्डा साहब :जवाहर यादव

लोगों के बीच जाकर ईमानदारी से कुछ सवाल हमारे भी पूछ आएं हुड्डा साहब :जवाहर यादव

चंडीगड़ -24 फरवरी । काफी दिनों से सुन रहे थे लेकिन अब आखिरकार भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी लोगों के बीच अपने समर्थकों के साथ जा रहे हैं। सुना है कि वे लोगों की समस्याओं को जानेंगे और उन्हें अपने राज के दिन याद दिलाएंगे। हुड्डा जी से आग्रह है कि अब जब वे लोगों से रूबरू हो ही रहे हैं तो कुछ सवाल हमारे भी हैं, ये भी लोगों से पूछ ही लें।

हुड्डा साहब किसानों से पूछें कि  खराब फसल का मुआवजा उन्हें कांग्रेस राज में ज्यादा मिलता था या अब ?
- फसलों का समर्थन मूल्य तब ज्यादा मिलता था या अब ?

- यात्रा दक्षिण हरियाणा से शुरू कर रहे हैं तो उसी क्षेत्र के किसानों से पूछें कि नहरों में पानी पहले ज्यादा आता था या अब ? (और खुद से भी सवाल करें कि भिवानी-महेंद्रगढ़ जाने वाली नहरों का पानी किन क्षेत्रों में चोरी होता था और किसके संरक्षण से होता था।)

- आम लोगों से ईमानदारी से पूछें कि नौकरियों में जो सिफारिश और पैसा चलता था, वो कितना कम हो गया है ?
- भावांतर योजना से किसानों की सुरक्षा कितनी बढ़ गई है, ये भी जानने की कोशिश करें।

- किसानों के कल्याण की कोई पुरानी योजना इस सरकार ने बंद की है क्या ?

- अध्यापकों के तबादले में जो आपके राज में रिश्वतखोरों की दुकानें चलती थी, उन पर अब ताले लग गए हैं या नहीं ?

- भिवानी, महेंद्रगढ़, गुड़गांव, मेवात, यमुनानगर, अंबाला, जींद की जिन सड़कों की आपकी सरकार में मरम्मत भी नहीं होती थी, उन पर अब तेजी से काम हो रहा है या नहीं ?

- बुजुर्गों, विधवाओं को पेंशन के लिए अब भी किसी बैंक या सरपंच के चक्कर लगाने पड़ते हैं या पेंशन उनके बैंक अकाउंट में अपने आप आ जाती है ?

- पिछली सरकारों की तरह अब भी किसी एक जिले और एक परिवार की सरकार है क्या ? जिनके इशारे पर सारे वैध-अवैध काम होते थे।

इनके अलावा हुड्डा जी लोगों से भाजपा सरकार में शुरू हुई कल्याणकारी, भ्रष्टाचारनिरोधी, पारदर्शी योजनाओं के बारे में भी पूछें कि उनसे लोगों का सिस्टम पर भरोसा कितना बढ़ गया है। 

हुड्डा साहब जब इन सवालों के ईमानदारी से जवाब लेकर आएंगे तो ही उनकी रथ यात्रा सफल समझी जाएगी। बाकी कोई और सवाल हो या स्पष्टीकरण चाहिए हो तो हम हाजिर हैं जवाब के साथ। शुभकामनाएं।

Tuesday 20 February 2018

  किसानों के कर्जे की बजाए घोटाले माफ करने में जुटी भाजपा सरकार : अशोक तंवर

किसानों के कर्जे की बजाए घोटाले माफ करने में जुटी भाजपा सरकार : अशोक तंवर

फरीदाबाद 20 फरवरी । भाजपा सरकार में किसानों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में मध्यप्रदेश से चली किसान कर्ज माफी यात्रा का पृथला पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा का नेतृत्व शिव कुमार शर्मा उर्फ कक्का जी द्वारा किया गया, जबकि यात्रा में मुख्य रुप से कई देशों में राजदूत रह चुके केसी तिवारी, हिन्दू समाज के अध्यक्ष नेमी चंद बिश्रोई, राष्ट्रीय संगठन मंत्री ललिता सिंह, प्रदेश प्रवक्ता सुनील गौड़, प्रदेश मंत्री भगत सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष नीति राज भी मौजूद थी।

 यह यात्रा 23 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में पहुंचेगी। यात्रा में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए डा. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है, चुनाव से पूर्व स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा के करीब साढे तीन साल का शासन गुजरने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो नीरव मोदी जैसे लोग 11 हजार करोड़ का घोटाला कर देते है और इससे पूर्व भी देश में 30 हजार का घोटाला हुआ था परंतु यह सरकार घोटालों को तो माफ करने में लगी है परंतु किसानों का कर्जा माफ नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से पूंजीपतियों की सरकार है, उसे किसानों की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। 

आज देश व प्रदेश का किसान अपने कर्ज को लेकर परेशान हैं और सरकार की अनदेखी के चलते वह आत्महत्याएं जैसे कदम उठा रहा है, परंतु मोदी सरकार कुंभकर्णीय नींद में सोई हुई है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य गूंगी-बहरी भाजपा सरकार को नींद से जगाने का है और अगर सरकार फिर भी नहीं चेती तो कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार की हिटलशाही के खिलाफ जनांदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगी। इस मौके पर पूर्व की भाजपा सरकार में वित्तमंत्री रहे यशवंत सिन्हा ने कहा कि आज देश बदहाली के दौर से गुजर रहा है। मोदी सरकार की अनदेखी के चलते किसान ही नहीं बल्कि मजदूर, उद्योगमंत्री, व्यापारी और आम आदमी परेशानी के दौर से गुजर रहा है। 

उन्होंने कहा कि वह देश के वित्तमंत्री रह चुके है और उनका दायित्व बनता है कि देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण ही उन्होंने पार्टी से पल्ला झाड़ लिया। उन्होंने कहा कि किसान कर्ज माफी यात्रा की सफलता मोदी सरकार को नींद से जगाने का काम करेगी। इसके उपरांत डा. अशोक तंवर एवं पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने किसानों की यात्रा को झंडी दिखाकर यात्रा को आगे के लिए रवाना किया। 

इस मौके पर यात्रा के आयोजक राकेश तंवर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, मोहम्मद बिलाल, सत्यवीर डागर, नेत्रपाल अधाना, पं. राजेंद्र शर्मा, डा. राधा नरुला, सुमित गौड़, ज्ञानचंद आहुजा, सतीश दलाल, हरेंद्रपाल राणा, नवीन शर्मा, संजय भारद्वाज, राजेश तेवतिया, रामकुमार अत्री, देव नारायण पटेल, त्रिलोक गोटी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Wednesday 14 February 2018

चुनौतियोंं के खेल में ही है जीवन का असली आनंद : मनोहर लाल

चुनौतियोंं के खेल में ही है जीवन का असली आनंद : मनोहर लाल

चंडीगढ़, 14 फरवरी- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की वीरवार को जींद में होने वाली रैली की चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल दोपहर बाद जींद में आयोजन स्थल पर पहुंचे।  निरीक्षण की खासियत रही कि मुख्यमंत्री हैलीपेड से रैली स्थल तक खुद बाईक चलाकर पहुंचे और उनके साथ कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ , जिला अध्यक्ष अमरपाल राणा, रैली का कार्यभार संभाल रहे संजय भाटिया सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने उनके साथ सवारी की। 

          बाईक पर रैली स्थल का जायजा लेने के बाद उन्होंने मुख्य मंच पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अमित शाह का यह हरियाणा दौरा ऐतिहासिक होने वाला है और अपनी तरह की राज्य में यह पहली रैली होगी जब लाखों लोग बाईक  पर सवार होकर रैली स्थल पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मौके पर कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष इस भव्य समारोह में प्रदेश भर से एकत्रत कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों पर चलने का पाठ पढ़ाने के साथ ही निष्ठापूर्वक पार्टी के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति प्रेरित करेंगे,  वे स्वयं और राज्य भर से लाखों युवा कार्यकत्र्ता  मोटर साइकलों पर सवार होकर जींद रैली स्थल पर पहुँच राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि अधिक दूरी पर पडऩे वाले जिलों से बाइकों पर आने वाले कुछ कार्यकत्र्ता आज बुधवार शाम को ही रैली स्थल पर पहुँच जायेंगे।

        पत्रकारों द्वारा विपक्षी दलों द्वारा बार बार रैली का विरोध करने और रैली आयोजन में आ रही चुनोतियों के बारे में पूछा गया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनौतियों के खेल में ही तो जीवन का असली आनंद है और हम प्रजातांत्रिक देश के नागरिक हैं और यहाँ सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है परन्तु जिस तरीके से विरोध करने की बाते सामने आ रही हैं वह बिलकुल अप्रासंगिक है, विरोध करने के अन्य बहुत से तरीके है ।

    पत्रकारों द्वारा जब पूछा गया कि क्या यह रैली आगामी चुनाव का शंखनाद है , इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के मेहनती कार्यकत्र्ता मजबूत मानसिकता रखते है और भाजपा को चुनाव की तैयारियों की कोई आवशयकता नहीं है , हम कभी भी किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार हैं। इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, राज्य महामंत्री संजय भाटिया,वेदपाल एडवोकेट, बीजेपी के सचिव जवाहर सैनी,जिला अध्यक्ष अमरपाल राणा, जशमेर रजाना, बलकार सिंह डाहौला, जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। 

Monday 12 February 2018

अमित शाह के बेटे को भी बेचने चाहिए पकौड़े : कृष्ण अत्री

अमित शाह के बेटे को भी बेचने चाहिए पकौड़े : कृष्ण अत्री

फरीदाबाद 12 फरवरी :आज हरियाणा एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री के नेतृत्व में प० जवाहरलाल नेहरु कॉलेज के सामने बेरोजगारी के खिलाफ "पकौड़ा प्रदर्शन" किया गया । इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा, विकास फागना, मोहित त्यागी अभिषेक वसिष्ठ, अजित त्यागी मौजूद थे ।

इस दौरान एनएसयूआई फ़रीदाबाद के कार्यकर्ताओं ने पकौड़े बनाकर बेचे तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करके रोष जताया । 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि आज चार साल बीत जाने के बाद भी नरेंद्र मोदी अपने वायदे अनुसार 2 करोड़ युवाओ को रोजगार नही दे  पाये है । और जब मोदी जी से रोजगार के बारे में सवाल पूछा जाता है तो वो रोजगार उपलब्ध कराने की जगह पकौड़े बेचने की राय देते है । अत्री ने कहा कि पकौड़े बेचने की राय देने वाले अकेले नरेंद्र मोदी ही नही है बल्कि साथ मे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी है जिन्होंने इसका समर्थन किया है ।

अत्री ने कहा कि मोदी जी के घोषणा पत्र के अनुसार 4 साल बीत जाने पर 8 करोड़ युवाओ को रोजगार मिल जाना चाहिए था लेकिन यहाँ तो उल्टा हुआ है रोजगार मिलने की जगह रोजगार छिन गए है ।

इस दौरान सुनील मिश्रा और अजित त्यागी ने सामूहिक रूप से कहा कि यह हमारे देश के युवाओ का दुर्भाग्य है जिन्हें वोट देने के बाद ऐसा दिशाहीन प्रधानमंत्री मिला । उन्होंने कहा कि भारत देश आज बेरोजगारी के मामले में पूरी दुनिया मे पहले नंबर पर आ चुका है । जहा आये दिन लाखो लोग बेरोजगार हो रहे है और हमारे देश की सत्तासीन बीजेपी सरकार को इस बात की बिल्कुल भी चिंता नही है । ऐसे में प्रधानमंत्री पद पर बैठे हुए नरेंद्र मोदी को पद की गरिमा को।ध्यान में रखते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए । क्योंकि आज देश मे ऐसा कोई भी वर्ग नही है जो मोदी जी की कार्यप्रणाली से खुश हो ।

इस मौके पर मुख्य रूप से गुलशन कौशिक, सचिन चौधरी, रूपेश झा, ललित मौर्या, विनीत पाण्डेय, रोहित जाजरू, अभिषेक शर्मा, सोनू, गौरव कौशिक, सौरभ देशवाल मौजूद थे ।

Tuesday 6 February 2018

हरियाणा में परिवारवाद राजनीति पर जेटली के वीडियो की चर्चा

हरियाणा में परिवारवाद राजनीति पर जेटली के वीडियो की चर्चा

फरीदाबाद, 6 फरवरी : भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली के द्वारा बनाया गया वीडियो आजकल सुखियों में है और हर जगह इस वीडियो की चर्चा हो रही है इस मात्र 2 से 2.30 मिनट वीडियो में हरियाणा के मुख्यमंत्री और हरियाणवी राजनीति का बहुत बेहतर तरीके से विश्लेषण कर दिया गया है और मात्र दो दिन के अंदर इस वीडियो को हजारो लाइक ओर सैकडो शेयर मिल रहे है ।

Monday 5 February 2018

ई-टॉयलेट को मोबाइल ऐप से जोड़ा जाएगा

ई-टॉयलेट को मोबाइल ऐप से जोड़ा जाएगा

फरीदाबाद, 5 फरवरी। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद द्वारा निर्मित वार्ड-30 के सेक्टर-19 और वार्ड-19 के सेक्टर-21 डी में स्मार्ट ई-षौचालय और ओपन एयर जिम का उदघाटन माननीय केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर  जी के कर कमलों द्वारा बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा, नगर निगम फरीदाबाद की मेयर श्रीमती सुमन बाला, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग और पार्षद सुभाष आहूजा और सतीष कुमार की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन आनंद मोहन शरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता, एडिषनल सीईओ श्रीमति बैलीना राणा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन आनंद मोहन शरण ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत 68 प्रोजेक्ट है जिनकी कुल लागत 2342.24 करोड है। 68 प्रोजेक्टों में से 55 प्रोजेक्टों पर कार्य हो रहा है। 3 प्रोजेक्ट 2.7 करोड़ की लागत से कार्य प्रगति पर है। 24 प्रोजेक्ट 385 करोड़ की लागत से टैंडर प्रक्रिया में चल रहे है।  25 प्रोजेक्ट 426.06 करोड़ की लागत के डीपीआर की स्टेज पर है। 3 प्रोजेक्ट 1012.65 की लागत की स्थ्तिि विष्लेषण की जा रही है। बचे हुए 13 प्रोजेक्ट जो 515 करोड़ की लागत के है अभी प्रक्रिया शुरू की जानी है।

स्मार्ट सिटी के सीईओ ने बताया कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में आने के बाद इसके तहत होने वाले काम धरातल पर नजर आने लगे है। सेक्टर-19 स्थित स्मार्ट सिटी फरीदाबाद द्वारा दो प्रोजेक्ट स्मार्ट ई-षौचालय और पार्कों में लगाये दो ओपन जिमों का काम पूरा हो चुका था जिसका आज उदघाटन माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के कर कमलों द्वारा किया गया है। दोनों प्रोजेक्टों ई-टॉयलेट व ओपन जिम का लोग स्मार्ट तरीके से फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर-19 में पहला ई-टॉयलेट जो बना है उसका दरवाजा टोकन से खुलेगा। इसके अलावा टॉयलेट के अंदर ऑटोमेटिक एलईडी लाइटें जलेंगी। वॉशिंग भी ऑटोमेटिक होगी। फर्ष पर सफाई भी ऑटोमेटिक तरीके से होगी। आदमी के बाहर निकलने के बाद लाइटें दरवाजे अपने आप ही बंद हो जाएंगे। इन टॉयलेट को मोबाइल ऐप से जोड़ा जाएगा। जिससे लोग अपने मोबाइल पर टॉयलेट की लोकेशन देख सकें। ओपन जिम के फर्ष विशेष तकनीक से तैयार किए गए हैं। जिस पर अगर बच्चे गिरेंगे तो उन्हें खरोंच तक नहीं आएगी।

      पार्थ गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत चयनित एरिया में 10 ई-टॉयलेट 2 करोड़ रुपए से तथा पांच ओपन जिम 50 लाख रुपए से बनेंगे। स्मार्ट सिटी के लिए 1267 एकड़ एरिया का चयन किया गया है। इसमें फ्रेंड्स कालोनी, कारखाना बाग, सेक्टर-20, संतनगर, अजरौंदी गांव, सेक्टर-20ए, गांव फतेहपुर चंदीला, सेक्टर-21बी के साथ लगती कालोनियां, एसजीएम नगर एफ तथा जी ब्लॉक, इंद्रा इन्क्लेव, शास्त्री कालोनी, गोपी कालोनी, शिव कालोनी, राजा गार्डन बाबा नगर, एनएच-5, निसन हटएरिया शामिल हैं। सेक्टर-19 और सेक्टर-21 डी में स्मार्ट ई-षौचालय और ओपन एयर जिम का उदघाटन आज कर दिया गया है।

Friday 2 February 2018

SYL पर नायक नहीं खलनायक है इनेलो :- सुभाष बराला

SYL पर नायक नहीं खलनायक है इनेलो :- सुभाष बराला

फरीदाबाद 2 फरवरी :  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला जी ने इनेलो के syl को लेकर जन जागरण अभियान को केवल जनता में भ्रम फैलाने की कवायद बताया और कहा की syl के नाम पर  जगह जगह जन जागरण करने वाले और अपने नाम के साथ जलनायक लगाने वाले अभय चौटाला शायद ये भूल गए है की असल में वे SYL पर नायक नहीं खलनायक है l 

उन्होंने कहा की इनलो के पुरे परिवार ने ही कभी syl और किसानो गंभीरता नहीं दिखाई 1977 में देवीलाल ने मुख्यमंत्री बनते ही हरियाणा के हितो की बलि चढाकर syl के मुद्दे को ठंडे बसते में डाल दिया था, कोई प्रयास नहीं हुए की हरियाणा की जनता की भलाई के लिए syl पर कोई तो काम हो l इसी तरह 1987 में दोबारा देवीलाल की सरकार बनने पर syl का निर्माण कार्य दोबारा रुकवाकर हरियाणा की जनता  के साथ धोखा किया l 1999 में ओम प्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री बने और उन्होंने भी वैसा ही किया l 2002 में भी सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला देने के एक माह पूर्व भी दोनों प्रदेशो के मुख्यमंत्रियों को बातचीत से मामले को सुलझाने के लिए कहा परन्तु चोटाला परिवार चुप्पी साधे रहा l 

जो व्यक्ति प्रदेश के किसानों का हक मारकर बैठा हो, उस व्यक्ति को प्रदेश में सम्मानित करके चौटाला परिवार ने यहाँ की जनता के साथ विश्वासघात किया l  यही नहीं चौटाला परिवार ने अपने शासन के दौरान हरियाणा की जनता की पानी की समस्याओ को हल करने के लिए और किसानो के लिए कौन कौन सी योजनाए बनाई जरा जनता को बता दे l इनेलो ने हरियाणा के हितो को दरकिनार कर सदैव राजनीतिक रोटियां सेंकी है और अपने पगड़ी बदल भाई बादल परिवार से दोस्ती निभाने के चक्कर में चौटाला परिवार ने हरियाणा के हित गिरवी रखे।

 syl पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रयासों के बारे में बताते हुए श्री बराला ने कहा की आज जब हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी  के जोरदार प्रयासों के कारण ही सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा हरियाणा के हितो की रक्षा करते हुए syl के पानी को हरियाणा को देने के लिए पंजाब को बाध्य किया है l भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक दशक से ज्यादा समय से लंबित प्रेजिडेशियल रेफरेंस की पैरवी की है जिसकी माननीय सर्वोच्य न्यायालय में 29 फरवरी 2016 से 12 मई 2016 तक नियमित सुनवाई हुई l पंजाब के द्वार 2004 में बनाये समझौता निरस्तीकरण अधिनियम 2004 को असवैधानिक करार दिया और 10 नवम्बर 2016 को माननीय सर्वोच्य न्यायालय ने प्रेजिडेशियल रेफरेंस पर हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया l

श्री बराला ने कहा की जो लोग बजट को झूठा बताने वाले है वे यह समझ ले कि सच और झूठ का फैसला हमेशा जनता ने किया है l  जब इनेलो के समय में हरियाणा में किसानों ने फसल के मूल्य को लेकर आन्दोलान किया था तो इसी इनेलो परिवार ने मूल्य वर्धन की जगह किसानो को गोलियो और लाठियो का उपहार दिया था l हरियाणा का किसान कंडेला को भुला नहीं है l

किसानो के लिए बजट को हितकारी बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की इनेलो के नेता अब किसानों के लिए बजट में दिए गए फायदे से घबराकर उल जुलूल बयान बाजी कर रहे हैं l जबकि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों की आय को डेढ़ गुना करने का करने और 2022 तक दोगुना करने के लिए स्वयं को प्रतिबद्ध किया है l आगे उन्होंने कहा की कम से कम भारतीय जनता पार्टी को ऐसे लोगों से सीखने की कोई जरूरत नहीं है जिनकी अपनी आय न्यायालय में कटघरे में खड़ी हो l भारतीय जनता पार्टी के किसान कल्याणकारी नीतियों से इनेलो को अपनी राजनितिक जमीन गुम होती नजर आ रही है और बौखलाहट मै ऐसे काम करके प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है l