Showing posts with label politics. Show all posts
Showing posts with label politics. Show all posts

Tuesday 6 February 2018

हरियाणा में परिवारवाद राजनीति पर जेटली के वीडियो की चर्चा

हरियाणा में परिवारवाद राजनीति पर जेटली के वीडियो की चर्चा

फरीदाबाद, 6 फरवरी : भाजपा प्रवक्ता राजीव जेटली के द्वारा बनाया गया वीडियो आजकल सुखियों में है और हर जगह इस वीडियो की चर्चा हो रही है इस मात्र 2 से 2.30 मिनट वीडियो में हरियाणा के मुख्यमंत्री और हरियाणवी राजनीति का बहुत बेहतर तरीके से विश्लेषण कर दिया गया है और मात्र दो दिन के अंदर इस वीडियो को हजारो लाइक ओर सैकडो शेयर मिल रहे है ।

Monday 5 February 2018

ई-टॉयलेट को मोबाइल ऐप से जोड़ा जाएगा

ई-टॉयलेट को मोबाइल ऐप से जोड़ा जाएगा

फरीदाबाद, 5 फरवरी। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद द्वारा निर्मित वार्ड-30 के सेक्टर-19 और वार्ड-19 के सेक्टर-21 डी में स्मार्ट ई-षौचालय और ओपन एयर जिम का उदघाटन माननीय केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर  जी के कर कमलों द्वारा बड़खल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा, नगर निगम फरीदाबाद की मेयर श्रीमती सुमन बाला, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग और पार्षद सुभाष आहूजा और सतीष कुमार की उपस्थिति में किया गया। इस मौके पर फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन आनंद मोहन शरण, मुख्य कार्यकारी अधिकारी व नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता, एडिषनल सीईओ श्रीमति बैलीना राणा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन आनंद मोहन शरण ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत 68 प्रोजेक्ट है जिनकी कुल लागत 2342.24 करोड है। 68 प्रोजेक्टों में से 55 प्रोजेक्टों पर कार्य हो रहा है। 3 प्रोजेक्ट 2.7 करोड़ की लागत से कार्य प्रगति पर है। 24 प्रोजेक्ट 385 करोड़ की लागत से टैंडर प्रक्रिया में चल रहे है।  25 प्रोजेक्ट 426.06 करोड़ की लागत के डीपीआर की स्टेज पर है। 3 प्रोजेक्ट 1012.65 की लागत की स्थ्तिि विष्लेषण की जा रही है। बचे हुए 13 प्रोजेक्ट जो 515 करोड़ की लागत के है अभी प्रक्रिया शुरू की जानी है।

स्मार्ट सिटी के सीईओ ने बताया कि फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में आने के बाद इसके तहत होने वाले काम धरातल पर नजर आने लगे है। सेक्टर-19 स्थित स्मार्ट सिटी फरीदाबाद द्वारा दो प्रोजेक्ट स्मार्ट ई-षौचालय और पार्कों में लगाये दो ओपन जिमों का काम पूरा हो चुका था जिसका आज उदघाटन माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के कर कमलों द्वारा किया गया है। दोनों प्रोजेक्टों ई-टॉयलेट व ओपन जिम का लोग स्मार्ट तरीके से फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सेक्टर-19 में पहला ई-टॉयलेट जो बना है उसका दरवाजा टोकन से खुलेगा। इसके अलावा टॉयलेट के अंदर ऑटोमेटिक एलईडी लाइटें जलेंगी। वॉशिंग भी ऑटोमेटिक होगी। फर्ष पर सफाई भी ऑटोमेटिक तरीके से होगी। आदमी के बाहर निकलने के बाद लाइटें दरवाजे अपने आप ही बंद हो जाएंगे। इन टॉयलेट को मोबाइल ऐप से जोड़ा जाएगा। जिससे लोग अपने मोबाइल पर टॉयलेट की लोकेशन देख सकें। ओपन जिम के फर्ष विशेष तकनीक से तैयार किए गए हैं। जिस पर अगर बच्चे गिरेंगे तो उन्हें खरोंच तक नहीं आएगी।

      पार्थ गुप्ता ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत चयनित एरिया में 10 ई-टॉयलेट 2 करोड़ रुपए से तथा पांच ओपन जिम 50 लाख रुपए से बनेंगे। स्मार्ट सिटी के लिए 1267 एकड़ एरिया का चयन किया गया है। इसमें फ्रेंड्स कालोनी, कारखाना बाग, सेक्टर-20, संतनगर, अजरौंदी गांव, सेक्टर-20ए, गांव फतेहपुर चंदीला, सेक्टर-21बी के साथ लगती कालोनियां, एसजीएम नगर एफ तथा जी ब्लॉक, इंद्रा इन्क्लेव, शास्त्री कालोनी, गोपी कालोनी, शिव कालोनी, राजा गार्डन बाबा नगर, एनएच-5, निसन हटएरिया शामिल हैं। सेक्टर-19 और सेक्टर-21 डी में स्मार्ट ई-षौचालय और ओपन एयर जिम का उदघाटन आज कर दिया गया है।

Friday 2 February 2018

SYL पर नायक नहीं खलनायक है इनेलो :- सुभाष बराला

SYL पर नायक नहीं खलनायक है इनेलो :- सुभाष बराला

फरीदाबाद 2 फरवरी :  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष बराला जी ने इनेलो के syl को लेकर जन जागरण अभियान को केवल जनता में भ्रम फैलाने की कवायद बताया और कहा की syl के नाम पर  जगह जगह जन जागरण करने वाले और अपने नाम के साथ जलनायक लगाने वाले अभय चौटाला शायद ये भूल गए है की असल में वे SYL पर नायक नहीं खलनायक है l 

उन्होंने कहा की इनलो के पुरे परिवार ने ही कभी syl और किसानो गंभीरता नहीं दिखाई 1977 में देवीलाल ने मुख्यमंत्री बनते ही हरियाणा के हितो की बलि चढाकर syl के मुद्दे को ठंडे बसते में डाल दिया था, कोई प्रयास नहीं हुए की हरियाणा की जनता की भलाई के लिए syl पर कोई तो काम हो l इसी तरह 1987 में दोबारा देवीलाल की सरकार बनने पर syl का निर्माण कार्य दोबारा रुकवाकर हरियाणा की जनता  के साथ धोखा किया l 1999 में ओम प्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री बने और उन्होंने भी वैसा ही किया l 2002 में भी सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला देने के एक माह पूर्व भी दोनों प्रदेशो के मुख्यमंत्रियों को बातचीत से मामले को सुलझाने के लिए कहा परन्तु चोटाला परिवार चुप्पी साधे रहा l 

जो व्यक्ति प्रदेश के किसानों का हक मारकर बैठा हो, उस व्यक्ति को प्रदेश में सम्मानित करके चौटाला परिवार ने यहाँ की जनता के साथ विश्वासघात किया l  यही नहीं चौटाला परिवार ने अपने शासन के दौरान हरियाणा की जनता की पानी की समस्याओ को हल करने के लिए और किसानो के लिए कौन कौन सी योजनाए बनाई जरा जनता को बता दे l इनेलो ने हरियाणा के हितो को दरकिनार कर सदैव राजनीतिक रोटियां सेंकी है और अपने पगड़ी बदल भाई बादल परिवार से दोस्ती निभाने के चक्कर में चौटाला परिवार ने हरियाणा के हित गिरवी रखे।

 syl पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रयासों के बारे में बताते हुए श्री बराला ने कहा की आज जब हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी  के जोरदार प्रयासों के कारण ही सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा हरियाणा के हितो की रक्षा करते हुए syl के पानी को हरियाणा को देने के लिए पंजाब को बाध्य किया है l भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने एक दशक से ज्यादा समय से लंबित प्रेजिडेशियल रेफरेंस की पैरवी की है जिसकी माननीय सर्वोच्य न्यायालय में 29 फरवरी 2016 से 12 मई 2016 तक नियमित सुनवाई हुई l पंजाब के द्वार 2004 में बनाये समझौता निरस्तीकरण अधिनियम 2004 को असवैधानिक करार दिया और 10 नवम्बर 2016 को माननीय सर्वोच्य न्यायालय ने प्रेजिडेशियल रेफरेंस पर हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया l

श्री बराला ने कहा की जो लोग बजट को झूठा बताने वाले है वे यह समझ ले कि सच और झूठ का फैसला हमेशा जनता ने किया है l  जब इनेलो के समय में हरियाणा में किसानों ने फसल के मूल्य को लेकर आन्दोलान किया था तो इसी इनेलो परिवार ने मूल्य वर्धन की जगह किसानो को गोलियो और लाठियो का उपहार दिया था l हरियाणा का किसान कंडेला को भुला नहीं है l

किसानो के लिए बजट को हितकारी बताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की इनेलो के नेता अब किसानों के लिए बजट में दिए गए फायदे से घबराकर उल जुलूल बयान बाजी कर रहे हैं l जबकि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों की आय को डेढ़ गुना करने का करने और 2022 तक दोगुना करने के लिए स्वयं को प्रतिबद्ध किया है l आगे उन्होंने कहा की कम से कम भारतीय जनता पार्टी को ऐसे लोगों से सीखने की कोई जरूरत नहीं है जिनकी अपनी आय न्यायालय में कटघरे में खड़ी हो l भारतीय जनता पार्टी के किसान कल्याणकारी नीतियों से इनेलो को अपनी राजनितिक जमीन गुम होती नजर आ रही है और बौखलाहट मै ऐसे काम करके प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है l

Wednesday 31 January 2018

तरुण तेवतिया ने रोजगार का इंतजार कर रहे युवाओं को दिया पकौड़े तलने का प्रशिक्षण

तरुण तेवतिया ने रोजगार का इंतजार कर रहे युवाओं को दिया पकौड़े तलने का प्रशिक्षण

फरीदाबाद, 31 जनवरी  I रोजगार को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा किए गए ब्यान से नाराज युवा कांग्रेसियों ने बुधवार को पृथला क्षेत्र के गांव दयालपुर में सामुदायिक भवन पर पकौड़ा प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया के नेतृत्व में युवाओं ने कढ़ाई में पकौड़े लतकर अपना विरोध दर्ज किया। तरुण तेवतिया ने मौके पर उपस्थित युवाअों को पकौड़े तलने का प्रशिक्षण भी किया। 

जिला अध्यक्ष तरुण तेवतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने की वायदा किया था। सरकार का कार्यकाल खत्म होने को है और अभी तक दो लाख युवाओं को भी रोजाना नहीं मिल पाया है। वहीं प्रधानमंत्री युवाओं के मनोबल को कमजोर करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने व बड़े - बड़े संस्थानों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद भी युवा बेरोजगार हैं। यहां तक की प्रधानमंत्री रोजगार गांरटी योजना के तहत भी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। वहीं प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि पकौड़े बेचना भी रोजगार ही है। प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा युवाओं को रोजगार देने की जगह उन्हें हतोत्साहित करने वाला ब्यान दिया है।

 प्रधानमंंत्री बताएं कि अपना समय, परिश्रम और पैसा लगाकर युवाओं ने जो डिग्री प्राप्त की हैं क्या युवा उन डिग्रियों पर पकौड़े तलकर बेचने का काम करें। तरुण तेवतिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस ब्यान से साबित कर दिया है कि बीजेपी युवा विरोधी पार्टी है। सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल है। चुनाव से पहले किए गए अन्य वायदों की तरफ युवाओं को रोजगार देने का वायदा भी केवल एक जुमला ही बनकर रह गया है। युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री के इस ब्यान की कड़ी निंदा करती है। 

मौके पर पृथला विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष बंटी हुड्डा, राजपाल सिंह, सुरेंद्र हुड्डा, आकाश, राजवीर, ओमप्रकाश, शोवरण बीसला, ऋषिपाल हुड्डा, विकास बीसला, संजीव हुड्डा, गुड्डू सिंह, भूपेंद्र हुड्डा, जयवीर, जितेंद्र, अनिल सिंह, जगमीत, हरमीत, निशांत, अरुण, विकास बीसला, गुल्लू बीसला, निखिल बीसला, मोंटी बीसला, कालू हुड्डा,  मनवीर,  बब्ली, नीतिन, सहदेश, गौरव, सौरभ, अंकित, पवन, मोहित हुड्डा, सागर, सुनील आदि मौजूद थे।

Sunday 28 January 2018

 भाजपा की झूठ की पोटली का चुनावों में जवाब देगी क्षेत्र की जनता : ललित नागर

भाजपा की झूठ की पोटली का चुनावों में जवाब देगी क्षेत्र की जनता : ललित नागर

फरीदाबाद 28 जनवरी । तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांगे्रसी विधायक ललित नागर ने आज भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि साढ़े तीन साल के शासन में प्रदेश के लोगों को सिवाए झूठ की पोटली के अलावा और कुछ नसीब नहीं हुआ है क्योंकि चाहे किसानों की बात रही हो या फिर आमजन की, हर वर्ग को निराशा ही मिली है। पूर्व की कांग्रेस सरकार में आमजन को जहां 3.35 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलती थी वहीं आज यह बढक़र लगभग 7.5 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से हो गई है,

 जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है और उस दिन को कोस रहे है, जब वह भाजपा के अच्छे दिनों के वायदे के बहकावे में आकर इन्हें सत्तासीन कर गए। चुनाव पूर्व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर किसानों को लागत का दुगुना मूल्य दिलाने वाले भाजपाई आज मखमली सोफों पर बैठकर सत्ता की मलाई खा रहे है वहीं किसान आज खाद और बीज के लिए दर-दर की ठोंकरे खा रहा है। उन्होंने ऐलान किया कि आने वाले विधानसभा के बजट सत्र में फिर से तिगांव विधानसभा के साथ हो रही अनदेखी व भाजपाईयों के भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोरशोर से उठाकर मुख्यमंत्री से पटल पर पूछेंगे कि क्या तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लोग हरियाणा का हिस्सा नहीं है और तिगांव विधानसभा क्षेत्र पर भाजपा के नारे सबका साथ-सबका विकास काम नहीं करता। श्री नागर आज ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत गांव अल्लीपुर घरौड़ा में आयोजित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। 

इससे पहले युवा बिगे्रेड द्वारा विधायक ललित नागर को गांव की सीमा से मोटरसाइकिलों के विशाल काफिले के साथ सभास्थल तक लाया गया, जहां उनका ग्रामवासियों द्वारा पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया।  ग्रामीणों ने विधायक ललित नागर के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि अल्लीपुर से घरौड़ा तक की सडक़ जर्जर हालत में है और यहां बनने वाली नई सडक़ का टेंडर भी हो चुका है लेकिन काफी दिन से सडक़ यूं ही पड़ी है, ठेकेदार द्वारा उस पर काम शुरु नहीं किया जा रहा, इसे जल्द से जल्द बनवाया जाए। इसके अलावा गांव की आबादी के ऊपर से 11000 हाईटेंशन की बिजली की तारें गुजर रही है, 

जिससे यहां हादसा होने का खतरा बना रहता है इसलिए इन तारों को हटवाया जाए। वहीं गांव की सबसे बड़ी समस्या गांव अल्लीपुर घरौड़ा को दयालपुर तहसील से हटाकर तिगांव उपतहसील के साथ जुड़वाया जाए, जिससे कि लोगों को सरकारी कार्याे के लिए दूर-दराज न जाना पड़े। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाकर दूर करवाने का प्रयास किया जाएगा और अगर फिर भी दूर न हुई तो सभी समस्याओं को विधानसभा में जोरशोर से उठाने का काम किया जाएगा। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि भाजपा सरकार केवल झूठ और जुमलों की सरकार है क्योंकि मौजूदा सरकार के शासनकाल में केवल पूर्व की कांग्रेस सरकार के घोषित कार्याे का फीता ही काटने का काम किया गया है, 

भाजपाईयों ने केवल फरीदाबाद के लोगों को गुमराह करने के लिए फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी घोषित करने का काम किया है, लेकिन जमीनी सच्चाई यह है कि दो साल में भाजपा स्मार्ट सिटी पर फरीदाबाद के लोगों को कुछ भी नहीं दे पाई है। जिले में चारों ओर लगे गंदगी के ढेर इनके विकास कार्याे की सच्चाई जनता के सामने पेश कर रहे है वहीं कभी औद्योगिक नगरी के नाम से जाने वाले फरीदाबाद आज देश में बेरोजगार नगरी के नाम से भी जाना जाने लगा है क्योंकि यहां से ज्यादातर उद्योग पलायन कर चुके है, जिससे युवा बेरोजगारी के दलदल में धंस गया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सन् 2018 संघर्ष का साल है इसलिए कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियों का प्रसार व प्रचार कर करें ताकि 2019 में इनकी झूठ की पोटली को वोट की चोट से वापिस इनके दामन में देने का काम किया जा सके। 

इस अवसर पर रामफूल नागर, मांंगे महाशय, रामपाल मेम्बर, रामरिख सिंह, कृष्ण सरपंच, रामअवतार त्यागी, राजपाल त्यागी, महेश यादव, देवेंद्र यादव, विजयपाल त्यागी, रामकुमार मास्टर, संजय यादव, रमेश नागर, सूरजपाल भूरा, सुंदर नेताजी, ब्रहमा मेम्बर, बिल्लू सरपंच, राजे मेम्बर, रोशन सिंह, गुदड़ सिंह, बेगराज भड़ाना, बीर सिंह, सौराज सिंह, बाबूलाल रवि, कमल चंदीला सहित अनेकों ग्रामीण मौजूद थे।


Sunday 21 January 2018

विधायक ललित नागर ने सूर्या विहार में सुनीं लोगों की समस्याएं

विधायक ललित नागर ने सूर्या विहार में सुनीं लोगों की समस्याएं

फरीदाबाद : 21 जनवरी ।  तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज फिर भाजपा सरकार के विकास पर हल्ला बोलते हुए कहा कि आज केंद्र-प्रदेश व नगर निगम में तीनों जगह भाजपा की सरकार है, लेकिन क्षेत्र में विकास कहीं नजर नहीं आ रहा। एक ओर केंद्रीय राज्यमंत्री अपने भाषण में फरीदाबाद के विकास के लिए 1200 करोड़ रुपए की बात करते है, जबकि धरातल पर जमीनी सच्चाई कुछ और बयां कर रही है। यह लोगों की समझ से परे है। उन्होंने नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सूर्या विहार का उदाहरण देते हुए कहा कि यह कालोनी मंत्री महोदय के सुपुत्र, जो नगर निगम के वरिष्ठ उपमहापौर भी है, के क्षेत्र के अधीन आती है, लेकिन दुर्भागय है कि यहां के लोग कालोनी की दुर्दशा पर आंसू बहाने पर मजबूर है क्योंकि यह कालोनी आज सभी मूलभूत सुविधाओं से अछूती नजर आती है, इससे भाजपा के विकास का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब झूठ और जुमलों से काम नहीं चलने वाला क्योंकि जनता अब भाजपाईयों की हकीकत को जान चुकी है और आने वाले चुनावों में इसका वोट की चोट से करारा जवाब देकर सबक सिखाने का काम करेगी। श्री नागर आज अपने ‘चलो तिगांव की कालोनियों की ओर’ कार्यक्रम के तहत सेक्टर-91 स्थित सूर्या विहार में स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक ललित नागर का स्थानीय लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया वहीं उन्हें कालोनी में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि कालोनी का इतना बुरा हाल है कि आज तक यहां सीवरेज तक नहीं डाली गई है वहीं कालोनी की सभी सडक़ें जर्जर हालत में है तथा गलियां कच्ची पड़ी है और नालियां नहीं होने के चलते पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। 

इसके अलावा जो भी बिजली के खम्बों पर तार डाली गई है, वह बहुत ही निचाई पर है, जिससे आए दिन बिजली के करंट का खतरा बना रहता है। वहीं कालोनी में सर्दी में मौसम में भी पीने के पानी की विकराल समस्या है और लोगों को टैंकरों से पानी खरीदना पड़ रहा है। इसके अलावा कालोनी में किसी भी सामूहिक आयोजन के लिए स्थान नहीं है, जहां पर लोग अपने शादी-ब्याह व दूसरे आयोजन कर सके इसलिए कालोनी में सामुदायिक केंद्र व पार्क बनवाया जाए। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने उन्हें आश्वस्त किया कि इन सभी मांगों को लेकर वह जिला उपायुक्त को निर्देश देंगे वहीं उनक मांगों को विधानसभा सत्र में भी जोर-शोर से उठाया जाएगा। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार के विकास कार्याे की कलई खोलते हुए कहा कि भाजपाई केवल भाषणबाजी तक ही सीमित है, जबकि ये केवल उन्हीं कार्याे का उद्घाटन कर फीता काट रहे है, जो पूर्व की कांग्रेस सरकार में मंजूर हुए थे या शुरु करवाए गए थे इसलिए वह लोगों में भ्रामक प्रचार कर झूठी वाहवाही लूटने का काम न करे। श्री नागर ने कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपाईयों ने जनता के समक्ष अच्छे दिनों के लोक लुभावने वायदे कर वोट हथियाने का काम किया था, लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद जनता के अच्छे दिन तो नहीं आए, हां भाजपा सरकार में बैठे बड़े नेताओं के अच्छे दिन जरुर आ गए। गरीब आदमी आज बढ़ती महंगाई की चक्की में पिस रहा है। हालात ऐसे पैदा हो गए है कि आम गरीब जनता को आज दो जून की रोटी जुटाने के लिए भी मशक्कत करनी पड़ रही है। 

उन्होंने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा बरते जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये पर बोलते हुए लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपाईयों के दिन अब लद चुके है और यह सरकार में मात्र कुछ दिनों के ही मेहमान है क्योंकि तिगांव विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे प्रदेश की जनता आज बदलाव के मूड में है। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी और सरकार बनते ही पहली कलम यह तिगांव क्षेत्र के गांव व कालोनियों का समुचित विकास किया जाएगा। इस मौके पर रामलखन यादव, जयकिशोर चौधरी, डॉ. परमानन्द, रिंकू झा, डॉ. योगेन्द्र, संजय ठाकुर, युद्धवीर झा, नवल किशोर, प्रमोद नागर, सुंदर नेता, शंकर नम्बरदार, अनीश प्रधान, डॉ. बाबु लाल रवि, विक्की चोपड़ा, अशोक शर्मा, अखिलेश शर्मा, रिजवान आजमी, अनिल चेची, मुकुटपाल चौधरी, प्रदीप धनकड़, मुशाफिर सिंह, राजकुमार शर्मा, अमरनाथ झा सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे। 

Thursday 18 January 2018

राजीव जेटली ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा से पूछा ये सवाल...

राजीव जेटली ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा से पूछा ये सवाल...


फरीदाबाद :19 जनवरी । भाजपा के प्रवक्ता राजीव जेटली ने एक फेसबुक पोस्ट डाल कर सनसनी मचा दी जिसका सभी लोग अपने अपने हिसाब से मतलब निकालने लगे। जब हमने उनसे पूछा की आपकी इस पोस्ट का मतलब क्या है तो उन्होंने बताया कि प्रदेश की बच्चियों के साथ हो रही दरिंदगी के दोषियों को फांसी जैसी सजा देनी चाहिए। लेकिन हुड्डा सरकार में हुड्डा जी द्वारा दिए गए बयान में उन्होंने कहा था कि प्रदेश में बलात्कार जैसी घटनाएं उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत है जिसपर जेटली का कहना है कि हम हुड्डा जी से पूछना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री रहते प्रदेश की सभी इंटेलिजेंस एजेंसियां उन्हें रिपोर्ट करती थी अगर उनके पास इस तरह के इंटेलिजेंस इनपुट थे तो हमे भी ये जानने का अधिकार है कि मौजूद हालात में कोई राजनीतिक षड्यंत्र तो नही जिस से हम अनजान रह गए हैं।
लेकिन भाजपा सरकार इतने गंभीर विषय पर केवल दरिंदो को पकड़ कर उन्हें सजा दिलवाने के लिए हर मुमकिन कार्य कर रही है लेकिन हुड्डा जी के बयान को गंभीरता से लेते हुए उस पर भी विचार करना जरूरी है।
जेटली ने कहा हुड्डा जी ने लंबे समय तक हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है और उनका तजुर्बा भी ज्यादा है जिसके चलते उन्हें प्रदेश की ज्यादा जानकारी हो सकती है और इतनी अपार जानकारी रखने वाले नेता अगर बलात्कार को लेकर ये टिपणी कर रहे थे तो उसे गंभीरता से लेना चाहिए। हमे ये जानने का अधिकार भी है कि ये षड्यंत्र कैसे रचे जाते हैं।

Sunday 14 January 2018

तिगांव क्षेत्र में नौकरियों को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार : ललित नागर

तिगांव क्षेत्र में नौकरियों को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार : ललित नागर

फरीदाबाद 14 जनवरी। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते आज युवा वर्ग बेरोजगारी के दलदल में फंसता जा रहा है। उन्होंने नौकरियों को लेकर सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग करते हुए कहा कि भाजपाई बताए कि साढे तीन साल के शासनकाल में तिगांव विधानसभा क्षेत्र में सरकार ने कितने युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को योगयता के अनुसार सरकारी नौकरी उपलब्ध करवाई गई थी लेकिन जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से विकास के साथ-साथ रोजगार के मामले में भी तिगांव क्षेत्र के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनाई गई है, जिसका जवाब क्षेत्र की जनता आगामी चुनावों में भाजपा नेताओं को वोट की चोट से सबक सिखाकर गिन-गिनकर हिसाब चुकता करेगी।  

 श्री नागर आज अपने ‘चलो गांव की चौपाल की ओर’ कार्यक्रम के तहत गांव भैंसरावली में ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह के उपरांत उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक नागर को गांव की सीमा से मोटरसाइकिलों के विशाल काफिले के साथ जुलूस की शक्ल में सभा स्थल तक लाया गया, जहां गांव की मौजिज सरदारी ने पूरे जोश-खरोश के साथ विधायक ललित नागर को सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर गांव की ओर से उनका आदर-सत्कार किया। 

समारोह में ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि गांव के चारों मुख्य रास्ते इन दिनों जर्जर हालत में पड़े है, जिन्हें पक्का करवाया जाए वहीं गांव की ढाणी में जो लोग बसे हुए है, उन्हें आज तक बिजली मुहैया नहीं हुई है इसलिए अविलंब इन लोगों को बिजली की सप्लाई उपलब्ध करवाई जाए वहीं गांव के विद्यालय में व्याप्त अध्यापकों की कमी को भी यथाशीघ्र पूरा करवाया जाए। ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनने के बाद विधायक ने कहा कि पूर्व के कांग्रेस शासनकाल में भैंसरावली गांव के विकास को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी गई थी तथा यह वह गांव है, जब 26 जनवरी, 2009 में राष्ट्रपति ने 10 लाख रुपए का पुरस्कार देकर गांव की पंचायत को सम्मानित करने का काम किया था, 

लेकिन आज भाजपा सरकार में गांव की बदनसीबी है कि साढे तीन साल में यह गांव विकास व रोजगार को लेकर पूरी तरह से अछूता है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद इस गांव को पूर्व की भांति विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने भाजपा के अच्छे दिनों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज जनता के अच्छे दिन नहीं आए, लेकिन भाजपा नेताओं के अच्छे दिन जरुर आ गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा के तीन वर्षाे के कार्यकाल में लोगों को सिवाए महंगाई व भ्रष्टाचार के कुछ हासिल नहीं हुआ है। इस सरकार में कही कोई विकास नहीं हुआ बल्कि कांग्रेस सरकार की परियोजनाओं के नाम बदलकर भाजपा नेता झूठी वाहवाही लूटने में लगे हुए है।

 श्री नागर ने लोगों को आश्वस्त किया कि हरियाणा में बनने वाली अगली सरकार कांग्रेस की होगी तथा कांग्रेस सरकार बनने के उपरांत एक लायक बेटे की तरह वह इस क्षेत्र की जन-जन की सेवा करते हुए समूचे तिगांव विधानसभा क्षेत्र को बगैर किसी भेदभाव हरियाणा प्रदेश में विकास के मामले में अलग पहचान दिलाने का काम करेंगे।  इस मौके पर सौताज नागर, भीम सिंह नागर, चौ. शेर सिंह, मानसिंह सरपंच, जगबीर सरपंच, मनोज सरपंच, धर्मपाल नागर, जगमाल नंबरदार, भूदत्त सरपंच, रामसिंह मेम्बर, प्रेम सिंह थानेदार, चौधरी, सतपाल सिंह, महेंद्र सरपंच, पंडित महेंद्र दीक्षित, तेज सिंह नागर, सतीश दीक्षित, पंडित देवेंद्र दीक्षित, रामकिशन दीक्षित, प्रकाश  नागर, टेकचंद नागर, रमेश सरपंच, बुद्धन नागर, श्यामबीर नागर, भागमल दीक्षित, रामचंद्र दीक्षित, लख्मी दीक्षित, सूरजपाल उर्फ भूरा, मुकुटपाल, सुंदर नेता सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 


भाजपा राज में महिला वर्ग असुरक्षित : विकास चौधरी

भाजपा राज में महिला वर्ग असुरक्षित : विकास चौधरी

फरीदाबाद 14 जनवरी।  हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी के संयोजन में आज महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। फरीदाबाद के नहरपार स्थित भारत कालोनी की जीवन वाटिका सहित किसान मजदूर कालोनी, रामनगर, इंद्रा कालोनी, ए.सी. नगर, कृष्णा कालोनी, पटेल नगर, सेक्टर-17 बाईपास, सेक्टर-8 प्रेम नगर आदि जगहों में आयोजित इस महिला सम्मान समारोह में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की उन महिलाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ समाजसेवा के कार्याे में बढ़चढक़र भाग लिया। कार्यक्रमों के माध्यम से हजारों की संख्या में महिलाओं को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र में आयोजित ये पहले ऐसे कार्यक्रम थे, 

जहां इतनी बड़ी तादाद में महिलाओं को सम्मानित किया गया हो। कार्यक्रमों में महिलाओं ने बढ़चढक़र भाग लिया तथा वर्षाे से कांग्रेस की सेवा कर रही महिलाओं के चेहरे पर इन समारोहों को लेकर विशेष मुस्कान थी क्योंकि वर्षाे से पार्टी की सेवा करने के बाद उनके जीवन में यह पहला अवसर था, जब मंच पर उन्हें सार्वजनिक तौर पर सम्मानित किया गया, जिसको लेकर उन्होंने कार्यक्रम आयोजक विकास चौधरी को खूब शुभाशीष दिया। समारोह का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर के दिशा-निर्देशानुसार इस वर्ष को संघर्ष दिवस के रुप में मनाने को लेकर किया गया। जीवन वाटिका में आयोजित समारोह में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने कहा कि कांग्र

Saturday 13 January 2018

भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक नगेंद्र पर आरोपों की बौछार :यशवीर डागर

भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में विधायक नगेंद्र पर आरोपों की बौछार :यशवीर डागर

फरीदाबाद 13 जनवरी। भाजयुमो के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर द्वारा आज सेक्टर-55 स्थित कृष्णा वाटिका में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनआईटी के विधायक नगेंद्र भड़ाना द्वारा ठेकेदारों से सांठगांठ कर निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का जोरशोर से मुद्दा उठाया। सम्मेलन में मुख्य रुप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र, जिला कार्यवाहक सुनील जी, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा खेल परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप भाटिया मौजूद थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर यशवीर डागर व भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। सम्मेलन में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं को आरएसएस के प्रांतीय संपर्क प्रमुख गंगाशंकर मिश्र ने संगठन को मजबूती देने के संबंध में विस्तार से बताया। 

उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी तभी मजबूती हासिल करती है, जब उसका कार्यकर्ता ग्रास रुट पर जाकर पार्टी की रीति-नीतियों का प्रचार करता है। सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कुशल नेतृत्व वाली सरकार आमजन को भ्रष्टाचार मुक्त शासन उपलब्ध करवाने के कृतसंकल्पित है। केंद्र व प्रदेश सरकार के करीब चार साल के कार्यकाल के दौरान किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार का न होना यह साबित करता है कि भाजपा की सोच पूरी तरह से विकासपरक है और प्रदेश की 90 विधानसभा क्षेत्रों मेें बिना भेदभाव के समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कथनी और करनी में केाई अंतर नहीं है। एनआईटी क्षेत्र में भाजपा का विधायक न होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित एक रैली में यशवीर डागर के कहने पर एक कलम से 250 करोड़ रुपए की राशि विकास कार्याे के लिए पास करके यह जतला दिया कि उनका उद्देश्य पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास करने का है। 

सम्मेलन के आयोजक यशवीर डागर ने स्थानीय विधायक पर ठेकेदारों को कमीशन के लिए डराने-धमकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक की गतिविधियों से ठेकेदार समय पर काम पूरा नहीं कर पा रहे है, जिससे कि आम आदमी के बीच में सरकार की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने आरोप यह भी लगाया कि एक-दो ठेकेदार अगर कोई काम भी कर रहा है तो उसे विधायक सांठगांठ कर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल करवा रहा है। उन्होंने कहा कि विधायक की इन गतिविधियों का काला चिट्ठा मुख्यमंत्री के समक्ष खोला जाएगा तथा आगामी समय में भाजपा कार्यकर्ता जन-जन तक विधायक की गतिविधियों को उजागर करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए फरीदाबाद से हरिद्वार तक निशुल्क बस सेवा का भी शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जो भी व्यक्ति धर्म नगरी हरिद्वार जाना चाहता है वह निशुल्क इस बस में सफर करे । 

 इस मौके पर एनआईटी भाजपा के चारों मंडल अध्यक्ष नंगला मंडल अध्यक्ष कविन्द्र चौधरी, दिगपाल रावत, संजीव कुमार, पाली मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया, शब्बीर सरपंच आलमपुर, शमशेर सिंह रावत, मोहम्मद अहमद धौज, विरेंद्र सरपंच, तिलक कथूरिया, हरबंस सिंह एडवोकेट, संदीप संधू, सुरेंद्र बालियान, लोकेंद्र बिष्ट, रकू प्रधान, जुल्फा नंबरदार, याशीम खान, जिले सिंह डागर, मनवीर चौधरी सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


Thursday 11 January 2018

Vikas Barala gets regular unconditional bail in infamous Varnika Kundu Case

Vikas Barala gets regular unconditional bail in infamous Varnika Kundu Case



Chandigarh : January 11, 2018“ We are pained that my brother remained in prison for five months in a false and fabricated case. This bail is nothing for us to rejoice or feel happy about,” said Jaideep, cousin of Vikas Barala on hearing the news that Vikas got regular unconditional bail from the Punjab & Haryana High Court today after remaining for five long months in prison in the infamous Varnika Kundu case, wherein 30 year old amateurish Disk Jockey (DJ) daughter of senior IAS officer Virender Kundu had levelled allegation of attempted kidnapping and stalking on 22 year old Vikas Barala. 
The complainant’s lawyer opposed the bail application by claiming that the witnesses may be influenced, which was snubbed down by Justice Lisa Gill. Vikas lawyer stressed that even if all the allegations of Varnika were taken as gospel truth still no offence of Kidnapping was made out.  He mentioned that the necessary ingredients for attracting the rigors of kidnapping, i.e. section 362 IPC are that there must be forcible compulsion or inducement by deceitful means; and the object of such compulsion or inducement must be the going of a person from any place. However in the present case both these ingredients were absent.
It may be recalled that on August 5th 2017 DJ Varnika alleged that she felt that a vehicle was following her and that she felt that it was trying to stalk her and subsequently she felt that the occupant of the vehicle might kidnap her too. She did not allege any teasing or any other thing which could make a case for molestation, etc. On the basis of this apprehension and fear in the mind of Varnika, a case of stalking was registered against Vikas and his friend Ashish by Chandigarh Police.  Subsequently under extreme bureaucratic and media pressure, the investigating agency added section 365 IPC. Both Vikas and Ashish were granted bail on 5th August itself as the offence as made out on the basis of the complaint were found to be bailable. However, the whole incident took a political colour since Vikas Barala’s father happens to be the BJP Chief of Haryana. With all anti BJP political heavy-weights jumping in, the case became a media trial. Under immense media pressure, both Vikas and Ashish were summoned again to police station by sending summons to their house at 01:30 a.m. in night on 9th of August and thereafter rearrested both of them on 9th afternoon. Since then Vikas and Ashish have been inside prison and the lower court have been too cautious to even grant bail to them.
Vikas’s lawyer alleges that all this was without considering the actual ingredients of these sections. Even ingredients of offence under section 341 IPC were not made out. He mentioned that “It is beyond comprehension as to how a single vehicle could block a wide road in Chandigarh. A vehicle can pass from the side even if a vehicle is parked in front of it, especially at the hour at which the alleged incident is stated to have taken place.  It is further significant to state here that in the FIR it has been stated that the complainant stopper her car at Housing Board Traffic lights as there were other vehicles which had stopped there. It is thus clear that the petitioner did not stop the complainant and did not obstruct her way.”  He further claimed that “The investigating agency had added section 354-D IPC without applying its mind. For attracting Section 354-D IPC, it is necessary that a man follows a woman and contacts or attempts to contact such woman to foster personal interaction repeatedly despite a clear indication of disinterest by such woman. In the present case, there is no such allegation in the complaint which forms basis of the FIR.”

Monday 1 January 2018

पूर्व मंत्री को बधाई देने वालो ने लगाया सडको पर जाम

पूर्व मंत्री को बधाई देने वालो ने लगाया सडको पर जाम

फरीदाबाद : 1 जनवरी । हरियाणा के पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निवास पर उनको नववर्ष की बधाईयां देने वालों का तांता लगा रहा। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से आए उनके हजारों समर्थकों ने उनका नववर्ष आगमन पर फूलमालाओं और बुक्के देकर स्वागत किया और युवा पीढ़ी ने उनसे आ शीर्वाद लेकर जलपान भी ग्रहण किया। इस मौके पर आए हुए सैकड़ों समर्थकों को नववर्ष की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है कि आज भी मेरे समर्थकों का प्यार और स्नेह वैसा ही है जैसा मंत्री कार्यकाल में था। उन्होंने कहा कि नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आये। हालांकि हिन्दू पंचांग के अनुसार के मुताबिक नया साल 1 जनवरी से शुरू नहीं होता।

 हिन्दू नववर्ष का आगाज गुड़ी पड़वा से होता है। लेकिन 1 जनवरी को नया साल मनाना सभी धर्मों में एकता कायम करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है, क्यों इसे सभी मिलकर मनाते हैं। उन्होंने आए हुए समर्थकों को कहा कि नया साल एक नई शुरूआत को दर्शाता है और हमेशा आगे बढऩे की सीख देता है। पुराने साल में हमने जो भी किया, सीखा, सफल या असफल हुए उससे सीख लेकर, एक नई उ मीद के साथ आगे बढऩा चाहिए। जिस प्रकार हम पुराने साल के समाप्त होने पर दुखी नहीं होते बल्कि नए साल का स्वागत बड़े उत्साह और खुशी के साथ करते हैं, उसी तरह जीवन में भी बीते हुए समय को लेकर हमें दुखी नहीं होना चाहिए। जो बीत गया उसके बारे में सोचने की अपेक्षा आने वाले अवसरों का स्वागत करें और उनके जरिए जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करें। पूर्व मंत्री के निवास पर आए हुए समर्थकों ने पूर्व पार्षद श्रीमति माया शर्मा, निगम के वरिष्ठ उपमहापौर मुके श शर्मा, समाजसेवी नीरज शर्मा, मुने श शर्मा का भी फूलमालाओं से स्वागत कर उनको नववर्ष की हार्दिक बधाईयां दी।

पूर्व मंत्री ने कहा भाजपा के कुशासन में प्रत्येक वर्ग चाहे वो किसान हो, मजदूर हो या फिर आम जनता उन्हें  सिर्फ बेरोजगारी, महंगाई, बिजली-पानी की किल्लत, सीवरेज जाम व ओवरफलो जैसी समस्यां, विकास के नाम पर टूटी-फूटी सडके, अवैध कब्जे, लूटखसोट, सफाई व्यवस्था के नाम गंदगी के ढेर और बढ़े हुए बिजली के बिलों का दंश झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है लूटपाट, चोरी और बलात्कार जैसी घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्र की जनता अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के नेतृत्व वाली  सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों को आज भी जनता याद  करती है क्योंकि कांग्रेस सरकार ने अपने शासनकाल में बिना किसी भेदभाव के सबका विकास किया था। पं. शिवचरण लाल शर्मा ने पूर्व मु यमं़ंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा जी की तारीफ करते हुए  कहा कि  उन्होंने अपने शासनकाल में एनआईटी-86 विधानसभा की तस्वीर ही बदल दी थी। ऐसी कई बडी विकास परियोजनाओ सहित अनेक प्रकार के मूल भूत सुविधाओ से जुडे विकास कार्य क्षेत्र की जनता को समर्पित किए। एनआईटी क्षेत्र की जनता को सबसे बडा तोहफा गौच्छी ड्रेन का देकर हम सभी को कृतार्थ किया। पं. शिवचरण लाल शर्मा ने कहा कि पूर्व मु यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा के नेतृत्व वाली  सरकार द्वारा कराये गए विकास कार्यों में गांव खेड़ी गूजरान में निर्माणाधीन  राजकीय महाविद्यालय भवन एवं खेल स्टेडियम, सेक्टर-55 में  50 बिस्तरों वाला बहुद्देशीय सरकारी अस्पताल तथा डबुआ अनाज मंडी में बना किसान भवन, गौच्छी ड्रेन, लैजरवाली पार्क, ईएसआई मेेडिकल कालेज, नि:शुल्क सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य सेवाओं हेतू डिस्पेंसरियां जैसी परियोजनाएं आज भी मुंह बोलती तस्वीरें है।  इसके अतिरिक्त पूर्व मु यमंत्री ने कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश के सभी 21 जिलों में दाल-रोटी योजना का शुभारंभ किया है। इससे प्रदेश के एक करोड़ 26 लाख से भी अधिक लोगों को चावल 3 रूपए किलो, गेहूं 2 रूपए किलो, मोटा अनाज 1 रूपए प्रति किलो की दर से दिया जाता था इसके अलावा बीपीएल परिवारों और अन्त्योदय अन्न योजना परिवारों को हर महीने ढाई किलो दाल 20 रूपए किलो के हिसाब से दी जा रही थी परन्तु भाजपा के शासनकाल में आज गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे लोगों को न तो समय पर ही राशन दिया जा रहा है और न ही बुजुर्गों को पैंशन दी जा रही है।

बधाई देने वालों में कन्हैया लाल , सरदार कुलवंत सिंह, रविदत्त, बलवीर सिंह कैरो, मनोज भाटी, रंजोत सिंह, सरदार इन्द्रर सिंह, निजाम, बब्बन, त्रिभुवनदास, सुभाष शर्मा, सुरेन्द्र भडाना, वेद भडाना, जोगेन्द्र, जय सिंह, सुंदर सिंह भाटी,  रामलखन कुषवाहा, पंकज शर्मा, राजीव चौहान, रोहताष चौधरी, कमल उपस्थित थे।


Sunday 31 December 2017

 श्रमिक विहार के लोगों को तुरंत मालिकाना हक दे भाजपा सरकार : ललित नागर

श्रमिक विहार के लोगों को तुरंत मालिकाना हक दे भाजपा सरकार : ललित नागर

फरीदाबाद 31 दिसंबर। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 के एं अंतर्गत आने वाले श्रमिक विहार में क्षेत्रीय कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार पर बड़ा तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा गरीबों को उजाडऩे का काम किया है, जबकि कांग्रेस ने गरीबों को बसाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में गरीब लोगों के लिए श्रमिक विहार बनाकर यहां लोगों को 30, 36 व 60-60 वर्ग गज के प्लाट अलाट किए थे, लेकिन आज भजापा के साढे तीन साल के शासनकाल में उन्हें मालिकाना हक तक नहीं दिया गया है, जो भाजपा की गरीब विरोधी सोच को दर्शाता है। उन्होंने मंच से ऐलान किया कि या तो भाजपाई फरवरी माह से पूर्व श्रमिक विहार के लोगों को मालिकाना हक दे दें, अन्यथा वह हरियाणा विधानसभा के सत्र में सरकार की ईट से ईट बजा देंगे और मुख्यमंत्री से पूछेंगे कि चुनाव पूर्व इस इलाके के लोगों से किए गए वायदों को आखिर क्यों पूरा नहीं किया गया, जबकि यह इलाका केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के संसदीय क्षेत्र व उनके सुपुत्र और नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर के वार्ड में लगता है। 

अगर वह अपने वार्ड में भी लोगों के समक्ष किए वायदे को पूरा नहीं कर पाए तो बाहरी इलाकों की हालत तो स्वत: ही पता लग जाएगी। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली कलम से श्रमिक विहार के लोगों को मालिकाना हक देने के साथ-साथ यहां सेक्टरों की तर्ज पर विकास कार्य को तरजीह दी जाएगी। श्री नागर आज अपने ‘चलो तिगांव की कालोनियों की ओर’ अभियान के तहत रविवार को श्रमिक विहार में आयोजित जनसभा को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। सभा की अध्यक्षता युवा कांग्रेस तिगांव क्षेत्र के अध्यक्ष अनिल चेची द्वारा की गई। इस अवसर पर श्रमिक विहार के लोगों ने विधायक ललित नागर का एकजुट होकर एक बड़ी फूलों की माला के द्वारा भव्य स्वागत किया गया वहीं कालोनी में व्याप्त समस्याओं को रखते हुए बताया कि श्रमिक विहार इलाके कांग्रेस शासन में बसाया गया था, उस समय यहां के लोगों को प्लाट अलाट किए गए थे, 

लेकिन भाजपा शासनकाल को साढे तीन साल हो गए उन्हें प्लाटों का मालिकाना हक तक नहीं दिया गया है, जबकि कुछ लोगों ने इन प्लाटों के 500-500 रुपए प्रति वर्ग गज के हिसाब से पैसे भी जमा करवा दिए है वहीं इस इलाके में न तो वाटर सप्लाई की कोई पाइप लाईन है वहीं सीवरेज व्यवस्था का भी बुरा हाल है। इलाके की अधिकांश सडक़ें बदहाल स्थिति में है और यहां बिजली विभाग की लापरवाही का आलम यह है कि विभाग द्वारा यहां छोटे-छोटे मकानों पर भी हजारों-हजारों के मोटे बिजली के बिल भेजे जा रहे है। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि यह इलाका उनका अपना इलाका है क्योंकि वह विपक्षी विधायक है, लेकिन वह यहां की आवाज को दबने नहीं देंगे और विधानसभा में मुख्यमंत्री को मजबूर करेंगे कि सरकार द्वारा घोषित सभी योजनाओं का लाभ यहां के लोगों को मिले वहीं कांग्रेस सरकार बनने के बाद विकास कार्याे की शुरुआत श्रमिक विहार से की जाएगी।  लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर हमला करते हुए कहा कि एक ओर तो भाजपाई बड़े-बड़े भाषणबाजी कर चीनी सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाने की बात करते है, 

जबकि दूसरी ओर उन्हीं की भाजपा सरकार में फरीदाबाद में ही हजारों लोगों को बेरोजगार कर चाईना की कंपनी ईको ग्रीन को घर-घर से कूड़ा उठाने का ठेका दिया जाता है। यह कंपनी अब लोगों से प्रति घर के हिसाब से 50-50 रुपए देने का काम कर रही है और जल्द ही हालात ऐसे बनेंगे कि 500-500 रुपए प्रति घर से लिए जाएंगे तथा यह कंपनी इसी कूड़े से बिजली बनाकर हरियाणा सरकार को 10 प्रति यूनिट के हिसाब से बेचने का काम करेगी, जिसका भुगतान भी लोगो की जेब से ही होगा। उन्होंने मंच से सवाल उठाया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष ऐसी क्या मजबूरी थी कि उन्हें एक विदेशी चाइना कंपनी को फरीदाबाद में कार्य करने के लिए ठेका देना पड़ा, जिस निर्णय से हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो सडक़ों पर आ गए है। 

उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही ईको ग्रीन कंपनी के ठेके को रद्द नहीं किया तो वह निगम कर्मचारियों के साथ सडक़ों पर उतरकर सरकार को हरस्तर पर घेरने का काम करेंगे। इस अवसर पर अनिल चेची, विशम्बर पाण्डेय, सर्वेदेव यादव, मुन्ना ठेकेदार, दूधनाथ झा, प्रभु प्रधान, लालचंद, राजेंद्र दायमा, नानक बैंसला, अशोक सरपंच, चैन सिंह चेची, युद्धवीर झा, रिजवान आजमी, रियाज खान, सागर प्रधान, जोगेंद्र दहिया, प्रदीप सिंह, राजेश सेंगर, अनिल बैसला, प्रदीप धनखड़, बंटी चेची सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 


प्रधानमंत्री जी का सबका साथ सबका विकास का सन्देश समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है- महेश गिरी

प्रधानमंत्री जी का सबका साथ सबका विकास का सन्देश समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है- महेश गिरी

नई दिल्ली 31 दिसंबर, 2017। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी के नेतृत्व में आज पूर्वी दिल्ली के 108 से अधिक चाय की दुकानों पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात सुनने के लिए आयोजन किया। लगभग 5000 लोगो ने अलग अलग चिन्हित स्थानों पर बैठ कर मोदी जी की मन की बात सुनी। 

सांसद महेश गिरी ने अपने संसदीय क्षेत्र के सभी जिला पदाधिकारियो, निगम पार्षदों, मंडल अध्यक्षो व सभी कार्यकर्ताओं और साथियों का हृदय से धन्यवाद।

सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सबका साथ सबका विकास का सन्देश समाज के हर हिस्से तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है। मोदी जी के नेतृत्व में आज हमारा देश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। उनके द्वारा सेकड़ो जनहित योजनाए व प्रकल्प चलाये जा रहे है क्योंकि प्रधानमंत्री जी का उद्देश्य है कि देश के प्रत्येक व्यक्ति उन्नति करे  और जरुरतानुसार सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करे। इसी को ध्यान में रखकर हमने योजना बनाई और कुछ चाय की दुकानों को चिन्हित किया ताकि वहाँ लोगो को एकत्रित किया जा सके। अत्यंत हर्ष का विषय है कि सभी के सहयोग से आज सफल कार्यक्रम का आयोजन हो पाया।

Saturday 23 December 2017

 एनआईटी क्षेत्र में नहीं रहने दी जाएगी विकास की कोई कमी : यशवीर डागर

एनआईटी क्षेत्र में नहीं रहने दी जाएगी विकास की कोई कमी : यशवीर डागर

फरीदाबाद:23 दिसम्बर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए आज एनआईटी क्षेत्र के कांग्रेसी नेता एवं ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान राजेश शर्मा ने अपने समर्थकों सहित भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। जीवन कालोनी पार्ट-2 में आयोजित कार्यक्रम में उक्त नेताओं ने एनआईटी क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर के नेतृत्व में पार्टी मेें शामिल होने का ऐलान किया। इस अवसर पर श्री डागर व भाजपा पाली मंडल के अध्यक्ष राजपाल दहिया ने सभी को भाजपाई पटका पहनाकर पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें पार्टी में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यशवीर डागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सही मायनों में प्रदेश के विकास पुरुष बन गए है, 

उनके नेतृत्व में आज हरियाणा प्रदेश बिना किसी भेदभाव के उन्नति की राह पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षाे में सरकार ने भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई है, यही कारण है कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों पर पूरी तरह से नकेल कसी जा रही है और प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास की नीति को आगे बढ़ाते हुए सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान रुप से विकास कार्य अमलीजामा पहनाया जा रहा है। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र इस बात का जीता जागता प्रमाण है कि इस क्षेत्र में भाजपा का विधायक न होते हुए भी यहां विकास कार्याे की बौछार लगी हुई है, उन्होंने जितने भी कार्याे के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष आग्रह किया है, सभी पर एक कलम से पूरा करने का काम किया गया है और आज एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों करोड़ के विकास कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां सीमेटिड सडक़ों का जाल बिछाया जा रहा है वहीं सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कार्य जारी है। 

उन्होंने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि सभी विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी के द्वारा करवाए जा रहे है इसलिए किसी के बहकावे में न आकर सभी विकास कार्याे की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखे, अगर कहीं भी कोई गडबड दिखे तो उन्हें अवगत करवाएं। इस मौके पर भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेसी नेता राजेश शर्मा ने कहा कि वह पिछले काफी समय से कांग्रेस पार्टी में घुटन सी महसूस कर रहे थे और तीन वर्षाे में उन्होंने पाया कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिनमें आमजन के हित सुरक्षित है इसलिए उन्होंने अपने समर्थकों सहित भाजपा का दामन थामा है। इस अवसर पर श्रद्धानंद गुप्ता, शमशेर रावत, अहमद खान, अरुण सिंह, रामप्रकाश सिंह, रजनीकांत, सीए अरुण कुमार, परवेश हरी, ओम कुमार, शैलेंद्र सिंह सहित अनेकों कालोनीवासी मौजूद थे।


Saturday 16 December 2017

राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेसियों ने बांटी मिठाईयां व गर्म कपड़े

राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेसियों ने बांटी मिठाईयां व गर्म कपड़े

फरीदाबाद, 16 दिसंबर,। राहुल गांधी के अखिल भारतीय कांग्र्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कांग्रेसी नेताओं ने आज बल्लभगढ़ में मिठाईयां बांटकर एवं गरीबों में गर्म कपड़े वितरित करके अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने ‘सोनिया गांधी जिंदाबाद’ ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। इस कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ द्वारा किया गया, जबकि इस मौके पर मुख्य रुप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिंकू चंदीला, समाजसेवी प्रदीप भट्ट, चरण सिंह, अनूप भाटी, विरेंद्र, सुंदर आदि मौजूद थे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने संयुक्त रुप से कहा कि यह पार्टी हाईकमान द्वारा सही समय पर लिया गया सही कदम है, 

राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने से जहां समूचे प्रदेश के युवाओं में एक नए जोश का संचार होगा वहीं देश की जनता उन्हें भावी प्रधानमंत्री के रुप में देख रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से श्रीमती सोनिया गांधी ने अपनी सूझबूझ से कांग्रेस पार्टी को दो दशकों तक मजबूत स्तम्भ की तरह मजबूती से खड़े रखा, उसी तरह राहुल गांधी के नेतृत्व में भी कांग्रेस पार्टी पुन: केंद्र व प्रदेश की सत्ता में वापसी करेगी। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आज पूरे देश का युवा राहुल गांधी की नीतियों से प्रभावित है और उनकी विकासपरक सोच के साथ जुडक़र देश में बदलाव लाना चाहता है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 से देश में ऐसी बदलाव की लहर चलेगी, जो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाकर ही थमेगी। कांग्रेसी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह मिशन 2019 को कामयाब करने के लिए जन-जन में जाकर पार्टी की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करें, जबकि भाजपा सरकार की नाकामियों की पोल खोलने का काम करें।

Thursday 14 December 2017

 नूंह के डा. शाहिर खान ने सैकड़ो लोगों के साथ भाजपा का दामन थामा

नूंह के डा. शाहिर खान ने सैकड़ो लोगों के साथ भाजपा का दामन थामा

फरीदाबाद 14 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों व योजनाओं से आज देश व प्रदेश की जनता पूरी तरह से खुश है और उसी के चलते आज भाजपा से जुडऩे के लिए लोग लालायित भी है यह उदगार केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर सैक्टर 28 में  आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहे। इस मौके कृष्णपाल गूर्जर, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी व विधायक सीमा त्रिखा के नेतृत्व में नूंह माला गांव के डा. शाहिर खान ने सैकड़ो लोगों के साथ भाजपा का दामन थामा। डा. शािहद खान जाकिर हुसैन के सुपुत्र है एवं इनके दादा महरूम मौज खान कांग्रेस से तीन बार विधानसभा के चुनाव लडे है और चेयरमैन भी रह चुके है। उन्होंने आज भाजपा की नीतियों में आस्था जताते हुए भाजपा का दामन थामा। इस अवसर पर पुन्हाना के विधायक एवं वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रईसा खान भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

श्री गूर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि देश व प्रदेश की जनता केा अधिक से अधिक सुविधाएं  मुहैया कराना और उसके लिए पार्टी पूरी तरह से कृतसंक्ल्प भी है। उन्होंने भाजपा में शामिल होने वाले सभी उपस्थितजनो को विश्वास दिलाया कि भाजपा एक परिवार है और उसके कार्यकर्ता परिवार के सदस्य है।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा एवं संदीप जोशी ने संयुक्त रूप से नवनियुक्त भाजपा में शामिल कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहाकि भारतीय जनता पार्टी ईमानदारी, सच्चाई की मिसाल है और भाजपा ने जबसे देश व प्रदेश की कमान संभाली है हर वर्ग पूरी तरह से खुश है। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि आज प्रदेश का केाई ऐसा कोना नहीं है जहां विकास नहीं हो रहा है सबका साथ सबका विकास की परिपाटी पर भाजपा पूरी तरह से खरी उतरी है जिसे जनता बखूबी समझ भी चुकी है इसीलिए लोग भाजपा से जुडने के लिए लालायित भी हो रहे है। उन्होंने कहा कि  हम सभी को भाजपा की नीतियों केा जन जन तक पहुंचाना है एवं योजनाओं का लाभ जनता को दिलाना है यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

इस अवसर पर हनीफ चौधरी, अमजद खान सरपंच, हारून सरपंच, बीरशिखा, मोटा सरपंच, अली शेर सरपंच उदाका, फारूख सरपंच कैराका, अजीत सरपंच निजामपुर, पूर्व मजुंरु मुरास बां, शागिर सरपंच, हारून नमबरदार, हथोडी प्रधान खेडा, हाजी कमरूददीन नेहरू कालोनी, फारूख, हाजी ताहिर, रईस, जावेद, शाहरूख, मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Tuesday 12 December 2017

बीएसएफ को 3-0 से रौंदते हुए पंजाब बना राष्ट्रीय पुलिस हॉकी का विजेता

बीएसएफ को 3-0 से रौंदते हुए पंजाब बना राष्ट्रीय पुलिस हॉकी का विजेता

राई, 12 दिसंबर। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्टस राई (एमएनएसएस) में आयोजित 66वीं अखिल भारतीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता का खिताब पंजाब ने अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में पंजाब ने बीएसएफ को 3-0 से रौंदकर प्रथम स्थान कब्जाया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। 

    एमएनएसएस राई में चल रही राष्ट्रीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हुई। इस दौरान फाइनल मुकाबला पंजाब व बीएसएफ के मध्य खेला गया। पंजाब ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच में बढ़त बनाये रखी। इस बढ़त को पंजाब ने अंत तक कायम रखा। हालांकि बीएसएफ के खिलाडिय़ों ने गोल दागने के भरसक प्रयास किये, किंतु पंजाब की रक्षात्मक पंक्ति को भेदने में कामयाबी नहीं मिली। ऐसे में पंजाब ने इस बार फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। गत वर्ष पंजाब को उप-विजेता (द्वितीय स्थान) के सम्मान से संतोष करना पड़ा था। 

    तीसरे स्थान के लिए सीआरपीएफ व आईटीबीपी की टीमों के मध्य मुकाबला हुआ। गत वर्ष की चैंपियन टीम रही सीआरपीएफ ने आईटीबीपी को 6-3 से शिकस्त देकर तृतीय स्थान झटका। इस दौरान प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर महाराष्ट्र की टीम को फेयर प्ले अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। 

    66वीं अखिल भारतीय पुलिस हॉकी प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें करीब 580 खिलाड़ी सम्मिलित थे। प्रतिभागी टीमों में मेजबान हरियाणा सहित पंजाब, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, जम्मू एवं कश्मीर, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मणिपुर, पश्चिम बंगाल, एसएसबी, छत्तीसगढ़, झारखंड, राजस्थान, तमिलनाडू, बिहार, कर्नाटक, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, उड़ीसा, सीआईएसएफ, आरपीएफ, पुदुचेरी और उत्तरप्रदेश की टीमें शामिल थी। 
 ठेकेदारों से कमीशन मांगना बंद करें इनेलो विधायक नगेंद्र भड़ाना : यशवीर डागर

ठेकेदारों से कमीशन मांगना बंद करें इनेलो विधायक नगेंद्र भड़ाना : यशवीर डागर

फरीदाबाद : 12 दिसंबर ।  भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा प्रत्याशी यशवीर डागर ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के इनेलो विधायक नगेंद्र भड़ाना पर ठेकेदारों से 8-10 प्रतिशत जबरन कमीशन मांगे जाने का आरोप लगाते हुए उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि मोदी-मनोहर सरकार में भ्रष्टाचार व कमीशनखोरों के लिए कोई जगह नहीं है और ऐसे कमीशनखोरों को जनता आने वाले समय में सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद से आज समूचे एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो रुपए के विकास कार्य प्रगति पर है  परंतु निजी स्वार्थ के चलते विधायक क्षेत्र के विकास में बाधक बने हुए है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा और अगर विधायक ने अपनी कार्यशैली नहीं बदली तो भाजपा कार्यकर्ता उनके खिलाफ जनांदोलन छेडऩे से भी गुरेज नहीं करेंगे।

डागर आज संजय कालोनी में ठेकेदारों द्वारा अधूरे छोड़े गए विकास कार्याे की शिकायत मिलने के चलते स्थानीय लोगों से मिलने आए हुए थे। लोगों ने श्री डागर को बताया कि ठेकेदारों ने सीवरेज व पानी की लाईनों के लिए गड्ढे तो खोद दिए परंतु वह बीच में भी काम छोड़ दिया, जिसके चलते उन्हें भारी परेशानियों पेश आ रही है। जब ठेकेदारों से इन कार्याे को पूरा करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि विधायक महोदय उनसे विकास कार्याे की एवज में 8 से 10 प्रतिशत कमीशन मांगते है, ऐसे में वह आगे काम नहीं कर सकते। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद श्री डागर ने उन्हें आश्वस्त किया कि रुके हुए विकास कार्य जल्द पूरे करवाए जाएंगे। लोगों को संबोधित करते हुए यशवीर डागर ने कहा कि भाजपा सरकार पहली ऐसी सरकार है

, जिसके तीन वर्ष के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अकुंश लगाया हुआ है, आज पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास की नीति के तहत समान रुप से विकास कार्य सम्पन्न करवाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का एनआईटी विस क्षेत्र से खासा लगाव है और वह जब-जब क्षेत्र के विकास के लिए उनसे मिले है, तब-तब उन्होंने दिल खोलकर विकास के लिए ग्रांट दी है। श्री डागर ने स्थानीय विधायक को चेताते हुए कहा कि वह क्षेत्र में हो रहे विकास कार्याे में बाधक न बने, अन्यथा भाजपा कार्यकर्ता उनका डटकर विरोध करेंगे। इस अवसर पर भाजपा पाली मंडल अध्यक्ष राजपाल दहिया ने कपिल चौधरी को उपाध्यक्ष, प्रदीप यादव व धनजंय कुमार को पाली मंडल सचिव नियुक्त किया।  



बीकॉम और एमकॉम पास युवाओं के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का बड़ा एलान

बीकॉम और एमकॉम पास युवाओं के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का बड़ा एलान

फरीदाबाद : 12 दिसंबर ।  जीएसटी बड़े आर्थिक सुधार के साथ युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा माध्यम बनने जा रहा है । ये दावा उद्योग एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री विपुल गोयल ने फरीदाबाद में किया जहां उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार हजारों युवाओं को जीएसटी ट्रेनिंग देने जा रही है जिसकी शुरूआत 15 दिसबंर से हिसार में होगी। पहले चरण में 18 दिन की ये जीएसटी ट्रेनिंग हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय के द्वारा दी जाएगी जिसके माध्यम से 75 जीएसटी मास्टर ट्रेनर और 1000 जीएसटी अकाउंट असिस्टेंट को तैयार किया जाएगा। विपुल गोयल ने बताया कि इस योजना के तहत सक्षम युवा योजना में पंजीकृत बीकॉम और एमकॉम पास युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे उनके लिए रोजगार पाने का सुनहरा मौका होगा। 

उन्होने कहा कि इस योजना से हजारों युवाओं के लिए रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा तो औद्योगिक इकाइयों को भी स्किल्ड स्टाफ मिल पाएगा। विपुल गोयल ने दावा किया आने वाले कुछ समय में ही रोजगार परक शिक्षा के जरिए हरियाणा स्किल डेवलेपमेंट और रोजगार के अवसर पैदा करने में पूरे देश में पहले पायदान पर होगा। 

उन्होने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा कौशल विकास विश्वविद्यालय औद्योगिक इकाइयों और विश्वविद्यालयों के साथ लगातार एमओयू साइन कर रहा है और हरियाणा के सभी विश्व विद्यालयों के साथ साथ हरियाणा सरकार दूसरे राज्यों के साथ भी तकनीकी शिक्षा और स्किल ट्रेनिंग सांझा करने के लिए तैयार है। विपुल गोयल ने कहा कि छोटे छोटे कोर्स के जरिए नौकरी और स्वरोजगार दोनों को राज्य में बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होने कहा कि जल्द ही इस विश्वविद्यालय में आईटीआई पास युवाओं को ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने का भी मौका मिलेगा जिससे वो सिर्फ मजदूर ना होकर बड़े पदों पर भी नौकरी कर पाएंगे। उन्होने कहा कि हरियाणा कौशल विकास विश्वविद्यालय बनाने वाला देश का पहला राज्य है और युवाओं का मुकद्दर बदलने के लिए इसे एक आदर्श विश्वविद्यालय बनाने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।