Showing posts with label faridabad. Show all posts
Showing posts with label faridabad. Show all posts

Tuesday 14 November 2023

 कांग्रेस ने दलित समाज का हमेशा किया शोषण, समझा केवल वोट बैंक  : कृष्णलाल पंवार

कांग्रेस ने दलित समाज का हमेशा किया शोषण, समझा केवल वोट बैंक : कृष्णलाल पंवार

फ़रीदाबाद  14 नवम्बर  । आज भारतीय जनता पार्टी “अटल कमल” जिला कार्यालय पर भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में मुख्य रूप से राज्य सभा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा कृष्णलाल पंवार, कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा, बडखल विधायक सीमा त्रिखा, तिगांव विधायक राजेश नागर, जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, पूर्व विधायक पृथला टेकचन्द शर्मा, निवर्तमान मेयर सुमनबाला, जिला उपाध्यक्ष मानसिंह, बिजेन्द्र नेहरा, जिला सचिव भारती भाकुनी, पुनीता झा, जिला कोषाध्यक्ष राजन मुथरेजा, प्रदेश कार्यालय मंत्री व मिडिया प्रभारी डॉ.दिनेश शास्त्री, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेश नम्बरदार, जिला महामंत्री जगदीश कुमार, अमित कुमार, राजपाल यादव, वीरांगना झलकारी बाई सेवा समिति के जिला अध्यक्ष बलराज माहौर, भाजपा जिला पदाधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारी व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्तिथ रहे । 


बैठक में  राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने वीरांगना झलकारी बाई देवी का जीवन दर्शन कार्यकर्ताओं के सामने रखने हुए कहा कि वीरांगना झलकारी बाई  झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में, महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति थीं।  वे लक्ष्मीबाई की हमशक्ल भी थीं इस कारण शत्रु को गुमराह करने के लिए वे रानी के वेश में भी युद्ध करती थीं। उन्होंने प्रथम स्वाधीनता संग्राम में झाँसी की रानी के साथ ब्रिटिश सेना के विरुद्ध अद्भुत वीरता का परिचय देते हुए ब्रिटिश सेना के कई हमलों को विफल किया था। अपने अंतिम समय में भी वे रानी के वेश में युद्ध करते हुए अंग्रेज़ों के हाथों पकड़ी गयीं और रानी को किले से भाग निकलने का अवसर प्रदान किया। पंवार ने कहा कि  कांग्रेस ने कभी दलित समाज को सम्मान नहीं दिया अपितु हमेशा से ही दलितों का शोषण व प्रयोग किया है और हमेशा सिर्फ वोट बैंक ही समझा है ।

जबकि इसके विपरीत ही भारतीय जनता पार्टी ने दलितों का हमेशा ही मान व सम्मान किया और दलितों को सशक्त करने और मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया है । भाजपा ने बाबा साहब अम्बेडकर व दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करते हुए अंतिम छोर के व्यक्ति को मजबूत करने और लाभ पहुँचाने का कार्य किया है । भाजपा वीरांगना झलकारी बाई की जयंती को 20 नवम्बर को पलवल के सेक्टर 2 में भव्य व ऐतिहासिक रूप से मनाया जायेगा । बैठक में जयंती कार्यक्रम के निमित कार्यकर्ताओं से विस्तृत चर्चा की और कार्यकर्ताओं को आयोजन की जिम्मेदारी भी दी गई ताकि जयंती समारोह को भव्य बनाया जा सके ।  उन्होंने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और जनता से अपील करते हुए कहा कि समारोह में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचना है और वीरांगना झलकारी बाई की जयंती समारोह को भव्य तरीके से सफल बनाना है । जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि पलवल में होने वाली वीरांगना झलकारी बाई जयंती समारोह में फरीदाबाद ज़िले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

 एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड-1 में करोडो रू केे कार्याे का शुभारंभ

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड-1 में करोडो रू केे कार्याे का शुभारंभ

फरीदाबाद :14 नवम्बर l  विधायक नीरज शर्मा नेे आज दिनंाक 14 नवम्ंबर 2023 को एनआईटी विधानसभा के वार्ड-1 गांव झाडसैतंली में गलियों के निर्माण कार्याे का शुभांरभ किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि वार्ड-1 गांव झाडसैतंली में गलियों का निर्माण कार्य लगभग 37 लाख रू कि लागत से पूरा करवाया जाएगा और इसके साथ-2 गांव झाडसैतली के शामशान धाट में रेनोवेशन का कार्य लगभग 37 लाख रू की लागत से किया जाएगा तथा राजीव कालोनी ओम वैली रोड का निमार्ण कार्य लगभग 16 लाख रू की लागत से किया जाएगा। इसके साथ ही वार्ड-1 सैक्टर-55 समुदायिक भवन की बाउड्री वाल एंव रेनोवेशन का कार्य लगभग 47 लाख रू की लागत से किया जाना है। गांव झाडसैतली में कोली समाज के शामशान धाट में रेनोवेशन का कार्य लगभग 37 लाख रू की लागत से होना है तथा पछोले महोल्ले की चौपाल का निर्माण कार्य भी होना है। इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा का गांव झाडसैंतली की सरदारी द्धारा जगह-2 पर पगडी पहनाकर व फुल मालोओ से स्वगत किया गया।

वरिष्ठ काग्रेंसी नेता डालचंद का कहना था कि गांव झाडसैतली में इससे पहले काग्रेंस सरकार के समय पूर्व मंत्री स्वः पडिंत शिवचरण लाल शर्मा पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार ने करोडो रू के विकास कार्य करवाए थे लेकिन पिछले 9 सालों से गांव झाडसैंतली की हालत काफी खराब स्थिति में है। आने वाले समय में गांव झाडसैंतली की सरदारी भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी और पूर्ण बहुमत से हुड्डा साहब को चण्डीगढ में मुख्यमंत्री के पद  पर बैठाने का काम करेगी। विधायक नीरज शर्मा जी द्धारा इस सरकार से लडकर कुछ कार्य करवाए जा रहे है और जो कार्य रह जाएगें उनको हुड्डा साहब की पहली कलम से विधायक नीरज शर्मा जी करवाकर लाएगें।


विधायक नीरज शर्मा ने इस मौके पर गांव की सरदारी को बताया कि एनआईटी विधानसभा के मुख्यों कार्याे की लगभग 28 करोड रू की फाईल चण्डीगढ मुख्यमंत्री कार्यालय में लम्बित है अगर समय रहते भाजपा सरकार द्धारा फाईल को पास नही किया गया तो दिसम्ंबर विधानसभा सत्र में दुबारा से आपको नीरज शर्मा का नया स्वरूप देखने को मिलेगा।


इस मौके पर वरिष्ठ काग्रेंस नेता व पूर्व पार्षद जगन डागर, वरिष्ठ नेता डालचंद डागर, वीरेन्द्र डागर एडवोकेट, बोबी डागर, किरोडी डागर, संतराम डागर, केसर डागर, करन डागर नम्बरदार, बलदेव डागर, सीताराम डागर, विक्की डागर, अनिल डागर, महावीर डागर, भरत डागर, रोहताश डागर, प्रदीप डागर, सूमरन डागर, धनसिंह डागर, नरेश डागर, करन डागर, रनबीर डागर, सतपाल डागर, मोहन नम्बंरदार, धनंजय डागर, खजान डागर, शेरा डागर, हरकेश डागर, कुलदीप डागर, हेतलाल डागर, सतपाल डागर,, दलिप डागर, सुदेश डागर, नेतरपाल डागर, बुद्धि मास्टर, राकेश पडिंत,जवाहर डागर, मंदीप डागर एंव गणमान्य सदस्य उपस्थ्ति रहे।

 खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में दो दिवसीय दिपावली उत्सव का आयोजन

खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट में दो दिवसीय दिपावली उत्सव का आयोजन

फरीदाबाद। खजानी वूमैनस वोकेशनल इस्ट्ीटयूट एनआईटी में दो दिवसीय दिपावली उत्सव का डायरेक्टर संजय चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्राओं ने फूलों से संस्थान को सजाया और रंगोली बनाई। दो दिवसीय उत्सव में छात्राओं ने दीपावली पर बने सामान के स्टॉल लगाए जिसकी काफी बिक्री हुई। इस अवसर पर संजय चौधरी ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है और हम सभी को इस दिन कामना करनी चाहिए यह त्यौहार सभी के जीवन को खुशियों से भर दे। उन्होनें कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के पदचिन्ह्रो पर चलते हुए हमें बुराई का खत्मा करना है और समाज की भलाई के लिए काम करने रहते रहना है। संजय चौधरी ने कहा कि खंजानी संस्थान छात्राओं के उत्थान और समाज की भलाई के लिए सदैव तत्पर रहता है। 

 आगमन सोसाइटी सेक्टर 70 मे आयोजित सुंदरकांड पाठ मे बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।

आगमन सोसाइटी सेक्टर 70 मे आयोजित सुंदरकांड पाठ मे बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल।


फरीदाबाद : आपको बतादें पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल आज ग्रेटर फ़रीदाबाद के आगमन सोसाइटी सेक्टर-70 मे रामचरित मानस प्रेमिदल द्वारा गोवर्धन पर्व के उपलक्ष्य पर सुंदर कांड पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने प्रभु राम दरबार के चरणों मे माथा टेक क्षेत्रवासियों की खुशहाली और उन्नति की कामना की और सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना भी की और कार्यक्रम के बाद अपने हाथों से लोगों को भंडारे के प्रसाद का वितरण भी किया ।

पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी लोगों कों गोवर्धन पर्व और भैया दूज की शुभकामनायें देते हुए कहा की दिवाली, गोवर्धन और भैया दूज हमारे मुख्य त्योहारों मे से हैं और समाज मे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने जरूरी भी हैं क्योंकि हमारे तीज त्योहारों कों उत्सव के रूप मे मनाएंगे तो आने वाली युवा पीढ़ियों कों भी त्योहारों की संस्कृति का पता होगा।

इससे पहले आयोजनकर्ताओ ने पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल का फूल मालाओ के साथ साथ पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और मुख्य गेट से कार्यक्रम स्थल तक ढ़ोल नगाड़ो से लेकर गए। पूर्व मंत्री ने सभी कों उन्हें इतना प्यार और मान- सम्मान देने के लिए आभार भी प्रकट किया।

इस कार्यक्रम मे सोसाइटी के प्रधान सुरेश गोयल, अनुराग जिंदल कोषाध्यक्ष, प्रवीण शर्मा, राकेश गोयल, ललित श्रीवास्तव, सुमित सचदेवा, आरती शर्मा, रचना जिंदल, तन्नू शर्मा, नीरज सरस्वत व पूजा सरस्वत व हजारों लोग मौजूद थे।
 जरूरतमंदों की रक्षा का दिवस है गोवर्धन पूजा - स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

जरूरतमंदों की रक्षा का दिवस है गोवर्धन पूजा - स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य

फरीदाबाद ।  सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम एवं श्री लक्ष्मी नारायण दिव्य धाम में गोवर्धन पूजा सविधि संपन्न हुई। इस अवसर पर जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री पुरुषोत्तमाचार्य महाराज ने भगवान के गोवर्धन स्वरूप का पूजन किया। जहां गौधन से विशाल गोवर्धन भगवान बनाये गए। स्वामीजी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के अहंकार को नष्ट करने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठाकर गोप जनों की रक्षा की। इस लीला से हमें जरूरतमंदों की रक्षा का संदेश भी प्राप्त होता है। हमें अपनी क्षमता के अनुसार सेवा अवश्य ही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान की हर लीला हमारे लिए संदेश है। हमें भगवान की लीलाओं को कहानी के रूप में न लेकर जीवन उद्देश्यों के निर्माण के रूप में स्वीकार करना चाहिए। 

स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य ने सभी से गोधन की रक्षा करने और जीवन में गोगव्यों के प्रयोग की बात भी कही। इस अवसर पर गुरुजी ने सभी को आशीर्वाद एवं प्रसाद प्रदान किया। सभी ने भगवान के स्वरूप की परिक्रमा लगाई और सुख समृद्धि की कामना की।