Showing posts with label Industrial News. Show all posts
Showing posts with label Industrial News. Show all posts

Saturday 9 June 2018

 दिल्ली में एम् . ए . ऍफ़ का प्रतिनिधि मंडल ताइवान के उद्योगपतियों से मिला

दिल्ली में एम् . ए . ऍफ़ का प्रतिनिधि मंडल ताइवान के उद्योगपतियों से मिला



फरीदाबाद : 9 जून 2018 ,   मशीनरी उपभोगताओ व निमार्ताओं के बिज़नेस सेमिनार का आयोजन ,   होटल ली  - मेरीडियन, नई दिल्ली,   में किया गया  इसकी अध्यक्षता ताइवान से आये  Taiwan ambessdor श्री चंग क्वांग टिएन ने की थी उनके साथ  उद्योगपतियो का एक  प्रतिनिधिमंडल ताइवान से आया था  एवं  पच्चीस उद्योगपतियों   की टीम मनुफक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद ने  भाग लिया।

श्री रमणीक प्रभाकर , महासचिव एम् . ए . ऍफ़, ने सम्बोधित करते हुए कहा की ये बहुत अच्छा आदान -प्रदान हुआ है दो देशो के बीच के उद्योगपतियो का   अतिथि देश से आये हुए प्रतिनिधिमंडल  से व्यापर को आगे और नई तकनीक द्वारा आगे बढ़ाने के लिए सकारत्मक विषयो पर  चर्चा की उन्होंने उनके इन्वितिओं को स्वीकार किया व् कहा बहुत जल्द मनुफक्चरर्स  एसोसिएशन फरीदाबाद का उद्योगपतियो प्रनिधिमंडल ताइवान लेकर जाएगा एवं श्री मुकेश कालरा , जॉइंट सेक्रेटरी ऑफ़ FISME ,का धन्यवाद् दिया   I

रमणीक प्रभाकर, महासचिव , एम् . ए . ऍफ़,नरेश वर्मा , पूर्व प्रधान ,एम् . ए . ऍफ़  तेजीश प्रभाकर,  , प्रदीप चोयल , जगदीश शर्मा , विष्णुदत्त , संदीप शर्मा , मोहन मुकुट , प्रवीण कुमार, के बी सचदेवा ,विनोद गर्ग  इत्यादि जाने माने उद्योगपति सम्लित हुए 


Wednesday 2 May 2018

रमणीक प्रभाकर को "कर्म श्री अवार्ड" अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इन्डो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन ने किया सम्मानित

रमणीक प्रभाकर को "कर्म श्री अवार्ड" अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इन्डो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन ने किया सम्मानित

फरीदाबाद : 1 मई I अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच एवं इन्डो-नेपाल समरसता ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित, अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक सम्मलेन एवं रात्रिभोज कार्यक्रम "सांस्कृतिक विविधिता में एकता" विषय पर चर्चा करते हुए नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति महोदय एवं विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधियों के संग द इंडियन सोसाइटी ऑफ़ इंटरनेशनल लॉ, नई दिल्ली  में 1 मई 2018 (श्रमिक दिवस) को कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत परिपेक्ष्य में "समरसता मिशन" | भारत - नेपाल की वैदिक कालीन का पुर्नउत्थान हो,  भारत पुनः वैदिक कालीन जगतगुरु के आसान पर पद स्थापित हो एवं 8वा सबसे ताकतवर भारत को सुरक्षा परिषद् में वीटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता प्राप्त हो |

संरक्षक न्यायमूर्ति श्री परमानद झा जी प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार, श्री मुरली मनोहर जोशी जी पूर्व मंत्री भारत सरकार, महावीर प्रसाद टोरडी अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक व् श्री कुलदीप शर्मा जी एडवोकेट ने रमणीक प्रभाकर महासचिव मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद को "कर्म श्री अवार्ड" से सम्मानित किया |

श्री मुरली मनोहर जोशी जी पूर्व मंत्री भारत सरकार ने अपने वक्तव्य में रमणीक प्रभाकर की सरहाना करते हुए कहा कि विश्व की सांस्कृतिक एवं सामाजिक व्यवस्था का भारतीय सांस्कृतिक एवं सामाजिक हेतु अन्तर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक समन्वय संगोष्टी में भारत नेपाल के बहुआयामी सम्बन्धो, मानवीय प्रेम एवं एकता के प्रतीक आपकी सेवाओं का मूल्यांकन करते हुए आपके द्वारा जो सेवा एवं सहयोग प्रदान किया गया वह प्रशंसनीय है | हम आपकी राष्ट्रीय सेवा भावना का आदर करते है और मंच उज्जवल भविष्य की कामना करते है |

कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक न्यायमूर्ति श्री परमानद झा जी प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार, मुख्य अतिथि श्री मुरली मनोहर जोशी जी पूर्व मंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली, डा. जी. वी. कृष्णामूर्ति पूर्व चुनाव आयुक्त भारत सरकार नई दिल्ली, श्री महावीर प्रसाद टोरडी जी अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक, श्री कुलदीप शर्मा जी एडवोकेट व् अनेक गणमान्य, प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया |

Monday 26 February 2018

   इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा  सब- डिवीज़न पर सफलता :रमणीक प्रभाकर

इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सब- डिवीज़न पर सफलता :रमणीक प्रभाकर

फरीदाबाद-26 फरवरी ।  मनुफक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद एंड इंडस्ट्रियल एरिया वेलफेयर एसोसिएशन का एक डेलीगेशन रमणीक प्रभाकर के नेतृत्व  मेँ  नगर निगम के कमिश्नर ,श्री मोहम्मद शाइन से उनके ऑफिस में मिला | श्री रमणीक प्रभाकर ने पुष्पों का गुच्छा देकर अभिनन्दन किया एवं तिलक लगाकर होली की शुभकामनाये दी | श्री ऋषि त्यागी ,कोषाध्यक्ष ,एम् .ए .ऍफ़ ने मुँह मीठा कराया |सब डिवीज़न के मुद्दे पर पहले दिनाक  २०/०२/२०१८ सीनियर टाउन  प्लानर, नगर निगम ,श्री सतीश पराशर के साथ मीटिंग की थी  ,जो सब - डिवीज़न के मुद्दों पर ओब्जेक्शन्स थे वो उन्होंने सारे क्लियर कर दिए व् हमारी सारी शर्ते मान ली |एक परफॉर्म तैयार किया जिसमे 12  पॉइंट्स   के साथ सब्मिट करना है नगर निगम के कमिश्नर जानकारी दी और कमिश्नर महोदय ने कहा की प्रभाकर जी आप अपनी एसोसिएशन को लेकर आये और कोई एक दिन तय कर ले उसी दिन सारी फॉर्मलिटीज क्लियर कर दी जाएंगी| एवं मेँनगर निगम की तरफ से कोई भी किसी तरह की परेशानी नहीं आने दूंगा एक छत के नीचे रेगुलिज़शन करा दिया जाएगा |

रमणीक  प्रभाकर ने बताया 550 के लगभग कारखानों का सब डिवीज़न रेगुलीज़े हो जाएगा और नगर निगम को लाखो रुपये का राजस्व प्राप्ति होगी | इससे उद्योगपतियों को कार्य करने की सहूलियत रहेगी और नगर निगम से कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी | 

श्री रमणीक प्रभाकर  ने कमिश्नर का धन्यबाद किया व् होली के बाद मीटिंग करके एक दिन निश्चित करके आपको बता देंगे | प्रभाकर जी ने श्री सतीश पराशर जी के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया |

श्री ऋषि त्यागी , कोषाध्यक्ष , एम् .ए.ऍफ़ . ने आभार प्रकट किया और कहा की पिछले ११ साल से इससे मुद्दे पर लड़ रहे है जिसकी  के सहयोग से सफलता मिली है |

तेजिष प्रभाकर,  राजेंदर सिंह जी, पश्पेन्दर सिंह जी , डी. पी.गोयल , हरीश शर्मा ,, नारंग जी , गगन धीमान, बबलू धीमान , जी .पी .गुप्ता , नीरज शर्मा मौजूद पाल जी और  कृपाल जी,   थे |

Saturday 16 December 2017

दिवालिया कंपनी से भी वसूला जा सकता है बकाया

दिवालिया कंपनी से भी वसूला जा सकता है बकाया

फरीदाबाद, 16 दिसंबर,। देश विदेश में माइक्रो, स्मॉल एवं मीडियम इंटरप्राइजेज की बेहतरी के लिए काम करने वाले उद्योग संगठनआई एम एसएमई ऑफ इंडिया ने उद्योग प्रबंधकों को नए दिवालिया कानून पर जागरुक किया।

संस्था ने हेबिटेट सेंटर पर आयोजित एक वर्कशॉप में विशेषज्ञों के जरिए उद्योग प्रबंधकों को बताया कि वहदिवालिया हो चुकी कंपनी से भी बकाया कैसे वसूला जा सकता है। विशेषज्ञों ने बताया कि जब कोई कंपनीदिवालिया होती है तो यह मान लिया जाता है कि अब उस पर बकाया राशि हमें मिलने वाला नहीं है। जबकियह पूरा सच नहीं है। दिवालिया घोषित कंपनी से भी बकाया वापिस लिया जा सकता है। इसी प्रकार किसीकंपनी को बंद करने का सही तरीका भी उद्योग प्रबंधकों को समझाया गया।

इस अवसर पर आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं इनोवेटिव उद्योग प्रबंधक राजीव चावला नेबताया कि जानकारी न होने पर नया दिवालिया कानून दोधारी तलवार जैसा है। यह जानकारी होने परलाभदायक और जानकारी न होने पर नुकसान दायक है। इसलिए इसकी जानकारी लेकर इसका सदुपयोगउद्योग प्रबंधकों को करना चाहिए। इस मौके पर शहर के जाने माने उद्योग प्रबंधकों एवं उद्योग संगठनों केप्रतिनिधियों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, प्रोफेशनल्स ने भी भागीदारी कर जानकारी प्राप्त की। इनमें फरीदाबादचैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान एच के बत्रा, फरीदाबाद आईएमटी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के एमएलशर्मा एवं सुभाष चंद्र, डीएलएफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा आदि शामिल रहे।

Thursday 14 December 2017

आई एम एसएमई ऑफ इंडिया विभिन्न कंपनियों के साथ मिलकर उद्योगों के लिए बनाएगी सोलर बिजली : राजीव चावला

आई एम एसएमई ऑफ इंडिया विभिन्न कंपनियों के साथ मिलकर उद्योगों के लिए बनाएगी सोलर बिजली : राजीव चावला

फरीदाबाद:14 दिसम्बर।  देश विदेश में माइक्रो, स्मॉल एवं मीडियम इंटरप्राइजेज की बेहतरी के लिए काम करने वाले उद्योग संगठन आई एम एसएमई ऑफ इंडिया ने वर्ष 2018 में 10 मेगावाट सोलर बिजली बनाने का लक्ष्य बनाया है। इसके लिए संस्था विभिन्न कंपनियों के साथ सोलर बिजली बनाने के करार करेगी।

आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के पंजाब चैप्टर से जुड़े उद्यमियों ने फरीदाबाद का दौरा किया। इस मौके पर उन्हें मारूति कंपनी, हीरो मोटरसाइकिल और संधार लॉकिंग कंपनियों का भी भ्रमण करवाया गया। इस अवसर पर आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं इनोवेटिव उद्योग प्रबंधक राजीव चावला ने वर्ष 2018 में 10 मेगावाट सोलर बिजली बनाने का लक्ष्य तय करने की बात कही। इसके तहत संस्था विभिन्न कंपनियों में सोलर पैनल के जरिए बिजली निर्माण करवाएगी। श्री राजीव चावला ने बताया कि पंजाब के एसएमई इंडस्ट्रजी संचालकों ने आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के साथ जुडक़र तेजी से तरक्की करने में रुचि दिखाई है। वहीं संस्था आज इंडिया की सबसे तेज गति से बढऩे वाली एसएमई संस्था बन गई है। उद्यमी अपने उद्योगों को तेजी से बढ़ाने के लिए आई एम एसएमई ऑफ इंडिया के नेटवर्क के साथ जुड़ रहे हैं।

इस मौके पर आई एम एसएमई ऑफ इंडिया ने विशिष्ट कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित भी किया। इसमें हैंकर बाइक को 40 हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया। संस्था के पंजाब चैप्टर अध्यक्ष गुरमीत सिंह कुलार एवं महासचिव मनजिंदर सिंह सचदेवा ने कहा कि उद्योग भ्रमण का बहुत फायदा हुआ है जिसे हम पंजाब के उद्यमियों के साथ साझा करेंगे।

कार्यक्रम समाप्ति पर मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन मनीष त्यागी ने सभी को जमकर हंसाया। जिसकी सभी ने प्रशंसा की।