Showing posts with label India News. Show all posts
Showing posts with label India News. Show all posts

Wednesday 27 November 2019

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने  2 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीते

द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने 2 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीते

फरीदाबाद, 28 नवंबर : मिजोरम मैं हुई 65 वी स्कूल नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण पदक तथा 3 रजत पदक जीत कर द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने किया अपने जिले का नाम रोशन और साथ ही साथ खेलो इंडिया का भी टिकट कटवाया।

65 वी स्कूल नेशनल गेम्स बॉक्सिंग प्रतियोगिता जोकि 19 नवंबर से 25 नवंबर तक मिजोरम राजधानी आइजोल के राजीव गांधी खेल स्टेडियम मैं कराई गई, जिसके अंदर अंडर 17 लड़को की बॉक्सिंग की प्रतियोगिता हुई जिसके अंदर फरीदाबाद के स्कूलों के बच्चों ने मेडल प्राप्त करें । अपने जिले का नाम रोशन किया जिले के सभी मेडलिस्ट खिलाड़ी सेक्टर 10 केएल मेहता स्कूल में स्थित द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में प्रैक्टिस करते हैं तथा फरीदाबाद की बॉक्सिंग को बढ़ाने का श्रेय द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के कोच अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ओलंपियन व अर्जुन अवॉर्डी जय भगवान व उनके सह कोच अनिल व मुकेश का अहम योगदान है। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल दिए हैं आज द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब में 500 के करीब खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हैं 

जिनमें से कई सरकारी नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब की लड़को ने दो स्वर्ण पदक तथा तीन रजत पदक हासिल किये। जिसमे से 46-48 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी एनटीपीसी स्कूल करण सैन ने स्वर्ण पदक, 63 से 66 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी स्कूल बल्लभगढ़ के दीपांशु ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। द्रोणाचार्य बॉक्सिंग क्लब के बॉक्सरो ने तीन रजत पदक हासिल किए , जिनमें से 45 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवीवी स्कूल सेक्टर 14 के अंशुल सरोहा ने रजत पदक, 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में डीएवी पलवल के आकाश ने रजत पदक,80 से 85 किलोग्राम भार वर्ग में पलवल के दिप तेवतीया ने रजत पदक पर कब्जा किया ।

अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर राजीव गोदारा ने बताया कि जिन बच्चों ने 65 वी स्कूल नेशनल गेम्स में मेडल प्राप्त किया है । वह बच्चे सीधे खेलो इंडिया के लिए सिलेक्ट हो गए हैं ,जोकि जनवरी में गुवाहाटी के अंदर कराए जाएंगे और जो बच्चे खेलो इंडिया के अंदर मेडल प्राप्त करेंगे उन बच्चों को सरकार की तरफ से उच्च स्तरीय प्रैक्टिस सेंट्रो में भेजा जाएगा तथा 5 लाख की इनाम राशि दी जाएगी ।

Sunday 24 November 2019

अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कुलदीप कुमार को विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ की समिति" में बतौर सदस्य शामिल

अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कुलदीप कुमार को विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ की समिति" में बतौर सदस्य शामिल

फरीदाबाद : 24 नवंबर I फरीदाबाद के अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कुलदीप कुमार को विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ की "विश्वस्तरीय खिलाड़ी समिति" में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की फरीदाबाद (हरियाणा) के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कुलदीप कुमार अंताल्या, टर्की में आयोजित होने वाली विश्व किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 10 सदस्यीय भारतीय टीम के साथ गए हुए हैं एवं वहीं पर आयोजित विश्व किकबॉक्सिंग महासंघ के निर्देशन में "विश्व किकबॉक्सिंग खिलाड़ी समीति" के चुनाव में सर्वसम्मति से फरीदाबाद के श्री कुलदीप कुमार को उक्त समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

वाको इंडिया किकबॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस दौरान "विश्व महिला खेल समिति" के चुनाव में टीम कोच के रूप में गई कर्नाटक की श्रीमती पूजा हर्षा को उक्त कमिटी में बतौर सदस्य शामिल किया गया है।

श्री अग्रवाल ने बताया की भारतीय किकबॉक्सिंग खेल के इतिहास के साथ साथ सम्पूर्ण एशिया में यह पहला मौका है जब भारतीय किकबॉक्सिंग खेल के दो सितारे विश्व किकबॉक्सिंग की खेल समिति का हिस्सा बने हैं।

इससे भारत में किकबॉक्सिंग खेल के विकास में एक नई दिशा मिलेगी।

Monday 18 November 2019

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान : HEPF की तकनीकी समिति द्वारा बडखल नदी की तकनीकी बहाली और पुनरुद्धार योजना

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान : HEPF की तकनीकी समिति द्वारा बडखल नदी की तकनीकी बहाली और पुनरुद्धार योजना

फरीदाबाद  19 नवंबर : हरियाणा पर्यावरण संरक्षण फाउंडेशन (HEPF) ने पर्यावरण संरक्षण के एजेंडे में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को जोड़ने के तरीकों और साधनों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस अवसर पर गोपाल आर्य, पर्यावरण संरक्षण के राष्ट्रीय समन्वयक, दीन दयाल उपाध्याय अनुसंधान संस्थान और HEPF के संरक्षक; डॉ. कृष्ण कुमार, जिला संयोजक, आरएसएस; सुमित, हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी; डॉ. प्रशांत भल्ला, अध्यक्ष, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (MREI); डॉ. अमित भल्ला, वीपी, एमआरईआई उपस्थित थे जो पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं के संरक्षण की दिशा में काम कर रहे हैं। 

HEPF के बैनर तले; समर्पित समितियां जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रमों पर करीब से काम कर रही हैं। एचईपीएफ के शिक्षा समूह द्वारा डॉ. एनसी वाधवा, महानिदेशक-एमआरईआई सहित फरीदाबाद के तीन क्षेत्रों में प्रधानाध्यापकों, मुख्याध्यापकों, सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रमुखों की जोनल स्तर की बैठकें आयोजित की गई हैं. सुश्री संयोगिता शर्मा, निदेशक प्रिंसिपल, एमआरआईएस; एस.एस. गुसाईं, प्रदेश अध्यक्ष, हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल्स कांफ्रेंस; और  देव प्रसाद भारद्वाज, अध्यक्ष, हरियाणा इकाई विद्या भारती, सुरेश चन्दर । शहर के युवाओं को जागरूक करने के लिए वीडियो केस स्टडी, प्रस्तुतिकरण, ट्यूटोरियल का उपयोग किया जा रहा है।

गोपाल आर्य ने HEPF की विभिन्न समितियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा: “पर्यावरण संरक्षण पर कार्रवाई केवल सरकार के साथ ही नहीं होती है। व्यक्तियों को अपना काम करने में जागृत करना समय की आवश्यकता है ”। HEPF के "I AM THE CHANGEMAKER" अभियान को समाज के हर सदस्य को शामिल करने के साधन के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया।

HEPF की औद्योगिक समिति में राजीव चावला, भारत के IamSME के अध्यक्ष; बीआर भाटिया, अध्यक्ष, एफआईए और नरेंद्र अग्रवाल, एमडी, शिवालिक प्रिंट्स शामिल हैं। उन्होंने औद्योगिक इकाइयों से प्रदूषण कम करने के तरीके और साधन प्रस्तावित किए। कुछ उद्योगों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं को भी मंच पर साझा किया गया।

इसी प्रकार, धार्मिक संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली समितियाँ; आरडब्ल्यूए और एनजीओ अपने-अपने डोमेन में जागरूकता कार्यक्रमों पर काम कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि समाज के सभी क्षेत्रों में समान रूप से एक शून्य अपशिष्ट जीवन शैली को प्राप्त करने के मिशन में प्रतिनिधित्व किया जाता है, एक महिला शक्ति समूह जिसकी “मैजिक सर्कल्स” की अवधारणा महिलाओं को एक साथ ला रही है। समिति ने प्राकृतिक उत्पादों और अवधारणाओं पर काम किया है जो दैनिक घरेलू रासायनिक उत्पादों का प्रतिस्थापन होगा।


Wednesday 13 November 2019

मानव रचना द्वारा आयोजित  ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन  10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह ने जीता मैडल

मानव रचना द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन 10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह ने जीता मैडल


फरीदाबाद, 13 नवंबर: एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज और मानव रचना द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

दूसरे दिन ये खिलाड़ी रहे सबसे आगे

1.     10 मीटर एयर पिस्टल वुमेन में तमिलनाडू की भराथियार यूनिवर्सिटी की पी.श्री निवेथा

2.     10 मीटर एयर राइफल वुमेन में सावित्रिबाई फूले यूनिवर्सिटी की प्रगति

3.     10 मीटर एयर राइफल मेन में सावित्रिबाई फूले यूनिवर्सिटी के विनय कुमार पाटिल

4.     10 मीटर एयर पिस्टल मेन में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के अमन सिंह

आपको बता दें, 15 नवंबर तक चलने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप का फाइनल रिजल्ट 15 नवंबर को घोषित किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में देशभर से 1300 से ज्यादा शूटर्स हिस्सा ले रहे हैं।
कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर पहली साउथ दिल्ली ओपन शूटिंग चैंपियनशिप मैं आरसी मंगला कप पर कब्ज़ा

कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर पहली साउथ दिल्ली ओपन शूटिंग चैंपियनशिप मैं आरसी मंगला कप पर कब्ज़ा

दिल्ली 13 नवंबर I दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर पहली साउथ दिल्ली ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का समापन हो गया। उधोगपति डॉ आरसी मंगला की याद में आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर से 70 से ज़्यादा निशानेबाज़ों ने हिस्सा लिया जिसमे कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज़ भी शामिल थे। दिल्ली के स्कीट शूटर्स ने बेस्ट टीम का ख़िताब जीतते हुए आरसी मंगला कप पर कब्ज़ा किया। इस टीम में फतेहबीर सिंह, हारिस उल इस्लाम, सैयद हम्माद मीर, ज़ैद अली ख़ान, सैयद शाहिद अहमद सग़ीर और संजय सैनी शामिल थे। बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी विपिन कुमार ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया, साथ ही निशानेबाज़ी में हाथ भी आज़माया। 

SDDRA के उपाध्यक्ष अभिजीत सिंह ने बताया कि इस चैम्पियनशिप के ज़्यादातर प्रतियोगी आगामी राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग ले रहे हैं जो इस महीने नई दिल्ली में ही होने वाली है।

SDDRA के सचिव निशांत मंगला ने कहा कि ट्रैप एंड स्कीट में पहली दक्षिण दिल्ली शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है, कर्णी सिंह रेंज में चेन्नई, गुजरात, पश्चिम बंगाल, पंजाब, यूपी, हिमाचल, हरियाणा सहित पूरे देश के प्रतिभागियों के साथ बहुत सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। डीएसआरए गवर्निंग बॉडी और ऑब्ज़र्वर श्री जेएस मारवाह के प्रति हमारा विशेष आभार है।

ट्रैप शूटिंग ISSF मेन इवेंट में अली अमन इलाही ने 119 अंकों के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल जीता, अधिराज सिंह राठौर ने 116 स्कोर के साथ सिल्वर और विक्रम भटनागर ने 112 अंकों पर ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इस इवेंट की जूनियर कैटेगरी में अली अमन इलाही, आर्य सिंह डागर और आर्य वंश त्यागी ने 119, 113 और 108 अंकों के स्कोर के साथ क्रमशः गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल पर कब्ज़ा किया। 

ट्रैप शूटिंग ISSF विमेन इवेंट में अलाइना आशिम पॉल ने 108 स्कोर करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया, आशिमा खन्ना 94 स्कोर करके रजत पदक जीत सकीं तो मलिक सादिया ने 88 अंको के स्कोर पर कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा के जूनियर वर्ग में आशिमा खन्ना, सुहन्या सिंह और हिताशा ने क्रमशः गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते। 

स्कीट शूटिंग ISSF मेन स्पर्धा में फतेहबीर सिंह शेरगिल ने 118 स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया, हारिस उल इस्लाम ने 113 और करन विक्रम सिंह ने 111 टारगेट करके रजत और कांस्य पदक जीता। इस स्पर्द्धा के जूनियर वर्ग में राजवीर सिंह गिल, भवतेग सिंह गिल और उदय प्रताप सिंह ग्रेवाल ने 115, 112 और 108 टारगेट हिट करके गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीते। 

ट्रैप शूटिंग NR मेन इवेंट में अमित कुमार तोमर ने 96, विकास खोथ ने 93 और राजेश सिंह ने 91 अंकों के स्कोर पर गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। जूनियर वर्ग में उदयवीर सिंह जयजी ने 94 स्कोर पर स्वर्ण पदक हासिल किया, मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा के बेटे युवराज सिंह राणा ने 73 टारगेट हिट करके रजत पदक जीता और रुद्राक्ष चोपड़ा को 68 अंकों के स्कोर पर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। 

स्कीट शूटिंग ISSF विमन इवेंट में असीस चीना ने 109 टारगेट हिट करके सीनियर और जूनियर दोनों वर्ग का स्वर्ण पदक जीता।