Showing posts with label India News. Show all posts
Showing posts with label India News. Show all posts

Thursday 17 January 2019

मानव रचना के छात्र पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप के सेमी-फाइनल में

मानव रचना के छात्र पहुंचे माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप के सेमी-फाइनल में

फरीदाबाद 17 जनवरी: मानव रचना के छात्र एक बार फिर विदेश में भारत का झंडा लहराना के लिए तैयार हैं। बी.टेक सीएसई के छात्रों ने माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप-2019 के सेमी फिनाल राउंड में जगह बनाई है। अब छात्र 12 फरवरी को सिडनी में होने वाले ग्रांड फिनाले में हिस्सा लेंगे। छात्रों की ओर से एक ऐसा  स्मार्ट मास्क बनाया गया है जो प्रदूषण से बचाएगा साथ ही अस्थमा पेशेंट्स के लिए इन्हेलर का भी काम करेगा।  इस मास्क का नाम ‘कायली’ है।

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के बी.टेक सीएसई (छठे सेमेस्टर) के छात्रों वासू कौशिक, आकाश भड़ाना और भरत सुंदल ने यह मास्क अपने मेंटर उमेश दत्ता की देखरेख में पूरा किया है।

आपको बता दें, सेमी फाइनल में एशिया के 12 देशों का चयन हुआ है, जिसमें सिर्फ भारत ऐसा देश है जिसके तीन प्रोजेक्ट शामिल हैं और इनमें से एक प्रोजेक्ट मानव रचना के छात्रों का है। माइक्रोसॉफ्ट इमैजिन कप को जीतने वाले को एक लाख यूएस डॉलर का ईनाम दिया जाएगा।

Thursday 10 January 2019

 फरीदाबाद की रिया ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते

फरीदाबाद की रिया ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते

फरीदाबाद 11 जनवरी ।  फरीदाबाद की छोरी ने 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल झटक कर नेशनल गेम्स में दिलवाया हरियाणा को अव्वल स्थान। स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा की टीम को फरीदाबाद की छोरी रिया ने तीरंदाजी में ना केवल अव्वल स्थान दिलवाया है, बल्कि रिया तेवतिया नामक एक छोरी ने 3 गोल्ड मेडल और 1 सिल्वर मेडल इन राष्ट्र खेलों में झटका है। रिया इससे पहले भी एशियन गेम में अपना जलवा दिखा चुकी है।


 रिया तेवतिया, विजेता खिलाड़ी : गोल्ड और सिल्वर मेडल बल्लभगढ़ के डीएवी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली रिया तेवतिया के हैं जो उसने 3 जनवरी से 9 जनवरी तक स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल गेम्स के तीरंदाजी में झटके हैं। तीरंदाजी में रिया के जलवेेे रहे हैं। एशिया स्तर पर भी आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में रिया ने कई मेडल हासिल किए थे। रिया की मानेे तो इन नेशनल गेम्स में उसने 3 गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल हासिल किया है। रिया की माने तो हरियाणाा की टीम को ओवरऑल ट्रॉफी भी मिली है और टीम को विजेता घोषित किया गया है।

 दीपक अहलावत, जिला तीरंदाज कोच व रिया के कोच :  रिया के कोच और खेल विभाग के जिला तीरंदाज दीपक अहलावत की माने तो रिया के तीन गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल के कारण ही हरियाणा की टीम को ओवरऑल ट्रॉफी मिली है। उनकी मानें तो दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दीपक की मानें तो इससे पहले भी दिया कई मेडल हासिल कर चुकी है।

Monday 7 January 2019

राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 3 करोड़ 94 लाख 84 हजार रुपये की लागत से बनने वाली दो सडक़ों का विधिवत शिलान्यास किया

राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 3 करोड़ 94 लाख 84 हजार रुपये की लागत से बनने वाली दो सडक़ों का विधिवत शिलान्यास किया

पलवल 8 जनवरी। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व मुख्यममंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने रविवार को लगभग 03 करोड़ 94 लाख 84 हजार रुपये की लागत से बनने वाली दो सडक़ों का विधिवत शिलान्यास किया, जिनमें लगभग 2 करोड़ 27 लाख 18 हजार रुपये की लागत से गांव सोलडा से करोल तक की सडक़ तथा सोलड़ा से जेवर (ढाणी) तक लगभग 1 करोड़ 67 लाख 65 हजार रुपये की लागत से बनाई जाने वाली सडक़ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन सडक़ों के बनने से आस-पास के कई गांवों के लोगों का आवागमन सुगम व सरल होगा।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने गांव सोलड़ा के राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पलवल क्षेत्र के यमुनापार गांवों के लिए 66 के.वी. बिजली के सब स्टेशन का कार्य प्रगति पर है। इन सडक़ों के बन जाने से आमजन को आने-जाने में सुगमता होगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक की वार्षिक ईलाज करवाने की सुविधा दी जा रही है। पलवल क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय एक मील का पत्थर साबित होगी, जिससे युवाओं को रोजगार के साथ-साथ हाथ का हुनर प्रदान करने कर कार्य करेगी। केंद्रीय राज्यमंत्री ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष का गठबंधन नहीं महाठगबंधन है।

श्री मंगला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पलवल क्षेत्र में विकास कार्य की भरमार कर दी है। पलवल के विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। सडक़ों का चौडीकरण व सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समान रूप से बिना किसी भेदभाव के चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। 

कार्यक्रम में गांव सोलड़ा के सरपंच मोहर सिंह ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्टï अतिथियों का फूलमाला पहनाकर व पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया। ग्राम पंचायत सोलड़ा ने केंद्रीय राज्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा, जिसमें यमुना नदी पार के खंड बड़ौली के अंतर्गत आने वाले ग्यारह गांवों को खंड पलवल में शामिल करवाने, गांव सोलड़ा के मवेशी अस्पताल को नया बनवाने, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की चारदिवारी बनवाने, गांव की फिरनी को पक्का करवाने जैसे विकास कार्य शामिल हैं।

इस अवसर पर पलवल मार्किट कमेटी के चेयरमैन रणवीर सिंह मनोज, पलवल निगरानी समिति के चेयरमेन मुकेश सिंगला, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठï अभियंता अरूण कुमार, ठाकुर उदयपाल, हुकम सिंह रावत, सतपाल, दानी सिंह, प्रेमराज नंबरदार, सत्यदेश शर्मा, असावटा के सरपंच योगेश, यशपाल, धर्मचंद, रामी, अधिवक्ता अविनाश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
भजन संध्या में भजन गायक नवदीप बीकानेरी ने बांधा समां

भजन संध्या में भजन गायक नवदीप बीकानेरी ने बांधा समां

दिल्ली 7 जनवरी। मारवाड़ी समाज की और से रविवार को चांदनी चौक फतेहपुरी स्थित लक्ष्मी नारायण धर्मशाला में बाबा भैरव नाथ विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के मशहूर भजन गायक नवदीप बीकानेरी ने बाबा भैरवनाथ का प्रसिद्ध भजन 'भैंरुनाथ का घुँघरियाँ बाजे रे' पेश किया। देर शाम तक चले आयोजन में नवदीप बीकानेरी ने एक से बढ़कर एक भजन पेश कर समां बांध दिया। संध्या में दिल्ली के अलावा पूरे एनसीआर से मारवाड़ी समाज के लोग पहुंचे। 

इस मौके पर लाहौरी गेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित ईशर पहुंचे। उन्होंने भजन संध्या को लेकर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि इस भागदौड़ भरे जीवन में आध्यात्म और भजनों के सुनने से नई ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से सामाजिक भाईचारा भी बढ़ता है। इस मौके भजन गायक राकेश ओझा, कान्हा बीकानेरी, संदीप मालिया ने भी बेहतरीन भजन पेश किए। इस मौके पर आयोजक मारवाड़ी समाज की बाबा भैरव नाथ भक्त मंडल-दिल्ली के सदस्यों ने बताया कि बाबा के सानिध्य में प्रतिवर्ष भजन संध्या का आयोजन कराया जाता है। जिसमें राजस्थानी ही नहीं बल्कि सभी प्रदेशों के लोगों को आमंत्रित किया जाता है। 

Wednesday 12 December 2018

क्षेत्रीय जनता को सुव्यवस्थित, सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य - महेश गिरी

क्षेत्रीय जनता को सुव्यवस्थित, सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना मेरा कर्तव्य - महेश गिरी

नई दिल्ली 13 दिसम्बर । पूर्वी दिल्ली सांसद एवं राष्ट्रीय मंत्री भाजपा महेश गिरी द्वारा आज से कृष्णा नगर विधानसभा से गिरी चैपाल का आयोजन प्रारंभ कर दिया गया। चैपाल में क्षेत्र के सेकड़ो की संख्या में स्थानीय नागरिक, आर.डब्लू.ए. पदाधिकारी तथा अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपनी तथा क्षेत्र की समस्याओं से सांसद को अवगत कराया।

’गिरी चैपाल’ में मुख्य रूप से सभी महत्त्वपूर्ण विभाग जैसे पी.डब्लू.डी., बी.एस.ई.एस., नगर निगम, डी.डी.ए., यातायात पुलिस, दिल्ली पुलिस, डी.यू.एस.आई.बी., दिल्ली जल बोर्ड, दिल्ली परिवहन निगम, एवं दिल्ली सिचांई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग आदि संबंधित अघिकारी मौजूद थे। 

गिरी चौपाल में सांसद महेश गिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व क्षेत्र में अब तक 45 गिरी चौपाल का आयोजन किया जा चुका है। जनता की मांग पर आज से पुनः क्षेत्रीय जनता को सुव्यवस्थित, सुरक्षित व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने हेतु पुनः 'गिरी चौपाल’ का आयोजन प्रत्येक विधानसभा में क्रमानुसार प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को कोंडली विधानसभा मे गिरी चौपल का आयोजन होगा। सांसद ने कहा कि ‘गिरी चौपाल’ का लक्ष्य  है जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का प्रत्यक्ष निराकरण। 

चैपाल में आये सभी लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं की सांसद के सम्मुख रखा। सांसद गिरी ने तत्काल की चौपाल में उपस्थित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये।  

गिरी चैपाल में सर्वश्री रामकिशोर शर्मा भाजपा शाहदरा जिला अध्यक्ष, निगम पार्षद दीपक मल्होत्रा, संदीप कपूर, नीमा भगत तथा अन्य पदाधिकारी  जय गोपाल वर्मा, हरविंदर सिंह, कमल बुद्धिराजा, रणवीर कुमार (हैप्पी), राम जेटली, पवन कुंद्रा, अमित शर्मा, इंदरमल गुप्ता, विनय गुप्ता, महेन्द्र भटेजा,सुशील श्रीवास्तव, विनोद कुमार, वीरेंद्र अग्रवाल, राजेश साहनी, सौम्या गुप्ता, तथा अन्य भाजपा कार्यकर्ता तथा स्थानीय आर.डब्लू.ए. के पदाधिकारी उपस्थित रहे।