Showing posts with label Faridabad News. Show all posts
Showing posts with label Faridabad News. Show all posts

Saturday 21 September 2019

सीमा त्रिखा के नेतृत्व में समाजसेवी व इनेलो नेता ने थामा भाजपा का दामन

सीमा त्रिखा के नेतृत्व में समाजसेवी व इनेलो नेता ने थामा भाजपा का दामन

फरीदाबाद : 21 सितम्बर  । आज बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा की उपस्थिति में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर नेतृत्व में समाजसेवी सतनाम सिंह मंगल, इनेलो नेता सुरजीत नागर, अनिल बांगा, बिजेन्द्र देशवाल, किशन नागर, अशोक देशवाल, कमल मुखर्जी, रईस कुरैशी, गुरूमीत सिंह नन्ने, रविन्दर बग्गा, दिनेश डयोरी व खेड़ा जी ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ सेक्टर-9 स्थिति जिला कार्यालय पर भाजपा की सदस्यता लेकर भाजपा का दामन थाम लिया। इस अवसर पर सीमा त्रिखा ने पटका भेंट कर सभी का भाजपा में स्वागत किया। गौरतलब है कि सतनाम सिंह मंगल बडख़ल विधानसभा के प्रमुख समाजसेवी हैं जो लगभग ३५ वर्षों से समाजसेवा में लगे रहे हैं। 

इसी प्रकार सुरजीत नागर ३० वर्षों तक इनेलो पार्टी में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। इस अवसर पर श्री मंगल एवं नागर ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश जिस प्रकार से अंतर्राष्ट्रीय पटल पर विश्वगुरू बनकर उभर रहा है और नित नए विकास के आयाम स्थापित कर रहा है, उससे वे बेहद प्रभावित हुए हैं और चाहते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके द्वारा शुरू किए जा रहे प्रयास स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, प्लास्टिक से मुक्ति आदि को जनअंदोलन बनाकर देश को विकसित राष्ट्रों की पंक्ति में पहुंचाने का संकल्प पूरा करें। देश में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार ने विकास के मामले में फरीदाबाद को देश में दुनिया में फरीदाबाद को भी अलग पहचान दी। 

अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान भवन का उद्घाटन होने के बाद फरीदाबाद को देश व दुनिया में एक अलग ही पहचान मिल जाएगी। मनोहर सरकार ने जो प्रदेश के विकास के लिए सौगात दी शायद ही किसी सरकार ने ऐसे विकास किया हो। श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने जिस प्रकार प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कराए हैं उससे भाजपा में सभी की आस्था बढ़ी है। उन्होंने कहा कि फरीदाबादवासियों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए दूसरी जगहों पर जाना पड़ता था, परंतु भाजपा सरकार के अथक प्रयासों से हर सुविधा आज के समय में फरीदाबाद में ही उपलब्ध करा दी गई हैं। इस अवसर पर बातचीत करते हुए श्रीमती त्रिखा ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री का निस्वार्थ भाव से दिन-रात देश को उन्नति के पथ की ओर अग्रसर करने का जो संकल्प है 

वह उनके कार्यों और प्रयासों में स्पष्ट झलकता है और यही कारण है कि पूरा विश्व आज मोदी जी के साथ खड़ा है तो ऐसे में राष्ट्रवादी जनता कैसे पीछे रह सकती है। यही कारण है कि आज समाज के सभी वर्गों के लोग भाजपा में शामिल होकर देश को आगे बढ़ाने के लिए निकल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और उसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बराबर का सम्मान मिलता है। यही कारण है कि अन्य दलों की परिवारवाद की नीति से परेशान होकर नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं और उन्हें यहां पूरा सम्मान भी मिलता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष, कर्मबीर बैसला, राधेश्याम भाटिया, बडख़ल विधानसभा विस्तारक ललित बंसल, अफजल अंसारी, सुभाष दलाल, अतुल त्रिखा, राजकुमार शुभ, ओमप्रकाश ढींगड़ा, मदन शर्मा, अमित मिगलानी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Wednesday 18 September 2019

समय पर पूरे होंगे सभी प्रोजेक्ट्स; विकास कार्यों के लिए नहीं है धन की कमी : सीमा त्रिखा

समय पर पूरे होंगे सभी प्रोजेक्ट्स; विकास कार्यों के लिए नहीं है धन की कमी : सीमा त्रिखा

फरीदाबाद : 18 सितम्बर । आज बडख़ल विधानसभा के अंतर्गत 1 करोड़ ३२ लाख रुपए की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल्स की गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायिका सीमा त्रिखा ने स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया। इसके अंतर्गत स्वतंत्र एकता नगर एवं दयाल नगर में 27 लाख रुपए से एवं गांव अनंगपुर में मोहाल चौडा, हरिजन बस्ती व बाल्मीकि कॉलोनी में 1 करोड़ 5 लाख रुपए की लगात से इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी। इस अवसर पर विधायिका सीमा त्रिखा ने कहा कि लोगों की अवश्यकताओं के अनुसार पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और उन्हें समय से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

 उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की प्रदेश में कोई कमी नहीं है और जनता की हर मूलभूत सुविधा का ख्याल रखते हुए अधिक से अधिक विकास कराना ही मेरा लक्ष्य है। आज प्रदेश में एक ईमानदार सरकार है जिसकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। इस अवसर पर विधायिका ने लोगों से आह्वान किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक संख्या में भाजपा को वोट देकर प्रदेश में विकास को अविरल गति प्रदान करें और केन्द्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व पार्षद कैलाश बैसला, रतनपाल, हरिन्दर भड़ाना, बाबा रंजीत, दीपक शर्मा, मनोज भड़ाना, ऋषिपाल भड़ाना, गंगाराम प्रधान, छबिलाल, गुरूदयाल, अजय, मुन्ना, ललित भड़ाना, संजीव भड़ाना, मुंशीराम, जयलाल पहलवान, रविन्दर कल्याणा, अंकित भड़ाना, अशोक बनिया, मान सिंह, महंगु यादव, केशव, किशन व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Tuesday 17 September 2019

मरीजों को फल वितरित कर विधायिका सीमा त्रिखा ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

मरीजों को फल वितरित कर विधायिका सीमा त्रिखा ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन

फरीदाबाद : 17 सितम्बर । बडख़ल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा ने आज भाजपा के ओबीसी मोर्चा के साथ मिलकर प्र्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन मनाया व उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी। इस अवसर पर श्रीमती त्रिखा ने कार्यकर्ताओं एवं मोर्चा के सदस्यों के साथ मिलकर एचएच-3 स्थित ईएसआई अस्पताल एवं भारत माता कुष्ट रोग आश्रम का दौरा कर वहां मरीजों एवं जरूरतमंदों को फल वितरित किए और उनका हालचाल जाना। 

इस दौरान  त्रिखा ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन कि शुभकामनायें देते हैं और यह शुभकांक्षा रखते हैं कि भारतमाता से जुड़ी उनकी सभी मनोकामनाएं वे पूर्ण करें। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि हम चाहते हैं कि वे ऐसे ही देश का प्रतिनिधित्व ईमानदारी, सच्चाई और सही दृष्टिकोण और अथक परिश्रम से आगे भी करते रहे। माननीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व से देश उन्नति के पथ पर अग्रसर है। बीते समय में जिस प्रकार से हमारे माननीय प्रधानमंत्री स्वच्छता के लिए सभी को प्रेरित करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान, कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूकता के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान चलाए हैं उससे यह बात साबित होती है कि वे एक सफल राजनेता ही नहीं है बल्कि एक दूरदर्शी लीडर भी हैं जो अपने देश और समाज को सही दिशा दिखाता है। 

बीते दिनों में प्रधानमंत्री जी ने जिस प्रकार सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने के लिए प्रयास किए हैं और साथ ही जनसंख्या नियंत्रण पर अपना रोडमैप दिया है उससे स्पष्ट है कि वे देश को एक अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं और एक ऐसे विकसित राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसमें नागरिकों को स्वच्छ, सुंदर, समृद्ध, स्वस्थ, सामाजिक सहभागिता और समान अवसरों वाला वातावरण मिल सके। इसके लिए वे प्रधानमंत्री जी को बधाई देती हैं और उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं। इस अवसर पर उनके साथ ईएसआई अस्पताल के डीन असीम दास, परमवीर बैसला, हरिन्दर भड़ाना, प्रवीण चौधरी, अफजल अंसारी, फरीदाबाद लोकसभा के विस्तारक राष्ट्र दहिया, बडख़ल विधानसभा के विस्तारक ललित मोहन बंसल, संजय भंसाली, मनजीत अवाना, मनोज वालियान, रामपाल भारद्वाज, विनय बक्शी, सतेन्द्र पाण्डेय, जितेन्द्र चौधरी, सुभाष दलाल, डॉ. गुलशन भारद्वाज, हन्नी कुमार, सुशील सेतिया, कपिल शर्मा, रमन जेटली, मनजीत सिंह व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

फरीदाबाद : 17 सितम्बर I  5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में 18 सितंबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एकेडमी के मुख्य कोच धर्मेंद्र फागना ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो 4 पूल में विभाजित की गई है. कुल 31 मैच खेले जाएंगे और यह मैच 50-50 ओवर का होगा. 
फागना ने बताया कि 18 तारीख को प्रथम मैच युवराज सिंह क्रिकेट अकेडमी और यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला जाएगा. 

मैच की ओपनिंग पर बतौर मुख्य अतिथि नवीन नेगी फार्मर रणजी ट्रॉफी प्लेयर, संजू शर्मा फार्मर रंजी ट्रॉफी प्लेयर उपस्थित रहेंगे।

सतीश फागना प्रेसिडेंट रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लबइस ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आईसीसी के जो रूल्स है वही मान्य होगा और इसमें पूरे भारतवर्ष से इंडिया के प्लेयर्स खेलने आएंगे। सतीश फागना ने कहा कि टूर्नामेंट कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अच्छा प्लेटफार्म मुहैया कराना है ताकि बच्चे अंडर-19 इंडिया और रणजी ट्रॉफी में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि रविंद्र फागना क्रिकेट अकेडमी का हमेशा से यह ध्याय रहा है कि इस एकेडमी से बच्चे उच्च स्तर के खिलाड़ी बने. इसलिए यहां एकेडमी में नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों को भी एकेडमी में बुलाया जाता है जिससे की उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल सके.

Saturday 14 September 2019

सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता

सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता

फरीदाबाद : 14 सितम्बर I  सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन पाली स्थित रविंद्र फागना अकादमी में हरि सिंह क्रिकेट अकादमी और हरियाणा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। हरि सिंह क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गवां कर 141 बनाये जिसमे बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने 38 बॉल में 55 रन बनाये तथा हर्षित कौशिक ने 40 गेंद में 40 बनाये। 

हरि सिंह क्रिकेट अकादमी के तेज गेंदबाज प्रदीप पाराशर ने 4 ओवर में 3 विकेट और गगन सोधी ने 4 ओवर में 2 विकेट, वही हर्षित चौधरी और अंकित डब्बास ने 1- 1 विकेट हासिल किया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए हरि सिंह क्रिकेट अकादमी के धुरंधर बल्लेबाज आर्यन कपूर ने 30 गेंद में 42 रन और अंकित डब्बास ने 32 गेंद में 34 रन की पारी के सहयोग से 19. 2 ओवर में 3 विकेट गंवाहकर 7 विकेट से मैच जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच प्रदीप पाराशर को दिया गया, मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट आर्यन कपूर को दिया गया तथा बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट फैज़ान आलम (रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी) को दिया गया।
सीरीज की आज फाइनल मैच की ओपनिंग पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विजय यादव, बीजेपी नेता यशवीर डागर, टैक्स डिप्टी उपायुक्त सुमित अरोरा ने की तथा समापन अवसर पर अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य अवार्डी संजय भारद्वाज, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा, गोल्ड मेडलिस्ट दीपक कुमार पहुंचे।

सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अकादमी के प्रधान सतीश फागना और रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब एवं रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन कवीन्द्र चौधरी, धर्मेंद्र फागना ने पुष्पगुच्छ भेट कर धन्यवाद किया