Showing posts with label Education. Show all posts
Showing posts with label Education. Show all posts

Thursday 31 May 2018

10वी सीबीएसई की परीक्षा में भी बाजी मारी दीक्षा पब्लिक स्कूल के बच्चो ने

10वी सीबीएसई की परीक्षा में भी बाजी मारी दीक्षा पब्लिक स्कूल के बच्चो ने

फरीदाबाद 31 मई।  दीक्षा पब्लिक स्कूल ने 12वीं व 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओ में शत प्रतिशत परिणाम लाकर स्कूल का नाम रोशन किया। जिस तरह से 12वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा उसी तरह 10वीं का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा और कई बच्चो ने मैरिट में स्थान बनाया। यह जानकारी देते हुए स्कूल के चेयरमैन श्री ओमप्रकाश रैक्सवाल ने बताया कि 10वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। इस बेहतर परीक्षा परिणाम पर स्कूल की प्रिंसीपल मिथलेश सोम सहित अन्य समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है।
प्रिंसीपल मिथलेश सोम ने बताया कि 10वीं की परीक्षा में 3 बच्चो ने मैरिट में स्थान बनाया।  उन्होंने बताया कि सबसे अधिक अंक लेने वाले बच्चो में पूजा ने 441/500, अंक के साथ प्रथम स्थान व अंकित पाण्डे ने 426/500 अंक के साथ द्वितीय स्थाान प्राप्त किया है। आनंद झा ने 404/500 अंक के साथ तृतीय स्थाान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में अन्य बच्चो ने अंग्रेजो में 11 मैैरिट, हिंदी में 8, गणित में 7, विज्ञान में 4 व सा. ज्ञान में 4 मैरिट प्राप्त की है। 

स्कूल के बेहतर परीक्षा परिणाम का श्रेय प्रिंसीपल मिथलेश सोम ने चेयरमैन श्री ओमप्रकाश रैक्सवाल सहित समस्त स्टाफ को दिया है जिनके आपसी मेलजोल एवं विचार विमर्श से बच्चो के भविष्य को उज्जवल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा परिणाम का श्रेय अभिभावकों को भी जाता है जिन्होंने समय समय पर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पर निर्णय लेकर बच्चे व स्कूल के आपसी मेेलजोल को बढाया और स्कूल को आज इस मुकाम पर पहुंचाया है। 


जीवा स्कूल में समर कैंप का आयोजन

जीवा स्कूल में समर कैंप का आयोजन

फरीदाबाद 31 मई। जीवा पब्लिक स्कूल में पिछले दो हक्रतों से समर कैंप का आयोजन किया गया। स्कूल में चल रहे इस कैंप में जीवा स्कूल के छात्रों के अलावा फरीदाबाद के कई अन्य स्कूली छात्रों ने भी भाग लिया । जीवा स्कूल में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ज़ोर दिया जाता है। इसके साथ ही विद्यालय में छात्रों को समय के सदुपयोग को सिखाने के लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिसमें यह शिविर भी शामिल है । इस समर कैंप में सभी आयुवर्गों के छात्रों का विशेष ध्यान रखा गया है। इस समर कैंप का मुक्चय उदï्देश्य ही छात्रों की निपुणता को और अधिक निखारना है। शिविर की गतिविधियों को मल्टीपल इन्टेलिजेंस एवं मल्टीपल नेचर के आधार पर ही निर्धारित किया गया है। 

जीवा पब्लिक स्कूल में आयोजित कैंप में छात्रों के लिए मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद क्रिया-कलापों का आयोजन किया गया । शिविर को दो आयुवर्गों में बाँटा गया, तीन से छ: वर्ष एवं सात से उपर । दोनों ही आयुवर्गों के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन किया गया । प्रत्येक गतिविधियों द्वारा शिक्षाप्रद बातें भी बताई गई। इस समर कैंप में छात्रों ने चित्रकला , कप्यूटर और हस्तशिल्प (क्राक्रट) में अनेक महत्वपूर्ण तथ्यों को जाना व अपनी कला को निखारा। वहीं नृत्य के ताल एवं विभिन्न भावों के आधार अनेक विधाओं की जानकारी प्राप्त की। छात्रों ने भी इन सभी कार्यक्रमों में भरपूर मनोरंजन प्राप्त किया। स्पोटर्स गतिविधियों में छात्रों ने जमकर आनंद लिया। विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियों से जहाँ बच्चों मनोरंजन किया, वहीं आने वाले अनेक स्र्पधाओं के लिए भी स्वयं को तैयार किया गया। किंडरगार्टन के छात्रों के लिए स्पेस मेनिया ग्रैविटी स्पोटर्स, प्लैनेट और क्रियेटिविटी, क्लीन प्लैनेट-ग्रीन प्लैनेट, एनिमेशन ऑफ स्पेस नाम से कई रचनात्मक एवं कियात्मक क्रियाकलापों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने सभी कार्यक्रमों का अवलोकन किया। श्री चौहान ने कहा कि समय का सदुपयोग करना अति आवश्यक है और समर कैंप में शामिल होकर समय का सदुपयोग करना सबसे अधिक मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद है। उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान ने कहा कि हम सभी को दिनचर्या के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए और अनुशासन में रहना चाहिए।


Monday 28 May 2018

पाइनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा

पाइनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल का 12वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा

फरीदाबाद, 28 मई: पाईनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल पावटा का 12वीं कक्षा का सीबीएसई परिणाम शानदार रहा। स्कूल के छात्रों ने तीनों संकायों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। कॉमर्स संकाय की छात्रा निशा भड़ाना ने जहां 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए वहीं ज्योति जसोरिया ने 90.6 प्रतिशत एवं अक्षत रमन ने 89.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय के छात्र जाहुल खान ने 77.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके अतिरिक्त कला संकाय में शाहरुख खान ने 91.4 प्रतिशत, भारती सैनी ने 81.8 प्रतिशत, गौरव नागर ने 81.8 प्रतिशत, विश्वास भड़ाना  ने 81.1 प्रतिशत एवं शिवानी ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर छात्रों ने मिठाईयां बांटी और ाुशी मनाई। 

स्कूल के डॉयरेक्टर नरेन्द्र परमार ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की और सभी को और अधिक मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य की ओर बढऩे के लिए प्रेरित किया। 

गौरतलब है कि पाइनवुड इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल पावटा शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है। स्कूल में 11वीं कक्षा के लिए सभी संकायों में एडमिशन लिए जा रहे हैं। स्कूल द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर मेरिट लाने वाले छात्रों को स्कॉलरशिप दी जा रही है। स्कूल सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है और शिक्षा के साथ-साथ स्कूल में खेलों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्कूल में एनसीसी की कक्षाएं भी उपलब्ध हैं।

Saturday 26 May 2018

एमवीएन स्कूल की छात्रा रिया नागर ने हासिल किए 97.2 प्रतिशत अंक

एमवीएन स्कूल की छात्रा रिया नागर ने हासिल किए 97.2 प्रतिशत अंक

फरीदाबाद : 26 MAY । सीबीएसई के घोषित 12वीं कक्षा के परीक्षाफल में एमवीएन स्कूल की 12वीं छात्रा रिया नागर ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल करके न केवल अपने स्कूल बल्कि फरीदाबाद जिले का नाम भी रोशन किया है। रिया नागर इस उपलब्धि पर उनके ताऊ तिगांव के विधायक ललित नागर ने उसका मुंह मीठा कराते हुए उसकी हौंसला अफजाई की और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान रिया की दादी ने भी इस उपलब्धि पर उसे आर्शीवाद दिया और गले से लगा लिया। इस मौके पर विधायक ललित नागर ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कमतर नहीं है और आज उनकी भतीजी जो शिक्षा के क्षेत्र में जो मुकाम हासिल किया है, उसने जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह बेटा-बेटियों में भेद न समझे और बेटियों को भी वही प्यार व समान दें ताकि यह बेटियां भी आगे बढक़र समाज व देश का नाम रोशन कर सके। रिया नागर ने गणित मेें 100 में से 100 अंक, बिजनेस में 100 में से 99 अंक, इकनॉमिक में 97 अंक, एकाउंट और अंग्रेजी में 95-95 अंक प्राप्त किए है। 

Thursday 24 May 2018

सभी काॅलेज स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य करेंः कुलपति प्रो. दिनेश कुमार

सभी काॅलेज स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य करेंः कुलपति प्रो. दिनेश कुमार

फरीदाबाद, 24 मई - वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद ने सभी संबद्ध काॅलेजों से स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये है। इसके अलावा, सभी काॅलेजों को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) तथा राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनबीए) से मान्यता प्राप्त करने के लिए कहा है क्योंकि उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए उनके द्वारा प्रदान की जा रही शिक्षण की गुणवत्ता एवं उत्कृष्टता का मूल्यांकन करवाना अनिवार्य है।

पलवल जिले के सभी संबद्ध काॅलेजों के प्राचार्याें के साथ एडवांस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाॅजी एवं मैनेजमेंट, पलवल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम एक अनूठा कार्यक्रम तथा विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन अवसर है, जिसके द्वारा विद्यार्थी समाज के लिए कुछ करने का अवसर प्राप्त कर सकते है और इंटर्नशिप केे दौरान उनके उत्कृष्ट कार्याें को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलेगा। इसके अलावा, विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के दौरान किये गये कार्याें के आधार पर दो अतिरिक्त क्रेडिट प्वाइंट भी प्राप्त होंगे। उन्होंने सभी काॅलेजों को इंटर्नशिप कार्यक्रम में पंजीकरण प्रक्रिया में विद्यार्थियों को सहयोग देने का आग्रह किया ताकि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों की भागीदारी को बढ़ाया जा सके।

नैक तथा एनबीए मान्यता प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए काॅलेजों को प्रोत्साहित करते हुए कुलपति ने कहा कि नैक तथा एनबीए द्वारा आवधिक मूल्यांकन संस्थानों को एक सूचित समीक्षा प्रक्रिया के माध्यम से अपनी क्षमताओं तथा कमियों को जानने का अवसर प्रदान करता है तथा तय मानदंडों पर शिक्षा की गुणवत्ता स्तर में सुधार लाने में मदद करता है। इसलिए, सभी काॅलेजों के लिए जरूरी है कि वे नैक तथा एनबीए मान्यता प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि नैक तथा एनबीए मान्यता के लिए आवेदन करने वाले सभी काॅलेजों को विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा।

काॅलेजों के प्राचार्याें द्वारा कुलपति को विश्वविद्यालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप उठाये गये कदमों के बारे में भी अवगत करवाया। कुलपति ने प्राचार्याें द्वारा गुणवत्ता सुधार को लेकर दिये गये सुझाव पर भी चर्चा की।
बैठक के दौरान डीन (संस्थान) प्रो. संदीप ग्रोवर ने विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता सुधार को लेकर किये जा रहे कार्याें की जानकारी दी। डिप्टी डीन (संबद्धता) डाॅ. आशुतोष दीक्षित ने 2018-19 के लिए संबद्धता प्रक्रिया की जानकारी दी। बैठक का संचालन संबद्धता शाखा की ओर से डाॅ. प्रीति सेठी द्वारा किया गया।

इससे पूर्व, कुलपति ने पलवल जिले के विभिन्न कालेजों में स्थापित विश्वविद्यालय के परीक्षा केन्द्रों का दौरा भी किया।

Wednesday 9 May 2018

हाॅमर्टन के बच्चों ने किया महामहिम हरियाणा का जोरदार स्वागत

हाॅमर्टन के बच्चों ने किया महामहिम हरियाणा का जोरदार स्वागत

फरीदाबाद : 8 मई: विश्व रेडक्राॅस दिवस समारोह के अवसर पर इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी के अध्यक्ष, सेंट जाॅन एम्बुलेंस के अध्यक्ष, प्रोपफेसर कप्तान सिंह सोलंकी का भव्य स्वागत हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल के लगभग सौ बच्चों ने गुरूग्राम के मुख्य अतिथि के रूप में किया। महामहिम राज्यपाल का यह कार्यक्रम प्रादेशिक तथा जिला रेडक्राॅस सोसायटी गुरूग्राम के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

पफरीदाबाद के सैक्टर-21ए स्थित हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल के वरिष्ठ कक्षा के बच्चों ने गुरूग्राम के किंगडम आॅपफ ड्रीम्स जाकर समारोह में बड़े जोर-शोर से भाग लिया। उनके हाथों में ‘जल बचाओ’, ‘बेटी बचाओ’ जैसे नारों से सजे अनेक फ्रलैश कार्ड, प्ले कार्ड, पोस्टर तथा बैनर सारे कार्यक्रम को जीवंत बना रहे थे। जिन्हें वो खुद बनाकर लाए थे। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्रगान से हुआ और भांगड़ा तथा राजस्थानी नृत्यों ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। मूलतः लड़कियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए महामहिम ने दो नए एप लांच किए जिसमें एक एम्बुलेंस एप है दूसरा ब्लड बैंक एप जो आम जनता को सहयोग के लिए बनाए गए हैं।

Tuesday 1 May 2018

 मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने JEE में कुल 14 छात्रों ने पास की परीक्षा

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने JEE में कुल 14 छात्रों ने पास की परीक्षा

फरीदाबाद 1,मई:  मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि, कड़ी मेहनत से किया गया कार्य कभी भी व्यर्थ नहीं जाता। सेक्टर-14 स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के आदित्य सिंह, नीलेश गुप्ता, अंशुल खत्री, नीलेश गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, लक्ष्य मित्तल और यशिका चुघ ने जेईई मेन परीक्षा क्वालिफाई की है। इसके अलावा चार्मवुड स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों शेख सकलैन, लक्ष्य गोयल, नकुल सिंह, दिव्यांश नागर, वैभव भारद्वाज, राघव औ आदित्य कुमार ने भी जेईई मेन परीक्षा क्वालिफाई कर स्कूल का नाम रोशन किया है।  

 मानव रचना परिवार की ओर से सभी छात्रों को ढेर सारी बधाई। हम सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Wednesday 18 April 2018

समाज में बदलाव लाने का अहम माध्यम है ‘व्यवहार परिवर्तन संचार’ :  डॉ. सुपर्ना दत्ता

समाज में बदलाव लाने का अहम माध्यम है ‘व्यवहार परिवर्तन संचार’ : डॉ. सुपर्ना दत्ता

फरीदाबाद, 18 अप्रैल - वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों के लिए ‘व्यवहार परिवर्तन संचार’ विषय पर एक विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिरला इंस्टीट्यूट आफ टैक्नोलॉजी, मेसरा, रांची में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ सुपर्ना दत्ता मुख्य वक्ता रही तथा विद्यार्थियों को ‘व्यवहार परिवर्तन संचार’ से संबंधित तकनीकी एवं व्यवहारिक जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में सहायक प्रोफेसर अमनदीप कौर ने किया। इस अवसर पर आईटी व कम्प्यूटर एप्लीकेशन्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. अतुल मिश्रा, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. कोमल कुमार भाटिया तथा प्रो. मंजीत सिंह भी उपस्थित थे।

अपने विशेषज्ञ व्याख्यान में डॉ. दत्ता ने विद्यार्थियों को साकारात्मक व्यवहार को प्रोत्साहित करने में व्यवहार परिवर्तन संचार की भूमिका तथा रणनीति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि व्यवहार परिवर्तन संचार एक लक्षित समूह के व्यवहार में वांछित परिवर्तन को समझने तथा व्यवहार में बदलाव लाने का एक माध्यम है और यह शिक्षा एवं संचार दोनों के बीच कड़ी का कार्य करता है। 

उन्होंने बताया कि व्यवहार परिवर्तन संचार कार्यक्रमों द्वारा प्राप्त ज्ञान एवं कौशल से विद्यार्थी स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों से जुड़े सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों से सीधे जुड़ सकते है, बल्कि यह विद्यार्थियों, शिक्षकों, कॉर्पोरेट क्षेत्र में सामाजिक सरोकार के कार्यों करने वालों को देखने वाले, नागरिक सेवाओं से सीधे तौर पर जुड़े अधिकारियों एवं इन सेवाओं के इच्छुक अभियार्थियों के लिए भी लाभदायक है, जिससे वे समाज में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा सकते है।

Tuesday 10 April 2018

 HVSU ने किया स्किल डेवलपमेंट में स्थापित एक और नया आयाम - विपुल गोयल

HVSU ने किया स्किल डेवलपमेंट में स्थापित एक और नया आयाम - विपुल गोयल

फरीदाबाद 11 अप्रैल।  हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने एचएसआईआईडीसी में आयोजित कार्यक्रम लॉन्च समारोहमें इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड ड्यूल एजुकेशन मॉडल के तहत अपने 10 नए पाठ्यक्रम शुरू किए। यह अवसर पर माननीय कैबिनेटमंत्री, हरियाणा श्री विपुल गोयल जी मुख्य अतिथि तथा   श्रीटी सी गुप्ता, आईएएस और श्री राज नेहरू, वीसी एचवीएसयूविशिष्ट 
अतिथि थे

एचवीएसयू द्वारा आयोजित मेगा आयोजन मुख्य अतिथि औरअन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा राष्ट्रीय गान और दीपक प्रकाशसमारोह से शुरू हुआ। श्री विपुल गोयल ने उद्योग एकीकृत दोहरी शिक्षा मॉडल के तहत विश्वविद्यालय के 10 नए पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया। उन्होंने उद्योग एकीकृत ड्यूल एजुकेशन मॉडल के लिए एचवीएसयू प्रक्रिया मैनुअल का भी अनावरण किया। यह मैनुअल संयुक्त रूप से एचवीएसयू और अर्नेस्ट एंड यंग द्वारा तैयार किया गया है। इसके अलावा आज एनआईईएसबीयूडी के सहयोग से एक उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किया गया था। यह कार्यक्रम राज्य के सक्षम  युवाओ के लिए शुरू किया गया है। ..... उद्योगपतियों  ने इस समरोह में भाग लिया और भावी कार्यक्रमों के लिए एचवीएसयू के साथ हाथ मिलाने की अपनी इच्छा साझा की।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं अपने उद्योग एकीकृत ड्यूएलकौशल शिक्षा मॉडल के तहत 10 नए कौशल विकास(डिप्लोमा, ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट) कार्यक्रमों का शुभारंभ, उनके समर्थन और सहयोग के लिए उद्योग भागीदारों कोसम्मान , हरियाणा विश्व कौशल प्रतियोगिता के क्षेत्रीयविजेताओं को पुरस्कृत करना और भारत की पहला उद्योगएकीकृत दोहरी कौशल शिक्षा मानकों और गुणवत्ता पुस्तिकाजारी करना रहा



सत्र 2018-19 सत्र के लिए एचवीएसयू द्वारा लॉन्च किया गएकार्यक्रम मोटर वाहन विनिर्माण और मोटर वाहन मेक्ट्रोनिक्स में बी. वॉक हीरो मोटोकॉर्प प्राइवेट लिमिटेड के साथ , बी.पी.एम. व् डाटा एनालिटिक्स  में  बी.वॉक कॉन्सेन्ट्रिक्स केसाथ , टूल्स और डाय मैन्युफैक्चरिंगमें बी.वॉक  तथारोबोटिक्स और स्वचालन में बी.वॉक , IQVIA के साथसार्वजनिक स्वास्थ्य में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, जिओ सूचनाविज्ञान में पीजी डिप्लोमा, ट्राईम इंडिया के साथ प्लास्टिकइंजीनियरिंग में एडवांस्ड डिप्लोमा, बीकानेरवाल के साथडिप्लोमा और औद्योगिक इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा आदिशामिल है  विश्वविद्यालय ने 10 वीं कक्षा के छात्रों  से स्नातकस्तर के छात्रों के लिए वभिन्न कोर्सेज शुरू किये हैं जिनमेंभारतीय पारंपरिक भोजन से लेकर स्वचालन और डेटाविश्लेषिकी तक के विस्तृत पाठ्यक्रमों को कवर किया है। 17 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से शुरू होगा औरअधिक विवरण जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट परउपलब्ध होगा।


इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को बधाई देतेहुए माननीय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि यदि हम रोजगारऔर उत्पादकता के प्रति हमारी युवा जनसंख्या की ऊर्जा कोनिर्देशित करना चाहते हैं, तो कौशल शिक्षा की जरूरत है।उद्योग मंत्री ने इंडस्ट्री इंटीग्रेटेड ड्यूल एजुकेशन मॉडल में भागलेने और राज्य में कौशल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए श्रीराज नेहरु के कुलपति एचवीएसयू के दृष्टिकोण और प्रयासोंकी सराहना की।

मंत्री ने उद्योग समेकित दोहरी शिक्षा मॉडल के लिए एचवीएसयू प्रक्रिया मैनुअल जारी किया। इस पुस्तिका को संयुक्त रूप से एचवीएसयू और अर्नेस्ट एंड यंग द्वारा तैयार किया गया है। इसने उद्योग समेकित दोहरी शिक्षा मॉडल के लिए विस्तृत दिशानिर्देश निर्धारित किए हैं जो उच्च कौशल शिक्षा के क्षेत्र में प्रयोग करने की इच्छा रखने वाले सभी लोगों के लिए सहायक होंगे। उन्होंने उद्योग  को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया और एकीकृत मॉडल में एचवीएसयू के साथ सहयोग करके हरियाणा सरकार के कौशल मिशन में भाग लिया।

श्री गोयल ने अपने उद्योग भागीदारों और प्रशिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एचवीएसयू की पहल की सराहना की, जो नौकरी प्रशिक्षण के दौरान एचवीएसयू छात्रों के प्रशिक्षण में हैं। इस में  हीरो मोटोकॉर्प के 21 प्रशिक्षक, कॉन्सेन्ट्रिक्स के दो और अर्नेस्ट एंड यंग के दो प्रतिनिधि प्रशंसा प्रमाणपत्र के साथ उनके बहुमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया 

श्री टीसी गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा, कृषि मजदूरों से स्नातकोत्तर पदों के लिए विभिन्न लक्ष्य समूहों के लिए उपयुक्त कौशल पाठ्यक्रम की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि हरियाणा में अन्य सभी तकनीकी और कौशल शिक्षा संस्थाएं एचवीएसयू द्वारा विकसित किए गए मॉडल का अनुकरण करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि २१ को आईटीआई  मॉडल आईटीआई  में परिवर्तित किया जा रहा है जो कि दोहरी शिक्षा मॉडल पर काम करेंगी , धीरे धीरे अन्य आईटीआई भी मॉडल आईटीआई परिवर्तित हो जाएंगे।

हरियाणा कौशल विकास मिशन के  निदेशक व कुलपति, HVSU   राज नेहरू ने कहा कि आज के परिदृश्य में बेरोजगार युवाओं को नौकरी या स्वयं रोजगार में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में इतने बड़े युवाओं को प्रशिक्षित करने की तात्कालिकता केवल सक्रिय भागीदारी अकादमिक और उद्योग के साथ हासिल की जा सकती है। और उद्योग एकीकृत ड्यूल एजुकेशन मॉडल गुणवत्ता कौशल प्रशिक्षण हासिल करने का सबसे अच्छा विकल्प है, जो औद्योगिक परिवेश  से रोजगार के लिए युवाओं को तैयार करेगा । उन्होंने श्री रमेश अग्रवाल एमडी- बीकानेर वाला ,  लोकेश, हेड पब्लिक हेल्थ, आईक्यूवीआईए स्वास्थ्य, श्री राकेश सूद एमडी - ट्रिम इंडिया, सुश्री सोनल  डायरेक्टर- कॉन्सट्रिक्स, श्री एम एम सिंह हेड ट्रेनिंग - हीरो मोटोकॉर्प, सुश्री दीप्ति सदेदेव हेड कम्युनिकेशन - जेबएम ग्रुप और ईस्ट वेस्ट ऑटोमेशन से श्री अरविंद कोल उद्योग एकीकृत ड्यूल एजुकेशन मॉडल के तहत विभिन्न कौशल पाठ्यक्रमों को लॉन्च करने के लिए उपस्थित थे  
 इस अवसर पर श्री सुंदर सिंह सरपंच दुधोला भी दुधोला के गणमान्य व्यक्तियों के साथ उपस्थित थे।


विश्व स्तरीय  स्किल २०१९, कज़न  के लिए भारत कौशल हरियाणा 2018 प्रतियोगिता क

Sunday 8 April 2018

आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में हुआ 36वीं राष्ट्रीय योगा चैंपियनशिप का शुभारंभ

आशा ज्योति विद्यापीठ स्कूल में हुआ 36वीं राष्ट्रीय योगा चैंपियनशिप का शुभारंभ

फरीदाबाद 8 अप्रैल :  इंडियन योगा फैडरेशन के तत्वाधान में 36 वीं राष्ट्रीय योगा चैम्पियनशिप का शुभारम्भ शुक्रवार को सेक्टर 65 साहूपुरा स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ में हुआ। इस प्रतियोगिता में देश भर के बीस राज्यों की योगा टीमें हिस्सा ले रहीं है, तीन दिवसीय यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता रविवार को सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रदेश के पूर्व मंत्री पंडित शिव चरण लाल शर्मा ने किया। इस मौके पर आशा जयोति विद्यपीठ संस्थान के चैयरमने सत्यवीर डागर, इंडियन योगा फैडरेशन के महासचिव मृणल चक्रवती, कोषाध्यक्ष मृणमार्य शाह, उपायध्यक्ष बृजभूषण पुरोहित, मुख्य सलाहाकार निर्मल शाह, अजय शास्त्री, डीपी पुट्टी गोडा, केपी भास्कर मेनन, जीशु चक्रवती, गोपाल डान, कर्नल गोपाल सिंह, एममैरी अप्पन, मकरंद शर्मा, प्रोदीप मुगल, कृष्ण सारंग, गुरमेश सिंह प्रमुख रुप से उपस्थित थे।  

इस मौके पर उपिस्थत लगभग पांच सौ खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए मुख्यातिथि शिव चरण लाल शर्मा ने कहा कि आज योगासन को मात्र योगासन की तरह से न लेकर खेल भावना से भी लेना चाहिए, उनके अनुसार वेशक आज योग खेल प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं है, पर उनका यह प्रयास होगा कि योगासन को कम से कम खेल प्रतियोगिता का हिस्सा बनाया जाए। इस मौके बोलते हुए आशा ज्योति विद्यापीट के चैयरमेन सत्यवीर डागर ने कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि आज आशा ज्योतिविद्यापीठ को देश भर के बीस राज्यों से आए साढे सात सौ खिलाड़ी तथा उनके प्रशिक्षकों का स्वागत करने का सौभागय मिला है। श्री डागर ने कहा कि आशा ज्योति विद्यापीठ की नींव उन्होंने इस उद्देश्य को लेकर डाली थी यहां पर आने वाले बच्चों को सभी प्रकार की विधाओं मे महारत हासिल हों, और मेरा मानना है कि जिस प्रकार से आशा ज्योति विद्यापीठ को आज एक छोटे भारत होने का सौभागय देश भर की इन टीमों से मिला है उससे यहां बच्चे भी बहुत कुछ सीखेंगें। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता से इस क्षेत्र के योग करने वाले बच्चों का हौंसला बढेगा तथा उन्होंने इस मौके पर सभी भागीदारी करने वाली टीमों को बधाई भी दी। 

गत वर्ष यह प्रतियोगिता तमिलनाडू में हुई थी जिसमें पंश्चित बंगाल की योगा टीम विजेता तथा त्रिपुरा राज्य की टीम दो नम्बर पर रही थी तथा इस बार यह माना रहा है कि पिछली बार नम्बर तीन पर रहे तेलंगाना की टीम इन दोनों प्रदेशों की टीम को कडी टक्कर देगी जिस कारण इस बार की इस प्रतियोगिता को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि योगा को दो साल पहले तक खेल का एक अंग माना जाता था, लेकिन दो साल पहले योगा प्रतियोगिता को खेलकूद प्रतियोतिगताओं से बाहर कर इसको छात्र छात्राओं से जोड दिया गया था, लेकिन एक बार फिर से इस राष्ट्रीय प्रतियेागिता में 


Wednesday 4 April 2018

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला के 71वें जन्मदिन की भजन-कीर्तन के साथ हुई फाउंडर्स-डे की शुरुआत

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला के 71वें जन्मदिन की भजन-कीर्तन के साथ हुई फाउंडर्स-डे की शुरुआत

फरीदाबाद, 04 अप्रैल: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला के 71वें जन्मदिन के मौके पर पांचवां फाउंडर्स डे मनाया गया। इस मौके पर भजन-कीर्तन एवं हवन का आयोजन किया गया जिसमें मानव रचना के प्रेजिडेंट डॉ प्रशांत भल्ला, वाइस प्रेजिडेंट डॉ. अमित भल्ला, मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला समेत पूरे मानव रचना परिवार ने हिस्सा लिया और डॉ. ओपी भल्ला को श्रद्धांजलि दी।  

फाउंडर्स डे के मौके पर पर्फेक्ट ब्रेड इंडस्ट्रीज के एमडी एचके बतरा और साइकोट्रॉपिक्स इंडिया के सीएमडी नवदीव चावला ने भी अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

सुबह 10 बजे

मानव रचना की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने मोबाइल डेंटल वैन को फ्लैग ऑफ किया। यह पहली सोलर वैन है जिसमें सभी सुवाधाएं मौजूद हैं। यह वैन फरीदाबाद के सभी गांव में जाकर गांववालों का मुफ्त में दांतों से जुड़ी बीमारियों का ईलाज करेगी।

सुबह 11:30 बजे

फाउंडर्स डे के मौके पर यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थापित किए गए दो नए एक्सीलेंस सेंटर्स का भी उद्घाटन किया गया। दाइकिन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन दाइकिन इंडिया के सीईओ एवं एमडी कंवल जीत जावा ने किया। उन्होंने इस मौके पर मानव रचना की काफी तारीफ की साथ ही कहा कि इस तरह की लैब स्थापित होने से छात्रों को नई तकनीक के बारे में जानने का मौका मिलेगा और छात्र आने वाले में जरूर कुछ नया करके दिखाएंगे। इस दौरान दाइकिन इंडिया के वीपी केडी विरमानी, जीएम एपीएस गांधी भी मौजूद रहे।

मानव रचना की मुख्य संरक्षक सत्या भल्ला ने कैंपस में नई स्थापित की गई केमिस्ट्री लैब ‘सीएनआर राव रिसर्च एंड एक्सपेरिमेंटेशन सेंटर’ का भी उद्घाटन किया। डॉ. सीएनआर राव को उनके काम के लिए देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है।

दोपहर 12:00 बजे

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की ओर से आयोजित INNOSKILL-2018 के दूसरे और आखिरी दिन के मौके पर सभी विजयी छात्रों को चेक और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रधान डॉ. प्रशांत भल्ला, मानव रचना के ट्रस्टी डॉ. एमएम कथूरिया, MRIIRS के प्रो-वीसी डॉ. एमके सोनी मौजूद रहे। यहां उन 213 छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिनके रिसर्च पेपर इंटरनेशन जर्नल में छापे गए हैं।

 दोपहर 02:00 बजे

मानव रचना यूनिवर्सिटी के छात्रों को उनके प्रोजेक्ट से जुड़ी किसी भी तरह की परेशानी को तुरंत हल करने के मकसद से यूनिवर्सिटी कैंपस में IESA के सहयोग से प्रोजेक्ट क्लीनिक स्थापित किया गया है। इसमें सभी फैकल्टी मेंबर्स को जोड़ा गया है ताकि छात्रों को तुरंत उनकी समस्याओं का समाधान मिल सके। यह आईएएसए के सहयोग से स्थापित

Tuesday 3 April 2018

मानव रचना  में क्राब-स्वीडन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पेजे एमिलसन ने किया उद्घाटन

मानव रचना में क्राब-स्वीडन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पेजे एमिलसन ने किया उद्घाटन

  
फरीदाबाद, 03 अप्रैल:  मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला की याद में हर साल मनाए जाने वाले दो दिवसीय टेक्निकल फेस्ट  INNOSKILL-2018 का आज पहला दिन था। इस मौके पर कई  उद्योगों, शिक्षाविदों, छात्रों और विभिन्न क्षेत्रों से विजिटर्स ने हिस्सा लिया।

क्राब-स्वीडन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पेजे एमिलसन ने बतौर INNOSKILL-2018 के मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। इस मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेजिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला, वाइस प्रेजिडेंट डॉ. अमित भल्ला, MRIIRS के वीसी डॉ. एनसी वाधवा, मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, MRIIRS  के प्रो-वीसी डॉ. एमके सोनी, डीन अकैडेमिक्स डॉ. नरेश ग्रोवर, MRIIRS के रजिस्ट्रार डॉ. आरके अरोड़ा, FMeH की डीन डॉ. नीमो धर, गोल्डी मल्होत्रा, छवि भार्गव समेत यूनिवर्सिटी के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के छात्रों की ओर से इस मौके पर एक टेक्निकल मार्च निकाला गया जिसमें दुनिया के प्रमुख वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया।  उन्होंने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला को श्रद्धांजलि अर्पित की।

तकनीकी उत्सव में 12 विश्वविद्यालयों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर छात्रों ने क्लींजिंग रोबोट, इलेक्ट्रो केमिकल स्पार्क मशीन, रीचार्जेबल इलेक्ट्रिक लाइटर, सोलर चार्जर, वोल्टेज इंडिकेटर, प्लाज्मा एमिशन स्पेक्ट्रोमेट्री, फेस रिकोगनिशन फॉर एल्जाइमर पेशेंट्स, पानी के मटकों के जरिए वॉटर प्यूरीफिकेशन, दिव्यांगों के लिए कृत्रिम हाथ समेत कई प्रोजेक्ट्स इस मौके पर छात्रों ने प्रदर्शित किए। इसके अलावा मानव रचना इंटरनेशनल स्कूलों के पांचवीं तक के छात्रों ने वेस्ट मेटीरियल के जरिए रोबोट बनाए, जिसकी पेजे एमिलसन ने काफी तारीफ की।

छात्रों ने यहां टेक्नोवोग फैशन शो का भी आयोजन किया जिसमें उन्होंने अपने कपड़ों पर एलईडी लाइट्स के साथ-साथ गैजेट्स लगाकर रैंप वॉक किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत एनआईटी-3, फरीदाबाद स्थित ब्लाइंड स्कूल के छात्रों ने सरस्वति वंदना गाकर की, जिन्हें वहां मौजूद सभी छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स ने प्रोत्साहित किया।


INNOSKILL- 2018 में दिल्ली-एनसीआर के कई छात्रों ने हिस्सा लिया, जिसके बाद छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। आपको बता दें, चार अप्रैल को विजेता प्रतिभागियों को अवॉर्ड और कैश प्राइस देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।

Friday 23 March 2018

लिंग्याज विद्यापीठ में स्मार्ट पर्यावरण पर हुआ दो दिवसीय सम्मेलन

लिंग्याज विद्यापीठ में स्मार्ट पर्यावरण पर हुआ दो दिवसीय सम्मेलन

फरीदाबाद, 23 मार्च। लिंग्याज विद्यापीठ में स्मार्ट पर्यावरण निगरानी और स्थिरता के लिए भौतिक विज्ञान और आईओटी में प्रगति विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आज संपन्न हो गया सम्मेलन का उदघाटन लिंग्याज समूह के अध्यक्ष डा. पिचेश्वर गड्डे, कुलपति डा. आर के चौहान, प्रो. पीके भटनागर, दिल्ली विश्वविद्यालय के भौतिक विभाग से प्रो. एमरिटस तथा यूएनईएससीओ के पर्यावरणविद प्रो. रामबूझ द्वारा औपचारिक दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।

मुख्य वक्ता प्रो. भटनागर तथा प्रो. रामबूझ द्वारा वातावरण तथा विज्ञान को व्याख्यान किया गया, जिसे वहां मौजूद सभी श्रोताओं ने खूब सराहा। बुनियादी विज्ञान द्वारा आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन की प्रोसीडिंग में 105 पेपर प्रकाशित हुए जिसमें से कई पेपर डीयू, आईआईटी मुंबई, यूनिवर्सिटी एएमयू, वाईएमसीए तथा एमआर से आए। दोनों ही दिन पोस्टर तथा मौखिक प्रस्तुति का भी आयोजन किया गया, जिसमें 100 से भी अधिक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बेस्ट पेपर का भी पुरस्कार दिया गया, जिसमें मुम्बई यूनिवर्सिटी, एएमयू अलीगढ़ और डीयू के प्रतिनिधि को पुरस्कार मिला।

दूसरे दिन के मुख्य वक्ता प्रो. एचएस भाटिया तथा प्रो. जीवी रामाराजू थे। सभी ने बुनियादी विज्ञान विभाग को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया कि वह भविष्य में भी इसी तरह की राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करे। डा. गड्डे तथा प्रो. चौहान द्वारा सभी को बधाई दी गई। इसी तरह आयोजन सचिव डा. शगुफ्ता जबीन द्वारा सभी प्राध्यापकों व छात्रों को धन्यवाद देते हुए यह आशा प्रकट की कि आगे भी इसी तरह के उत्साह तथा लगन के साथ बुनियादी विज्ञान द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सम्मेलन आयोजन में सहयोग देने पर सनसोर्स एनर्जी को भी धन्यवाद दिया।

Thursday 22 March 2018

मानव रचना में ‘मीडिया, भाषा और साहित्य: परिवर्तन संकल्पना और आयाम" पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन

मानव रचना में ‘मीडिया, भाषा और साहित्य: परिवर्तन संकल्पना और आयाम" पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन


फरीदाबाद, 22 मार्च 2018: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज के फैकल्टी ऑफ मीडिया स्टडीज एंड ह्यूमैनिटीज की ओर से दूसरी अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सम्मेलन महान लोगों का एक संगम था जिसमें 100 से अधिक शिक्षाविदों और शोध विद्वानों ने "मीडिया, भाषा और साहित्य: परिवर्तन संकल्पना और आयाम" पर विचार किया।

 इस मौके पर तुलनात्मक साहित्य संघ भारत के महासचिव प्रोफेसर डॉ. चंद्र मोहन ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन के डायरेक्टर जनरल केजी सुरेश इस कार्यक्रम के वशिष्ट अथिति थे।

 सम्मेलन के विषय पर अपनी खुशी साझा करते हुए केजी सुरेश ने कहा कि, सोशल मीडिया के आज के युग में भाषा की गुणवत्ता और शुद्धता के साथ समझौता किया गया है। भाषा सभी संचार की कुंजी रखती है और हमें संचार के किसी विशेष माध्यम के उपयोग के लिए बुनियादी बातों पर समझौता नहीं करना चाहिए।

डॉ एन सी वाधवा, वीसी, एमआरआईआरएस ने, कैसे सोशल­­ मीडिया ने प्रत्येक व्यक्ति को अपने विचार व्यक्त करने के अवसर प्रदान किए उसके उभरते आयामों के बारे में बात की। इसके अलावा, इस अवसर पर डॉ. नीमो धर, डीन, एफएमईएच भी मौजूद रहीं। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित रहे सभी लोगों का धन्यवाद किया।


इस सम्मेलन में सात तकनीकी सत्र शामिल थे, जिनमें प्रमुख प्रोफेसर डॉ. ओमान एंटनी, डीन, स्कूल ऑफ ह्यूमेनिटीज, के.आर.मंगलम विश्वविद्यालय, डॉ. बांदाना पांडे, प्रोफेसर, स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन स्टडीज; गलगोटियास यूनिवर्सिटी; डॉ सी पी सिंह, प्रोफेसर, यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, आई पी यूनिवर्सिटी; डॉ. सुभाष कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, पत्रकारिता और जन संचार विभाग, मणिपाल विश्वविद्यालय, जयपुर; डॉ अतनु महापात्रा, एसोसिएट प्रोफेसर और अध्यक्ष, सेंटर फॉर स्टडीज एंड रिसर्च इन डायस्पोरा (स्वतंत्र केंद्र), यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात; डॉ टी.एन धर, प्रोफेसर (सेवानिवृत्त), अंग्रेजी विभाग, कश्मीर विश्वविद्यालय और डॉ. अंजू सहगल गुप्ता, प्रोफेसर, स्कूल ऑफ ह्यूमेनिटीज, इग्नू ने हिस्सा लिया।

सम्मेलन ने छात्रों को आधुनिक समय में मीडिया और भाषा से संबंधित मुद्दों पर खुद को अपडेट करने का अवसर दिया।         
विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से विद्यालय के सिद्घान्तों से अवगत कराया गया

विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से विद्यालय के सिद्घान्तों से अवगत कराया गया

फरीदाबाद 22 मार्च।  जीवा पब्लिक स्कूल में नए सत्र का आरंभ हुआ इस नए सत्र में छात्रों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विद्यालय के सिद्घान्तों से अवगत कराया गया। विद्यालय में तीन दिवसीय औरेन्टेशन कार्यक्रम के दौरान छात्रों को विशेषकर मल्टीपल इंटेलिजेंस और मल्टीपल नेचर के विषय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विस्तारपूर्वक समझाया गया। 

जीवा पब्लिक स्कूल मल्टीपल नेचर पर ही आधारित है। अनेक प्रकार के क्रियाकलापों के द्वारा छात्रों ने अपनी-अपनी प्रकृति और प्रवृत्ति को समझा। इसके अतिरिक्त छात्रों ने विद्यालय के नियमों को भी जाना। विद्यालय के मुख्य सिद्घान्त स्वाध्याय, एस0 ओ0 ई0 एवं दिनचर्या के नियमों का पालन के विषय में भी क्रियाकलापों के माध्यम से ही अवगत कराया गया। छात्रों को पोर्टफोलियो के माध्यम से उनके व्यक्तित्व को जानने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया एवं आयुर्वेद के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई। उन्हें वात, पित्त, कफ इत्यादि के विषय में बताया गया।

छात्रों ने ‘इंडिया इन एक्शन’ कार्यक्रम के विषय में भी जाना एवं उन्होंने विद्यालयों के द्वारा किए अनेकों सामाजिक कल्याणकारी कार्यक्रम के विषय में भी जाना। साथ ही छात्रों ने थ्रो इट राइट, सडक़ सुरक्षा एवं स्वच्छता अभियान के विषय में भी जाना। छात्रों ने इस दौरान अनेक रचनात्मक चीज़ें भी सीखी। छात्रों को ब्लूम टैक्सोनॉमी सिद्घान्त से भी परिचित किया गया जिसमें छात्रों ने रचनात्मक, क्रियात्मक, मुल्यांकन एवं तुलनात्मक सिद्घान्तों के विषय में जाना और छात्रों ने इस के द्वारा शिक्षा संबंधी अनेक महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने सभी गतिविधियों का अवलोकन किया और सभी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ईश्वर ने हम सबको अपनी-अपनी भूमिका अदा करने के लिए भेजा है और सबको अपनी प्रवृत्ति और प्रकृति के अनुसार ही अपने कार्य करने चाहिए। अत: हम सभी अपनी दक्षता को अवश्य पहचानें। हम प्रतिदिन स्वाध्याय करें और दिनचर्या के नियमों का पालन करें और अपना महत्व पहचानें।




Saturday 17 March 2018

  मानव रचना डेंटल कॉलेज में ‘XUBERANCE 2K18’ का आयोजन

मानव रचना डेंटल कॉलेज में ‘XUBERANCE 2K18’ का आयोजन

फरीदाबाद,  17 मार्च 2018, फरीदाबाद: मानव रचना डेंटल कॉलेज में तीन दिन (14 से 16 मार्च) के इंटर और इंट्रा कॉलेज फेस्ट ‘XUBERANCE 2K18’  का आयोजन किया गया। फेस्ट के दौरान मानव रचना डेंटल कॉलेज के साथ-साथ कई और कॉलेज के छात्रों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान मानव रचना यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के आयोजन  में भी भाग लेना चाहिए ताकि उनका समावेशी विकास हो सके।

पहले दिन क्या रहा खास

‘XUBERANCE 2K18’ के पहले दिन इंट्रा कॉलेज कॉम्पीटीशन रखा गया। इस दौरान छात्रों के लिए सोप कार्विंग, क्रिएटिव वायर बेंडिंग, कोलाज मेकिंग, फेस पेंटिंग, कैश आउट ऑफ ट्रैश, हेयर ड्रेसिंग, नेल आर्ट, वन मिनट चैलेंज जैसे कई अलग-अलग कॉम्पीटिशन रखे गए। इन सभी कॉम्पीटीशंस में छात्रों में भरपूर जोश देखने को मिला।

दूसरे दिन हुआ इंटर कॉलेज कॉम्पीटिशन

कार्यक्रम के दूसरे दिन जामिया मीलिया इस्लामिया, इंदरप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल, सुधा रस्तोगी कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसिस एंड रिसर्च, ईएसआईसी रोहिणी; और एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम ने हिस्सा लिया। इस दौरान छात्रों के बीच रंगोली, प्लास्टर मानिया, फोटोग्राफी, नुक्कड़ नाटक, म्यूजिक, डांस और फैशन शो का आयोजन किया गया। सभी  प्रोतियोगिताओं में मानव रचना डेंटल कॉलेज विजयी रहा जबकि इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल रनर-अप रहा। विजयी छात्रों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

फेस्ट के तीसरे दिन डीजे पर झूमे छात्र

लगातार तीन दिन तक चले इस कार्यक्रम के तीसरे दिन छात्रों ने थीम बेस्ड रंगोली, डिबेट जैसे अलग-अलग कॉम्पीटिशंस में हिस्सा लिया। फेस्ट के आखिरी दिन डीजे नाइट का आयोजन किया गया जिसमें छात्र जमकर थिरके। इस दौरान मानव रचना डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरुणदीप सिंह ने कहा कि ये फेस्ट सभी छात्रों की मेहनत से सफल हुआ है। उन्होंने फेस्ट में हिस्सा लेने वाले सभी 400 छात्रों का धन्यवाद किया।

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनाया ग्रेजुएशन डे

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनाया ग्रेजुएशन डे

फरीदाबाद 17 मार्च। विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-2 में नन्हें मुन्ने बच्चों ने ग्रेजुएशन डे को काफी चुलबुले और मस्ती भरे अंदाज में मनाया। समारोह में पंडित मूलचंद शर्मा, विधायक बल्लभगढ़ मु य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर मु य अतिथि श्री मूलचंद शर्मा ने बच्चों को प्रेरणादायक विचारों से संबोधित किया एवं उन्हें मेहनत और लगन के साथ आगे बढऩे और लक्ष्य को पाने के लिए प्रयत्नशील बने रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें सभी ने सराहा। इस अवसर पर दूसरी और तीसरी ग्रेड के बच्चों द्वारा वैलकम स्पीच, वैलकम गीत आदि प्रस्तुत किए गए। पहली और दूसरी ग्रेड के बच्चों ने ‘पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब’, नर्सरी और प्रेप क्लास के बच्चों ने ‘तेरी मेरी एक जिंदड़ी’ पर जमकर डांस किया और सबका मन मोह लिया। इसके बाद प्ले के बच्चों तन्मय और अयान, नर्सरी के विनय (रोज़), खुशी (लोटस), प्रेप से विधिका (सन लॉवर), आदित्य (जेस्मिन), $गज़ल (टूलिप), गेड-1ए से सात्विक, गेड-1बी से देवांश, ग्रेड-2 से हिमांक और ग्रेड-3 से भव्य को स्कॉलरशिप एवं प्रशस्ति पत्र देकर स मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं बच्चों को मेहनत और लगन से आगे बढऩे के साथ-साथ स्कूल स्टॉफ की काफी सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं। स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने बधाई देते हुए सबको विश्वास दिलाया कि स्कूल हमेशा बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ सही मागर्दशन देता रहेगा। इस मौके पर अभि ाावकों के सहित और स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था। स्कूल हेडमिस्ट्रेस ज्योति चौधरी ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मु य अतिथि के अतिरिक्त स्कूल के एकेडमिक डॉयरेक्टर श्री सीएल गोयल, राजेश रावत, रोहताश यादव, चन्द्रसेन शर्मा, रामरतन प्रधान एवं डॉ. चन्द्र प्रकाश मु य रूप से उपस्थित रहे।
हाॅमर्टन के नन्हें शिशुओं का दीक्षांत समारोह सम्पन्न

हाॅमर्टन के नन्हें शिशुओं का दीक्षांत समारोह सम्पन्न

फरीदाबाद 17 मार्च। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पफरीदाबाद के सैक्टर-21ए स्थित हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल अपने मुख्य द्वार से लेकर ट्रिनटी हाॅल तक पूरी तरह सजा था अपने नन्हें  मुन्नों के स्वागत समारोह के लिए। आज उन्हें पास होकर ऊपरी कक्षा में जाने के लिए प्रमाण पत्रा मिला और सभी अभिभावकों ने अपनी तालियों से सभी शिशुओं का मनोबल और उत्साह बढ़ाते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।

कार्यक्रम का आरंभ दीपशिखा प्रज्ज्वलन के साथ हुआ जिसमें कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती सीमा अग्रवाल के साथ श्री एन.एन. माथुर (रिटायर बिग्रेडियर) स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री राजदीप सिंह तथा स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा ने भी दीप जलाया। माननीय मुख्य अतिथि श्रीमती अग्रवाल प्रधानाचार्या किड्ज कान्वेंट तथा अन्य सभी पधारे अतिथियों का स्वागत किंडरगार्टेन की छात्रा अर्पणा शर्मा ने अपनी मधुर भाषा में इंग्लिश में किया। जिसके पश्चात् नन्हें मुन्नों ने मधुर संगीतमय स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। नन्हीं प्रीति ने अपने कविता पाठ से सभी का मन मोह लिया।

 इस बार इस कार्यक्रम का केन्द्रीय भाव ‘अनेकता में एकता’ है हिन्द की विशेषता पर आधारित था और भारत के लगभग सभी प्रांतों के मुख्य नृत्य और पोषाकों से सम्पूर्ण भारत की कल्पना को मंच पर साकार करने का सपफल प्रयास हुआ। कार्यक्रम में पधारे अभिभावकों ने हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल के प्रति अपना हार्दिक आभार प्रदर्शित करते हुए अपना सम्पूर्ण सहयोग और समर्थन देने का वादा किया। कार्यक्रमों के अंत में सभी को उपाधियां और विशेष योग्यता वाले शिशुओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

 सभा के अंत में हाॅमर्टन ग्रामर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना डोगरा ने सभी को अपना हार्दिक धन्यवाद देते हुए बच्चों के अथक प्रयासों की प्रशंसा की। किंडर गार्टेन के ही हरजोत ने सभी को आने के लिए धन्यवाद किया। अंत में स्कूल के प्रबंध निदेशक श्री राजदीप सिंह ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों के उत्साह की सराहना की और सभी माता पिता की भावनाओं के लिए सम्मान व्यक्त करते हुए सभ्ीा के सुखद भविष्य की कामना की।

Tuesday 13 March 2018

भारतीय परम्परागत भोजन पर विशेष पाठ्यक्रम में हरियाणा के व्यंजन भी होंगें शामिल - राज नेहरू

भारतीय परम्परागत भोजन पर विशेष पाठ्यक्रम में हरियाणा के व्यंजन भी होंगें शामिल - राज नेहरू

फरीदाबाद : 13 मार्च Iहरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय तथा मशहूर भारतीय पारंपरिक भोजन के निर्माता के साथ मिलकर आगामी शैक्षणिक सत्र से पारंपरिक भोजन तथा मिष्ठान के निर्माण का एक डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहे हैं। इस आशय के अनुबंध पर आज दोनों पक्षों ने आज हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम के दौरान श्री राज नेहरू कुलपति (एचवीएसयू) ने कहा कि इस पाठ्यक्रम की मदद से उन विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा। जो कि पारंपरिक भोजन के निर्माण में रुचि रखते है और क्षेत्र में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। श्री रमेश अग्रवाल डायरेक्टर बीकानेरवाला फेस लिमिटेड ने आशा व्यक्त की कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से अभिभावकों तथा छात्रों में भारतीय पारंपरिक भोजन और मिष्ठान के प्रति रुचि जागृत होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पारंपरिक भोजन का व्यवसाय भारत में ही नहीं अपितु दुनिया के अन्य देशों में भी तेजी से बढ़ रहा है इसलिए इस क्षेत्र में रोजगार एवं स्वरोजगार की संभावनाएं पर्याप्त है। संयुक्त निदेशक कर्नल उत्कर्ष राठौर ने बताया कि कोर्स की पात्रता 10+2 तथा कोर्स की अवधि एक साल की होगी और पूरा पाठ्यक्रम डुअल एजुकेशन मॉडल के तहत बीकानेरवाला के प्लांट में और रेस्टोरेंट में चलाया जाएगा।

इस अवसर पर समझौते के दौरान कुलसचिव डॉ सुनील कुमार गुप्ता (एचवीएसयू) और निदेशक  श्री रमेश अग्रवाल (बीकानेरवाला) के मध्य साइन किया गया। इस अवसर पर मौजूद एचवीएसी के सदस्य  संयुक्त निदेशक कर्नल उत्कर्ष राठौर, सुश्री चंचल भारद्वाज परीक्षा नियंत्रक, डीन डॉ अशोक श्रीवास्तव, उपनिदेशक  संजय भारद्वाज, उपकुलसचिव डॉ ललित कुमार शर्मा, संजीव तायल सहायक कुलसचिव, शिखा गुप्ता सहायक कुलसचिव,   मीनाक्षी कौल सीनियर स्किल कोऑर्डिनेटर, प्रवीण सैनी लेखा अधिकारी, सहायक उपनिदेशक रवि सिन्हा मौजूद रहे।

Saturday 10 March 2018

 जीवा पब्लिक स्कूल में अॅारेन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन

जीवा पब्लिक स्कूल में अॅारेन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद 10  मार्च।  जीवा पब्लिक स्कूल फरीदाबाद का एकमात्र आई0 सी0 एस0 ई0 बोर्ड स्कूल है जहाँ बोर्ड ऑफ काऊंसिल की ओर से आठवीं के बाद नौवीं कक्षा से ही छात्रों के लिए वाणिज्य एवं विज्ञान विषय के चुनाव का अवसर मिलता है। इसलिए विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्रों एवं अभिभावकों के लिए परीक्षा परिणाम के साथ-साथ ‘‘अॅारेन्टेशन’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्ïदेश्य उनकी प्रकृति के अनुसार कैरियर एवं शाखा (विषय) के चुनाव के लिए प्रेरित करना है। जिससे कि वे एक उचित विकल्प का चुनाव कर सकें और आने वाली आगे की कक्षा में वे अच्छा प्रदर्शन कर सकें तथा अपने भविष्य का सफल निर्माण कर सकें।

विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्ïदेश्य यही है कि अभिभावक एवं छात्र दोनों ही जागरूक हों कि उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए क्या सही है व क्या सही नहीं है। इस कार्यक्रम में छात्रों के मल्टीपल इंटेलिजेंस एवं नेचर (प्रवृत्ति) को विशेषकर ध्यान में रखकर केन्द्रित किया गया जिससे कि वे उचित दिशा निर्देश को पाकर अपने भविष्य के सुनहरा बना सकें। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की अध्यापिकाओं ने क्रियाकलापों के माध्यम से छात्रों को विभिन्न विषय चुनने में सहायता की तथा उनकी शंकाओं एवं प्रश्नों का भी संतोषजनक समाधान किया और उन्हें कैरियर संबंधी प्रश्नों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों एवं अभिभावकों को यही समझाया जाता है कि वे अपनी क्षमता एवं प्रकृति को ध्यान में रखकर ही विभाग का चुनाव करें।

कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को आई0 सी0 एस0 ई0 के पाठ्ïयक्रम के विषय में बताया गया। एक पी0 पी0 टी0 प्रेज़ेंन्टेशन के माध्यम से विद्यालय के छात्रों ने पाठ्ïयक्रम का विस्तारपूर्वक विश्लेषण किया। 

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी योजना बनानी चाहिए उसके विषय में पूर्ण ज्ञान प्राप्त कर लेना चाहिए। उसी प्रकार जब बच्चे विषयों का चुनाव करते हैं उस समय अपनी क्षमता, प्रवृत्ति एवं प्रकृति का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। यही भविष्य में बहुत लाभदायक सिद्घ होते हैं। कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान एवं प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम उपस्थित रहीं।