Showing posts with label Education. Show all posts
Showing posts with label Education. Show all posts

Thursday 22 February 2018

रावल पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

रावल पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन

फरीदाबाद  22 फरवरी, :  रावल पब्लिक स्कूल के 12 वीं कक्षा के सातवे बैच के बच्चों के लिए एक शानदार फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें बारहवीं के बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया इस आयोजन में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दी संस्कृति कार्यक्रमों जैसे सोलो डांस ग्रुप डांस राजस्थानी डांस और ओल्ड एज होम पर अति सुंदर लघु नाटिका का मंच किया गया इस कार्यक्रम में प्राची शर्मा तथा सचिन राठौर को स्कूल अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ रावल संस्थान के चेयरमैन सी बी रावल तथा वाइस चेयरमैन अनिल रावल ने किया इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डॉ अशोक कुमार तथा स्टाफ उपस्थित रहा सभी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

जीएसटी प्रशिक्षकों को तैयार करने के लिए कौशल विश्वविद्यालय की पहल

जीएसटी प्रशिक्षकों को तैयार करने के लिए कौशल विश्वविद्यालय की पहल

फरीदाबाद, 22 फरवरी - हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय द्वारा वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद के सहयोग से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आज प्रारंभ हो गई। कार्यशाला का उद्देश्य प्रदेश में जीएसटी को लेकर जागरूकता लाने के लिए प्रशिक्षक तैयार करना है। हरियाणा सरकार की सक्षम युवा योजना के तहत चयनित ऐसे 70 प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा।

कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षुओं को जीएसटी की गणना, तकनीकी जानकारी तथा क्रियान्वयन को लेकर जानकारी के लिए विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें बैंकिंग वित्तीय बीमा क्षेत्र कौशल परिषद् से चार्टड अकाउंटेंट सागर कुमार द्वारा प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। यह कार्यशाला हरियाणा विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के संयुक्त निदेशक कर्नल उत्कर्ष सिंह राठौड़ तथा परीक्षा नियंत्रक चंचल भारद्वाज की देखरेख में किया जा रहा है।

कार्यशाला के पहले दिन कुलपति श्री राज नेहरू ने वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा प्रतिभागियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि भारतीय कर प्रणाली में वस्तु एवं सेवा कर क्रियान्वयन अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में उठाया गया एक क्रांतिकारी कदम है और इसका लाभ जीएसटी के प्रभावी क्रियान्वयन पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी जीएसटी के विषय को गंभीरता से समझे तथा इस संबंध में अपनी शंकाओं का निवारण करें।

श्री नेहरू ने बताया कि कार्यशाला के दौरान तैयार होने वाले 70 प्रशिक्षुओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला के माध्यम से तैयार होने वाले सभी प्रशिक्षकों को प्रदेश में एक हजार जीएसटी असिसटेंट अकाउंटेंट तैयार करने की जिम्मेदारी दी जायेगी, जिसके माध्यम वे लोगों, विशेषकर व्यापारी वर्ग को जीएसटी की गणना तथा फाइलिंग में सहयोग देंगे। इस प्रकार, एक हजार युवाओं के लिए स्वःरोजगार के अवसर सृजित होंगे। कुलपति श्री नेहरू ने कार्यशाला के आयोजन में सहयोग के लिए वाईएमसीए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार जताया।
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने गर्वनमेंट स्कूल तिगांव के बच्चों के लिए किया विशेष कक्षाओं का आयोजन

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल ने गर्वनमेंट स्कूल तिगांव के बच्चों के लिए किया विशेष कक्षाओं का आयोजन

फरीदाबाद  22 फरवरी  । विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल द्वारा गर्वनमेंट स्कूल तिगांव के छात्रों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूल के बच्चों को भी मार्डन एजुकेशन सिस्टम से रूबरू करना था। गर्वनमेंट स्कूल के छात्र, लेक्चर्रार श्री सुनील नागर के मार्गदर्शन में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल पहुंचे। उक्त जानकारी देते हुए स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में सुधार के लिए अनेक प्रयास कर रही है इसी के अंतर्गत प्राइवेट स्कूलों को सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए गेस्ट क्लासिज़ लगाने का अभियान शुरू किया गया है ताकि गर्वनमेंट स्कूल के छात्र भी मार्डन एजुकेशन के वातावरण और उपकरणों को समझें और उनका आत्मविश्वास बढ़े। यह एक अच्छी पहल है और इसी को सफल बनाने के लिए स्कूल में आज गर्वनमेंट स्कूल तिगांव के छात्रों के लिए कक्षाओं का आयोजन किया गया है। श्री यादव ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और स ाान की बात है 

तिगांव क्षेत्र में प्रदेश सरकार के इस अभियान के लिए विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को चुना गया है। इस दौरान छात्रों के लिए विभिन्न एक्टिविटीज का आयोजन किया गया जिसमें उन्हें कंप्यूटर लैब, साइंस लैब और लेंग्वेज लैब दिखाई गईं। बच्चों को डिजिटल क्लासरूम में पढ़ाया गया। साथ ही बच्चों को एग्रीकल्चर से जुड़ी जानकारियां दी गईं। इस दौरान बच्चों को आधुनिक ोल नर्सरी, सुंदर प्लेग्राउण्ड में खेलने एवं और यूजिक यंत्रों से रूबरू होने का अच्छा अवसर उपलब्ध हो सका। क्लासिज के दौरान छात्रों के लिए एक विशेष मोटीवेशेनल लेक्चर रखा गया जिसमें बच्चों को भविष्य में आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे, जीवन में सफल होने और विभिन्न लाइफ स्किलस की जानकारी दी गई। 

इस अवसर पर स्कूल के अकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल, डॉयरेक्टर श ाी यादव, योगेन्द्र चौहान एवं अन्य अध्यापकों ने बड़े उत्साह के साथ बच्चों को पढ़ाया और उनके साथ अपने अनुभव बांटे। गौरतलब है कि विद्यासागर इंटरनेशनल  स्कूल क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित स्कूल है जो क्षेत्र में शिक्षा के प्रोत्साहन के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। इसी के अंतर्गत स्कूल के द्वारा छात्राओं को स्कॉरशिप एवं फ्री एडमीशन जैसी अनेक योजनाएं चलाई जाती हैं।  

Wednesday 21 February 2018

मानव रचना के इन कोर्स को चुनकर बनाएं बेहतरीन करियर

मानव रचना के इन कोर्स को चुनकर बनाएं बेहतरीन करियर

फरीदाबाद  22 फरवरी, : कुछ नया करने की ख्वाहिश रखने वाले और चुनौतियों का शौक रखने वाले विद्यार्थियों के लिए मानव रचना बेहतरीन करियर ऑप्शन्स लेकर आया है। अच्छी नौकरी की चाहत रखने वाले छात्र मेहनत से कभी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे में मानव रचना में छात्र इंजीनियरिंग और टेकनॉलोजी, एप्लाइड साइंस, कॉमर्स और बिजनेस स्टडीज, कंप्यूटर एप्लीकेशंस, डेंटल सर्जरी, एजुकेशन, लॉ, मैनेजमेंट स्टडीज, जैसे कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
इस साल इन नए कोर्सिस की हुई शुरुआत
1.      बैचलर्स इन विजुअल आर्ट्स
आपने बाहुबली, रा-वन, फैन जैसी फिल्में तो देखी ही होंगी, क्या आप जानते हैं इन फिल्मों का अधिकतर काम वीएफएक्स की मदद से किया जाता है। विजुअल आर्ट्स में स्नातक करने वाले छात्र आने वाले समय में इस तरह की फिल्मों का हिस्सा बन सकते हैं। आपको जानकर बेहद खुशी होगी कि, मानव रचना इस कोर्स में चार साल की स्नातक डिग्री देने वाला उत्तर भारत में पहला संस्थान है।

2.      पीआर और एडवर्टाइजिंग में एक साल का डिप्लोमा
सही तरीके से लोगों से बात करने की आर्ट को प्रोफेशनल भाषा में पब्लिक रिलेशन कहा जाता है। शिक्षा क्षेत्र में कई प्रोफेशनल कोर्सिस हैं जिनमें से एक पब्लिक रिलेशन भी है। पीआर मैनेजर संस्थान की नीतियों को तैयार करने में अहम रोल निभाता है। इसी के साथ-साथ अगर आप क्रिएटिव हैं तो आप एडवर्टाइजिंग की दुनिया में भी अपना करियर संवार सकते हैं। ऐसे छात्रों के लिए मानव रचना एक साल का डिप्लोमा कोर्स लाया है। इस कोर्स के तहत इंडस्ट्री के दिग्गज छात्रों को कैंपस आकर पढ़ाएंगे।

3.      इंजीनियरिंग में स्पेशलाइज्ड डिजिटल कोर्स
मानव रचना यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर विज्ञान और तकनीक विभाग के छात्र इंजीनियरिंग में स्पेशलाइज्ड डिजिटल ट्रांसफार्मेशन कोर्स और डेटा साइंस एवं मशीन लर्निंग भी कर सकेंगे। इसे लेकर मानव रचना यूनिवर्सिटी और नीदरलैंड की आइटी कंपनी 'जीबियाके बीच एमओयू साइन हुआ है।

4.      आर्किटेक्ट बन संवारे अपना करियर
आज के समय में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में काफी पैसा लगया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कम समय में खूबसूरत और गुणवत्तापूर्ण बिल्डिंग तैयार करने के लिए हमारे देश में आर्किटेक्ट्स की जरूरत बढ़ती जा रही है। आर्किटेक्ट बनने का सपना देखने वाले छात्र बीआर्क कोर्स की पढ़ाई भी कर सकते हैं। यह कोर्स आर्किटेक्चर काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त है।
5.      करियर के लिहाज से साईकोलॉजी है यूनीक
आजकल के युवा पहले की तरह एक-दूसरे को देखकर अपना करियर नहीं चुनते है, वह अपने रूचि के हिसाब से कोर्स चुनते हैं। हर छात्र कुछ अलग करना चाहता है और ऐसी चाह रखने वाले छात्र मानव रचना से साईकोलॉजी की पढ़ाई भी कर सकते हैं। यह कोर्स करने के बाद आप साइकॉलोजिस्ट बन जाएंगे।
  
मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप
मानव रचना शैक्षणिक संस्थान की ओर से छात्रों को मेरिट के आधार पर स्कॉलरशिप भी दिया जाता है। यहां पढ़ाई करने के लिए छात्र एजुकेशन लोन भी ले सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए लॉग-इन करेंwww.manavrachna.edu.in पर।

Tuesday 20 February 2018

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ASSOCHAM अवॉर्ड से सम्मानित

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ASSOCHAM अवॉर्ड से सम्मानित

फरीदाबाद 20 फरवरी । मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने एक बार फिर लंबी छलांग लगाई है। मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा को ASSOCHAM ने सम्मानित किया है। नेशनल एजुकेशन एक्सिलेंस अवॉर्ड्स 2018 में ASSOCHAM ने एमआरआईआईआरएस को बेस्ट नॉलेज क्रिएशन और इनोवेशन यूनिवर्सिटी के अवॉर्ड और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा को बेस्ट स्कूल प्रोवाइडिंग वैल्यू-बेस्ड क्वालिटी एजुकेशन के अवॉर्ड से नवाजा है।

भारत सरकार के मंत्री डॉ. सत्या पाल सिंह ने एमआरआईआईआरएस के वाइस चांसलर डॉ. एनसी वाधवा को यह अवॉर्ड देकर संस्थान को सम्मानित किया। आपको बता दें, इससे पहले भी मानव रचना को ASSOCHAM की ओर से बेस्ट यूनिवर्सिटी फॉर प्रमोटिंग इंडस्ट्री-अकैडमिया इंटरफेस यूनिवर्सिटी विद बेस्ट प्लेसमेंट्स इन इंडिया, बेस्ड प्राइवेट यूनिवर्सिटी फॉर रिसर्च प्रमोशन एंड इनोवेशन इन इंडिया, बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्विंग सोशल कॉज जैसे अवॉर्ड्स से नवाजा जा चुका है।

Monday 12 February 2018

स्वामी दयानंद सिद्धांत व आदर्श आज भी युवाओं के लिए प्रासंगिकः प्रो. दिनेश कुमार

स्वामी दयानंद सिद्धांत व आदर्श आज भी युवाओं के लिए प्रासंगिकः प्रो. दिनेश कुमार

फरीदाबाद, 12 फरवरी - वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती की 194वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैदिक साहित्य के विद्वान आचार्य भद्र काम वर्णी मुख्य वक्ता रहे तथा स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। 

इस उपलक्ष्य में अपने संदेश में कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि स्वामी दयानंद महान शिक्षाविद्, समाज सुधारक एक सांस्कृतिक राष्ट्रवादी थे, जिन्होंने भारतीय समाज का पुनजार्गरण किया और आधुनिक भारत की नींव रखी। स्वामी दयानंद सिद्धांत व आदर्श आज भी युवाओं के लिए प्रासंगिक तथा मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वामी जी के विचारों का अनुकरण करना चाहिए।

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नरेश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य वर्णी ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया तथा स्वामी दयानंद के चित्र के समक्ष नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। प्रो. नरेश चौहान ने स्वामी दयानंद द्वारा रचित ग्रंथ ‘सत्यार्थ प्रकाश’ के माध्यम से उनके जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला। बीटेक छात्रा संस्कृति व एकता ने भाषण व कविता के माध्यम से स्वामी दयानंद के जीवन व शिक्षाओं पर प्रकाश डाला।

विद्यार्थियों को स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन से प्रेरित करते हुए आचार्य भद्र काम वर्णी ने कहा कि महान समाज सुधारक तथा आर्य समाज के स्थापनक स्वामी दयानंद आधुनिक भारत के निर्माता थे, जिन्होंने देश में प्रचलित अंधविश्वास, रूढ़िवादिता तथा अमानवीय आचरणों का विरोध किया। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में राष्ट्र चेनता जागृत करने में स्वामी जी की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने अंधविश्वास पर विज्ञान का महत्व दिया। उन्होंने हिन्दी भाषा तथा वैदिक धर्म के प्रचार प्रसार के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। 

आचार्य वर्णी ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वामी दयानंद के जीवन दर्शन से सीखना चाहिए कि किसी तरह एक विचार को सुविचार में बदला जाता है तथा कैसे सही समय पर सही निर्णय लेने से बेहतर परिणाम हासिल किये जा सकते है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वामी जी के ग्रंथ ‘सत्यार्थ प्रकाश’ को पढ़ने तथा इससे प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया। 

स्वामी विवेकानंद मंच द्वारा संचालित कार्यक्रम डॉ. प्रदीप डिमरी तथा डॉ. सोनिया बंसल की देखरेख में किया गया, जिसमें विवेकानंद मंच के विद्यार्थी संयोजक अभिषेक व दिव्यांश ने भी अपना योगदान दिया।

Friday 9 February 2018

 डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज के 83 छात्रों का जेनपैक्ट बहुराष्ट्रीय कंपनी में चयन

डी.ए.वी. शताब्दी कॉलेज के 83 छात्रों का जेनपैक्ट बहुराष्ट्रीय कंपनी में चयन

फरीदाबाद 9 फरवरी : डी.ए.वी. शताब्दी  कॉलेज में  जेनपैक्ट बहुराष्ट्रीय कंपनी नोयडा की एचआर की टीम से चरणजीत और गणिका कैंपस प्लेसमेंट के लिए आये | एचआर टीम चयन प्रक्रिया में भाग ले रहे विद्यार्थियों को कंपनी के बारे में सबसे पहले बताते हुए कहा की जेनपैक्ट दुनिया के 20 अलग अलग देशो में लगभग  7200 प्रोफेशनल काम कर रहे है |

प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ सुनीति आहूजा ने बताया की कॉलेज के बी बी ए, बी सी ए, बी कॉम, बी एस सी के अंतिम वर्ष के  लगभग में 500 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया | कॉलेज के छात्रों को चयन करने के लिए देर शाम तक एचआर टीम प्रक्रिया में लगी रही |  चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों एप्टीटुड टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू चरणों से गुजरते हुए  अंत में कुल  83 विद्यार्थियों को फाइनेंस, वॉइस प्रोसेस, टेक्निकल सपोर्ट आदि पदों के लिए  चयनित किया गया है | शुरूआती सैलरी औसतन  1.5 से  2.5  लाख के मध्य सालाना  दिया जायेगा |

इस सत्र में प्लेसमेंट की शुरुआत हो गयी है, दूसरे दौर में इतने बच्चो का चयनित होना कॉलेज के लिए खुशी की बात है |  सभी सत्र में कॉलेज के छात्रों को  प्लेसमेंट सेल  द्वारा अच्छी संख्या में रोजगार का अवसर दिया जाता है |

प्राचार्य डॉ सतीश आहूजा ने बताया की इस सत्र में स्किल डेवलपमेंट कार्यक्र्म पर ज्यादा जोर दे कर अधिक संख्या में छात्रों को रोजगार देने का प्रयास किया जा रहा है | पिछले दिनों  डिजिटल मार्केटिंग, वेबसाइट डेवलपमेंट, मोबाइल अप्प्स डेवलपमेंट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट आदि  की कार्यशाला में छात्र बढ़ -चढ़ कर भाग ले रहे है | साथ ही कॉलेज का प्लेसमेंट सेल बहुरष्ट्रीय कंपनियों के संपर्क में है |

इस मौके पर कंप्यूटर डिपार्टमेंट के अंजलि मनचंदा, उर्वशी सपरा, उत्तमा पांडेय, दीपिका, महेन्दर सिंह आदि मौजूद रहे |

Wednesday 7 February 2018

डीएवी कॉलेज में गीता प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड 5 हजार ले रहे हैं भाग

डीएवी कॉलेज में गीता प्रीमियर लीग में रिकॉर्ड 5 हजार ले रहे हैं भाग

फरीदाबाद 7 फरवरी : एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी में बुधवार को एक रिकॉर्ड रचा गया। छात्रों में अनुशासन, कर्म, समाज के प्रति संवेदनशीलता, सत्यता आदि के बारे में जानकारी देने और जीवन जीने की कला सीखाने के लिए गीता प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। इसमें पहले फेज में 3 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इसका आयोजन इस्कॉन के सहयोग से किया गया। 

कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर डॉ. सुनीति आहूजा ने कहा कि गीता जीवन जीने की कला सीखाती है। हर क्षेत्र-हर उम्र वर्ग के लिए यह प्रेरणा का स्रोत है। छात्रों को कर्मयोगी बनाने और सामाजिक रूप से संवेदनशीलता लाने के लिए इसका आयोजन किया गया। 50 प्रश्र गीता पर आधारित पूछे गए। सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्र थे। इसमें छात्रों को एक घंटे का समय दिया गया। दूसरा भाग का आयोजन 24 फरवरी को किया जाएगा। इसमें 2 हजार से अधिक छात्र भाग लेंगे। इसी दिन बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों नकद राशि देकर सम्मान दिया जाएगा। 

यह है नकद राशि सम्मान
प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र को 11 हजार की धनराशि दी जाएगी। दूसरा स्थान देने वालों को 5100, तीसरे को 3100 और चौथे को 1100 रुपए दिया जाएगा। इसके साथ 20 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 500-500 रूपए की धनराशि दी जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभागाध्यक्ष रवि कुमार,कार्यकारी सचिव सरोज कुमार, प्रोफेसर वीरेंद्र भसीन, सौरभ गुप्ता, उर्वशी सपरा, अंकुर अग्रवाल, कार्यक्रम के , प्रमोद कुमार, ललिता ढीगड़ा आदि ने विशेष सहयोग दिया। 

छात्रों को अनुशासित और कर्मशील बनाने का लक्ष्य: डॉ. आहूजा
प्रिंसिपल डॉ. सतीश आहूजा ने कहा कि शिक्षा सुनहरे भविष्य की कुंजी है। शिक्षा का उद्देश्य सभ्य समाज का निर्माण है। यह तभी संभव है। जब छात्र अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनशील हों। उनमें विभिन्न शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से जीवन में अपने, समाज व देश के प्रति सकारात्मकता आए। इसके लिए प्रयास किया जाता है। इस कड़ी में लीग का आयोजन किया गया। 

Tuesday 6 February 2018

जीवा का 24 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जीवा का 24 वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

फरीदाबाद, 6 फरवरी :  जीवा पब्लिक स्कूल में आज जीवा का 24वां स्थापना दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय में प्रस्तुत किए गए प्रत्येक कार्यक्रम में मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षाप्रद संदेश का समावेश रहा। छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में कला, संस्कृति, संगीत, शिक्षा और मनोरंजन का अदï्ïभुत सामन्जस्य दिखा। कार्यक्रम को देखकर सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि जीवा शिक्षण संस्थान में छात्रों का सर्वांगीण विकास किया जाता है। 

यहाँ पर छात्रों को आधुनिक व विश्वस्तरीय शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति और शिक्षा के प्रत्येक पक्ष से अवगत कराया जाता है। इसका मुख्य कारण यही है कि छात्र शिक्षा में आधुनिकता के साथ-साथ अपनी संस्कृति की जड़ों के साथ भी जुड़े रहें।
स्थापना दिवस के इस अवसर पर विद्यालय में जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उसमें विद्यालय के सिद्घान्तों को मुख्य रूप से प्रस्तुत किया। विद्यालय के मुख्य सिद्घान्त है 

दिनचर्या के नियम, एस0 ओ0 ई0 और स्वाध्याय।  विद्यालय द्वारा सिखाए जाने वाले ये सिद्घान्त छात्रों का विकास करने में भी सहायक होते हैं। कार्यक्रम की शुरूआत पारम्परिक ढंग से सरस्वती वंदना के साथ हुई। विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने दीप प्रज्जवलित किया एवं उनके साथ उपाध्यक्षा श्रीमती चंद्रलता चौहान, प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम एवं विद्यालय की अध्यापिकाएँ भी उपस्थित रहीं। 

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में साल भर की उपलब्धिों का भी वर्णन किया गया साथ ही आयुर्वेद के महत्व को भी बताया गया। दसवीं के छात्र हिमांशु मित्तल ने एक आकर्षक गीत गाया। प्राइमरी के छात्रों ने अदï्ïभुत नृत्य प्रस्तुत किया तथा छात्राओं ने घूमर नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय की तरफ से राष्टï्रीय एवं जि़ला स्तर पर खेलने वाले सर्वश्रेष्ठï खिलाडिय़ों को भी सम्मानित किया एवं बताया गया कि जीवा के छात्रों ने खेल जगत में भी अपना परचम लहराया है। कार्यक्रम के दौरान उन बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित हुए जिन्होंने राज्य स्तर पर ट्रैफिक क्विज़ में प्रथम स्थान पाया। इन अभिभावकों को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सर्वश्रेष्ठï छात्रों को भी प्रशस्ति पत्र दिए गए। 

 विद्यालय के अध्यक्ष भी ऋषिपाल चौहान ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि हमारा विदï्ïयालय जब से  स्थापित हुआ है तब से लेकर आज तक जीवा स्कूल ने अपने सिदन्तों के बल पर सफलता पाई है। उन्होंने कहा कि हमारे सभी अध्यापक, छात्र एवं कर्मचारी अनुशासित ढंग से कार्य करते है और सभी सिदन्तों का पालन करते है। श्री चौहान के अनुसार राष्टï्र की उन्नति तभी संभव है जब पूरा समाज शिक्षित एवं भाईचारे के साथ रहे। हमारा चरित्र भी उच्चकोटि का होना चाहिए क्योंकि चरित्र का पतन संपूर्ण पतन का कारण बन जाता है।


Monday 5 February 2018

मानव रचना यूनिवर्सिटी और ज़ीबिया के बीच MoU साइन

मानव रचना यूनिवर्सिटी और ज़ीबिया के बीच MoU साइन

फरीदाबादफरवरी 6: मानव रचना यूनिवर्सिटीऔर डच की आईटी कंपनी ‘ज़ीबिया के बीच हुआ। अब मानव रचनायूनिवर्सिटी के कंप्यूटर विज्ञान और तकनीकविभाग के छात्र डेटा साइंस और मशीन लर्निंगके अलावा इंजीनियरिंग में स्पेशलाइज्डडिजिटल ट्रांसफोर्मेशन कोर्स भी कर सकेंगे।
ये एमओयू मानव रचना यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ.संजय श्रीवास्तव और ज़ीबिया के डायरेक्टरऔर सीईओ आनंद सहाय के बीच साइन कियागया।
 इस मौके पर ज़ीबिया टीम से एग्जीक्यूटिवडायरेक्टर अशोक फेनडायरेक्टर अलायंसशशि प्रकाशसीनियर एडवाइजर जयदीप सिंहऔर मानव रचवा शैक्षणिक संस्थान के क्वालिटीएश्योरेंस ईडी डॉवीके महनाएमआरयू की प्रो-वाइस चांसलर डॉमीनाक्षी खुराना समेत कईफैकल्टी मेंबर्स और छात्र मौजूद रहे।

ज़ीबिया, मानव रचना यूनिवर्सिटी के करिकुलम में मदद करेगा, इसी के साथ-साथ फैकल्टी ट्रेनिंग, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट में छात्रों की मदद करेगा। यह प्रोग्राम 2018-19 के अकादमिक सेशन से शुरू किए जाएंगे।
डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन इंजीनियरिंग में बी.टेक विशेषज्ञता के लिए पाठ्यक्रमएचटीएमएल 5,अंगुलर 4टेस्ट ऑटोमेशनएस्टीमेणेशन तकनीकचंचल प्रैक्टिसऔर क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में सीखने के अलावाअत्याधुनिक तकनीकों पर इंजीनियरिंग छात्रों को शिक्षित करने के इरादे से बनाया गया है।
डेटा साइंस एंड मशीन लर्निंग प्रोग्राम में मैथमैटिकल फाउंडेशनस्टैटिस्टिकल फाउंडेशन,मशीन लर्निंगन्यूरल नेटवर्क और एप्लाइड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा।
इस मौके पर आनंद सहाय ने उन नए ट्रेंड्स के बारे में बात की जिनके बारे में हर कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग छात्रों को जानना चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि वह इंडस्ट्री में होने वाली हर नए बदलाव का ध्यान रखें ताकि आने वाले समय में उन्हें परेशानी न हो।

Saturday 3 February 2018

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल को दुबई में मिला ‘ग्लोबल इनोवेटिव स्कूल-2018’ सम्मान

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल को दुबई में मिला ‘ग्लोबल इनोवेटिव स्कूल-2018’ सम्मान

फरीदाबाद ,फरवरी 04: यह बहुत गर्व की बात है कि फरीदाबाद सेक्टर-14 में स्थित मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल को दुबई में हुए ग्लोबल इनोवेटिव स्कूल 2018 अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत के वाणिज्य दूतावास के जनरल आईएफएस कांसुल (शिक्षा और अर्थशास्त्र) पंकज बोडखे ने की थी। इस मौके पर मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 फरीदाबाद की प्रिंसिपल ममता वाधवा को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम दुबई के बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी में रखा गया था।

ग्लोबल इनोवेटिव स्कूल अवॉर्ड स्कूलों को पाँच क्षेत्रों में बेहतर होने के लिए दिया जाता है, जिनमें प्रभाव, शैक्षणिक प्रदर्शन, सांस्कृतिक समावेश, सामाजिक जागरुकता और तकनीक का इस्तेमाल शामिल हैं।

Wednesday 31 January 2018

राज्य स्तर पर आयोजित रोड सेफ्टी क्वीज़ में जीवा ने पाया प्रथम स्थान

राज्य स्तर पर आयोजित रोड सेफ्टी क्वीज़ में जीवा ने पाया प्रथम स्थान

फरीदाबाद, 31 जनवरी  I पुलिस आयुक्त’ हरियाणा के सौजन्य से अम्बाला स्थित डी0 ए0 वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल अम्बाला में रोड सेफ्टी क्विज़ (प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता के अंतिम चरण का आयोजन 30 जनवरी को किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी जि़ले के विभिन्न विद्यालयों के अनेकों छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उदï्ïदेश्य छात्रों को ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराना व उन्हें इन नियमों के प्रति जागरूक करना है जिससे समाज में सभी इन नियमों के प्रति जागरूक हों एवं प्रतिबद्घ रहें। प्रतिवर्ष पुलिस आयुक्त की ओर से राज्य के सभी जि़लों के विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी व लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाता है और सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यालय के छात्रों को विजेता घोषित किया जाता है।

इस रोड सेफ्टी क्विज़ (प्रश्नोत्तरी) के पहले चरणों का आयोजन विद्यालय में ही  आयोजित किया गया था एवं उनमें प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को ही दूसरे, तीसरे एवं चौथे चरण की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया था। राज्य के प्रत्येक जि़ले के चारों लेवल की विजेता टीम को इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ। जि़ले से इस प्रतियोगिता में जीवा स्कूल के द्वितीय लेवल के छात्रों ने सभी जि़लों के सभी विद्यालयों के छात्रों पर अपना दबदबा बनाते हुए   शानदार प्रदर्शन किया एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस कार्य के मुख्य अतिथि के रूप में श्री कृष्ण लाल पंवार (ट्रंासपोर्ट मिनिस्टर, हरियाणा) उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं अध्यापिकाओं को रोड सेफ्टी के उत्कृष्टï कार्य के लिए स्कूल ट्रॉफी एवं विजेता छात्रों को डेल कंपनी के लेपटॉप, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। 

इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रलता चौहान ने सभी को बधाई दी। श्री चौहान ने कहा कि हम सभी नागरिकों का यह कर्तव्य बनता है कि हम ट्रैफिक के नियमों का पालन करें और समाज को सुरक्षित बनाएँ। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती देविना निगम भी इस मौके पर उपस्थित रही। 
कैप्शन :- मुख्य अतिथि श्री कृष्ण लाल पंवार (ट्रंासपोर्ट मिनिस्टर, हरियाणा) के साथ विजेता छात्र ट्रॉफी लिए हुए प्रसन्न मुद्रा में

Monday 29 January 2018

विदाई समारोह में जीवा के सैद्घान्तिक मूल्यों से अभिभूत हुए छात्र

विदाई समारोह में जीवा के सैद्घान्तिक मूल्यों से अभिभूत हुए छात्र

फरीदाबाद, 29 जनवरी  I  जीवा पब्लिक स्कूल में बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह के इस मौके पर यारहवीं कक्षा के छात्रों ने बारहवीं कक्षा के छात्रों को सम्मान देते हुए अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। यारहवीं कक्षा के छात्रों का प्रत्येक कार्यक्रम मनोरंजन से भरपूर, आकर्षक एवं शिक्षाप्रद था। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत ढंग से हवन के साथ हुआ। बारहवीं कक्षा के सभी छात्र एवं छात्राओं तथा अध्यापकों ने हवन में भाग लिया और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरान्त कार्यक्रम आरंभ किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उदï्ïदेश्य यह था कि बारहवीं के छात्र अपने आने वाले जीवन में तेज़ उड़ान के साथ उड़े और जीवन में सफलता प्राप्त करें। यारहवीं कक्षा के छात्रों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। नृत्य का यह कार्यक्रम बहुत ही मनमोहने वाला था। इन कार्यक्रमों के अलावा छात्रों को उनके व्यक्तित्व के अनुसार खिताब (टाइटल्स) दिये गए तथा अनेक प्रकार के मनोरंजक व ज्ञानवर्धक खेलों का भी आयोजन किया गया। बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए भी यह दिन बहुत भावनात्मक होता है जहाँ एक ओर छात्रों में आने वाले भविष्य की चिन्ता होती है। वहीं इतने सालों के साथ के बाद बिछडऩे का दुख भी होता है। बारहवीं के छात्रों ने भी अपनी अध्यापिकाओं एवं अध्यापकों का आभार प्रकट किया एवं बताया कि इतने वर्षों तक उनके अध्यापकों ने बड़े प्रेम एवं स्नेह के साथ विद्या का ज्ञान देने के साथ-साथ जीवन जीने के मूलभूत नियमों एस0 ओ0 ई0, दिनचर्या, स्वाध्याय जैसे नियमों से परिचित कराकर उनका मार्गदर्शन किया। उसका छात्रों ने तहेदिल से विद्यालय और अध्यापकों का आभार प्रकट किया। 

इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रलता चौहान ने यारहवीं के छात्रों की प्रस्तुति की प्रशंसा की तथा बारहवीं के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक छात्र में एक अद्भुत शक्ति होती है, उसी के अनुसार छात्रों को अपने आगे का मार्ग तय करना चाहिए और विपरीत परिस्थिति में भी अपने जीवन मूल्यों को बनाए रखना चाहिए। 


Friday 26 January 2018

स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर भी ध्यान दें अभिभावक :दीपक यादव

स्कूल में बच्चों की सुरक्षा पर भी ध्यान दें अभिभावक :दीपक यादव

फरीदाबाद 27 जनवरी ।  मेरा भारत बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है। लोग शिक्षा में रुचि ले रहे हैं और अपने बच्चे के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा व्यवस्था को चुनना चाहते हैं। इसके लिए अभिभावकों की चिंताओं को आम देखा जा सकता है। लेकिन मैं एक शिक्षा संस्थान का निदेशक होने के नाते माता पिता से आग्रह करना चाहता हूं कि एक स्कूल का चुनाव करते समय वहां की शिक्षा व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा और मान्यता का भी ख्याल अवश्य रखें और उसकी जांच करने के बाद ही अपने बच्चे को स्कूल में दाखिला दिलवाएं।

मैं सभी अभिभावकों को कुछ बातों को लेकर सजग करना चाहता हूं। जब आप लोग अपने बच्चे के लिए किसी स्कूल का चयन करते हैं तो सामान्य रूप से पहले वहां की फी सिस्टम को देखते हैं। फीस के आधार पर स्कूल में एडमिशन कराने अथवा न कराने के बारे में निर्णय लेते हैं। फीस आपका प्रवेश का आर्थिक आधार हो सकता है। लेकिन मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि सबसे पहले उस स्कूल में सुरक्षा के मापदंडों को अच्छी तरह से जांच परख लें। क्या उस स्कूल में गेटेड सिक्योरिटी है और क्या वहां पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। वह सुरक्षाकर्मी सुरक्षा के लिहाज से ठीक भी हैं या नहीं। उस संबंधित स्कूल में प्रबंधन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं अथवा नहीं लगवाए गए हैं। यदि लगवाए भी गए हैं तो कहीं वह शोपीस तो नहीं हैं और क्या वह सीसीटीवी कैमरे पूरे स्कूल की गतिविधियों को कवर करते भी हैं या नहीं करते हैं। क्या उन सीसीटीवी कैमरों के जरिए एक नियंत्रण कक्ष से निगाह रखी जा सकती है अथवा नहीं। यह बातें स्कूल परिसर के अंदर सुरक्षा से संबंधित हैं।

अब बच्चे के स्कूल से घर आने जाने के लिए स्कूल ट्रांसपोर्ट की भी थोड़ी सी जांच अवश्य कर लें। स्कूल प्रबंधन से पूछें और खुद भी बसों की जांच करें कि क्या बच्चे के लिए लगवाई जाने वाली बस में सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं और कहीं वह शोपीस तो नहीं हैं। क्या स्कूल बसों में स्पीड गवर्नर लगवाए गए हैं। संबंधित स्कूल की बसों में तैनात ड्राइवर, कंडक्टर पूरी तरह से ट्रैंड, मृदुभाषी और यूनिफार्म में होने चाहिए जिससे कि उनकी दूर से ही पहचान संभव हो सके। स्कूल प्रबंधन से पूछें कि क्या उन्होंने ड्राइवर व कंडक्टर की पुलिस वैरिफिकेशन करवाई है। इससे असामाजिक तत्वों को आपके बच्चे से दूर रखने में आप खुद ही अपनी मदद कर सकेंगे। इसके साथ ही यह भी तय कर लें कि बस में ड्राइवर व कंडक्टर के अलावा स्कूल की ओर से एक शिक्षिका अथवा अन्य महिला सहयोगी को भी तैनात किया जाता हो। इससे आपके बच्चे की अतिरिक्त सुरक्षा तय हो सकेगी।

इसके अलावा बहुत महत्वपूर्ण संबंधित स्कूल की मान्यता का होना भी है। आजकल देखने में आ रहा है कि कुछ लोग सीबीएसई पैटर्न लिखकर अभिभावकों को भ्रम में डालने की कोशिश कर रहे हैं। आप लोग यह समझ लें कि सीबीएसई मान्यता प्राप्त होना और सीबीएसई पैटर्न होना, दोनों अलग बातें हैं। यदि स्कूल मान्यता प्राप्त नहीं है तो वह सीबीएसई बोर्ड पैटर्न से पढ़ाए अथवा न पढ़ाए, आपके बच्चे का भविष्य अंधकार में ही होगा। इसमें बिल्कुल भी संदेह नहीं है। वहीं जो स्कूल सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त होगा, उसे बोर्ड के पैटर्न से पढ़ाना ही होगा, इससे प्रबंधन इनकार नहीं कर सकता और न ही उससे बच ही सकता है।

 इसलिए जो लोग सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई करने के दावे कर रहे हैं, उनके मान्यता के बारे में भी दावों की जांच अवश्य कर लें। और हां, एक सही स्कूल का चुनाव करने और वहां प्रवेश कराने के बाद अपने बच्चे से स्कूल, शिक्षकों और वहां के वातावरण के बारे में निरंतर बात करना जारी रखें। वहीं स्कूल की पीटीएम (पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग) में भागीदारी करें और बच्चे को निरंतर उत्साह भरे शब्द दें। ध्यान रखें कि आपके लाड प्यार के साथ साथ आपकी थोड़ी सी सावधानी आपके बच्चे के साथ होने वाली किसी भी अनहोनी की आशंका को टाल सकती है।
(लेखक विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर दो एवं घरौडा ग्रेटर फरीदाबाद के निदेशक हैं।)

पार्षद बीर सिंह नैन ने गणतंत्र दिवस पर छात्रों को किया सम्मानित

पार्षद बीर सिंह नैन ने गणतंत्र दिवस पर छात्रों को किया सम्मानित

फरीदाबाद 26 जनवरी । आज 69वे गणतंत्र दिवस पर सारन स्कूल फरीदाबाद में नगर निगम के पार्षद वार्ड 7 चौधरी वीर सिंह नैन मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय ध्वज फहराया उसके बाद मंच पर बने मां सरस्वती के चित्र को पुष्प अर्पितकिये फिर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम किया तत्पश्चात मुख्य अध्यापिका डॉक्टर शिखा ने आए हुए अतिथियों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम की विशेष बात जो हरियाणा सरकार की तरफ से यह तय हुआ था कि इस अवसर  मंच पर क्षेत्र की पढ़ी-लिखी बच्ची का सम्मान और नई जन्मी बच्चियों को आशीर्वाद देना। बच्चों ने बहुत अच्छा कार्यक्रम और नाटक की प्रस्तुति दी। 

पार्षद वीर सिंह अपने संबोधन में सबको गणतंत्र दिवस की बधाई तथा शुभकामनाएं दी और बताया केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मनोहर लाल सरकार की जो सोच है सबका साथ सबका विकास तथा हरियाणा एक हरियाणवी एक इसको लेकर आगे बढ़ रही है ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ा का इतना असर हुआ कि आज 3 साल में हरियाणा में बच्चियों का लिंग अनुपात 1000 में से 814 से 914 तक 3वर्ष में पहुंच गया ।यह अपने आप में एक उपलब्धि है साथ ही वीर सिंह नैन ने बताया हरियाणा सरकार की ऐसी सोच है 

हम सरकारी स्कूल को इतना उन्नत बनाएं सब लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल की जगह सरकारी स्कूल में पढ़ाने को सोचें। इस काम में स्कूल में मुख्य अध्यापकों की तथा अन्य अध्यापकों की भी मदद मिल रही है।अंत में कार्यक्रम में भाग लिए बच्चों को त विभिन्न प्रतियोगिताओं  प्रथम आए बच्चों को पारितोषिक दिया गया । वीर सिंह ने स्कूल में बेंच लगवाने लाइट लगवाने बच्चों के बैठने के लिए शेड बनवाने तथा स्कूल में ट्यूबवेल लगवाने का जिसमें से स्कूल में ट्यूबल लग चुका है और स्कूल  का स्कूल का दरवाजा भव्य बनाने का आश्वासन दिया इस कार्यक्रम में वीर सिंह नैन के साथ जिला उपाध्यक्ष भाजपा राजकुमार वोहरा जिला कार्यकारिणी सदस्य आसाराम शेखावत ओबीसी मोर्चा का जिला उपाध्यक्ष हनुमान जांगड़ा तथा मुरारी लाल गोयल जी थे।

Thursday 25 January 2018

आशा ज्योति विद्यापीठ में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतन्त्र दिवस का आयोजन

आशा ज्योति विद्यापीठ में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतन्त्र दिवस का आयोजन

फरीदाबाद 26 जनवरी । आशा ज्योति विद्यापीठ ( साहूपुरा सैक्टर -65 )में आज गणतन्त्र दिवस पर्व को  बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हमारे विद्यालय के बच्चों ने गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी देशभक्ति कविता सुनाकर सब का दिल जीत लिया। बच्चों ने देशभक्ति गानों पर नृत्य कर के सब का मन जीत लिया। नवमी कक्षा की छात्रा ने गणतन्त्र दिवस के बारे में बच्चों को अवगत कराया एवं सातवीें, आठवीं व नवमी कक्षा के छात्रों ने देशभक्ति के समर्पण में एक लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसे देखकर बच्चों के मन  में देश के सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत हुई एवं कार्यक्रम के माध्यम से देश की विभिन्न सस्ंकृतियों से अवगत कराया, वीरों के बलिदान के प्रति सम्मान एवं आपसी भाईचारे का संदेश पहुँचाया । 

जिसकी विद्यालय के चेयरमैन श्री सत्यवीर डागर व प्रधानाचार्या श्रीमती विधु ग्रोवर जी ने बहुत प्रशंसा की। चेयरमैन श्री सत्यवीर डागर जी ने बच्चों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अन्त में प्रधानाचार्या विधु ग्रोवर जी ने कहा- हमारा उद्देश्य है कि पुस्तकीय ज्ञान के अलावा  विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से उनकी आंतरिक प्रतिभाओं को समाज के सम्मुख लाना  है विश्वास है कि हम बच्चों के लिए एक खुशी भरा वातावरण प्रदान कर रहे हैं एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की तैयारी कर रहे हैं । राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।

राज नेहरू कुलपति कौशल विश्वविद्यालय ने संभाला  MD HSDM का अतिरक्त भार

राज नेहरू कुलपति कौशल विश्वविद्यालय ने संभाला MD HSDM का अतिरक्त भार

 गुरुग्राम 25 जनवरी ।  हरियाणा विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी के लिए एक गर्व का पल है कि जिनके दिशानिर्देश में यूनिवर्सिटी ने एक साल से भी कम समय में जिस विचारधारा के साथ कौशल विकास की संरचना व रुपरेखा तैयार कर कार्यान्वित किया है वह केवल प्रदेश ही नहीं अपितु देश के अन्य भागों में भी चर्चा का विषय रहा है। जिस से प्रभावित हो राज्य सरकार ने उन्हें राज्य के सर्वांगीण कौशल विकास की जिम्मेवारी दी है। 

श्री टी सी गुप्ता आए ए एस, प्रमुख सचिव SDIT ने श्री राज नेहरू को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उन्हें पूरी आशा है कि जिस प्रकार कौशल विश्वविदयालय ने इनके नेतृत्व में इतने कम समय में रिकॉर्ड कामयाबी हासिल की है उसी प्रकार इब्के सक्षम नेतृत्व में स्किल डेवलपमेंट मिशन भी कौशल विकास के क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों के लिए मिसाल साबित होगा।

श्री राज नेहरू ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का धन्यवाद करते हुए बताया कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि जिन आशाओं से प्रदेश सरकार ने यह कार्यभार उन्हें सौंपा है वे अपनी टीम व जनता के सहयोग से उसे पूरा करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे।उन्होंने कहा की सक्षम युवा योजना के तहत रजिस्टर्ड लगभग ५० हज़ार युवाओ को इंडस्ट्री से जुड़े ट्रेनिंगा के अवसर प्रदान करना तथा राज्य के सभी २२ जिलों में इसका बराबर लाभ पहुँचाना उनके प्राथमिक लक्ष्यों में शामिल है
सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत जीवा में साईकिल रैली का आयोजन

सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत जीवा में साईकिल रैली का आयोजन

 फरीदाबाद 25 जनवरी ।  पुलिस उपायुक्त फरीदाबाद के नेतृत्व में सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत 25 जनवरी 2018 को 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्घेश्य समाज को सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है। विद्यालय में यातायात संबंधित कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

फरीदाबाद के डिप्टी कमिशनर पुलिस श्री विरेन्द्र विज (आई0 पी0 एस0) के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सडक़ सुरक्षा के नोडल अधिकारी एम0 पी0 सिंह एवं ए0 सी0 पी0 श्री देवेन्द्र यादव के साथ अन्य पुलिस कर्मी भी उपस्थित रहे। विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान एवं आई0 पी0 एस0 श्री विरेन्द्र विज ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय की उपाध्यक्षा एवं प्रधानाचार्या तथा अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

विद्यालय के छात्रों ने ‘सेव अर्थ’ के नाम से एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जिसमें छात्रों ने सडक़ सुरक्षा नियमों एवं हेलमेट की अनिवार्यता को भी दर्शाया। विद्यालय के छात्रों ने साईकिल रैली के माध्यम से यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस रैली में विद्यालय के अध्यक्ष के साथ आई0 पी0 एस0 विरेन्द्र विज ने भी भाग लिया। यातायात विभाग के द्वारा जनवरी माह को सडक़ सुरक्षा के रूप में मनाया एवं अलग-अलग दिन में अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। 

इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्री विरेन्द्र विज ने सभी बच्चों से कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और बच्चों के द्वारा ट्रैफिक के नियमों का समाज में सरलता से बातया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने ट्रैफिक के नियमों के विषय में भी बताया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री ऋषिपाल चौहान ने भी कहा कि हमें पुलिस का सहयोग करना चाहिए। टै्रफिक के नियमों का पालन स्वयं करना चाहिए। ट्रैफिक के नियमों का पालन करना तो हमारा नैतिक कत्तव्र्य है। पुलिस की भूमिका देश की सेवा में महत्वपूर्ण है अत: नियमों के प्रति हमें स्वयं ही सजग होना चाहिए। 

Tuesday 23 January 2018

डीएवी शताब्दी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सतीश आहूजा लगातार दूसरी बार सम्मानित

डीएवी शताब्दी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सतीश आहूजा लगातार दूसरी बार सम्मानित

फरीदाबाद 23 जनवरी।  एनएच तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सतीश आहूजा को लगातार दूसरी पर जन कल्याणकारी गतिविधियों को श्रेष्ठ तरीके से क्रियाविंत करने पर प्रदेश के राज्यपाल  प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी द्वारा चंडीगढ़ में सम्मानित किया गया है। शहर के सिर्फ दो लोगो को कांस्य पदक से नवाजा गया उसमे डॉ आहूजा एक है ।  प्रिंसिपल डॉण् आहूजा के शहर पहुंचने पर कैंपस में प्रोफेसर, लेक्चरर व छात्रों ने जोरदार स्वागत किया।

यह सम्मान रेडक्रास सोसायटी को 2014.2015 से 2016.2017  तक के वित वर्षो के दौरान विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी गतिविधियों को श्रेष्ठ तरीके से क्रियांवति करने के लिये विभिन्न क्षेत्रों में महामहिम राज्यपाल  ने सम्मानित किया। प्रिंसिपल डॉ आहूजा को कांस्य पदक मिला है। इनके साथ कॉलेज के यूथ रेडक्रास सलाहकार प्रोफेसर दिनेशचंद्र कुमेड़ी को भी  सम्मान से नवाजा गया। प्रिंसिपल डॉ आहूजा को सभी ने बधाई दी है। डीएवी कॉलेज शैक्षणिक के साथ सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति काफी संवेदनशील हैं। कॉलेज में छात्रों को अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति सकारात्मक रूप से संवेदनशील बनाने के लिए विभिन्न तरह के प्रोजेक्ट चलाया जाता है। जिससे वे सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। स्वागत के मौके पर डॉ डी पी वैद, अरुण भगत, डॉ सविता भगत, डॉ ज्योति राणा, डॉ नरेंदर दुग्ग्ल, मुकेश बंसल, डॉ जितेंदर ढुल्ल, डॉ अंकुर अग्गरवाल, वीरेंदर वशिन, आर बी सिंह, सरोज कुमार, प्रमोद कुमार, आनंद सिंह, महेन्दर सिंह,अनिल एवं अन्य लोग मौजूद थे
मानव रचना विश्वविद्यालय में ‘चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

मानव रचना विश्वविद्यालय में ‘चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास’ पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 फरीदाबाद 23 जनवरी।  मानव रचना विश्वविद्यालय और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सहयोग से चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के विषय पर तीन दिसवीय कार्यशाला (January 23-25, 2018) की शुरुआत की गई। इस मौके पर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रधान डॉ. प्रशांत भल्ला और कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सत्या भल्ला ने हरियाणा राष्ट्रीय स्वंय सेवा संघ के सह-संचालक पवन जिंदल और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी को तुलसी का पौधा देकर उनका स्वागत और स्मृति चिन्ह देकर उनका धन्यवाद किया।

तीन दिन तक चलने वाली इस कार्यशाला में कई सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के शिक्षक हिस्सा लेने पहुंचे। कार्यशाला का मुख्य मकसद शिक्षकों का चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास करना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन जिंदल ने यहां रोचक अंदाज में सभी को रिश्तों की अहमियत बताई। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी ने कहा कि, शिक्षा का मूल-आधार एकाग्रता है। हम इस कार्यशाला में समस्या नहीं समाधान की चर्चा करेंगे।

इस मौके पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सत्या भल्ला ने उम्मीद जताई कि आने वाले दो दिन में सभी शिक्षक बहुत कुछ सीखेंगे, जिसका सीधा फायदा छात्रों को होगा।

इस कार्यशाला में फरीदाबाद की बीईओ अनीता शर्मा, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांतीय संरक्षक मोतीलाल गुप्ता और प्रोफेसर आलोकदीप,  मानव रचना विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के सभी शिक्षक, मानव रचना इंटरनेशन स्कूलों की डायरेक्टर संयोगिता शर्मा, प्रोफेसर छवि भार्गव शर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, समाज सेवी नीरा तोमर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।