Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Wednesday 22 November 2023

 शादियों के सीजन के चलते फरीदाबाद पुलिस की ट्रेफिक एडवाइजरी

शादियों के सीजन के चलते फरीदाबाद पुलिस की ट्रेफिक एडवाइजरी

सभी मैरिज गार्डन, वाटिका, रिजॉर्ट, बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, होटल इत्यादि अपने यहां आने वाले यात्रियों की पार्किंग की व्यवस्था करें सुनिश्चित, उनकी वजह से यातायात में परेशानी होने पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई


अवैध पार्किंग में वाहन खड़ा करके रास्ता जाम करने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कानूनी कार्रवाई-फरीदाबाद पुलिस


फरीदाबाद:  जैसा कि आपको विदित है कि शादियों के सीजन के चलते बाजार में भीड़ बढ़ जाती है तथा ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी के मद्देनजर डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के दिशा निर्देश के तहत ट्रेफिक एडवाइजरी जारी की गई है ताकि आमजन को यातायात में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और वह बिना परेशानी के अपने गंतव्य तक पहुंच सके।


पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि दिसंबर जनवरी महीने में शादियों का सीजन रहता है जिसकी वजह से बाजार और विवाह स्थलों में बहुत ज्यादा भीड़ एकत्रित होती है। शादियों के सीजन में एकत्रित होने वाली यह भीड़ अपने वाहनों को जहां-तहां जगह देखकर पार्क कर देते हैं और यह नहीं समझते कि इसकी वजह से सड़क पर जाम लग सकता है। पुलिस प्रवक्ता ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर अवैध पार्किंग ना करें इसकी वजह से बहुत अधिक जाम लगता है जिसकी वजह से आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। अपने कार्यस्थल पर आने जाने वाले लोग इसकी वजह से बहुत लेट पहुंचते हैं और ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ जाती है। यात्री सड़क किनारे वाहन न खड़ा करें क्यूंकि इसकी वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। ऑटो चालक बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थान पर अपना ऑटो न खड़ा करें अन्यथा उनके चालान काटे जाएंगे। बिना पार्किंग के वहां खड़ा पाया जाता है तो पुलिस द्वारा उसे टॉ किया जाएगा। बाजार या भीड़भाड़ वाले स्थान पर वाहन चालक वाहन ले जाने से बचें। आमजन से अनुरोध है की सड़क पर पार्किंग ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करके दंडित किया जाएगा।

Sunday 19 January 2020

साईबर अपराध शाखा के प्रभारी संदीप मोर ने क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम पर ठगी करने वालों का किया भांडा फोड

साईबर अपराध शाखा के प्रभारी संदीप मोर ने क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम पर ठगी करने वालों का किया भांडा फोड

फरीदाबाद : 19 जनवरी I  क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम पर ठगी करने वालों का भांडा फोड
शिकायतकर्ता हरिहर कुमार पुत्र बसन्तु निवासी गांव कलौरा तहसील चांद जिला कैमूर बिहार हाल किरायेदार मकान नंबर 296 गली नंबर 3 भगत सिंह कालोनी बल्लबगढ ने एक शिकायत दी कि उसने एक एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाया था जिसका कभी प्रयोग नही किया और ना ही कभी उसका पिन जनरेट कराया, फिर भी उसके खाते से 18 हजार रु. बिना उसकी मर्जी के घोखे से निकाल लिये गये। जिस पर साईबर अपराध शाखा की जांच उपरान्त मुकदमा नंबर 473 दिनांक 26.07.2019 जेर धारा 419, 420 भा.द.स. थाना सैक्टर 7 फरीदाबाद में अभियोग अकिंत किया गया। 

उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार मुकदमा की तफतीश सहायक उप निरीक्षक कैलाश,साईबर अपराध शाखा द्वारा अमल मे लाई गई। श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री के.के.राव, भा.पु.से ने इसे संज्ञान लेते हुए आरोपियो को जल्द पकडने के निर्देश दिए। जिसके उपरान्त श्री लोकेन्द्र सिंह,भा.पु.से., पुलिस उपायुक्त सैन्ट्रल, फरीदाबाद ने निरीक्षक संदीप मोर, प्रभारी साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक कैलाश, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, मु.सि. नरेश कुमार, मु.सि. चरण सिंह, मु.सि. देवेन्द्र, EHC रामानन्द की एक टीम का गठन किया गया। दिनांक 16.01.2020 को उपरोक्त साईबर टीम ने तकनीक का प्रयोग व कडी मेहनत से निम्नलिखित आरोपी को गिरफतार किया गया।

1. नितिन भारद्वाज पुत्र स्व. जगदीष भारद्वाज निवासी डी.सी. 554 डबुआ कालोनी, फरीदाबाद। 

अनुसंधान के दौरान तथ्य सामने आया कि उपरोक्त आरोपी व उसका साथी एक्सिस सिक्योरिटी लिमिटेड कम्पनी के माध्यम से एक्सिस बैंक सैक्टर 7, फरीदाबाद में फिल्ड बाय का काम करते थे जों क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले व्यक्तियों से नये क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम पर काल करके कार्ड की सभी गुप्त जानकारिया व OTP धोखे से लेकर लोगों के खातो से पैसे निकाल लिया करते थे। आरोपी के साथी महेश इस तरह की कई वारदातों को अन्जाम दे चुका है।

बरामदगीः- 09 हजार रूप्ये। 

उपरोक्त आरोपी को बाद पुलिस रिमाण्ड 1 दिन माननीय अदालत के आदेशानुसार बन्द ज्यूडिशयल नीमका जेल कराया गया।

Saturday 6 July 2019

फरीदाबाद ने गुड़गांव को 75 रन से हराया

फरीदाबाद ने गुड़गांव को 75 रन से हराया

फरीदाबाद 6 जुलाई : गुरुग्राम टेरी क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 19 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और  गुड़गांव के बीच मैच खेला गया 

 इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के कोच हर्ष जाखड़ , कोच अनिकेत भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I गुड़गांव ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्यण लिया फरीदाबाद टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  48.4 ओवर में  10 विकेट पर  201  रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए  नमन ने 28 रन , हिमांशु कौशिक ने 26 रन , हर्षवर्धन सिंह ने 26 रन , कुलदीप ने 25 रन , मोहित मालिक ने 22 रन बनाए । 

गुड़गांव की और से गेंदबाजी करते हुए  अमान अल्वी   ने 4   विकेट , राघव सयाल ने 3 विकेट, संजीव ने 2 विकेट , जतिन सैनी ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुड़गांव की टीम ने  32.5 ओवर में 10 विकेट पर 126 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आर्यन कपूर ने 45 रन , अमान ने 27 रन , दक्षवीर ने 21 रन बनाएं । फरीदाबाद की और से  गेंदबाजी करते हुए आकाशदीप भाकर ओर हर्षवर्द्धन सिंह ने 3 - 3 विकेट ली , गौरव कुमार और कुलदीप ने 2-2 विकेट ली  । फरीदाबाद ने यह मैच 75 रन से जीता ।

Monday 10 December 2018

 हनी ट्रैप के मामले का खुलासा : युवती को 50000 लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

हनी ट्रैप के मामले का खुलासा : युवती को 50000 लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

फरीदाबाद 10 दिसंबर।  बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर पहले लाखो रुपए लेकर फिर और पैसे  मांग रही युवती को पुलिस ने 50000 रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया जहा से उसे 14 दिंनो की न्यायिक  हिरासत में भेज दिया गया है । फिलहाल पुलिस ने महिला को जिला  मामला फरीदाबाद का है जहां हनी ट्रेप के इस मामले के सामने आने के बाद लोग भी सन्न है । 

 बल्लभगढ़ महिला थाना पुलिस की गिरफ्त में नजर आ रही इस युवती पर आरोप है कि इसने  एक फौजी पर  बलात्कार का आरोप लगाकर समझौता करने के नाम पर उससे 3 लाख रुपए ले लिए  और फिर भी जब इसका दिल नहीं भरा  तो इसने 8 लाख रुपए और मांगे ।  जिसके बाद फौजी का परिवार महिला थाने जा पहुंचा  और उसने इसकी शिकायत दर्ज  कराई । परिवार ने बताया कि युवती उन्हें ब्लैकमेल कर रही है पहले ही वो उन्हें फसाने के नाम पर 3 लाख रुपए दे चुके है । बलात्कार जैसे आरोप से बचने के लिए उन्होंने ये पैसे दे दिए पर अब युवती फिर 8 लाख रुपए मांग रही है ।

 पीड़ित के पिता

 पुलिस के मुताबिक कुछ दिनों पहले उन्हें इस युवती ने शिकायत दी थी कि एक फौजी ने उसके साथ बलात्कार किया है पर जब तक वो मामला दर्ज करती तब तक युवती ने केस दर्ज न कराने की बात कही और बापस चली गयी । इसके कुछ दिन बाद उस फौजी का परिवार सामने आया जिसके खिलाफ युवती ने शिकायत दी थी ।  इसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर जांच शुरू की और  फिर  युवती को 50000 रिश्वत लेते हुए  रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । 

सविता रानी ( एसएचओ महिला थाना )

Saturday 8 December 2018

एनआईटी में 13 वर्षीय नाबालिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीनों ओर आरोपियों को किया गिरफ्तार

एनआईटी में 13 वर्षीय नाबालिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीनों ओर आरोपियों को किया गिरफ्तार


आरोपी पूर्व उर्फ़ अंकित उर्फ भूत पहले किया जा चुका था गिरफ्तार जिसका 5 दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने पर आज जेल भेजा गया है।

पीड़ित लड़की ने आज कुछ और नामों का किया  खुलासा ।

 इस संबंध में जज साहब के सम्मुख पिडिता के दोबारा बयान कराए गए और उसके आधार पर 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपी शकील अहमद पुत्र यसुफ निवासी फरीदाबाद जो कैंटर चलाता है विवाहित है और बाल बच्चे दार है।

दूसरा आरोपी आशिक पुत्र इलियास निवासी फरीदाबाद जो टैक्सी चलाता है बालिग है लेकिन अविवाहित है।

तीसरा आरोपी हरि भगत पुत्र सुभाष विवाहित है बाली गए और दुकान चलाता है।

तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है मेडिकल कराया जा रहा है।

कल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।

एक आरोपी अभी फरार है लेकिन पुलिस के रडार पर है जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। PRO CP Office