Showing posts with label Crime News. Show all posts
Showing posts with label Crime News. Show all posts

Tuesday 4 December 2018

सावधान :  नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले वाहनों पर दर्ज होगी एफआईआर : संजय कुमार पुलिस आयुक्त

सावधान : नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वाले वाहनों पर दर्ज होगी एफआईआर : संजय कुमार पुलिस आयुक्त

फरीदाबाद 4 दिसम्बर । ट्रैफिक सुधार हेतु पुलिस आयुक्त फरीदाबाद ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और रोड सेफ्टी ऑफिसर के साथ की मीटिंग। पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार ने आज दिनांक 3 दिसंबर 2018 को अपने कार्यालय में सभी ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर फरीदाबाद शहर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के बारे में चर्चा की।

इस दौरान पुलिस आयुक्त के अलावा मुख्यालय श्रीमती नीतिका गहलोत, डीसीपी ट्रेफिक श्री लोकेंद्र, एसीपी ट्रैफिक श्री देवेंद्र यादव, एसीपी ट्रैफिक श्री रविंद्र कुंडू के अलावा एसएचओ ट्रैफिक एवं सभी जोनल ऑफिसर और आरएसओ मौजूद थे।

फरीदाबाद में ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए श्रीमान पुलिस आयुक्त ने मीटिंग में चर्चा करते हुए कहा कि जिस जिस एरिया में पीक आवर के समय जाम की समस्या रहती है वहां पर और पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे ताकि ट्रैफिक को सुचारु रुप से चलाया जा सके।

हाईवे एवं अन्य रोड पर बने कटो पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि वह कट ठीक है या गलत है। यह देखा जाएगा कि कोई कट ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने में अवरुद्ध तो नहीं कर रहे हैं तो ऐसे कट को बंद किया जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया की पुलिस आयुक्त ने सभी ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वाले वाहन चालको के खिलाफ चालान के अलावा एफआईआर दर्ज की जाए।

उन्होंने कहा कि रोड पर अव्यवस्थित रूप से चलने वाले ऑटो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी अगर कोई भी ऑटो ड्राइवर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उनको बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त ने कहा है कि ट्रैफिक पुलिस चालान काटते समय पब्लिक के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनको बताएं कि उन्होंने ड्राइविंग करते समय क्या गलती की है जिसके कारण उनका चालान किया जा रहा है।

उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि वो ट्रैफिक नियमों का पालन करें और ट्रफिक को सुचारू रूप से चलाने में पुलिस के सहायक बने। नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी

Monday 26 November 2018

पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएगा: संजय सिंह नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर

पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएगा: संजय सिंह नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर

फरीदाबाद 26 नवंबर । कमजोर तबके की पहुंच भी कानून तक हो यह सुनिश्चित किया जाएगा - अपनी हद से बाहर जाकर काम करने वाली पुलिस पर भी होगी कार्यवाही - फरीदाबाद के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय सिंह ने आज प्रेस वार्ता के जरिये साफ़ किया पुलिस की मुख्य जिम्मेवारी कानून व्यवस्था बनाय रखने की होती है जिसे फरीदाबाद जिले में और पुख्ता किया जाएगा। उन्होंने कहा की कानून की पालना का मतलब सिर्फ पब्लिक से कानून की पालना करवाना नहीं होता उसमे पुलिस भी शामिल है और यदि कोई पुलिसकर्मी अपनी हद से बाहर जाकर काम करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी। 

 फरीदाबाद जिले के पुलिस कमिश्नर आफिस का है जहाँ आज नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय सिंह आज मीडिया से रूबरू हुए.गौरतलब है की पुलिस कमिश्नर संजय सिंह कुछ साल पहले एडिशनल पुलिस कमिश्नर के तौर पर फरीदाबाद में अपनी सेवाएं दे चुके है और अब वह एक बार फिर पुलिस कमिश्नर के रूप में जिले की कमान संभाल रहे है. मिडिया को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर संजय सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा की संविधान के अनुसार पुलिस की जो जिम्मेवारी है उसे बखूबी निभाया जाएगा। उन्होंने कहा की पुलिस की मुख्य जिम्मेवारी कानून व्यवस्था बनाय रखने की होती है जिसे और पुख्ता किया जाएगा और जिले में  बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए उसमे कमी की जायेगी। उन्होंने कहा की उनकी कोशिश होगी की कमज़ोर तबके के लोगो को न्याय मिल सके ताकि कमजोर तबके की पहुंच कानून तक बनी रहे. वहीँ ट्रेफिक व्यवस्था के मुद्दे पर उन्होंने कहा की सिमित साधनो के चलते ट्रेफिक व्यवस्था में सुधार किया जाएगा जिसमे हम मीडिया और पब्लिक का सहयोग भी लेना चाहेंगे।  उन्होंने साफ़ किया की कानून की पालना का मतलब यह नहीं की सिर्फ पब्लिक ही कानून की पालना करे. जबकि पुलिस भी इसी दायरे में आती है और अगर पुलिस भी अपनी हद से बाहर जाकर काम करेगी तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही निश्चित रूप से होगी। 

Wednesday 21 November 2018

क्राइम ब्रांच प्रभारी विमल कुमार ने देशभर में 7 मर्डर करने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच प्रभारी विमल कुमार ने देशभर में 7 मर्डर करने वाले मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद 21 नवंबर । फरीदाबाद में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का भी हुआ खुलासा ,आरोपियों के खिलाफ कई राज्यों में चोरी एवं लूट के सैकड़ों मामले हैं, दर्ज । आपको बताते चलें कि दिनांक 29-04-2018 को सेक्टर 24 इंडस्ट्रियल एरिया फरीदाबाद में लगभग 25 वर्षीय युवक की आरोपी जगतार और उसके साथी जहांगीर निवासी दिल्ली ने मिलकर लोहे की रॉड से पीट-पीटककर हत्या कर दी थी जिस पर थाना मुजेसर में  मुकदमा नंबर 284 धारा 302 201, 34, आईपीसी  के तहत  दर्ज किया गया था। 

मृतक की शिनाख्त ना होने की वजह से पुलिस ने इस मामले में अदम पता रिपोर्ट दाखिल कर दी थी।

पुलिस कार्यवाही:- श्रीमान पुलिस आयुक्त श्री संजय कुमार IPS के दिशा निर्देश पर श्री लोकेंद्र सिंह डीसीपी क्राईम के नेतृत्व में कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने फरीदाबाद में हुए ब्लाइंड मर्डर केस  सहित 7 मर्डर करने वाले एवं लूट और चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

पुलिस टीम:- प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 इंस्पेक्टर विमल कुमार, एएसआई अशोक कुमार, एचसी संदीप कुमार, एचसी सोमवीर।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों का विवरण:- 

1. जगतार सिंह उर्फ सरदार पुत्र माल सिंह निवासी गांव इस्माइलपुर जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा।

2. प्रेम नाथ उर्फ पिंटू पुत्र राम भरत निवासी गांव फूलपुर कलवारी जिला बस्ती उत्तर प्रदेश।

3. गणेश गिरी पुत्र मोहन गिरी निवासी गांव सिमर स्वरूप जिला छपरा बिहार।

डीसीपी क्राइम श्री लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि दिनांक 29 अप्रैल 2018 को मामूली कहासुनी पर आरोपी जगतार एवं उसके साथी जहांगीर ने मिलकर मृतक अरविंद की हत्या कर दी थी। मृतक अरविंद जगतार के साथ बेलदारी का काम करता था और लेबर चौक मुजेसर पर ही बैठता था जो बिहार का रहने वाला था।

इसके अलावा आरोपियों ने अन्य हत्या एवं लूट की वारदात करने की बात कबूली है जो इस प्रकार है:- 

वारदात नं. 1 :- 

दिनांक 8 नवंबर 2018 को आरोपी जगतार, प्रेमनाथ, एवं गणेश व उसके साथी मिथलेश मिश्रा और राजेश शर्मा ने मिलकर सूरत गुजरात में कपड़ा फैक्ट्री के गार्ड की पत्थर से बर्बरता पूर्वक हत्या करके फैक्ट्री से माल लूट कर भाग गए थे।

वारदात नं. 2 :- 

दिनांक 8 नवंबर 2015 को कुरुक्षेत्र हरियाणा में आरोपी जगतार ने घर में घुसकर एक औरत का गला चाकू से रेत कर उसकी हत्या कर दी थी महिला के द्वारा पहने हुए गहने एवं घर से नगदी वगैरह लूट कर फरार हो गया था मृतक महिला मूर्ति देवी आरोपी जगतार की जानकार थी।

वारदात नं. 3 :- 

दिनांक 31 अगस्त 2008 को शहर संगरूर पंजाब मे आरोपी जगतार ने बर्फ तोड़ने वाले सुए से कबाड़ा गोदाम मालिक पर ताबड़तोड़ वार कर के मौत के घाट उतार दिया था व उसके घर में रखे कैश तथा गहने लेकर फरार हो गया था।

वारदात नं.  4:- 

दिनांक 14 जून 2005 को कुरुक्षेत्र हरियाणा मे आरोपी जगतार ने अपने जानकार युवक पवन की सूचना पर लूट की नियत से घर में घुसकर मकान मालिक कारोबारी कि उस्तरा से गला रेत कर हत्या कर दी थी तथा नगदी व जेवरात चोरी करके फरार हो गया था।

वारदात नं. 5 :- 

वर्ष 2016 में पलवल रेलवे स्टेशन पर आरोपी जगतार ने 30 वर्षीय युवक की गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी थी व करीब ₹10,000 रुपया छीनकर फरार हो गया था।

वारदात नं. 6 :- 

वर्ष 2016 में नरेला रेलवे स्टेशन दिल्ली में आरोपी जगतार ने एक व्यक्ति को रुपया गिनते हुए देख लिया था जिसके बाद आरोपी ने उस व्यक्ति की अपने साथी जहांगीर के साथ मिलकर हत्या कर दी थी तथा ₹50,000 रुपया लेकर फरार हो गया था।

वारदात नं.  7:- 

आरोपी ने थाना मुजेसर फरीदाबाद एरिया में दिनांक 19 नवंबर 2018 को घातक हथियारों के साथ लुट एवं डकैती करने के लिए योजना बनाई थी।

प्रभारी क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 इंस्पेक्टर विमल ने बताया कि देशभर के लगभग 10 जेलों में मुख्य आरोपी जगतार रह चुका है। 

आरोपी जगतार आर्म्स एक्ट एवं एनडीपीएस एक्ट एवं चोरी के विभिन्न मामलों में पकड़े जाने के बाद भी मर्डर के बारे में आरोपी से कोई भी पुलिस खुलासा नहीं करवा पाई थी।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि  मुख्य आरोपी जगतार देश भर की इन जेलों में रह चुका है:- 

सेंट्रल जेल लुधियाना, सेंट्रल जेल पटियाला, सिक्योरिटी जेल संगरूर, अंबाला जेल, कुरुक्षेत्र जेल, जींद जेल, सोनीपत जेल, डासना जेल गाजियाबाद, हरदोई जेल एवं आगरा जेल।

उन्होंने बताया कि आरोपी देश के लगभग 50 शहरों में वारदातों को अंजाम दे चुका है जिसमें से कुछ प्रमुख स्थान इस प्रकार है:- 

मुंबई, गोवा, सिलीगुड़ी, औरंगाबाद, नरवाना, मोहाली, चंडीगढ़, रोहतक, दिल्ली, लुधियाना, सूरत, संगरूर, कुरुक्षेत्र, अंबाला, नोएडा, और फरीदाबाद प्रमुख स्थान है।

आरोपी जगतार ने बताया कि वह काली माता का भगत है और किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले काली माता के  मंत्रों का 108 बार जाप करता था।

गिरफ्तार 3 आरोपियों से दो पिस्टल एक चाकू एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

आज आरोपियों को अदालत में पेश कर अदालत से 3 दिन का रिमांड लिया गया है जो आरोपियों से और भी वारदात के खुलासा होने की संभावना है।,,,, फरीदाबाद के ब्लाइंड एरिया में शामिल आरोपी जहांगीर की गिरफ्तारी अभी बकाया है जिसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Monday 29 October 2018

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ओर रविंदर ने पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर भागने वाला आरोपी किया ग्रिफ्तार

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर ओर रविंदर ने पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर भागने वाला आरोपी किया ग्रिफ्तार

फरीदाबाद 29 अक्टूबर । 3 जिलों के कुख्यात बदमाशों से पूछताछ के बाद दर्जनों हत्याओ और हत्या के प्रयासों के जुर्म में जेल में बंद आरोपी विकास दलाल को पुलिस की गिरफ्त से हथियारों के बल पर छुड़ाने के जुर्म में 7 बदमाश काबू।

जेल में बंद आरोपी विकास दलाल जो दर्जनों भर हत्याओं हत्या के प्रयासों लूट डकैती फिरौती इत्यादि की वारदातों में फरीदाबाद नीमका जेल में बंद था। दिनांक 8 अक्टूबर 2018 की सुबह जब आरोपी विकास दलाल को पुलिस गार्द मेडिकल के लिए लेकर आई तो अचानक से एक लड़का फायर करता हुआ विकास दलाल को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा कर भागने लगा इसी दौरान उसने कई फायर किए जिसमें एक व्यक्ति आम आदमी भी घायल हो गया था।

प्लान के मुताबिक दूसरा लड़का बाइक स्टार्ट कर मेन गेट के पास खड़ा था आरोपी विकास दलाल बाइक पर बैठा और वहां से फरार  हो गए थे।

पुलिस कमिश्नर साहब ने तुरंत इस पर संज्ञान लेते हुए इस अपराध की जांच सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप मोर को सौप थी।

 पुलिस कमिश्नर के आदेशानुसार पुलिस उपायुक्त श्री लोकेन्द्र सिंह आईपीएस के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए  क्राइम ब्रांच इंचार्ज संदीप मोर ने अपने स्टाफ व  क्राइम ब्रांच सैक्टर 85 इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रविंदर की टीम से तकनीकी टीम व रेडिंग टीम, व  अपने खास मुखबरो इत्यादि को तुरंत प्रभाव से गठित कर इन अपराधियों को पकड़ने के  निर्देश दिए थे।

करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पता लगा कि आरोपी विकास दलाल अपने साथियों के साथ हाईवे मथुरा रोड से होते हुए यूपी की तरफ भागा है सीसीटीवी फुटेज में युवकों की पहचान के लिए अलग-अलग टीमें जिला झज्जर यूपी सोनीपत इत्यादि एरिया में जहां पर विकास दलाल के  केसवार साथी पहले से जेलों में बंद है और जेल से रिहा हो चुके हैं या फिर जमानत पर है ये मनजीत महाल गैंग के सदस्य अपराधी प्रदीप सोलंकी , ललित उर्फ़ लादेन , राहुल व् मोहित उर्फ़ माया , प्रदीप उर्फ़ धोला को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर भगोड़े विकास दलाल के सम्बन्ध में पुछताछ की गई  और अन्य करीब 35 से 40 ऐसे कुख्यात अपराधियों से भी पूछताछ की गई जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज में आये सभी आरोपियों की पहचान करवा दी।

तकनीकी टीम में सैक्टर 85 क्राइम ब्रांच की टीम से स्वयम इंचार्ज रविंदर कुमार ,सैक्टर 30 क्राइम ब्रांच से सिपाही मनोज कुमार साइबर सेल की समस्त टीम का से केस को सुलझाने में अहम योगदान रहा

आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि संदीप निवासी छपरौला जो आरोपी विकास दलाल के साथ जेल नीमका में काफी समय तक बंद था दोनो में गहरी दोस्ती है आरोपी संदीप की एक मर्डर के केस में 20 साल की सजा हो चुकी है जो जमानत पर बाहर आया हुआ है आरोपी संदीप ने पूरे घटनाक्रम को करवाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से हॉस्पिटल के आसपास की रेकी करवाई व 3 दिन पहले ही बदमाशों 7 बदमाशो को फरीदाबाद बुला लिया और घटना के दिन सभी बदमाशों को अलग अलग फिल्मी स्टाइल में कार्य सौंप दिया जिनमें से एक बदमाश को विकास के साथ पुलिस गार्द पार्टी पर फायर करते हुए भागने की ,दो बदमाशों को बाइक स्टार्ट रख कर  मेंन गेट पर खड़े रहने की ओर आरोपी विकास दलाल को हॉस्पिटल से लेकर तिकोना पॉर्क के पास खड़ी गाड़ीयो तक पहुँचाने की व दो बदमाशों को अलग अलग दो गाड़ियों को तिकोना पार्क के पास  स्टार्ट कर तैयार रहने की, एक बदमाश को  इसलिए चिली स्प्रे दिया गया था की यदि कोई भी आम जनता या पुलिस के साथ झड़प इत्यादि हो तो उनकी आंखों में स्प्रे मार देना है , दो बदमाशो को असला लेकर मेंन गेट पे तैनात किया गया था ताकि कोई भी घटना के समय गेट को बंद न कर दे और इन सब के बावजूद भी बात ना बने तो पब्लिक और पुलिस पार्टी पर फायर करने को कहा गया था सभी बदमाशो के पास अवैध असले थे ।

गिरफ्तार आरोपी :-
1. संदीप पुत्र विजेंदर निवासी गांव छपरौला थाना सदर पलवल 
2. आशीष पुत्र राम कुमार निवासी गाँव रोहना जिला मुजफ्फरनगर यू.पी 
3. कविंदर पुत्र पुष्कर निवासी कसौली जिला मुजफ्फरनगर यू.पी 
4. सोहन सिंह उर्फ सोनू पुत्र कुंवरपाल निवासी गाँव हताना थाना छाता मथुरा यूपी 
5. प्रशांत उर्फ सोनू पुत्र रामप्रसाद निवासी पलवल 
6. प्रदीप उर्फ धोला पुत्र बेड़ा सिंह निवासी गांव बहराणा जिला झज्जर 
7. हासिम पुत्र इलियास निवासी गाँव नंगला सिरौली थाना कोसी मथुरा यू.पी 

आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग 

एक पल्सर मोटरसाइकिल 
एक गाड़ी टोयोटा कोरोला 
एक गाड़ी मारुति स्विफ्ट 
तीन तमंचे 315 बोर 
2 तमंचे 12 बोर 
4 रौंद 12 बोर 
6 रोंद 315 बोर 
आरोपी विकास दलाल की शर्ट 

सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर थे जिनसे उपरोक्त असला, व्हीकल इत्यादि बरामद कर आज सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।

Wednesday 24 October 2018

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर और रविंदर की टीम ने जान से मारने की धमकी और फिरौती मांगने वाले युवक को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच प्रभारी संदीप मोर और रविंदर की टीम ने जान से मारने की धमकी और फिरौती मांगने वाले युवक को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद 24 अक्टूबर । पुलिस आयुक्त  अमिताभ सिंह  ढिल्लों व  पुलिस उपायुक्त अपराध  श्री  लोकेंद्र सिंह आईपीएस के दिशा निर्देश पर  कार्य करते हुए टीम संदीप मोर ने शहर के महापौर मनमोहन गर्ग पुत्र श्री पोखर मल गर्ग निवासी 1306 डी सेक्टर 14 फरीदाबाद से गवाही ना देने और जान से मारने की धमकी देकर ₹500000 की फिरौती पत्र द्वारा मांगने के जुर्म में दीपक उर्फ दीपू निवासी अजरौंदा को गिरफ्तार कर लिया है

आपको अवगत करा दे की  मनमोहन गर्ग जो कि जिला फरीदाबाद में महापौर के पद पर कार्यरत है करीब 1 साल पहले मनमोहन गर्ग  के बेटे व आरोपी दीपक उर्फ दीपू निवासी अजरौंदा के बीच झगड़ा हो गया था जिसमें मनमोहन गर्ग के बेटे सिद्धार्थ के दीपक उर्फ दीपू ने हाथ पैर तोड़ दिए थे जिस पर दीपक के खिलाफ थाना सेंट्रल में मुकदमा दर्ज रजिस्टर हुआ था अब उसी मुकदमा में गवाही की तारीख  आने के बाद दीपक उर्फ दीपू ने अपने खिलाफ गवाही ना देने का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी देकर एक पत्र 13 अक्टूबर 2018 को डाक द्वारा मनमोहन के घर भिजवा दिया जिसमें साफ-साफ लिखा गया था कि यदि तुमने मेरे खिलाफ गवाही दी तो इसका अंजाम बुरा होगा जान से मारने की धमकी देते हुए ₹500000 की रंगदारी भी मांगी मनमोहन सिंह ने समय रहते इसकी सूचना पुलिस को दे दी

 जिस पर अभियोग संख्या 1057 दिनांक 20 10 2018 धारा 387 506 भारतीय दंड संहिता थाना फरीदाबाद सेंट्रल दर्ज रजिस्टर किया गया 

इस पर कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 24.10.18 को 

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक उर्फ दीपू पुत्र घनश्याम निवासी अजरौंदा को गिरफ्तार को गिरफतार कर अदालत मे पेश कर  पूछताछ के लिए 1 दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।