Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Friday 20 December 2019

मानव रचना में 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 11 जनवरी 2020 की ट्रॉफी का आगाज

मानव रचना में 13वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज 11 जनवरी 2020 की ट्रॉफी का आगाज

फरीदाबाद, 20 दिसंबर 2019: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में डॉ. ओपी भल्ला मेमोरियल कप 12वें कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज का आगाज 11 जनवरी 2020 को होने जा रहा है। इस साल कुल 26 कॉर्पोरेट टीम हिस्सा ले रही हैं। इसी को लेकर मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान सभी 26 टीमों के कैप्टन, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वीपी डॉ. अमित भल्ला और डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार मौजूद रहे। कॉर्पोरेट क्रिकेट कप की शुरुआत मानव रचना के संस्थापक डॉ. ओपी भल्ला ने की थी। उनका मानना था कि काम के साथ-साथ हर किसी को खेलों में भी आगे बढ़ना चाहिए, ताकि मानसिक विकास भी हो सके।

इस साल दिल्ली एनसीआर से मारुति-सुजूकी (गुरुग्राम), होंडा कार इंडिया लिमिटेड (ग्रेटर नोएडा), एस्कॉर्ट्स कंस्ट्रक्शन (फरीदाबाद), नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (दिल्ली), जेसीबी इंडिया लिमिटेड (बल्लबगढ़), एसेंचर प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम), नॉर ब्रेम्से प्राइवेट लिमिटेड (पलवल), डाबर इंडिया (गाजियाबाद), मेटाफैब प्राइवेट लिमिटेड (फरीदाबाद), आजतक, आईआईएफएल वेल्थ (दिल्ली), एशियन अस्पताल (फरीदाबाद), सर्वोदया अस्पताल (फरीदाबाद), हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड (गुरुग्राम), लॉयर्स स्पोर्ट्स एसोसिएशन (सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली), नैशनल हाइड्रो पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (फरीदाबाद), केपीएमजी ग्लोबल सर्विसिस (गुरुग्राम), मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (फरीदाबाद), होंडा मोटरसाइकिल प्राइवेट लिमिटेड (गुरुग्राम), फोर्टिस अस्पताल (फरीदाबाद), एसीई (फरीदाबाद), प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (दिल्ली), इंडियन ऑयल (आर एंड डी फरीदाबाद), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कोर्पोरेशन लिमिटेड (दिल्ली), एडिडास (गुरुग्राम) की टीम हिस्सा ले रही हैं।


आपको बता दें, ट्रॉफी के अनावरण के दौरान सभी टीम्स की जर्सी कप्तान को दी। चैलेंज के पहले फेज में लीग मैच खेला जाएगा और इसके बाद नॉक-ऑउट मैच होंगे। बेस्ट नॉक-ऑउट मैच खेलने वाली टॉप चार टीमों को मोटर बाइक दी जाएगी। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट मैचों के लिए क्वालीफाई करेंगी। यह चैंपियनशिप 11 जनवरी 2020 को शुरू होकर 21 मार्च 2020 को संपन्न होगी।

Thursday 19 December 2019

फरीदाबाद  क्रिकेट अकादमी  ने अचीवर्स  क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया

फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी ने अचीवर्स क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया

 फरीदाबाद  : 5th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी ने अचीवर्स क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया I  

 यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 30 –30 ओवर का था ये मैच यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी और अचीवर्स क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया ।अचीवर्स क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का  निर्यण लिया अचीवर्स क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 28.3 ओवर में 10 विकेट पर 156  रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अंकित कुमार ने 56 रन,हार्दिक शर्मा और नमन तिवारी ने 29 रन बनाए

यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए हरीश और गुलशन कुमार ने 3-3 विकेट, आदर्श मौर्या ने 2 विकेट और हर्ष दलाल और आयुष  भट्ट  ने 1-1  विकेट लिए

 इस लक्ष्य का पीछा करते हुए यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकादमी की टीम ने 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 161  रन बनाकर लक्ष्य  को हासिल किया  । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए आयुष भट्ट ने 92 रन, अमित ने 56  रन बनाए अचीवर्स क्रिकेट अकादमी की और से  गेंदबाजी करते हुए लक्ष्य बंसल  ने 1 विकेट लिया
मैंन ऑफ़ दा मैच आयुष भट्ट को दिया गया I

Wednesday 18 December 2019

एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया

एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया

फरीदाबाद : 19 दिसम्बर : 5th ऑल इंडिया रविंदर फागना अंडर 17 क्रिकेट टूर्नामेंट में एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने वर्षा क्रिकेट अकादमी को 124 रन से हराया I  

 यह मुकाबला रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी पाली सिथत मैदान पर खेला गया I इस मौके पर बीबीसीआई कोच धर्मेंदर फागना ने बताया कि यह मैच 35 –35 ओवर का था ये मैच वर्षा क्रिकेट अकादमी और एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी के साथ खेला गया । एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का  निर्यण लिया एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 35 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए झील ने 54 रन और मुजीब अहमद ने 29 रन बनाए ।

वर्षा क्रिकेट अकादमी की और से गेंदबाजी करते हुए जयंत पंचाल ने 3 विकेट, सोनू खोली ने 2 विकेट और आकाश मिश्रा ने 1 विकेट लिया

 इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्षा क्रिकेट अकादमी की टीम को 18 ओवर में 10 विकेट  पर 62 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए गौरव पांडेय ने 25 रन, वैभव ने 9 रन बनाए एमरॉल्ड क्रिकेट अकादमी की और से  गेंदबाजी करते हुए तुषार चौहान ने 4 विकेट, नीरज चौधरी ने 3 विकेट,  विकाश कुमार  ने 2 विकेट  और अर्जुन  ने 1 विकेट लिया
मैंन ऑफ़ दा मैच तुषार चौहान को दिया गया I

Tuesday 17 September 2019

5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज

फरीदाबाद : 17 सितम्बर I  5th ऑल इंडिया रविंद्र फागना अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में 18 सितंबर से 25 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है. 

इस संबंध में जानकारी देते हुए एकेडमी के मुख्य कोच धर्मेंद्र फागना ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जो 4 पूल में विभाजित की गई है. कुल 31 मैच खेले जाएंगे और यह मैच 50-50 ओवर का होगा. 
फागना ने बताया कि 18 तारीख को प्रथम मैच युवराज सिंह क्रिकेट अकेडमी और यंग फरीदाबाद क्रिकेट अकेडमी के बीच खेला जाएगा. 

मैच की ओपनिंग पर बतौर मुख्य अतिथि नवीन नेगी फार्मर रणजी ट्रॉफी प्लेयर, संजू शर्मा फार्मर रंजी ट्रॉफी प्लेयर उपस्थित रहेंगे।

सतीश फागना प्रेसिडेंट रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लबइस ने बताया कि इस टूर्नामेंट में आईसीसी के जो रूल्स है वही मान्य होगा और इसमें पूरे भारतवर्ष से इंडिया के प्लेयर्स खेलने आएंगे। सतीश फागना ने कहा कि टूर्नामेंट कराने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अच्छा प्लेटफार्म मुहैया कराना है ताकि बच्चे अंडर-19 इंडिया और रणजी ट्रॉफी में भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि रविंद्र फागना क्रिकेट अकेडमी का हमेशा से यह ध्याय रहा है कि इस एकेडमी से बच्चे उच्च स्तर के खिलाड़ी बने. इसलिए यहां एकेडमी में नेशनल एवं इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ियों को भी एकेडमी में बुलाया जाता है जिससे की उभरते खिलाड़ियों को प्रेरणा मिल सके.

Saturday 14 September 2019

सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता

सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच हरिसिंह क्रिकेट अकादमी ने जीता

फरीदाबाद : 14 सितम्बर I  सातवां ऑल इंडिया रविंद्र फागना टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन पाली स्थित रविंद्र फागना अकादमी में हरि सिंह क्रिकेट अकादमी और हरियाणा क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। हरि सिंह क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। हरियाणा क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गवां कर 141 बनाये जिसमे बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने 38 बॉल में 55 रन बनाये तथा हर्षित कौशिक ने 40 गेंद में 40 बनाये। 

हरि सिंह क्रिकेट अकादमी के तेज गेंदबाज प्रदीप पाराशर ने 4 ओवर में 3 विकेट और गगन सोधी ने 4 ओवर में 2 विकेट, वही हर्षित चौधरी और अंकित डब्बास ने 1- 1 विकेट हासिल किया। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करते हुए हरि सिंह क्रिकेट अकादमी के धुरंधर बल्लेबाज आर्यन कपूर ने 30 गेंद में 42 रन और अंकित डब्बास ने 32 गेंद में 34 रन की पारी के सहयोग से 19. 2 ओवर में 3 विकेट गंवाहकर 7 विकेट से मैच जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच प्रदीप पाराशर को दिया गया, मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट आर्यन कपूर को दिया गया तथा बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट फैज़ान आलम (रविंद्र फागना क्रिकेट अकादमी) को दिया गया।
सीरीज की आज फाइनल मैच की ओपनिंग पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विजय यादव, बीजेपी नेता यशवीर डागर, टैक्स डिप्टी उपायुक्त सुमित अरोरा ने की तथा समापन अवसर पर अतिथि के रूप में द्रोणाचार्य अवार्डी संजय भारद्वाज, पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा, गोल्ड मेडलिस्ट दीपक कुमार पहुंचे।

सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए अकादमी के प्रधान सतीश फागना और रविंद्र फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब एवं रविंद्र फागना टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन कवीन्द्र चौधरी, धर्मेंद्र फागना ने पुष्पगुच्छ भेट कर धन्यवाद किया