Showing posts with label Cricket. Show all posts
Showing posts with label Cricket. Show all posts

Friday 13 September 2019

सोमांश सिंह की घातक गेंदबाजी से फरीदाबाद जीता

सोमांश सिंह की घातक गेंदबाजी से फरीदाबाद जीता

 फरीदाबाद  : 13 सितम्बर I  ग्रेटर फरीदाबाद स्लेजहेमर क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 14 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और  महेंद्रगढ़ के बीच मैच खेला गया ,मैन ऑफ द मैच सोमांश सिंह  को दिया गया । 

 इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के बीसीसीआई लेवल ए कोच पवन अधाना भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I फरीदाबाद ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  50 ओवर में 5 विकेट पर 350 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए जतिन ने नाबाद 77 रन , करन रुतेला ने नाबाद 73 , आलोक यादव ने 61 रन , संदीप परिहार ने 50 रन , यश अधाना ने 15 रन  बनाए । 

महेंद्रगढ़ की  और से गेंदबाजी करते हुए तिलक ने 2 विकेट ओर दीपांश ने 2 विकेट , देवराज ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्रगढ़ की टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट पर 40 रन बनाकर हार का सामना करना पड़ा । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए देवराज 12 रन , सोमाय ने 6 रन , निशांत ने 5 रन बनाए । फरीदाबाद की और से  गेंदबाजी करते हुए सोमांश सिंह ने 8 विकेट , लक्की खान और यश  ने 1-1 विकेट  ली   फरीदाबाद ने महेंद्रगढ़ को  310 रन से हराया ।

Wednesday 11 September 2019

ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट :  मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर को मिला

ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट : मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर को मिला

फरीदाबाद : 11 सितम्बर  7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट, पाली स्थित रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में इनकम टैक्स और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब (दिल्ली) के बीच खेला गया. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से इनकम टैक्स को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. और इस मैच के मैन ऑफ द मैच अंडर-19 प्लेयर मयंक डागर रहे.

फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता लेकिन पहले बल्लेबाजी का मौका इनकम टैक्स को दिया जिसने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना पाया. टीम के बल्लेबाज जयंत यादव ने 41 रन बनाए और अरुण चपराना ने 26 रन बनाए. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मयंक डागर ने 4 ओवर में 15 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि दीपक कुमार ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने बैटिंग करते हुए 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाया. बल्लेबाज भारत सिंधवानी ने 54 रन बनाए और पारस डागर ने 35 रन बनाए. इनकम टैक्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरुण चपराना ने 2 विकेट लिए और अंकित चौधरी ने 1 विकेट लिए.



7th ऑल इंडिया रविंद्र फागना T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट पाली के रविंद्र फागना क्रिकेट एकेडमी में वशिष्ठ विद्यासदन क्रिकेट क्लब और सेहगल एंड चौधरी एक्स आई के बीच खेले गए मैच में, वशिष्ठ विद्यासदन क्रिकेट क्लब ने 2 विकेट से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया और मैन ऑफ द मैच आकाश अंतिल को दिया गया.

सेहगल एंड चौधरी ने टॉस जीता लेकिन पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, इसलिए वशिष्ठ विद्यासदन पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाया. बल्लेबाज आकाश अंतिल ने 54 गेंदों पर 104 रनों की जबर्दस्त पारी खेले जबकि साथी खिलाड़ी चंद्रपाल सैनी ने 53 रन बनाए. सेहगल एंड चौधरी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल चौधरी, आर्यन चौधरी, साकिब आलम और मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने 1-1 विकेट लेने में सफलता हासिल की. सेहगल एंड चौधरी ने अपनी बारी खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाया. बल्लेबाज गौरव तोमर ने 49 गेंदों पर 90 रन बनाए जबकि मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने 19 गेंदों पर 39 रन बनाए. विशिष्ट विद्यासदन क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए कपिल राजपूत ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए रोहित दुआ और आकाश अंतिल ने 1-1 विकेट लिए.

Saturday 31 August 2019

फरीदाबाद ने पलवल को  7 विकेट से हराया

फरीदाबाद ने पलवल को 7 विकेट से हराया

फरीदाबाद  : 31 अगस्त I  भूपानी रावल क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट  अंडर 16 क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और फरीदाबाद और पलवल के बीच मैच खेला गया 

 इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के बीसीसीआई लेवल ए कोच अनिकेत भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I पलवल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  32.5  ओवर में 10 विकेट पर 107 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए मनीष ने 30 रन , गौतम ने 17 रन , सक्षम ने 11 रन बनाए । फरीदाबाद की  और से गेंदबाजी करते हुए विनय बैसला ने 4 विकेट ओर मुकुल लंबा  ने 3 विकेट , वासु यादव ने 2 विकेट , पीयूष गिरधर ने 1 विकेट ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फरीदाबाद  की टीम ने  17.2  ओवर मैं  3 विकेट पर 108  रन बनाकर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए शौर्या सिंह  ने 36  रन , चिराग यादव ने 20 रन ओर हितेश ने 10 रन , हर्षवर्द्धन ने 15 रन , गौतम वर्मा ने 16 रन बनाए । 

पलवल की और से  गेंदबाजी करते हुए गौरव ने 2  विकेट , विवेक ने 1 विकेट  ली ।  विनय बैसला  को मैन ऑफ द मैच दिया गया  ।

Thursday 20 June 2019

फरीदाबाद ने पलवल को 8 विकेट से हराया

फरीदाबाद ने पलवल को 8 विकेट से हराया

फरीदाबाद, 20 मई : भूपानी रावल क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट  पटौदी ट्रॉफी  क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और डीसीए फरीदाबाद और पलवल टीम के बीच मैच खेला गया  इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रजत भाटिया और महासचिव राजीव यादव ने टीम को जीत की शुभकामनाएं दी डीसीए फरीदाबाद टीम के लेवल ए कोच सुनील चौधरी भी उपस्थित थे । 

यह मैच 50 - 50 ओवर का था I पलवल डिस्ट्रिक्ट टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्यण लिया  पलवल डिस्ट्रिक्ट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 49.3 ओवर में 10 विकेट पर 182 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए अरुण पवार  ने 42 रन , ऋषभ ने  74 रन बनाए , धर्मेन्द्र ने 21 रन  बनाए । 

 फरीदाबाद टीम की और से गेंदबाजी करते हुए रवि बल्हारा ने 3 विकेट , अरुण चपराना ने 2 विकेट , दिनेश कबीरा , राहुल तेवतिया ओर राहुल डागर ने 1 - 1 विकेट ली । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फरीदाबाद की टीम ने  37 ओवर में  2  विकेट पर 183 रन  बना कर जीत हासिल की टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए  राहुल दलाल ने 46 रन , आकाश अंतिल ने  72 रन , अनुभव आहूजा ने 36 रन , बनाए I पलवल  की और से गेंदबाजी करते हुए कृष्ण ने 1 विकेट , रोबिन ने 1 विकेट ने ली  । फरीदाबाद डिस्ट्रिक्ट टीम ने 8 विकेट से मैच जीता ।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ एन सी आर गुड़गांव टीम ने रेवाड़ी टीम को 6 विकेट से हराया

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ एन सी आर गुड़गांव टीम ने रेवाड़ी टीम को 6 विकेट से हराया

फरीदाबाद 20 जून  : : गुरुग्राम टेरी क्रिकेट मैदान पर इंटर डिस्ट्रिक्ट  पटौदी ट्रॉफी  क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव और  रेवाड़ी टीम के बीच मैच खेला गया I  क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव के सेक्रेटरी श्री ओ पी तनेजा ने बताया कि टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके टीम को मजबूती दे रहे हैं इस मैच उपस्थित प्रेसीडेंट  श्री यू एस मान  , कोच तेजेन्द्र मान , रजनीश गौतम , प्रमोद सैनी थे । यह मैच 50 - 50 ओवर का था I रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी  करने का निर्यण लिया रेवाड़ी डिस्ट्रिक्ट टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने  50  ओवर में 9 विकेट पर  269 रन बनाए टीम की और बल्लेबाजी करते हुए जितेंद्र ने 46  रन , कमल सैनी ने 45 रन बनाए , कपिल कुमार   ने 38 रन , प्रियतोष ने 59 रन ,विकास यादव ने नाबाद 25 रन बनाए । 

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव टीम की और से गेंदबाजी करते हुए हितेश शर्मा ने 2 विकेट ,सुमित कुमार और जतिन सैनी ने 2 -2 विकेट ली , विनीत शर्मा ने 1ली । 

इस लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव की टीम ने   49 ओवर में  4  विकेट पर 273   रन बना कर जीत हासिल की  टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए कपिल ने 76 रन , विजयंत साहू ने 45 रन , कुलदीप देवतवाल ने  74  रन ओर सुमित कुमार ने  50  रन ।  रेवाड़ी की और से गेंदबाजी करते हुए राहुल यादव ने 2 विकेट ,  विशाल यादव और जितेंद्र ने 1- 1 विकेट ली । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ  एन सी आर गुड़गांव  ने यह मैच 6 विकेट से जीता ।