Sunday 2 December 2018

9 तारीख को पार्टी को मिलेगा झंडा ,अभी गठबंधन नहीं : दुष्यंत चौटाला सांसद


फरीदाबाद 2 दिसम्बर । राजनीतिक गलियारों में बेशक इनेलो से अलग हो गए गुट तथा आम आदमी पार्टी के गठबंधन की चर्चाएं चल रही हैं लेकिन इनेलो से अलग हुए सांसद दुष्यंत चौटाला का कहना है कि अभी इस मामले में कोई फैसला नहीं किया गया है और जब तक संगठन का गठन ना हो जाए इस मामले में कोई फैसला होगा भी नहीं दुष्यंत चोटाला आज फरीदाबाद में एक पुराने इनेलो नेता को अपने साथ जोड़ने के लिए आए थे.

 फरीदाबाद के सेक्टर 11 का जहां पर इनेलो से सांसद रहे तथा अब इनेलो से बाहर निकाल दिए गए दुष्यंत चौटाला आज इनेलो पार्टी के पुराने नेताओं को अपने साथ जोड़ने आए थे इस मौके पर जब उनसे पूछा गया कि उनकी नई पार्टी का स्वरूप क्या होगा तो उनका कहना था कि 9 तारीख की रैली में वह पार्टी के झंडा डंडा सहित अन्य सभी औपचारिकताएं पूरी कर देंगे हालांकि आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर दुष्यंत चौटाला किनारा करते हुए दिखाई दिए उनका कहना था कि अभी तक संगठन का गठन नहीं हुआ है इसलिए फिलहाल किसी से गठबंधन की कोई बात नहीं है वहीँ उनका ध्यान केवल और सिर्फ नयी पार्टी को बढ़ाने का है। 

 दुष्यंत चौटाला सांसद इनेलो

 युवा नेता ने कहा कि उनका नया दल इस बार के सीधे मेयर के चुनाव में 5 तारीख को कोई फैसला लेगा। क्योंकि 5 तारीख को उनके नए दल के संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है जिसमें इस मामले में कोई फैसला लिया जाएगा हालांकि उन्होंने कहा कि इस बार का मेयर चुनाव अन्य बार के चुनावों से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बार कई विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर एक मेयर का चुनाव होगा जो कि  राजनीति में पहली बार होगा उन्होंने मेयर चुनाव के परिणामों के बारे में पूछे गए प्रश्न पर केवल किनारा किया बल्कि इनेलो व भाजपा के बारे में टिप्पणी करने से भी बचते रहे.


Share This News

0 comments: