Wednesday, 26 September 2018

उपायुक्त अतुल कुमार ने डंपिंग स्टेशनों पर सव्च्छ्ता अभियान का किया निरिक्षण


फरीदाबाद, 26  सितम्बर  : उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने  स्थानीय सेक्टर- 8, 9, 12, 13 व 37 सहित बाईपास रोड पर स्वच्छता अभियान पखवाड़ा के तहत निरीक्षण किया 1 इस दौरान उनके साथ एसडीएम सतबीर मान, जॉइंट कमिश्नर एनआईटी संदीप अग्रवाल, हुड्डा के स्टेट ऑफिसर अमरदीप जैन व मेडिकल ऑफिसर श्याम सिंह, इक्को ग्रीन हुड्डा के अधिकारीयों सहित स्वच्छता अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे 1

 उपायुक्त ने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि जो पशु पलाक अपने पशुओं का दूध निकाल कर छोड़ देते हैं, उनके खिलाफ स्वच्छता अभियान के तहत सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाये 1 उन्होंने डंपिंग स्टेशनों का एक-एक करके निरिक्षण कर गंदगी उठाने के काम में निरंतरता बनाये रखने के लिए कहा 1  डंपिंग स्टेशनों पर पड़े गंदगी के ढेरों पर नाराजगी जताते वहां पर कार्यरत अधिकारीयों को निर्देश दिए कि वे स्वच्छता अभियान को पूरी समपर्णता के साथ पूरा करे 1 उपायुक्त ने कहा कि स्वच्छता अभियान के लिए कम पढ़े लिखे लोगों में जागरूकता लाने की जरूरत है 1 इन लोगों को जागरूक करके ही स्वच्छता अभियान को सफल बनाया जा सकता है 1उन्होंने कहा की स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए पोलिथीन का प्रयोग न हो इस बारे भी लोगों को जागरूक करना होगा1
Share This News

0 comments: