Saturday 11 August 2018

कॉलेजों में वूमैन सैल का गठन करे खट्टर सरकार : कृष्ण अत्री



 फरीदाबाद : 11 अगस्त - छात्राओं की सुरक्षा के लिए खट्टर सरकार प्रत्येक कॉलेज में वूमैन सैल का गठन करे। उक्त वाक्य एनएसयूआई के प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने एनएसयूआई के अनिश्चितकालीन धरने के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर खट्टर सरकार को अह्म कदम उठाने चाहिए। इसके लिए एनएसयूआई खट्टर सरकार से समय समय पर इसकी मांग करती आई है। प्रत्येक कॉलेज में छात्राओं को अच्छा माहौल व सुरक्षा देने के लिए दो महिला पुलिसकर्मियों की कॉलेज समय में नियुक्त करने चाहिए। एनएसयूआई के अनिश्चितकालीन धरने का आज छठा दिन था।

प्रदेश सचिव कृष्ण अत्री ने कहा कि कॉलेज के छात्र पिछले छह दिनों से दिन और रात शांतिपूर्वक धरने पर बैठे हुए हैं और प्रशासन व सरकार से छात्र हितों में मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों के सब्र का इम्तिहान ले रही है। सरकार द्वारा छात्र हितों की अनदेखी की जा रही है जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए छात्रा अश्मीना ने कहा कि खट्टर सरकार एक और तो बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देते हुए अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर कॉलेज में पढऩे वाले बेटियों की सुरक्षा की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार कॉलेज में छात्राओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करें और दो महिला पुलिसकर्मियों की कॉलेज समय में नियुक्ति करें ताकि छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।

जिला उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने मांगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसयूआई द्वारा जो आठ मांगे की जा रही है, वहीं सभी छात्र हितों में है। इन मांगों के पूरा होने से हजारों छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। सुनील मिश्रा ने एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा की जा रही सभी मांगों के बारे में विस्तार से चर्चा की, मांगे इस प्रकार हैं। 

1) सभी सरकारी कॉलेजों में यूजी, पीजी कक्षाओ में 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने के लिए।

2) छात्रसंघ चुनाव बहाल तथा प्रत्यक्ष रूप से बहाल करने के लिए ।

3) फरीदाबाद में रीजनल सेंटर बनवाने के लिए ।

4) नेहरू कॉलेज की जर्जर पड़ी इमारत का निर्माण कराने के लिए ।

5) सभी सरकारी कॉलेजो में मूलभूत सुविधाएं एवं स्टाफपूरा कराने के लिए।

6) मैगपाई चौक पर छात्रों को रोड पार कराने के लिएफुटओवर ब्रिज का निर्माण जल्द कराने के लिए।

7) सैमेस्टर प्रणाली बंद हो ।

8) प्रत्येक कॉलेज में छात्रों के लिए वूमैन सेल का गठन ।

इस मौके पर गौरव कौशिक, विक्रम यादव, अक्की पंडित, अंकित, मोहित भारद्वाज, नरेश, राहुल, साहिल, शंकर शर्मा, नीरज, कन्हैया, राहुल कौशिक, शिवम, शैंकी, श्रेय राजपूत, आरती पारीक, लता, प्रिया, दिव्या, मोनिका, काजल, अनामिका, अदिति, स्नेहा, रूबी, चंचल आदि मौजूद थे
Share This News

0 comments: