Sunday 15 April 2018

भाजपा सरकार उपवास रखकर जनता का ध्यान भटकाने के लिए रखा गया : चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह


फरीदाबाद 15 April ।   हरियाणा के पूर्व वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और भाजपा द्वारा बी के चौक पर किया गया उपवास जनता का ध्यान भटकाने के लिए रखा गया है उन्होंने कहा कि जब केन्द्र और 22 राज्यों में भाजपा की सरकार है तो ,भाजपा का ये कहना है कि विपक्ष उन्हें संसद नहीं चलाने दे रहा है जोकि हॉस्यपद है 

अगर कांग्रेस यह आवाज उठा रही है कि क्यों बच्चियों से बलात्कार की घटनाओं पर रोक की बजाए उनके मंत्रियों एवं नेता कश्मीर में और यू पी में आरोपियों के पक्ष में खुलेआम ब्यान दे रहे हैं क्योंकि जीएसटी जिसका पहले भाजपा विरोध करती आ रही है सरकार आने पर बढोतरी पर उसे लागू करती है क्योंकि जिस एफडीआई का 51 प्रतिशत पर भाजपा विपक्ष में रहते हुए विरोध करती रही है मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर उसे 10 प्रतिशत लागू करती है भाजपा अपने सभी वायदों को भूल कर चाहे वो दो करोड़ रोजगार हर साल देने का हो या 15 लाख हर खाते में देने का हो ,या फिर सभी गरीबों को मकान देने का हो ,गंगा यमुना समेत सभी नदियों को साफ करने का हो, भाजपा सबको भूल कर जनता के हितों की अनदेखी कर रही है 

अगर फरीदाबाद की ही बात करें तो केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने गांव मेवला महाराजपुर और गोद लिए हुए गांव तिलपत को भी अभी तक विकसित नहीं करा पाएं हैं वहीं तिलपत में कैंसर मरीजों की बढोतरी पानी के अत्याधिक प्रदुषित होने की वजह से है और अगर उनसे पूछोगे तो कल ब्यान दे देंगे कि कई करोड़ की योजनाएं पास हो चुकी हैं। ये केवल योजना ही पास कराते रहेगें क्रियांवित नहीं करा पा रहे हैं। 

चौ महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस का तेल और खाने पीने की चीजों के दाम बढऩे का विरोध भी अब भाजपा को देश विरोधी लगता है इनके अहंकार का पतन अवश्य होगा। उन्होंने कहा कि अब जनता का भाजपा सरकार से भरोसा उठ चुका है । लोग यह जान चुके हैं कि ये लोग कभी धर्म, कभी जाति ,कभी क्षेत्र के नाम से बांट कर सत्ता हथियाते हैं और लोगों को वास्तविक मुददों से भटका कर राजनीति करते हैं। आगामी चुनावों में जनता उन्हें अवश्य ही सबक सिखा देगी। 


Share This News

0 comments: