Wednesday 11 April 2018

भारतीय पंचनद सेना के बैसाखी उत्सव को लेकर बैठक आयोजित :टोनी पहलवान


फरीदाबाद 11 अप्रैल। भारतीय पंचनद सेना आगामी 14 अप्रैल को नगर निगम सभागार में बैसाखी उत्सव का आयोजन करने जा रही है इसी को लेकर सेना की एक अहम बैठक एनआईटी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सेना के सरपरस्त श्री विष्णू सूद ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से सरपरस्त जोध ङ्क्षसह वालिया, विनोद कांत वासुदेव, चेयरमैन प्रेम सिंह दीवान, जिलाअध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), उपाध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, राकेश मढिया, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जगजीत कौर पन्नु, स. गुरूप्रसाद सिंह, महेश कथूरिया, स.जसविंद्र सिंह, संजीव कैथ सहित अन्य सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैसाखी उत्सव में जगदगुरू रामानन्दाचार्य श्रीस्वामी हंसदेवाचार्यजी महाराज द्वारा सेना की पुस्तक का विमोचन करेंगे।  भारतीय पंचनद सेना के संस्थापक डा. राम आहूजा, राष्ट्रीय अध्यक्ष लवकेश टुटेजा इस बैसाखी उत्सव की अध्यक्षता करेंगे।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सरपरस्त श्री विष्णू सूद, जोध ङ्क्षसह वालिया व विनोद कांत वासुदेव ने संयुक्त रूप से कहा कि बैसाखी पर्व खुशियों का पर्व है और इस पर्व को सेना द्वारा मनाने का मुख्य उददेश्य समाज को एकजुट करना एवं समाज की परम्परा व संस्कृति को बनाये रखने के लिए किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस पर्व में हर वर्ग जनसमूह के रूप में हिस्सा लेगा।

इस अवसर पर चेयरमैन प्रेम दीवान, जिलाध्यक्ष टेकचंद नन्द्राजोग (टोनी पहलवान), उपाध्यक्ष  रणजीत सिंह राणा एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगजीत कौर पन्नू ने भी अपने अपने सम्बोधन में बताया कि कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम सभागार में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि बैसाखी उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री तरूण चुग, विशिष्ट अतिथि सहकारिता मंत्री हरियाणा सरकार मनीष ग्रोवर, विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, महापौर श्रीमती सुमन बाला, महाशय श्री धर्मपाल गुलाटी (चेयरमैन एम.डी.एच मसाले), पार्षद स. जसंवत ङ्क्षसह, मनोज नासवा, सुभाष आहूजा, धनेश अदलक्खा के रूप में शिरकत करेंगे। 

इस अवसर पर उपस्थितजनो के मनोरंजन के लिए मशहूर बालीवुड पंजाबी गायक भानु प्रताप सिंह अपनी आवाज का जादू बिखरेंगे । टोनी पहलवान ने बताया कि बैसाखी उत्सव की सभी तैयारियंा पूरी कर ली गयी है। 


Share This News

0 comments: