Sunday, 8 April 2018

पर्यावरण को स्वच्छ रखने के एक पौधा अवश्य लगाए : शील मधुर


फरीदाबाद 8 अप्रैल :  भोजपुरी अवधी समाज द्वारा पर्यावरण रक्षा व अन्य सामाजिक कार्यों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर आई पी एस हरियाणा मौजूद थे। इस अवसर पर पर्यावरण रक्षा के लिए  पूर्व पुलिस महानिर्देशक शील मधुर व पूर्व महापौर सूबेदार सुमन ,संस्था के प्रधान रामशंकर यादव,रमाकांत तिवारी चैयरमेन,प्रदीप गुप्तासंघठन  मंत्री ,शिव पूजन दुबे पूर्व प्रधान सभी ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधे लगाए। इस अवसर पर  पूर्व पुलिस महानिदेशक शील मधुर ने कहा कि  पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अधिक से अधिक सभी लोगो को एक पौधा अवश्य लगाना होगा तभी हमारा देश प्रदूषण मुक्त होगा। उन्होने कहाकि जिस हिसाब से देश भर में प्रदूषण फेल रहा है

उस से हमारा साँस लेना मुश्किल हो जायेगा। उन्होंने सभी संस्थाओ से अपील की है कि सभी मिलकर देश को प्रदूषण मुक्त करवाने में हमारा सहयोग दे जिसे हम  देश को  प्रदूषण से मुक्त करावा पाएंगे और हमें अभी से ही आने वाली पीढ़ी को भी जागरूक करना होगा की गंदगी न फैलाये और अपने जन्मदिन पर एक पौधा अवश्य लगाए। इस अवसर पर चैयरमेन रमाकांत तिवारी ने भी विश्वास दिलाया की हम देश को  प्रदूषण से मुक्त अवश्य करवाएंगे और इस में चाहे हमें सभी सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेना पड़े। इस मौके पर चंद्र शेखर यादव ,डी के चौबे ,संजीव खुश्वाहा ,बालेश्वर कुशवाहा ,बद्री प्रसाद ,राजेश सिंह मौजूद थे।  
Share This News

0 comments: