फरीदाबाद, 17 जनवरी। फरीदाबाद ओर हरियाणा में लगातार महिलाओ के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर अब विपक्षी पार्टियों ने सरकार को घेरना ओर जवाब मांगना शुरू कर दिया है । जिसके चलते आज इनेलो की महिला विंग ने बी के चौक पर जमकर प्रदर्शन किया और लचर कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए सीएम का पुतला फूंका ।
जगजीत कौर - जिला अध्यक्ष - महिला विंग पुतला फूंकते ओर नारेबाजी करते नज़र आ रहे यह सभी इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता और महिला विंग की महिलाएं है जो फरीदाबाद जिले में इन दिनों हुए गैंग रेप और रेप की वारदातों को लेकर सड़को पर उतरे है । सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओ ने सीएम का पुतला फूंका ओर हरियाणा की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाए । इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता ओर महिला विंग की जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज हरियाणा और फरीदाबाद जिले में एक से बढ़कर एक गैंगरेप ओर महिलाओ के प्रति बढ़ते अपराध हर रोज सामने आ रहे है । आज प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल लचर हो चुकी है । उनका कहना था कि सरकार द्वारा फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर को हटाए जाने से कुछ नही होगा बल्कि सरकार को अपनी कार्यशैली बदलनी होगी ओर अपराधों ओर अंकुश लगाना होगा । उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश और जिले में महिलाओं के प्रति कानून सख्ती से नही लागू किये गए और रेप पीड़ितों को जल्दी इंसाफ नही दिलवाया गया तो आज तो इनेलो ने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है आगे बढ़ा आंदोलन करके पूरी फिल्म दिखाएगी ।
0 comments: