फरीदाबाद, 17 जनवरी। शहर में हुई गैंगरेप की घटनाओं एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नलिन हुड्डा के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने पुलिस कमिश्रर की अनुपस्थिति में डीसीपी क्राईम सुखबीर पहलवान को ज्ञापन सौंपा और शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से नलिन हुड्डा ने कहा कि फरीदाबाद सहित हरियाणा में हुए गैंगरेप व हत्या के मामलों ने कानून व्यवस्था की पूरी तरह से कलई खोलकर रखी दी है। दिनदिहाड़े हुई इन वारदातों के बाद आज जिले की महिलाएं, बच्चियां और आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में राजीव चौक से स्कारर्पियो गाड़ी में बच्ची का अपहरण करके उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से शहरभर के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। आज हालात ऐसे हो गए है कि सायं ढलते ही महिलाएं एवं युवतियां घर से बाहर निकलने से डरती है वहीं कामकाजी महिलाएं डर के माहौल में जीने को मजबूर हो रही है।
उन्होंने डीसीपी क्राईम से मांग करते हुए कहा कि बच्ची से गैंगरेप करने वाले आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि अपराधियों में पुलिस का भय कायम हो सके। डीसीपी क्राईम सुखबीर पहलवान ने नलिन हुड्डा व अन्य कांग्रेसजनों को आश्वासन दिया कि गैंगरेप के दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा वहीं शहर की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर तनवीर अहमद, मनन दत्ता, सौरव चौधरी, विक्रम सेन, चिराग डूडी, गोकुल शर्मा, राजेंद्र गोसांई, संजय सिंह, पंकज कुमार सहित अनेकों युवा कांग्रेसी नेता मौजूद थे।
0 comments: