Thursday 4 January 2018

कम्प्यूटर विज्ञान में उभरते क्षेत्रों पर रिफ्रेशर्स कोर्स 8 जनवरी से


फरीदाबाद, 4 जनवरी - वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद द्वारा कम्प्यूटर विज्ञान में नवीनतम तकनीक व उभरते क्षेत्रों के दृष्टिगत संकाय सदस्यों तथा शोधार्थियों के लिए 8 से 13 जनवरी, 2018 तक एक सप्ताह का रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यक्रम कम्प्यूटर इंजीनिरिंग विभाग तथा इंफोरमेशन टेक्नोलॉजी व कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में टीईक्यूआईपी-3 परियोजना के तहत आयोजित किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कोर्स कोर्डिनेटर डॉ. नीलम दूहन ने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. एस.के. गुप्ता मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता होंगे। कोर्स का उद्देश्य कम्प्यूटर विज्ञान व सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नवीनतम जानकारी प्रदान करना है। कोर्स के दौरान सॉफ्ट कम्प्यूटिंग, इंटरनेट आफ थिंग्स, वारलैस सेंसर नेटवर्क, इंफोर्मेशन रिट्रिवल, क्लाउड कम्प्यूटिंग, मशीन लर्निंग, बिग डाटा एनालिटिक्स तथा प्रोग्रामिंग जैसे विषयों को कवर किया जायेगा।
Share This News

0 comments: