Sunday, 24 December 2017

नर्चर फाउंडेशन के कार्यालय को तोडऩे के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन


फरीदाबाद, 24 दिस बर (ब्यूरो): फरीदाबाद स्थित पल्ला में रविवार दोपहर नर्चर फाउंडेशन के कार्यालय को तोड़े जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान नाराज लोगों ने नगर निगम और केन्द्रीयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर आरोप लगाते हुए कृष्णपाल गुर्जर का पुतला फूका। प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि केन्द्रीय राज्यमंत्री के दबाव में आकर निगम ने कोर्ट स्टे बावजूद कार्यालय को तोड़ा है।

नर्चर फाउंडेशन के पदाधिकारी कमल सिंह तंवर ने बताया कि फाउंडेशन समाजिक कार्य में अपनी पूरी भागीदारी देता है। समाजिक कार्य के प्रति लोगों की हर सं ाव फाउंडेशन की तरफ से मदद की जाती है। जिस कार्यालय को तोड़ा गया है , उसमें भारतीय योग संस्था की तरफ से योगा क्लासेज चलाया जा रहा था। साथ ही एनजीओ की तरफ समाजिक कार्य को परवान चढ़ाया जाता था। इस बाबत भवन को लेकर अदालत से भी स्टे आर्डर था। बावजूद, नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद जोन के अधिकारियों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के दबाव में आकर उसे धरासाई कर दिया। 

इस बाबत रविवार को प्रदर्शन कर कृष्णपाल गुर्जर का पुतला फूका गया। साथ ही इस बाबत जिला उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा और 31 दिस बर को विरोध में धरासाई भवन पर सुंदर कांड का पाठ कराया जाएगा। प्रदर्शन में अनशनकारी बाबा रामकेवल, नर्चर फाउंडेशन के अध्यक्ष जय प्रकाश गौड़, कानूनी सलाहकार दुष्यंत शर्मा, प्रिया शर्मा, राधा चौहान, पिंटू सरपंच, केएस पाल, आर.आर किशोर, श्याम बाबू शर्मा, निर्मल, लखन पाल न बदरार, आदि लोग मौजूद रहे।
Share This News

0 comments: