फरीदाबाद: 19 दिसम्बर । गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम के रुझानों में बीजेपी को मिल रही निर्णायक बढ़त से देश भर के भाजपा नेता और कार्यकर्ता खुशी से गदगद दिख रहे हैं। रुझानों के देखते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया जो अब भी जारी है। भाजपा नेता साहिल नम्बरदार ने स्लम बस्तियों के लोगों का मुँह मीठा करवा जीत का जश्न मनाया। साहिल नम्बरदार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव जीत पार्टी ने ये साबित कर दिया कि आने वाले समय में अन्य राज्यों में भी भाजपा का झंडा लगरायेगा।
उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता बधाई की पात्र है क्यू कि कांग्रेस ने जाति, धर्म के नाम पर लोगों को बाँटने का प्रयास किया और पटेलों को आरक्षण देने का आश्वासन दिया था। साहिल ने कहा कि गुजरात की जनता ने ऐसे लोगो को नकार दिया और भाजपा को बहुमत मिलने जा रही है।
0 comments: