Tuesday 12 December 2017

नगर निगम प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष नियुक्त मनोज नासवा


फरीदाबाद: 13 दिसम्बर I दस माह के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार महापौर सुमन बाला ने नगर निगम की बकाया 14 समितियों को गठन कर दिया निगम एक्ट के अनुसार संविदा समिति सहित कुल 15 समितियां बनाई जाती हैं विद संविदा समिति का गठन महापौर ने 14 फरवरी को ही कर दिया था मगर बकाया 14 समितियों का गठन पिछले 10 माह से लटकया हुआ था नवगठित कमेटियों में से प्रभावी कमेटियों के चेयरमैन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर समर्थक पार्षद को बनाया गया है सिर्फ एक प्रभावी समिति के चेयरमैन बडखल की विधायक सीमा त्रिखा के समर्थक पार्षद जसवंत सिंह को बनाया गया है

पार्षद जितेंद्र यादव और अजय बैसला महेंद्र सरपंच सहित निर्दलीय दीपक चौधरी को इन समितियों में हम स्थान मिला है पार्षद महिला ममता चौधरी ,गीता रक्षवाल , सुमन भारती, को भी तीन अलग-अलग समितियों का  चेयरपर्सन बनाया गया है भाजपा प्रत्याशी महेश गोयल को हराकर चुनाव जीते निर्दलीय पार्षद दीपक चौधरी को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर खेल से संबंधित होने का फायदा मिला और उन्हें बल्लभगढ़ जोन में तोड़फोड़ समिति का चेयरमैन बनाया गया है 

ये बनी समितियां:

 प्रशासनिक समिति अध्यक्ष बानने पर मनोज नासवा ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर  और विधायक सीमा त्रिखा ,मेयर सुमन बाला और सिनिएर डिप्टी मेयर देवेंदर चौधरी ,दीप्ती मेयर मनमोहन गर्ग का धन्यवाद किया मनोज नासवा ने बताया की में इस पद की गरिमा बनाए रखते हुए अपने साथियों के साथ मिलकर शहर एव निगम के हित में काम करूगा  I 

इस मोके पर हरिकिशन वर्मा ,गुलशन भाटिया ,गौरव बत्रा ,कमल चंदना ,देवकी नंदन ,अनिल मेहदीरत्ता ,यशपाल गुगलानी ,संजय मखीजा , अमित आहूजा ,राजू शोय्रण ,हरीश दुआ ,सतीश खत्री इन सब ने मनोज नासवा को प्रशासनिक समिति अध्यक्ष बानने पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर  और विधायक सीमा त्रिखा ,मेयर सुमन बाला का धन्यवाद किया I  

प्रशासनिक समिति : मनोज नासवा अध्यक्ष, छत्रपाल उपाध्यक्ष, मनवीर भडाना , प्रियंका चौधरी, जितेंद्र भड़ाना सदस्य एवं प्रशासनिक अधिकारी सचिव

समाज कल्याण समिति :वीर सिंह नैन अध्यक्ष, नरेश नंबरदार उपाध्यक्ष ,दीपक चौधरी, दीपक यादव, सुभाष आहूजा सदस्य

सतकर्ता समिति : जितेंद्र यादव अध्यक्ष, हेमा चौधरी उपाध्यक्ष ,और सदस्य सपना डागर, कुलबीर तेवतिया ,दीपक चौधरी, और सचिव रहेंगे मुख्य अभियंता

भवन वास सड़क समिति:  ममता चौधरी अध्यक्ष ,जयवीर खटाना उपाध्यक्ष ,विकास भारद्वाज, जितेंद्र भडाना  ,नरेश नंबरदार सदस्य व मुख्य अभियंता सचिव
Share This News

0 comments: