फरीदाबाद 26 अक्टूबर (National24news) एस जी एम नगर में पूर्वी सेवा समिति द्वारा आयोजित छठ पूजा का आयोजन किया गया और इस के मुख्य अतिथि तौर पर खेल परिषद हरियाणा के कार्यकारी उपअध्यक्ष दीप भाटिया उपस्थित रहे । समिति के लोगो ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर हज़ारो माताओ बहनो के साथ बड़ी संख्या में लोगो ने सूर्य को अर्क दिया व विधि विधान से छिपते सूरज की पूजा की । इस अवसर पर गौ रक्षा के अध्यक्ष अशोक मालिक पूर्वी सेवा समिति के सुनील एस पी सिंह सीमा भारद्वाज, । दीपक मिश्रा। आदि बहुत गणमान्य लोग उपस्थित थे । श्री दीप भाटिया ने इस अवसर कहा कि छठ पूजा के लिए सरकार से आवश्यक स्थान उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जायगी।
0 comments: