Friday, 1 September 2017

रोटरी फाऊंडेशन में योगदान के लिए किया गया नवीन गुप्ता को सम्मानित


फरीदाबाद : 2 सितंबर (National24news) रोटरी फाऊंडेशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष रहे गेरी सी.के हांग ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के अध्यक्ष नवीन गुप्ता को स मानित किया है। नई दिल्ली के पंचसितारा होटल पुलमेन ऐरोसिटी में आयोजित ब्लैक टाई डिनर (मिलियन डॉलर, फंडरेशर) नामक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिस समय यह स मान रोटेरयन नवीन गुप्ता को दिया गया था उस समय डिस्ट्रिक गवर्नर रवि चौधरी, पीडीजी विनोद बंसल, पीडीजी डॉ. सुशील खुराना तथा अस्सिटेंट गवर्नर डॉ.आर.एस.वर्मा मंच पर मौजूद थे।

 रोटरी डिस्ट्रिक-3011 द्वारा आयोजित इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष रहे गेरी सी.के हांग चीफ गेस्ट के तौर पर चाईना से सपत्नीक आए थे जबकि टीआरएफ ट्रस्टी पीआरआईडी सुशील गुप्ता ने गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर डीजीई विनय ााटिया, डीजीएन सुरेश ासीन, आईपीडीजी  डॉ. सुब्रह, पीडीजी संजय खन्ना, पीडीजी आशीष घोष, पीडीजी रंजन ढींगरा आदि विशेष तौर पर कार्यक्रम में मौजूद थे। 

गौरतलब रहे कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन के पूर्व प्रधान विजय जिंदल ने मेजर डोनर लेवल-3 तथा सुरेश चंद्र ने मेजर डोनर लेवल-2 पर आकर रोटरी फाऊंडेशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था जिसके चलते क्लब के अध्यक्ष नवीन गुप्ता को उस कार्यक्रम में स मानित किया गया जिसमें पूरे रोटरी डिस्ट्रिक-3011 से गिने-चुने मात्र करीब 125 रोटेरियंस ही मौजूद थे।  

इस फंड रेजिंग कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक-3011 के वि िान्न रोटेरियंस द्वारा डिस्ट्रिक गवर्नर रवि चौधरी के नेतृत्व में 1.2 मिलियन डॉलर (12 लाख डॉलर) रोटरी फाऊंडेशन के लिए दिए गए जोकि अपने आप में एक रिकार्ड था। 
Share This News

0 comments: