फरीदाबाद 10 सितंबर (National24news) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के डूसू चुनावों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रजत चौधरी के साथ आज अर्जुन रैक्सवाल, मयंक चौधरी ने दिल्ली जाकर चुनाव प्रचार किया एवं विजयी बनाने की अपील की। इस मौके पर रजत चौधरी ने कहा कि अगर छात्रों ने मुझे कोई ताकत दी तो अवश्य ही छात्रों के भविष्य के लिए ऐसी योजनाओं को क्रियान्वित करने का प्रयास करूंगा कि छात्रों का भविष्य उज्जवल बन सके।
इस मौके पर अर्जुन रैक्वाल व मयंक चौधरी ने कहा कि एबीवीपी ने सदैव छात्रों के हितो की लड़ाई लड़ी है और छात्रों की समस्याओं को भी समय समय पर उठाते हुए उन्हें हल करवाया है। आज समय आ गया है कि सभी छात्र एकजुट होकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाकर एबीवीपी का परचम लहराये।
0 comments: